फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )।स्थानीय लक्कड़पुर फाटक के एच ब्लाक डेरा पर मंदिर के निकट पुलिस की मिलीभगत से अवैध रूप से खोले गए शराब ठेके के विरोध में आज स्थानीय लोगों ने भारी प्रदर्शन कर इसे यहां से तुरंत हटाने का प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यह ठेका नहीं हटा तो एक जून को इससे भी बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए खदेड़ भी दिया। प्रदर्शनकारी महिला-पुरुषों का कहना है कि यह शराब ठेका पहले लक्कड़पुर फाटक के दूसरी ओर था लेकिन अब ठेकेदार ने पुलिस की सांठगांठ से ठेके को इस ओर मंदिर, स्कूल व सब्जी मंडी के निकट बना लिया है, जिससे यहां मंदिर में आने वाले भक्तगणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है क्योंकि शराब ठेके के आसपास असामाजिक तत्व हमेशा मंडराते रहते हैं और आने-जाने वाली छात्राओं के साथ-साथ बहन-बेटियों की ओर अश्लील इशारे करते हुए फब्तियां कसते हैं। स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि शराब ठेके के निकट ही सब्जी मंडी है, जहां हर उम्र की महिलाएं सब्जी की खरदादारी करने के लिए आती हैं, जिन्हें शराब ठेके के चलते परेशानी का सामना करना पड़ता है। इन्हीं परेशानी को लेकर आज स्थानीय लोगों ने शराब ठेके को हटवाने के लिए विरोध प्रदर्शन किया लेकिन यहां पुलिस ने ठेकेदार का पक्ष लेते हुए उल्टे प्रदर्शनकारियों पर बल का प्रयोग किया। प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि उक्त शराब ठेके को यहां से जल्द से जल्द हटाया जाए नहीं तो आगामी 1 जून को इससे भी बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।प्रदर्शनकारियों में साधना, विमलेश, रानी, अनीता, सुनीता, मंजू, रेणु,संगीता, आशा, असगरी, कंचन, लोंगश्री, पूनम, चंद्रकला, रामकली, बबीता, रुकसाना, रेखा, कुसमा, सुमन, शशि, गुड्डी, खुशबू, अर्जुन सिंह, अम्मू अग्रवाल, हिमांशु, योगेश अग्रवाल, सुभाष, शामू अग्रवाल, उमेश, अशोक अग्रवाल, मुन्ना भदौरिया, हरकेश, देवी, रामा झा, मोहन, कमलकांत, देवीलाल, सुरेश, लल्लन, ईश्वर प्रसाद, सतेन्दर, रवि, हेमंत, विनोद व जुबेर आदि महिला-पुरुष शामिल थे।
स्थानीय लक्कड़पुर फाटक के एच ब्लाक डेरा पर मंदिर के निकट खोले गए शराब ठेके के विरोध में आज स्थानीय लोगों ने भारी प्रदर्शन कर इसे यहां से तुरंत हटाने का प्रशासन को अल्टीमेटम दिया
