व्यापार

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: April 8, 2019

इस्कॉन संस्था द्वारा डीएवी कालेज में एक मेगा इवेंट ‘ उम्मीद’ का आयोजन किया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| इस्कॉन संस्था द्वारा डीएवी कालेज, फरीदाबाद एन.आई.टी में एक मेगा इवेंट ‘ उम्मीद’ का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम फरीदाबाद और उसके आसपास के विभिन्न स्कूलों के छात्रों को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया था, जिन्होंने वैदिक ओलंपियाड में भाग लिया था – भगवद् गीता की शिक्षाओं पर आधारित एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता।यह प्रतियोगिता दिसंबर-जनवरी 2018-19 के महीने में आयोजित की गई थी। यह प्रतियोगिता संस्थापकाचर्य ल ए. सी. भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए आयोजित की गई थी, जो चाहते थे कि भगवद्गीता की शिक्षाएं पूरी दुनिया में फैले ताकि पूरी मानव जाति शांतिपूर्ण और खुशहाल हो सके।मुख्य अतिथि श्री विपुल गोयल (उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री) व गेस्ट ऑफ ऑनर श्रेया चोपड़ा (मिस इंडिया 2017-18) ने विजेताओं को सम्मानित किया। मनवी मिश्रा, सैफरॉन पब्लिक स्कूल सेक्टर 37 की और गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जाड़सेतली की सोनिया तिवारी ने प्रथम पुरस्कार हासिल किया; एक लैपटॉप।पूजा दयाल सिंह गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, तीगांव रोड और वी.एम.सीनियर सेकेंडरी स्कूल, की रोशानी सिंह ने दूसरा पुरस्कार जीता: एक टैबलेटगवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल एन.आई.टी. 5 के विशाल और गवर्नमेंट गर्ल्स हाई स्कूल एन.आई.टी की नूरजहाँ ने तीसरा पुरस्कार जीता: एक साइकिल।इस प्रतियोगिता में 18000 से अधिक छात्रों ने भाग लिया व भाग लेने वाले छात्रों की अधिकतम संख्या वाले स्कूलों को भी सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम में एक बहुत ही अद्भुत नाटिका ‘खरपतवार’ प्रदर्शित की गयी। इस नाटिका में आज की युवा पीढ़ी की ड्रग्स में दिलचस्पी और इसके दुष्परिणाम को दिखाया गया था । नाटिका समाप्त होते ही श्रेया चोपड़ा मंच पर आयीं और उन्होंने कलाकारों को गले लगा लिया । वो बताने लगीं की किस तरह उनका व्यक्तिगत मित्र भी ड्रग्स की चपेट में आ गया है और फिर वो रो पड़ीं । उन्होंने कहा कि दो दिन पहले ही उन्होंने अपने मित्र को श्रीमद भगवद गीता की एक प्रति दी और उन्होंने ने कार्यक्रम में सम्मिलित सभी लोगों को कहा कि वे सब भी उसके लिए प्रार्थना करें।इस्कॉन फरीदाबाद के गोपाल फन स्कूल द्वारा जिसमें कथक नृत्यांगना नयनिका चौधरी (शिष्य पद्म विभूषण बिरजू महाराज) द्वारा दशावतार का नृत्य व संगीत के माध्यम से नाट्य रूपांतरण प्रस्तुत किया गया।रॉक शो में  “हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे” की धुनों पर सभी के दिलों की धड़कनों  को हिलाकर रख दिया। विपुल गोयल ने अपने भाषण में भगवद् गीता के उपदेशों को हर एक को अपने जीवन में अपनाने के लाभों के बारे में बताया। उन्होंने व्यक्त किया कि भगवद् गीता की शिक्षाएँ गैर संप्रदाय हैं और समाज के सभी वर्गों के लिए हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम हरियाणा के निवासी बहुत भाग्यशाली हैं क्योंकि भगवद् गीता कुरुक्षेत्र में बोली गई थी। सरकार ने अब प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों के लिए सरकारी स्कूलों में एक शैक्षणिक वर्ष के लिए इस पवित्र ग्रंथ का अध्ययन करना अनिवार्य कर दिया है।इस समारोह को इस्कॉन मंदिर, ईस्ट ऑफ कैलाश, दिल्ली के प्रधान अध्यक्ष मोहन रूपा दास ने विशेष रूप से सराहना की, उन्होंने कहा कि भगवद् गीता में बहुत ही वैज्ञानिक ज्ञान है, जो इस आधुनिक समय में बहुत प्रासंगिक है, जबकि यह 5000 साल पहले बोली गई थी। हम सभी अपने प्रयासों में सफल हो सकते हैं, अगर हम भगवत गीता में दी गई शिक्षाओं का पालन करें।

Posted by: | Posted on: April 7, 2019

वैशाली सिंह ने यूपीएससी की परीक्षा में 8 वा रैंक हासिल करने पर पूर्व विधायक आनंद कौशिक ने दी बधाई

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | फरीदाबाद सेक्टर 9 की रहने वाली वैशाली सिंह ने यूपीएससी की परीक्षा में 8 वा रैंक हासिल किया।इस अवसर पर  फ़रीदाबाद के पूर्व विधायक आनंद कौशिक,शिक्षाविद डा. एम.पी सिंह व  हरियाणा सरकार के पूर्व सहायक एडवोकेट जनरल विकास वर्मा ने  वैशाली सिंह व उनके पिता जोगिंद्र सिंह व  उनकी माता सुमन सिंह को बधाई दी।  इस अवसर पर फ़रीदाबाद के पूर्व विधायक आनंद कौशिक ने कहाकि आज पुरे देश को वैशाली जैसे  होनहार बेटी की जरुरत है जो केवल अपना ही नहीं बल्कि पुरे देश व अपने माता पिता का नाम रौशन करती है। वैशाली ने यूपीएससी की परीक्षा में 8 वा रैंक हासिल करके पुरे फरीदाबाद का नाम रोशन किया है जिससे फरीदाबाद की पहचान और भी मजबूत हुई है। उन्होंने वैशाली के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Posted by: | Posted on: April 4, 2019

अनामिका छाबड़ाः मिसेज़ इण्डिया क्वीन ऑफ सब्सटेन्स 2019 की फाइनलिस्ट

दिल्ली ( विनोद वैष्णव )| एक जानी-मानी शिक्षक, उद्यमी तथा बेघर, मानसिक एवं शारीरिक रूप से विकलांग लोगों के लिए काम करने वाली सामाजिक कार्यकर्ता अनामिका छाबड़ा अब मिसेज़ इण्डिया क्वीन आॅफ सब्सटेन्स 2019 की तैयारी में जुटी हैं। वे बहुमुखी व्यक्तित्व का एक उदाहरण हैं जो विशष्टीकृत शिक्षा प्राप्त कर रही हैं। समाज को जानकारी देना और सशक्त बनाना उनका मुख्य दृष्टिकोण है। वे दिव्यांग बच्चों केे लिए काउन्सलर की भूमिका भी निभती हैं। समर्पण और चतुराई उनके खून में दौड़ती है।‘आज में जियो और इसका सर्वश्रेष्ठ संभव इस्तेमाल करो, ताकि इस दुनिया को हर व्यक्ति के लिए एक बेहतर स्थान बनाया जा सके’ यही उनके जीवन का मूल मंत्र है। एक शिक्षक होने के नाते वे हमेशा से बच्चों से जुड़ी रही हैं। श्री राम स्कूल में इंटर्नशिप के दौरान उन्होंने जाना कि उनका जीवन ‘अंकों और शब्दों’ केे दायरे से कहीं अधिक विस्तारित है। लोग कहते हैं कि अनामिका बड़ी ही आसानी से कुछ खास शिक्षा देती हैं, लेकिन उनका मानना है कि उन्हें हर दिन कुछ नया सीखने का मिलता है। इस बारे में बात करते हुए वे कहती हैं ‘‘मातृत्व एक चुनौती बन जाती है जब आपको महसूस होता है कि आपका बच्चा देर से बोलना सीख रहा है और दूसरे बच्चों की तरह अपनी भावनाओं को व्यक्त नहीं कर पाता, मैंने बच्चों को यही कौशल सिखाने का गुर सीखा। इस दौरान मैंने बच्चों के विकास में आने वाली कई अन्य चुनौतियों को भी पहचाना। मैं विशेष ज़रूरतों वाले इन बच्चों की मदद करना चाहती थी। मैंनें इन बच्चों को ऐसा प्लेटफाॅर्म उपलब्ध कराने की कोशिश की जो मुझे आज यहां मिसेज़ इण्डिया क्वीन ऑफ सब्सटेन्स तक लेकर आया है।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, ‘‘जब हम जागरुक नहीं होते, हम अपंग हो जाते हैं…….. तो आइए जानकारी का विस्तार करें, आइए जागरुकता फैलाएं और हमारे मन में बनी सीमाओं को दूर करें, अपने दिल में हर व्यक्ति के लिए जगह बनाएं। मैंने आज इस मुकाम़ पर पहुंची हूं, मुझे अपने आप पर गर्व है कि मैं ऐसी महिला हूं जो अपने आस-पास हर चीज़ को लेकर जागरुक है।’’

मिसेज़ इण्डिया क्वीन ऑफ सब्सटेन्स ने फिलान्थ्रोपी पार्टनर एचसीडब्ल्यूए के साथ मिलकर लोगों को जोड़ने, जागरुकता बढ़ाने का ऐसा मंच उपलब्ध कराया है, जिसके माध्यम से दिव्यांग लोग समान अधिकारों से लाभान्वित हो सकें, अन्य लोगों की तरह विशेषाधिकारों का इस्तेमाल कर सकें।

Posted by: | Posted on: April 4, 2019

मानव रचना में संपन्न हुआ Innoskill-2019

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) | मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में छठे फाउंडर्स-डे के मौके पर मनाए जाने वाला कार्यक्रम आईनोस्किल-2019 संपन्न हुआ। इस दौरान अलग-अलग प्रतियोगिताओं में 100 से ज्यादा पुरस्कार दिए गए। देशभर से 2000 से ज्यादा छात्रों ने आइनोस्किल-2019 में हिस्सा लिया, जिसमें अलग-अलग विश्वविद्यालय, कॉलेज और स्कूल के छात्र शामिल हैं। आइनोस्किल के तहत प्रोजेक्ट एग्जीबिशन, टेक्नो वोग (थीम फैशन शो), टेकसोल, सृजन, कॉन्ट्रैप्शन, रोबो वार्स, रंगोली, साइंस क्विज, साइंस बेस्ड ड्रामा, ड्राइंग कॉम्पिटीशन, पोस्टर मेकिंग कॉम्पिटीशन, जागरुकता कार्यक्रम और कार्यशालाओं का आयोजन किया गया।टेक्नोवोग में दिल्ली यूनिवर्सिटी के दौलत राम कॉलेज के छात्रों ने पहला स्थान हासिल किया। मानव रचना के छात्र शिवम ने बेस्ट मेल मॉडल और छात्रा गुंजन के बेस्ट फीमेल मॉडल का खिताब जीता। सृजन कार्यक्रम के तहत पर्यावरण क्षेणी में मानव रचना के न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स के छात्रों ने पहला स्थान हासिल किया। डिजिटल कार्यशालाओं में फरीदाबाद सेक्टर-8 स्थित सरकारी कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं रचना और सेजल ने पहला और दूसरा स्थान हासिल किया, जबकी तीसरा स्थान इंदिरापुरम स्थित सरकारी हाई स्कूल की छात्रा आरती बिंद्रा ने अपने नाम किया।24 घंटे में शॉर्ट फिल्म शूट करने के कॉम्पिटीशन में मानव रचना की टीम ने फिल्म   मोक्ष बनाकर पहला स्थान हासिल किया। वहीं,स्कूल लेवल पर हुए अलग अलग ईवेंट्स में मानव रचना इंटरनेशनल स्कूलों के छात्र अव्वल रहे। डॉ. ओपी भल्ला सेंट्रल लाइब्रेरी मेंइंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर द आर्ट्स के डॉ. रमेश सी गौर की ओर से ‘एजुकेशन 4.0 और अकैडेमिक लाइब्रेरी’ पर लेक्चर भी दिया गया।इससे पहले सुबह मानव रचना के संस्थापक डॉ. ओपी भल्ला की याद में भजन-कीर्तन और भवन किया गया। इस दौरान मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के ट्रस्टी डॉ. एमएम कथूरिया की आवाज में गाए गए भजनों की सीडी ‘आत्म संगीत’ का भी विमोचन किया गया। जाने माने सिंगर पदमजीत सहरावत ने भी डॉ. ओपी भल्ला की याद में एक प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में मानव रचना शैक्षणिक संस्थान की मुख्य संरक्षक सत्य भल्ला, अध्यक्ष डॉ. प्रशांत भल्ला, उपाध्यक्ष डॉ. अमित भल्ला समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: April 2, 2019

“एग्री विजन 2019” एवं “उन्नत कृषि मेले” का आयोजन किया गया

Delhi(विनोद वैष्णव )| भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पूसा, नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन “एग्री विजन 2019” एवं  “उन्नत कृषि मेले” का आयोजन किया गया जिसमें विश्वविद्यालय  के कृषि स्नातक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने समारोह में भाग लिया और कृषि क्षेत्र में की जाने वाली नई तकनीकों   की जानकारी ली|एग्री विज़न का मुख्य उद्देश्य था  “समन्वित कृषि समृद्ध भारत”, जिसके  मुख्य अतिथि हमारे केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन जी थे | इस सम्मेलन में सम्मिलित हुए वैज्ञानिकों ने छात्रों को बताया कि किस प्रकार से समन्वित कृषि के द्वारा कम क्षेत्र में पशुपालन, मछली पालन, बागवानी और दुग्ध उत्पादन इत्यादि द्वारा आय बढ़ाकर भारत को समृद्ध बनाया जा सकता है | इस सम्मेलन में विभिन्न कृषि विश्वविद्यालय के छात्रों ने भाग लिया और कृषि संबंधी विचारों का आदान प्रदान किया |उन्नत कृषि मेला में सभी राष्ट्रीय कृषि संस्थान के वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केंद्र और   प्राइवेट  कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और अपने अनुभवों के द्वारा हमारे छात्रों को कृषि की नई तकनीको और फल, फूल, सब्जी इत्यादि की नई किस्मों से अवगत कराया| कृषि मेले में फसल  सलाह एवं फल और सब्जियों की गुणवत्ता की जानकारी के लिए “इंटेल लैब वेबसाइट” की विशेषता बताई गई| साथ साथ भूमि की कमी की वजह से हाइड्रोपोनिक खेती एवं खड़ी खेती के तरीकों को प्रोत्साहित किया गया और मशरूम उत्पादन एवं कपास उत्पादन के लिए कोकून निर्माण की विधियां भी बताई गई एम. वी. एन. विश्वविद्यालय के कृषि स्नातक प्रथम वर्ष के विद्यार्थी पियूष कुमार, निशांत कुमार, अंजली, ज्योति, भूपेंद्र, इत्यादि ने सहायक अध्यापक डॉ स्मिता श्रीवास्तव, कुमारी अनवेषा डे, आशीष पालीवाल एवं योगेश शर्मा, के मार्गदर्शन में मेले का सफल अवलोकन किया |

Posted by: | Posted on: March 16, 2019

फरीदाबाद एजुकेशन कॉउंसिल ने फरीदाबाद में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार पर विचार-विमर्श का आयोजन किया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | फरीदाबाद एजुकेशन कॉउंसिल (FEC), एक बहुस्तरीय सामूहिक प्रभाव पहल ने फरीदाबाद में स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार पर विचार-विमर्श करने के लिए आज मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (MREI) परिसर में एक बैठक का आयोजन किया। विचार-विमर्श की अध्यक्षता डॉ पी के दास, एडिशनल मुख्य सचिव, हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग, द्वारा की गई थी तथा बैठक में डॉ अनीता चौधरी, IAS (retd); डॉ प्रशांत भल्ला, अध्यक्ष, FEC तथा MREI; डॉ राज नेहरू, वीसी, हरियाणा विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय; डॉ एन सी वाधवा, डीजी, एमआरईआई; डॉ एम एम कथूरिया, ट्रस्टी, एमआरईआई; नवदीप चावला, पूर्व अध्यक्ष, फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन; डॉ राकेश गुप्ता, अध्यक्ष, सर्वोदय अस्पताल; डॉ राजीव चावला, अध्यक्ष, I am SME of India; अरविंद रजनीश वोहरा, निदेशक, जियोनी; नरेंद्र अग्रवाल, सीएमडी, शिवालिक प्रिंट; एस के जैन, एमडी, इंडो ऑटोटेक; राजीव माथुर, सीईओ, Skilled India; धर्मेन्दर सिंघ, एडीसी; SDM सतबीर मान; प्रमोद कुमार, स्कूल शिक्षा विभाग, हरियाणा; सतेंदर कौर, डीईओ; और राज्य के प्रतिनिधियों के साथ-साथ निजी शिक्षा प्रणाली के सभी दिग्गज मौजूद थे|फरीदाबाद एजुकेशन कॉउंसिल की स्थापना के दृष्टिकोण को साझा करते हुए, डॉ प्रशांत भल्ला ने कहा: “विशेष रूप से ग्रामीण और सरकारी स्कूली शिक्षा में, स्कूल शिक्षा प्रणाली के लिए एक सार्थक योगदान में संलग्न एफईसी की धारणाएँ हैं। फरीदाबाद एजुकेशन कॉउंसिल एक एग्रीगेटर और फैसिलिटेटर के रूप में कार्य करेगा, और यह हितधारकों, नागरिक समाज के सदस्यों और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के इच्छुक लोगों को एक साथ लाने के लिए नोडल बिंदु होगा ”।हरियाणा में ‘टेक्नोप्लानेट लैब्स’ और ‘स्किल्ड इंडिया’ के माध्यम से सुचारु रूप से कार्यरत अग्रणी स्किलिंग पहल को बैठक के दौरान साझा किया गया। यह उल्लेखनीय है कि NSDC & KEDMan SkillEd India Ltd. (Kunskapsskolan Education Sweden AB और Manav Rachna Educational Institutions के बीच एक संयुक्त उद्यम) ने हरियाणा के 100 स्कूलों में एक पायलट परियोजना को सफलतापूर्वक लागू किया है, जिसमें 32,000 छात्र लाभान्वित हुए हैं। टेक्नोप्लानेट लैब, फरीदाबाद में एक उद्यम है जो छात्रों के बीच वैज्ञानिक स्वभाव को बढ़ाने में सफल रहा है।पहले कदम के रूप में, फरीदाबाद एजुकेशन कॉउंसिल ने फरीदाबाद जिले के 315 सरकारी स्कूलों का सर्वेक्षण करने के लिए सत्व समूह को चुना था । बैठक के दौरान सर्वेक्षण के परिणाम प्रस्तुत किए गए। सर्वेक्षण में विकास के पांच क्षेत्रों की पहचान की गई है: बुनियादी ढांचा, हितधारकों के साथ जुड़ाव, शिक्षकों की क्षमता निर्माण, पाठ्यक्रम और एक इष्टतम शिक्षण वातावरण। फरीदाबाद शिक्षा परिषद अब इन क्षेत्रों में सुधार की दिशा में काम करेगा।डॉ पी के दास ने पहल पर सराहना की। उन्होंने सरकार और निजी शिक्षा क्षेत्र दोनों की शक्तियों पर प्रकाश डालते हुए सुझाव दिया कि कैसे उद्योग से समर्थन के साथ दोनों फरीदाबाद में सरकारी स्कूल शिक्षा प्रणाली को और मजबूत बनाने की दिशा में काम कर सकते हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि FEC निगरानी, प्रेरक और क्षमता निर्माण में सहायता कर सकता है।विचार-विमर्श क्रमिक और सुसंगत प्रयासों के माध्यम से एक विशाल सामाजिक परिवर्तन की आवश्यकता को सामने रखा गया । शिक्षक की प्रेरणा, मान्यता, क्षमता निर्माण, सभी के लिए शिक्षा की पहुंच में सुधार के लिए बनाई गई रणनीति तैयार करना, ‘श्रम के लिए सम्मान’ बढ़ाना, सरकारी स्कूलों की ब्रांडिंग और धारणा में सुधार, पाठ्यक्रम विकास, समुदाय की भूमिका, निगरानी और अच्छे प्रबंधन पर चर्चा की गई, एक बदलाव शिक्षा के क्षेत्र में लाने के लिए।

Posted by: | Posted on: March 14, 2019

रेड बुल बीसी वन साइरफ नॉर्थ ज़ोन के चार बी-बॉय रेड बुल बीसी वन साइफ़र इंडिया के शीर्ष 16 मे शामिल हो चुके है जो मुंबई में आयोजित होंगा

नई दिल्ली(विनोद वैष्णव )| इस साल की शुरुआत में, दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित वन-ऑन-वन ब्रेकिंग प्रतियोगिता, रेड बुल बीसी वन, देश में अपने पांचवें सीधे वर्ष के लिए भारत लौट आई। 2015 में पदार्पण संस्करण के बाद से, प्रतियोगिता की सीमा आगे बढ़ी है, जिसमें पिछले साल छह शहरों में साइबर आयोजित किए गए थे। इस साल, यह प्रतियोगिता और भी विस्तृत हो गई है, जिसमें साइफर्स नौ शहरों में और साथ ही जोनल साइफर्स देश के प्रत्येक क्षेत्र में आयोजित होगा।सबसे पहला पूर्वी क्षेत्र , जिसमें सिटी साइफर गुवाहाटी और कोलकाता में आयोजित हुआ , उसके बाद रेड बुल बीसी वन साइफर ईस्ट ज़ोन मे। पिछले सप्ताह के दौरान, अब उत्तरी क्षेत्र की बारी थी, जिसमें सिटी साइफर जालंधर और दिल्ली में आयोजित हुआ , इसके बाद रेड बुल बीसी वन साइफर नॉर्थ ज़ोन शनिवार शाम को दिल्ली मे आयोजित हुआ। जालंधर से 4 बी-बॉय और दिल्ली से 12 बी-बॉय ने साइफर नॉर्थ ज़ोन मे प्रतिस्पर्धा की जिसमे से अंततः 4 साइफर इंडिया के लिए प्रतिस्पर्धा कर आगे बढ़े – बी-बॉय डिमॉन, बी-बॉय जिनैंड, बी-बॉय रुइन दिल्ली से और बी-बॉय एंटीक साइफर जालंधर से। रेड बुल बीसी वन ऑल स्टार लील जी उत्तर क्षेत्र की मेजबानी कर रहे थे , साथ ही वर्कशॉप का संचालन और दोनों शहरों में साइफर की मेजबानी कर रहे थे।इसके बाद साउथ जोन मे वर्कशॉप और सिटी साइफर्स चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरु में वर्कशॉप और सिटी साइफर्स होगा और उसके बाद 23 मार्च को बेंगलुरु में साइफर साउथ जोन होगा। रेड बुल बीसी वन ऑल स्टार विंग दक्षिण क्षेत्र में कार्यवाही का मेजबानी करेगे ।

Posted by: | Posted on: March 11, 2019

न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन हरियाणा ने होली मिलन कार्यक्रम शहीदो के नाम अर्पित किया

10 मार्च-फरीदाबाद | न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन हरियाणा ने शहीदों को समर्पित होली मिलन समारोह का आयोजन सेक्टर 16 A स्थित मैगपाई पर्यटन स्थल में किया गया। होली मिलन समारोह में शहीदों के सम्मान में इस्कॉन मंदिर की तरफ से भजन कार्यक्रम भी हुआ व साथ ही अतिथियों को भेंट स्वरुप देने के लिए भगवद गीता देकर संघठन का सहयोग किया। कार्यक्रम में आये हुए सभी अतिथियों ने शहीद संदीप की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर कर श्रंद्धांजलि अर्पित की। 
आपको बता दें कि, न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन हरियाणा (रजि.) फरीदाबाद का पहला रजिस्टर्ड एसोसिएशन का गठन हुआ है। इस संगठन का उद्देश्य वेब मीडिया के बढ़ते चलन को ध्यान में रखते हुए किया गया, ताकि न्यूज़ पोर्टल्स को भी प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की तरह महत्त्व दिया जाए। वेब मीडिया के पत्रकार साथियों को इस एसोसिएशन के गठन से बहुत बल मिलेगा इसके साथ ही प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ-साथ न्यूज़ पोर्टल्स की महत्वता बढ़ेगी। न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन हरियाणा (रजि.) के प्रदेश अध्यक्ष – विनोद वैष्णव, महासचिव – राजेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष – सविता ने संयुक्त रूप से बताया कि, कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व सदस्यों की घोषणा आगामी मंगलवार को होगी। प्रदेशाध्यक्ष विनोद वैष्णव ने कहा कि, न्यूज़ पोर्टल्स एसोसिएशन हरियाणा (रजि.) फरीदाबाद के वेब मीडिया का एकमात्र रजिस्टर्ड संघठन है। उन्होंने कहा की, इस संगठन के माध्यम से वेब मीडिया से जुड़े सभी पत्रकारों को समाज में सही पहचान मिलेगी। डिजिटल मीडिया के दौर को देखते हुए आने वाले समय में वेब मीडिया ही सबसे तेज ख़बरों का माध्यम बनेगा। वेब पोर्टल्स के पत्रकारों को अब तक किसी प्रकार की सुविधा नहीं मिलती थी लेकिन इस संघठन से जुड़े पत्रकारों को सभी तरह को सुविधाएं समय-समय पर दी जाएँगी।    गौरतलब है कि, कार्यक्रम में शामिल हुए सभी अतिथियों ने सर्वप्रथम पुलवामा के आतंकी हमले में शहीद हुए अटाली के वीर जवान संदीप कालीरमण की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये, तत्पश्चात न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन हरियाणा के बारे में अपने-अपने विचार प्रकट किये व होली की शुभकामनाएं दी। अतिथियों ने एसोसिएशन के बारे में बताते हुए संयुक्त रूप से कहा कि, पहले प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का चलन ज्यादा था लेकिन अब समय पूरी तरह से बदल गया है सोशल मीडिया पर खबर आज प्रचलन में है। खबरों के लिए अब दूसरे दिन का इंतेज़ार नहीं करना पड़ता है बल्कि किसी भी वाक्या की जानकारी फौरन मिल जाती है। उन्होंने निष्पक्ष, विश्वसनीयता, साफसुथरी और पूर्ण जानकारी की ख़बर प्रकाशित करने के बारे में भी सुझाव दिए। सभी अतिथियों ने मंच से बहुत अच्छी और गहराई की बातें कहीं और वेब मीडिया के पत्रकारों को कलम का सकारात्मक प्रयोग करने का आग्रह किया। वहीँ समारोह में शामिल हुए एक गणमान्य अतिथि ने बहुत ही अच्छी बात मंच के माध्यम से सांझा की कि, मेरा भाई अगर कार से चलेगा तो मेरी कार अच्छी लगेगी अगर मेरा मित्र राजनीति में प्रतिनिधित्व करेगा और विधायक बनेगा तो मैं विधायक बनूँगा, समाज सेवा का मतलब है की अगर समाज के लोग सुखी रहेंगे तो मैं सुखी रहूँगा। अतिथियों ने एसोसिएशन के गठन की सराहना की और कहा की इसकी शुरुआत बहुत पहले ही हो जाना चाहिए था। उन्होंने एसोसिएशन के लोगों को एक परिवार के रूप में कार्य करने के लिए कहा और अपनी शुभकामनाओं के साथ एसोसिएशन को आगे तरक्की करने की बात कही।
होली मिलन समारोह में विधायक पृथला विधानसभा – टेकचंद शर्मा, विधायक तिगांव विधानसभा – ललित नागर, पूर्व विधायक – आनंद कौशिक, कांग्रेस, भाजपा नेता – अमन गोयल, प्रदेश वर्किंग कमेटी भाजपा – अनीता शर्मा, नेता – सुमित गौड़, कांग्रेस नेता – लखन सिंगला,  प. सुरेंद्र शर्मा बबली, प्रदेश प्रवक्ता भाजपा – बिजेंद्र नेहरा, कोंग्रेसी नेता – मुनेश पंडित,  कांग्रेस नेता – विकास चौधरी, कांग्रेस नेता – ओपी भाटी, नेहरू कॉलेज – डॉ. प्रीता कौशिक, शैलेश्वर कौशिक, डॉ. प्रतिभा चौहान, डॉ. भूपेंद्र मल्होत्रा, शिक्षाविद – डॉ. एमपी सिंह,  शिक्षाविद – दीपक यादव, , सहीराम रावत, नोडल अफसर, जिला बाल कल्याण अधिकारी – कमलेश शास्त्री, पुलिस पीआरओ – सूबे सिंह, पूर्व डीपीआरओ – तिलकराज विधूड़ी, एडवोकेट पंकज पाराशर, संजीव कुशवाहा, मनीष शर्मा, डॉ. संदीप – संतोष अस्पताल, भाजपा नेता – नारायण शर्मा, जय प्रकाश भाटी आदि गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
इस मौके पर शहर के प्रतिष्ठित अखबार, इलेक्ट्रॉनिक व वेब मीडिया से बी.ड़ी. कौशिक, किशोर शर्मा, विकास भारत, हरिंदर स्वामी, अशोक अत्रि, चितरंजन पांडेय, हेमेंद्र शर्मा, विष्णु दयाल, सुभाष शर्मा, ऐते श्याम, हेमंत शर्मा, विकास कालिया, सौरभ भरद्वाज, पूनम शर्मा, दीपक शर्मा, रणजीत, राजकुमार तंवर,  हरकियुलिस पांडेय, के.के त्रिपाठी, सुरेश गौतम, दीपक मुखी, केएल गौतम, पूजा भारद्वाज एवं मधुबाला,श्याम बंसल, एकता रमन, प्रताप चौधरी, राहुल चौधरी, पंकज अरोड़ा, दिनेश भारद्वाज, हरजिंदर वैष्णव, जीतेन्द्र वत्स, राजकुमार भारद्वाज, शफी शिद्दीकी, रविंदर तिवारी, धीरज कौशिक, राजकुमार तंवर, रंजीत, राकेश कुमार सुखवारिया आदि पत्रकार साथी मौजूद रहे। 

Posted by: | Posted on: March 7, 2019

एमवीएन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लॉ के छात्रों ने भारतीय संसद के लोकसभा, राज्यसभा व सेंट्रल हॉल में होने वाली कार्यवाहीयों को वहां जाकर समझा

पलवल (विनोद वैष्णव ) | एमवीएन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लॉ ने समाज में अधिवक्ताओं के योगदान व उनकी भूमिका और विधि के बनने की प्रक्रिया व उसकी व्याख्या को समझने के लिए विधि के विद्यार्थियों को देश की संसद, उच्चतम न्यायालय व दिल्ली के उच्च न्यायालय का विधिक भ्रमण विगत दिनों में करवाया।इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ राहुल वार्ष्णेय ने बताया कि लोकतंत्र व समाजवाद, संवैधानिक ढांचे की मूल भावना है। असमानता व अन्याय को दूर करने के लिए और समाज की विधिक जरूरतों को पूरा करने के लिए विलक्षण प्रतिभा के धनी अधिवक्ताओं का कोई विकल्प नहीं है। अधिवक्ता ही समाज की जटिल समस्याओं का समाधान ढूंढने, जनता के अधिकारों व स्वतंत्रताओं की सुरक्षा व विधि के मापदंडों को स्थापित रखने में न्यायिक प्रशासन में अग्रणी भूमिका निभाता है।इसी भावना के साथ, विधि बनने की प्रक्रिया, विधियों के निर्वाचन की बारीकियों को समझने के लिए स्कूल ऑफ लॉ के 200 विद्यार्थियों को दिल्ली स्थित भारतीय संसद के लोकसभा, राज्यसभा व सेंट्रल हॉल में होने वाली कार्यवाहीयों को वहां जाकर समझा। वहीं देश के सर्वोच्च अदालत उच्चतम न्यायालय व दिल्ली उच्च न्यायालय में भी विद्यार्थियों ने विधि की व्याख्या की बारीकियों को भी समझा।इस अवसर पर डॉ रामवीर सिंह, डॉ अनु मेहरा, अजय कुमार, शबाना विधि प्रवक्ताओं के साथ जगबीर सौरत,हर्षिता अग्रवाल, राकेश रावत, यशविंदर रावत, श्वेता शर्मा, भाग्यश्री, चाणक्य शर्मा, लीना मंगला, रिजवान, मुवीन,शाहून, पूनम, मनीषा, नेहा आदि विद्यार्थियों ने विधिक भ्रमण किया।

Posted by: | Posted on: March 4, 2019

रन फॉर नेचर मैराथन का हुआ आयोजन

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | होटल वाइब बाय द ललित द्वारा रन फॉर नेचर मैराथन का आयोजन किया गया। 5 किलोमीटर की इस दौड़ में खराब मौसम के बावजूद होटल के लगभग सभी कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। यह दौड़ सराय से शुरु होकर एनटीपीसी चौक होते हुए वापिस सराय पहुंची। यह दौड़ होटल के मालिक अमनदीप सिंह के दिशा-निर्देशानुसार प्रबंधक चंद्रकांत दूबे व पीआर अधिकारी कैप्टन जयपाल नागर व मानव संसाधन अधिकारी सुतप्पा दास की देखरेख में आयोजित हुई। इस दौड़ में अनेक लोगों ने हिस्सा लिया। दौड़ में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले कर्मचारियों को पुरस्कार वितरित किए गए। होटल की ओर से जयपाल नागर ने बताया कि दौड़ का उद्देश्य प्र्रकृति के प्रति जागरुक करना था। जिस कदर एनसीआर में प्रदूषण बढ़ रहा है, उस पर किस तरह से काबू पाया जा सकता है, इन बातों को ध्यान में रखते हुए इस दौड़ का आयोजन करवाया गया था। उन्होंने बताया कि इस दौड़ में होटल के कर्मचारियों के अलावा होटल में ठहरे हुए देशी-विदेशी अनेक मेहमानों ने भी हिस्सा लिया।