हरियाणा

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: June 24, 2018

केबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने समाजसेवी व उद्योगपति अरूण बजाज से मिलकर किया विचार विमर्श

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। पर्यावरण एवं उद्योग मंत्री विपुल गोयल सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनसम्पर्क अभियान के तहत आज राजस्थान एसोसिएशन के अध्यक्ष, लघु उद्योग भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष, मानव सेवा समितिके चेयरमैन व अग्रसेन समाज के कार्यकारी अध्यक्ष  अरूण बजाज के सेक्टर-9 स्थित निवास पर पहुंचे एवं उन्हें सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों की बुकलेट भेंट की एवं सरकार की कार्यप्रणाली पर चर्चा की। इस मौके पर केबिनेट मंत्री  विपुल गोयल ने कहा कि देश व हरियाणा प्रदेश दिन दूनी रात चौगनी उन्नती कर रहा है जिसका श्रेय माननीय प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को जाता है जिनके नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश आगे की निरंतर बढता जा रहा है और इसमें देश व प्रदेश के उन प्रतिष्ठित लोगों का भी पूरा योगदान है जिन्होंने देश व प्रदेश के साथ खडे होकर सदैव उनकी सहायता की है। उन्होंने कहा कि अरूण बजाज एक सुलझे हुए उद्योगपति है और उन्होंने फरीदाबाद को बहुत कुछ दिया है ऐसे व्यक्तियों से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए।
इस मौके पर अरूण बजाज ने कहा कि देश व प्रदेश की तरक्की उद्योगों से जुडी हुई है और सरकार ने कई जनहित की योजनाएं उद्योगो के लिए लागु की है जिसका लाभ उद्योग उठा भी रहे है और देश व प्रदेश का व्यापार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि वह उद्योग मंत्री  विपुल गोयल का आभार जताते है जिन्होंने हरियाणा के साथ साथ फरीदाबाद के उद्योगों के लिए कई तरह की योजनाओं को अपने मंत्रीत्व काल में लागू किया है जिसका लाभ हमें मिल रहा है। जिसके लिए हम उनका आभार जताते हैं।इस अवसर पर अरूण बजाज के बडे भाई  महेन्द्र बजाज, पवन बजाज, राज कुमार बजाज एवं  मंजु बजाज ने विपुल गोयल का स्वागत किया।

Posted by: | Posted on: June 23, 2018

अटाली के क्रिकेटर हरेंद्र चौधरी का इंडियन पैरा प्रिमियर लीग में चयन

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) : आर्दश गांव अटाली के क्रिकेटर िालाड़ी हरेंद्र चौधरी का इंडियन पैरा प्रिमियर लीग 2018 (आईपीपीएल)के लिए चयन किया गया है। हरेंद्र चौधरी ग्रीन पार्क क्रिकेट स्टेडिय़म कानपुर में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में खेलेगें। प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए हरेंद्र चौधरी ने बताया कि इंडियन क्रिकेट फेडरेशन फॉर डिसेब्लड़ और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ डिफरेंटली एबल्ड उत्तरप्रदेश की तरफ से इंडियन पैरा प्रिमियर लीग 2018 का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 23 व 24 जून को ग्रीन पार्क क्रिकेट स्टेडिय़म कानपुर में आयोजित की जाएगी। हरियाणा की तरफ से इंडियन पैरा प्रिमियर लीग 2018 में उनका चयन किया गया है। टीम में चयन के लिए इंडियन क्रिकेट फेडरेशन के सभी पदाधिकारियों का हार्दिक धन्यवाद करते है। उन्होंने कहा कि सभी क्रिकेटरों के लिए अपने आप में यह एक चुनौतीपूर्ण प्रतियोगिता है। उन्हें इस प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिला है। वह अपना बेहत्तरीन प्रदर्शन करेगें और हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन करेगें। उनका लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलकर देश का नाम रोशन करना है।

 

Posted by: | Posted on: June 15, 2018

जिला बाल कल्याण परिषद्, फरीदाबाद द्वारा शहरी वंचित बच्चों के लिए एक समर कैंप का आयोजन

( विनोद वैष्णव ) |जिला बाल कल्याण परिषद्, फरीदाबाद द्वारा शहरी वंचित बच्चों के लिए एक समर कैंप का आयोजन स्थानीय बाल भवन, फरीदाबाद में दिनांक 15 जून से 30 जून 2018 तक किया जा रहा है 7 इस विशेष समर कैंप का शुभारम्भ श्रीमति बलीना, एच सी एस, नगराधीश, फरीदाबाद ने आज दिनांक १५जून को दीप प्रज्जवलित करके किया 7 इस अवसर पर उन्होंने बच्चों व् आयोजकों को शुभ कामनाएं दी तथा कहा कि बाल भवन का यह बच्चों के हित में सराहनीय कदम है 7 मै बाल भवन की गतिविधियाँ देखकर बहुत प्रभावित हुई हूँ, मैइसके लिए बाल भवन कि टीम को बधाई देती हूँ 7 इस कैंप में ७६ बच्चे भाग ले रहे है जिन्हें हर रोज़ डांस, मार्शल आर्ट एवम पेंटिंग का प्रशिक्षण दिया जायेगा 7 इसके अत्तिरिक्त हर रोज़ इन बच्चों को विभिन विषयों के विशेषज्ञों द्वारा बाल सुरक्षा, बाल शिक्षा, बाल संरक्षण, चाइल्ड हेल्प लाइन तथा बाल अधिकारों बारे ज्ञान दिया जायेगा 7 सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में भी इन बच्चों को जानकारी दी जाएगी 7 शिविर के प्रथम दिन मेट्रो हॉस्पिटल, फरीदाबाद की और से एक मुफ्त स्वास्थ चेक अप कैंप का आयोजन किया गया, जिसमे सभी बच्चों के स्वास्थय की जांच की गई और सभी के हेल्थ कार्ड बनाये गए 7 मेट्रो हॉस्पिटल से आई हुई बाल रोग विशेषज्ञ श्रीमति मधु गर्ग ने सभी बच्च्गों को हेल्थ टिप्स भी दिए 7 सभी आये हुए बच्चों एवम मेहमानों का स्वागत करते हुए जिला बाल कल्याण अधिकारी श्री सरबजीत सिंह सिबिया ने बताया कि शहरी वंचित बच्चों के लिए जिला बाल कल्याण परिषद् कि यह एक नई और अनूठी पहल है 7 इस शिविर के दौरान बच्चों के विकास एवम मनोरंजन का पूरा प्रबंध किया गया है 7 शिविर में बच्चों को जादू का खेल एवम फिल्म भी दिखाई जायेगी 7 इस अवसर पर श्री सी पी यादव, जादूगर ने बच्चों को जादू का करतव दिखाकर हैरान व् आश्चर्यचकित कर दिया 7 जिला बाल कल्याण परिषद् के आजीवन सदस्य श्री आर पी हंस ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया तथा पुलिस ताऊ श्री वीरेंदर सिंह बल्लाहार ने भी बच्चों को ट्रैफिक नियम के बारे में जागरूक किया 7

इस अवसर पर  संजीव खत्री, सहायक जनरल मैनेजर, मेट्रो हॉस्पिटल, अंजू यादव,  सोनिया, डी सी पी ओ, सुनीता, चाइल्ड हेल्पलाइन,  सरोज, भारत स्काउट्स व् गाइड्स,  लतिका,  अंजू अलावलपुर, एस एस ए,  रविंदर, प्रवक्ता,  रूप किशोर प्रवक्ता,  वीर भान, ग्रुप अनुदेशक, आई टी आई,  एस के टुटेजा,  एस एस राणा,  लाखन सिंह लोधी,  मनीराम कौशल, अरुणा अरोरा,  राधा लखानी, मीना खत्री,  मांगेराम,  सुमित शर्मा,  रामशरन,  भगवान्,  दीपक भी उपस्थित रहे 7 इस कार्यक्रम में एस एल खत्री, कार्यक्रम अधिकारी की भूमिका सराहनीय रही तथा मंच संचालन  उदय चंद ने बड़ी कुशलता पूर्वक किया 7

Posted by: | Posted on: June 15, 2018

सतयुग दर्शन ट्रस्ट द्वारा आयोजित मानवता-फेस्ट-2018

( विनोद वैष्णव ) | सतयुग दर्शन ट्रस्ट द्वारा अपने ही विशाल परिसर सतयुग दर्शन वसुन्धरा में मानवता -फेस्ट २०१८, का आयोजन किया गया। इस समारोह में देश के विभिन्न भागों से सैकड़ो की सं2या में युवा सदस्य पधार रहे हैं। फेस्ट के आयोजको के अनुसार यह फेस्ट भौतिकता के प्रसार के कारण, नैतिक रूप से पथभ्रष्ट हो रहे बाल-युवाओं को अध्यात्मिक ज्ञान प्रदान कर, सद्मार्ग पर लाने का एक अभूतपूर्व प्रयास है। सबकी जानकारी हेतु इस फेस्ट में खेल-कूद, मौज-मस्ती, सांस्कृतिक कार्यक्रम, जूमबा, योगा, पेंटिग प्रतियोगिता, पतंगबाजी, टेलन्ट हंट इत्यादि का भी समुचित प्रबन्ध किया गया है।

फेस्ट के आरंभ में ट्रस्ट के मार्गदर्शक श्री सजन जी ने सब बाल युवाओं को आयोजित इस मानवता-फेस्ट के प्रयोजन के विषय में स्पष्ट करते हुए कहा कि यह फेस्ट हर इंसान को, आत्मिक ज्ञान के अभाव के कारण, अज्ञानवश धारण की हुई हर बुराई को छोडऩे व अपने अलौकिक स्वरूप में अटलता से स्थित रह, मनुष्यता अनुरूप गुणवान व निश्चयात्मक बुद्धि वाला इंसान बनाने हेतु आयोजित किया गया है ताकि इंसान प्रसन्नचित्तता व निर्लिप्तता से इस जगत में विचर सके और ए विध् सर्वरूपेण सफलता प्राप्त कर सबका कल्याणकारी सिद्ध हो सकें।

इस संदर्भ में सर्वप्रथम उन्होने सब बच्चों से प्रार्थना कि अज्ञानवश अब तक जो भी बुरे भाव-स्वभाव अपना चुके हो उसे त्याग दो 1योंकि यह बुरे भाव ही मानस के अन्दर विकार पैदा करते हैं और बुरे कर्मों का आधार बनते हैं। यहाँ विकार का अर्थ स्पष्ट करते हुए उन्होने कहा कि विकार वे दोष हैं जिनके कारण किसी वस्तु का रूप-रंग बदल जाता है और वह खराब होने लगती है। अन्य श4दों में विकार या बुराई मन में उत्पन्न होने वाला वह प्रबल प्रभाव या वृत्ति है जिसके परिणामस्वरूप इंसान के स्वभाव में दोष या बिगाड़ उत्पन्न हो जाता है और वह उपद्रवी बन अपने मन की शांति भंग कर बैठता है। इस तरह इस लापरवाही के कारण वह भ्रमित व भ्रष्ट बुद्धि हो सहजता से राग-द्वेष आदि में फँस जगत के भ्रमजाल में उलझ जाता है और फिर उसी का होकर रह जाता है। इस तरह अपने वास्तविक अविनाशी अस्तित्व को भूल वह मिथ्याचारी बन जाता है। उन्होने कहा कि यह जानने के पश्चात् अब बुरे से अच्छा इंसान यानि दुराचारी से सदाचारी बनने का संकल्प लो। इस हेतु विवेकशील बनो यानि भले-बुरे का ज्ञान रखने वाले बुद्धिमान इंसान बनो, सद्गुणी बनो यानि नैतिक दृष्टि से अच्छे आचरण करने वाले निर्दोष व धर्मात्मा इंसान बनो तथा आत्मिक ज्ञानी बनो। श्री सजन जी ने बच्चों को स्पष्ट किया कि ऐसा करने पर ही आप कलुकाल की विकृत विकिरणों के दुष्प्रभाव से बचे रह सात्विक वृत्ति, स्मृति व बुद्धि वाले इंसान बन उच्च बुद्धि, उच्च ख़्याल कहला सकते हो। यहाँ सात्विक प्रकृति वाले इंसान की विशेषता बताते हुए उन्होने कहा कि ऐसा स्थिर मन-चित्त वाला बुद्धिमान इंसान इस जगत में जितने भी रूप हैं उसे प्रकृति का ही विभक्त रूप मानते हुए कभी भी किसी प्रभाववश अपना मूल गुण नहीं छोड़ता और सबके प्रति सजन भाव रखता है। इस प्रकार वह जगत को देखते-समझते व उसमें अकत्र्ता भाव से विचरते हुए सदा विचार, सत-जबान एक दृष्टि, एकता, एक अवस्था में बना रहता है और उसके लिए आत्मबोध कर ह्मदय सचखंड बना सत्य धर्म के निष्काम मार्ग पर चलते हुए परोपकार कमाना सहज हो जाता है।

अंतत: उन्होंने बच्चों से कहा कि इस तथ्य के दृष्टिगत सात्विक आहार-विचार व व्यवहार अपनाओ। कदाचित् राजसिक व तामसिक आहार व विचारों का सेवन मत करो। न ही माँसाहार, मद्यपान तथा नशीले पदार्थों का सेवन करने की लत में फँसो और न ही अश्लील विचार अपनाओ। ऐसा इसलिए 1योंकि प्रकृति विरूद्ध ऐसे आहार-विहार का सेवन करने से शरीर की स्वाभाविक वृद्धि एवं विकास क्रिया में तो अवरोध उत्पन्न होता ही है

साथ ही साथ शारीरिक अंगों में शिथिलता, रोग, आलस्य, जड़ता आदि भी पनप जाते हैं। इसी तरह यह मानसिक रूप से इन्सान की सोचने समझने की शक्ति को विकृत कर मन को अचेतन बनाते हैं व बुद्धि का सर्वनाश कर देते हैं। यही नहीं इनके अधिक प्रयोग से नाड़ीजाल व हारमोन्स का संतुलन भी बिगड़ जाता है। इस तरह यह शरीरस्थ नसों को मुरदा बना उनमें विष फैलाने का काम करते हैं और अत्याधिक नींद ला इन्सान को घोर तामसिक वृत्ति वाला इंसान बनाते हैं। उन्होने बच्चों से कहा कि अगर हम चाहते हैं कि हमसे ऐसी भूल न हो तो आत्मिक ज्ञान प्राप्त कर सात्विक आहारी व विचारी बनो और इस तरह निर्विकारी बन सद्-व्यवहारी कहलाओ और अपनी सर्वोत्कृष्टता सिद्ध करो।

Posted by: | Posted on: June 12, 2018

मैट्रो अस्पताल, फरीदाबाद ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक स्वास्थ्य वार्ता का आयोजन किया गया

( विनोद वैष्णव )  | मैट्रो अस्पताल, फरीदाबाद द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें 100 से अधिक लोगों ने भाग लिया। इसमें फरीदाबाद की जानी मानी सोसाइटीज् पुरी प्राणायाम, एस.आर.एस. रेजीडेंसी, आर.पी.एस. सिटी एवं सेक्टर-28 आर.डब्लू.ए. के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे। अस्पताल के प्रबन्ध निदेशक डा. एस.एस. बंसल ने कहा, ‘स्वास्थ्य वार्ता का उददे्श्य लोगो को उनके स्वाथ्स्य के बारे में जागरूक करना एवं विभिन्न बीमारियों, उनसे संबंधित जोखिम और रोकथाम के बारे में लोगों को शिक्षित करना है। इस अवसर पर अस्पताल के प्रबन्ध निदेशक डा. बंसल द्वारा रचित पुस्तक ‘‘आॅल यू नीड टू नो अबाउट हार्ट’’ माननीय गणों को भेट की। इस पुस्तक का विमोचन हाल ही में हरियाणा के राज्यपाल माननीय श्री कप्तान सिंह सौलंकी द्वारा, हरियाणा राजभवन में किया गया।मैट्रो अस्पताल के वरिष्ठ डाक्टरों ने भी इस वार्ता में भाग लिया। डा. रोहित गुप्ता, सीनियर न्यूरोलोजिस्ट ने थ्रोम्बोलाइसिस एवं स्ट्रोक से जुडी जानकारी से लोगों को अवगत कराया। डा. अरूण कुमार सिंह, एंडोक्रोनोलोजिस्ट ने मधुमेह के बारे में सटीक जानकारी देकर उसकी रोकथाम के उपाय बताये। डा. धु्रव जुत्सी, न्यूरोलोजिस्ट ने मस्तिष्क रोगों के बारे में बताया तथा कहा कि समय रहते यदि मरीज को सही इलाज मिल जाये तो उसे पूर्णताः स्वस्थ किया जा सकता है। डा. सचिन मंगला, मनारोग विशेषज्ञ ने युवा पीढ़ी तथा बुजुर्गो में बढ़ रही डिप्रेशन की बीमारी के बारे में लोगों को बताया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  मुकेश गंभीर जी (रिटायर्ड ज्वाइन्ट कमिश्नर उत्पाद शुल्क और कराधान विभाग एवं डायरेक्टर रेडियो एन.जी.एफ, पलवल) एवं गैस्ट आॅफ आॅनर कैप्टन पी.एन. नाहर जी ने कार्यक्रम मेंशिरकत की। इस अवसर पर ई.आर. बी.एस. चोपड़ा, उपाध्यक्ष पुरी प्राणायाम, श्री अरविन्द शर्मा, महासचिव पुरी प्राणायाम, संजीव जौहरी, अध्यक्ष एस.आर.एस.,  अश्वनी मल्होत्रा, महासचिव एस.आर.एस.,  आर.पी.गुप्ता, मुख्य आयोजक  सेवा राम गुप्ता, अध्यक्ष आर.पी.एस. सिटी,  के.सी. शर्मा सचिव आर.पी.एस. सिटी भी उपस्थित थे। सभी वरिष्ठ अतिथियों को डा.एस.एस. बंसल ने स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया।हेल्थ टाॅक के प्रतिभागियों को प्रिविलेज कार्ड दिए गए। यह कार्ड वरिष्ठ नागरिकों को अस्पताल द्वारा प्रदान की जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं पर छूट का लाभ देने में मदद करेगा।

Posted by: | Posted on: June 11, 2018

हरियाणा बैरागी सभा की ओर से आयोजित 302वें वीर बंदा बहादुर बैरागी शहीदी दिवस समारोह में आये मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर

पानीपत ( विनोद वैष्णव ) । मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को पानीपत की अनाज मंडी में  हरियाणा बैरागी सभा की ओर से आयोजित 302वें वीर बंदा बहादुर बैरागी शहीदी दिवस समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि महापुरूषों और शहीदों को किसी भी एक जाति और समाज से नहीं बांधा जा सकता।  वीर बंदा बहादुर बैरागी एक ऐसे वीर योद्धा थे, जिन्होंने अपना जीवन देश और समाज के लिए अर्पित किया।

मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने कहा कि बैरागी समाज में इतिहास और संस्कृति को आगे बढ़ाने के गुण है। उन्होंने अपने आपको ऐसे पूर्वजों से जोड़ते हुए कहा कि वीर बंदा बहादुर बैरागी  के साथ जिन 749 सैनिकों ने अपनी शहादत दी थी, उनमें से एक उनके पूर्वज भी थे। वे भी उस वंशावली से सम्बन्ध रखते हैं। उनकी वीर गाथा को सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं।  वीर बन्दा बहादुर बैरागी ने अपनी और अपने बेटे की शहादत इस देश के लिए दी। उन्होंने वीर बन्दा बहादुर बैरागी और महात्मा बुद्ध के जीवन से जुड़े प्रसंगों के बारे में भी उपस्थित लोगों को जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पहली बार योग्यता के आधार पर और बिना किसी भेदभाव के सरकारी नौकरियां दी हैं। अपनी योग्यता के आधार पर बैरागी समाज के करीब 200 से ज्यादा युवा सरकारी नौकरी में आएं हैं। यह समाज लोगों को संस्कार और संस्कृति देने का काम करता आया है। सरकार की ओर से समाज में शिक्षा के सुधार और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए काम किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सात जिलों में अंतोदय भवन खोले हैं और 15 जिलों में शीघ्रता से खोले जाएंगे। इसके साथ इन्हें उपमण्डल स्तर और खण्ड स्तर पर भी खोलने की योजना है। इनके खुलने से लोगों को अपने कार्य से सम्बन्धित सभी योजना जिनका लाभ वह उठाना चाहता है, वह उसका पात्र है या नहीं। यह भी पता चल सकेगा और इन केन्द्रों पर ही लोगों को आवेदन जमा करवाने की सुविधा भी मिलेगी तथा लोगों को बार-बार सरकारी कार्यालयों के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे।

बैरागी समाज की ओर से रखी गई मांगों पर बोलते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पानीपत के गांव बराणा की आईटीआई व सोनीपत के सामुदायिक केन्द्र का नाम वीर बंदा बहादुर बैरागी के नाम पर रखने, शाहबाद-बराड़ा और कपालमोचन-लोहगढ़ मार्गों पर एक-एक बड़ा द्वार वीर बंदा बहादुर बैरागी के नाम पर बनाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने बैरागी समाज के लिए जींद और भिवानी में बनने वाली धर्मशालाओं के लिए क्रमश: 21 व 11 लाख रूपये देने की भी घोषणा की। उन्होंने रोहतक के हाई स्कूल को 12वीं तक करने के लिए तय मानकों में छूट प्रदान करने के लिए भी कहा। मुख्यमंत्री ने इस स्कूल तक 500 मीटर का रास्ता पक्का करने की भी बात कही। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने दोहलीदार (भूमि) एक्ट में संशोधन और भौंडीदार को भी इस एक्ट में जोडऩे की बात पर इसकी जांच करवाने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने बैरगी समाज की ओर से रखी गई अन्य मांगों पर भी सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।

परिवहन एवं आवास मंत्री कृष्णलाल पंवार ने कहा कि हरियाणा सरकार ने पहली बार रविदास, कबीरदास, बाल्मिकी जयंती के साथ-साथ सरकारी तौर पर सभी महापुरूषों की जयन्तियां मनाने का कार्य किया है। घूमन्तु जातियों के उत्थान के लिए पहली बार आयोग का गठन किया गया है। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजकों को बधाई दी।

हरियाणा बैरागी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र बैरागी ने समाज की ओर से मांग पत्र रखते हुए कहा कि प्रदेश में बैरागी समाज की जनसंख्या छ: लाख के करीब है। समाज पिछड़ा होने का मुख्य कारण राजनैतिक दृष्टि से इन्हें उचित स्थान न मिलना भी है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि वे समाज के उत्थान के लिए ज्यादा से ज्यादा योगदान सरकार की ओर से दें ताकि लोगों का जीवन स्तर उपर उठ सके।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर व वीर बन्दा बहादुर बैरागी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। इस मौके पर स्थानीय विधायक रोहिता रेवड़ी, महीपाल ढांडा, असंध के विधायक बख्शीश सिंह, गुरूग्राम के विधायक उमेश अग्रवाल,मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन, बीजेपी के प्रदेश महामंत्री संजय भाटिया व वेदपाल, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष निर्मला बैरागी, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मदन चौहान, ओबीसी महिला मोर्चा की अध्यक्ष उषा प्रियदर्शी, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रमोद विज, पूर्व जिला अध्यक्ष गजेन्द्र सलूजा, आरएसएस के प्रांत प्रचार प्रमुख राजेश गोयल, नीतिसैन भाटिया, श्रम विभाग के वाइस चेयरमैन हरी गौतम, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष डॉ0 अर्चना गुप्ता,युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मेघराज गुप्ता, रामनिवास आर्य, बलवान बैरागी, सतनारायण बैरागी, दयासिंह व राजसिंह बैरागी आदि उपस्थित रहे।

मांगें मनवाने को बैरागी सभा के प्रधान ने सीएम को किया मंच पर दंडवत प्रणाम

बैरागी समाज की मांग पर सीएम ने पानीपत के गांव बराना की आईटीआई व सोनीपत के सामुदायिक केंद्र का नाम वीर बंदा बैरागी के नाम पर रखने, शाहबाद-बराड़ा और कपालमोचन-लोहगढ़ मार्गों पर एक-एक बड़ा द्वार वीर बंदा बैरागी के नाम पर बनाने की घोषणा की। सीएम ने बैरागी समाज के लिए जींद और भिवानी में बनने वाली धर्मशालाओं के लिए 21 व 11 लाख रुपए देने की भी घोषणा की।

 

स्वागत से पहले रिहर्सल

सीएम के मंच पर आने से पहले बैरागी समाज के लोगों ने दो मिनट स्वागत की रिहर्सल की। दोनों हाथ ऊपर कर दो मिनट तक ताली बजाते रहे। प्रदेश भर में बैरागी समाज की आबादी छह लाख के करीब है।

—–

सीएम के समक्ष रखी गई मांगें -पानीपत असंध रोड और बराना आइटीआइ का नाम वीर बंदा बैरागी के नाम पर रखा जाए।

-हर जिले में एक पार्क और एक चौराहे का नाम वीर बंदा बैरागी हो।

-डोलीदार (भूमि) एक्ट में संशोधन कर डोलीदार और भौंडीदार को मालिकाना हक दिया जाए।

-पानीपत शहर में बंदा बैरागी भवन के लिए अलग से जगह हो।

——-

झलकियां :

-मंच से संबोधन के दौरान सीएम ने दो बार जोगी समाज का नाम लिया। बैरागी समाज के लोग विरोध जताने लगे।

-मांगपत्र पढ़ने के दौरान बैरागी समाज के प्रधान नरेंद्र भावुक हो गए।

-मंच से आवाज बुलंद की, हमारा राजा कैसा हो.भगवान स्वरूप मनोहर लाल जैसा हो।

-पंडाल में दो बार शोर शराबा होने लगा, समाज के लोग और पुलिस अधिकारियों ने शांत कराया।

 

 

 

( विरोध )

एनएफएल गेस्ट हाउस में सीएम से मुलाकात के दौरान हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के गुरदीप ¨सह रंभा, अंग्रेज ¨सह पन्नू और असंध के विधायक बख्शीश ¨सह विर्क ने कहा कि बंदा बहादुर के 302 वें श्रद्धांजलि समारोह में पोस्टर गलत छपवाया गया। सिख के रूप में शहादत देने वाले बाबा बंदा ¨सह के नाम से उन्हें संबोधित किया जाना चाहिए। बाबा के नाम में बैरागी जोड़ना गलत है। सीएम ने कहा कि इस बारे में वे प्रबंधकों से बात करेंगे। पन्नू ने कहा कि पानीपत आते समय पुलिस ने उन्हें परेशान किया। मधुबन में उनकी गाड़ी रोक ली। काफी देर तक बिठाए रखा।

 

सिख बहादुर कहें आपत्ति नहीं वीर बंदा बैरागी भी थे: बैरागी

हरियाणा बैरागी सभा प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र बैरागी के मुताबिक, सिख भी अपनी जगह ठीक हैं और हम भी। सिख, उन्हें बहादुर कहें हमें इसमें कोई आपत्ति नहीं। लेकिन वह वीर बंदा बैरागी भी थे। वैसे- योद्धा किसी एक समाज के नहीं होते। योद्धाओं को एक समाज में बांधना गलत है।

 

 

Posted by: | Posted on: June 11, 2018

महज 3 वर्ष की नव्या सूद ने खेल प्रतिभा से इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) :3 वर्ष की नव्या सूद ने अपनी शतरंज प्रतिभा का लोहा मनवाया कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया , जिस उम्र में बच्चा सही तरीके से बोल और चल भी नहीं पाता है, उसमें ग्रीन वैली में रहने वाली नव्या सूद ने अपनी शतरंज प्रतिभा का लोहा मनवा दिया है। महज 3 वर्ष की नव्या सूद ने हाल ही संपन्न हुई जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता अंडर-7 आयुवर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। उनकी इस उपलब्धि पर शतरंज एसोसिएशन भी स्तब्ध है।

प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली खिलाड़ी नव्या से चार साल बड़ी है। नव्या के पिता संजय सूद का इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी का व्यवसाय है और फुर्सत के क्षणों में अपनी पत्नी नीतू सूद के साथ शतरंज खेलना पसंद करते हैं। वह साथ में बैठकर खेल को देखती रहती थी। इस दौरान वह कई बार हाथ मारकर बिसातों को फैला दिया करती थी, लेकिन समय बीतने के साथ वह गंभीर होने लगी और शतरंज की चालों को समझने लगी। इस दौरान उनके माता-पिता को अहसास हुआ कि नव्या का जन्म शतरंज खेलने के लिए हुआ है। परिजनों ने बताया कि बड़ी बेटी संजना 10वीं कक्षा में है और उसे गणित विषय पढ़ाने के लिए अध्यापक घर आते हैं। पढ़ाई के दौरान नव्या भी संजना के पास पहुंचकर डिस्टर्ब किया करती थी, जब उसे कमरे से बाहर लेकर आते थे, तो वह रोती थी। एक दिन नव्या ने बहुत ही मासूमियत से तोतली भाषा में बहन संजना की तरह घर पर टीचर लगाने की जिद पकड़ ली। बेटी की जिद को पूरी करने के लिए संजय सूद ने शतरंज कोच डीएस सूरी के पास उसकी ट्रे¨नग शुरू करा दी। उसे ट्रे¨नग लेते हुए अभी चार महीने ही हुए हैं।

Posted by: | Posted on: June 11, 2018

NEXT IAS  ने अपने इंस्टिट्यूट के सफल 268  लोक सेवको को संबोधित किया

( विनोद वैष्णव ) |  MADE EASY इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जाम, गेट, पी एस यू, और ऑय ए ऐस की दुनिया में सफलता का दूसरा नाम है. मेड इजी Mr. B Singh (Ex -IAS) जो की IIT -BHU के एक पूर्व प्रतिष्ठित छात्र एवं एक सुप्रससिद्ध शिक्षाविद रहे हैं, के द्वारा सं २००१ में स्थापित किया गया है. MADE EASY इंस्टिट्यूट पूरे देश में फेह्ले विभिन्न केन्द्रो के माध्यम से हज़ारो विद्द्यार्थीओ को वर्षो – वर्षो से लगातार एवं अद्वितीय रूप से कौशल प्रधान कर रहा है. MADE EASY ग्रुप केवल कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन ही नही बल्कि गुरुग्राम में २५ एकर में फेह्ले कैंपस में (CBSE से समृद्ध) K -12 स्कूल एवं छतरपुर (दिल्ली) में भी एक MADE EASY प्रीस्कूल संचालित कर रहा है. यह ग्रुप समाज के लिए भी विभिन्न तरह के सामाजिक कार्यो को MADE EASY FOR YOU (चैरिटेबल ट्रस्ट) के माध्यम से संचालित कर रहा है। यह इंस्टिट्यूट Mr. B Singh की देख-रेख एवं मार्गदर्शन में सफलता की उचाईयों को छू रहा है. Mr. B Singh जिन्होंने वर्ष १९९८ में B.Tech करने के बाद GATE, ESE & P.S.U’s एक्साम्स को भी कई बार पास भी किया है. उन्होंने वर्ष २००३ में AIR – 11, वर्ष २००२ में AIR-12, और २००१ में AIR -72 में सफलता प्राप्त किया था. ESE-2002 और 2003 में उन्होंने अपनी प्रथम पसंद केंद्रीय इंजीनियरिंग सर्विसेज को ही रखा था. Mr. B Singh को इंडस्ट्री का कप्तान माना जाता है.MADE EASY ने वर्ष २०१७ में Next IAS के नाम से दो केंद्रों जो की प्राथन पुराने राजेंद्र नगर में एवं द्वितीय साकेत में खोला गया है , के माध्यम से UPSC परीक्षा में कौशलता प्रधान कर रहा है. सिविल सेवा समाज और राष्ट्र की सेवा करने का सबसे अच्छा माध्यम है. लेकिन परीक्षा में चयन होना आसान काम नहीं है. यह कठिन परिश्रम अति दृढ़ संकल्प, ईमानदारी समर्पण, उम्मीदवारों के आत्मविश्वास एवं गुणवत्ता पूर्ण मार्गदर्शन और शिक्षकों की प्रतिष्ठा से ही समंभव है. Next IAS ने अपने कार्यकाल के प्रथम वर्ष में ही उत्कृष्ठ एवं बेजोड़ परिणाम दिए जहाँ 268 छात्र सफल हुए.इन 268 लोक सेवको की सफलता का जश्न मानाने और उनको सुविधाजनक बनाने के लिए दिल्ली में JW Marriot होटल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे प्रसिद्द शिक्षाविद , जाने माने नौकरशाहों , न्यायाधीशों , सांसदगण एवं कपिल देव सहित अन्य खिलाड़ियों ने इस कार्यक्रम में शिरकत करके इन लोकसेवको को उनकी सफलता की शुभकामनाये दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की .कपिल देव  ने कहा के 900 में से 268 रैंक आना काबिलेतारीफ है और मै इस उपलब्धि के लिए Next IAS  को बधाई देता हूँ जिसने देश के ग्रामीण क्षेत्रो से भी आये छात्रों को ट्रैन किया और उनहे अपार सफलता मिली. B. Singh  ने कहा की आने वाले वर्षो में Next IAS के वार्षिक परिणाम बेहतर होने की उम्मीद रखते हैं. शिक्षा के क्षेत्र में नयी क्रांति के लिए MADE EASY ग्रुप के शिष्य और अध्यापक कठिन परिक्रम करते रहेंगे

Posted by: | Posted on: June 7, 2018

मुख्यमंत्री मनोहर लाल फरीदाबाद के दिल मेट्रो अस्पताल में डॉक्टर एस. एस. बंसल  व डॉक्टर सीमा बंसल से मिले पहुंचे

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )|  केंद्र सरकार का चार साल का कार्यकाल पूरा होने पर भाजपा द्वारा चलाए जा रहे विशिष्ट व्यक्तियों से संपर्क अभियान के तहत आज प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल फरीदाबाद की तीन पृमुख हस्तियों से मिले तथा उन्हें केंद्र सरकार की 4 साल की उपलब्धियों की बुकलेट साफ नीयत, सही विकास सौंपी।मुख्यमंत्री सबसे पहले प्रसिद्ध उद्योगपति के.सी. लखानी के घर पहुंचे तथा उन्हें केंद्र सरकार की उपलब्धियों की बुकलेट साफ  नियत, सही विकास सौंपी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने पूर्व क्रिकेटर विजय यादव के घर पर उनसे मुलाकात की तथा केंद्र सरकार की उपलब्धियों की बुकलेट सौंपी।  इसके बाद मुख्यमंत्री मेट्रो अस्पताल फरीदाबाद में डॉक्टर एस. एस. बंसल  व डॉक्टर सीमा बंसल से मिले और उन्हें केंद्र सरकार की उपलब्धियों की बुकलेट सौंपी।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 4 साल के कार्यकाल में देश हित में कई बड़े निर्णय लिए तथा अनेक बदलाव किए तथा ऐसी योजनाएं बनाई जिसका जमीनी स्तर पर लोगों को पूरा लाभ मिला रहा है। सरकार ने गरीबों के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की, जिनका लाभ आज उन्हें मिल रहा हैइस अवसर पर उनके साथ केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, विधायक सीमा त्रिखा,  विधायक मूलचंद शर्मा,मुख्यमंत्री के मिडिया सलाहकार अमित आर्य , परिषद के चेयरमैन विनोद चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, भूमि सुधार आयोग के चेयरमैन अजय गौड़, जिला महामंत्री संदीप जोशी, उपस्थित थे।
Posted by: | Posted on: June 7, 2018

मुख्यमंत्री  मनोहर लाल खट्टर आज फरीदाबाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर विजय यादव के निवास पर पहुंचे

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) । हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल खट्टर आज फरीदाबाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर विजय यादव के निवास पर पहुंचे जहां विजय यादव ने अपने साथियो के साथ मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर मु यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि विजय यादव फरीदाबाद की एक पहचान है और ऐसे लोगों के द्वारा ही आज खेलों को बढ़ावा भी मिल रहा है।  उन्होंने कहा कि अपने खेल के साथ साथ विजय यादव अन्य युवाओं को भी खेलों का प्रशिक्षण दे रहे है जो कि हरियाणा के लिए गौरव की बात है। उन्होंने विजय यादव से विभिन्न खेलों के मुददो को लेेकर विचार विमर्श भी किया और उन्हें चंडीगढ में मिलने का निमंत्रण भी दिया और कहाकि हरियाणा सरकार ने खेलो को जो बढ़ावा दिया है उससे प्रदेश के खिलाडी विदेशो में भी हरियाणा का नाम रोशन कर रहे है और साथ मैं केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर विधायक सीमा त्रिखा विधायक मूलचंद शर्मा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा इस कार्य में आप जैसे खिलाडी एवं प्रशिक्षकु की महत्वपूर्ण भूमिका है।  इस मौके पर मु यमंत्री ने विजय यादव को भाजपा सरकार के चार वर्षो के कार्यकाल को लेकर ‘साफ नीयत सही विकास’ नामक पुस्तिका भी भेंट की और उन्हें विश्वास दिलाया कि खेेलों के स बंधित किसी भी मामले में आप मुझेे चंडीगढ मिल सकते है। इस मौेके पर विजय यादव ने कहा कि आज का दिन मेरे लिए काफी महत्व रखता है क्योकि आज वह व्यक्त्तिव मेरे निवास पर आये है जिन्होंने हरियाणा को एक नई दिशा दी उन्होंने कहा कि खेलों को जो बढ़ावा इस सरकार में मिला है उससे खिलाड़ी काफी प्रफुल्लित है और वह खेलों में अपनी प्रतिभा को बेहतर से बेहतर करने में लगा हुआ है जिसका श्रेय माननीय मु यमंत्री महोदय को जाता है इस मौके पर  के पी तेवतिया एडवोकेट, अनिल रावल, रावल शिक्षण संस्थान के चेयरमैन, विक्रम अरूआ पार्षद, राजीव यादव, रविन्द्र मक्कड सीए, नंदा ठुकराल, विरेन्द्र ङ्क्षसह तहसीलदार, प्रदीप मोहती, प्रेम प्रकाश गुप्ता मेहंदीवाले, गोविंद गुप्ता, मनोज भारद्वाज, हरीश यादव  सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।