जिला बाल कल्याण परिषद्, फरीदाबाद द्वारा शहरी वंचित बच्चों के लिए एक समर कैंप का आयोजन

( विनोद वैष्णव ) |जिला बाल कल्याण परिषद्, फरीदाबाद द्वारा शहरी वंचित बच्चों के लिए एक समर कैंप का आयोजन स्थानीय बाल भवन, फरीदाबाद में दिनांक 15 जून से 30 जून 2018 तक किया जा रहा है 7 इस विशेष समर कैंप का शुभारम्भ श्रीमति बलीना, एच सी एस, नगराधीश, फरीदाबाद ने आज दिनांक १५जून को दीप प्रज्जवलित करके किया 7 इस अवसर पर उन्होंने बच्चों व् आयोजकों को शुभ कामनाएं दी तथा कहा कि बाल भवन का यह बच्चों के हित में सराहनीय कदम है 7 मै बाल भवन की गतिविधियाँ देखकर बहुत प्रभावित हुई हूँ, मैइसके लिए बाल भवन कि टीम को बधाई देती हूँ 7 इस कैंप में ७६ बच्चे भाग ले रहे है जिन्हें हर रोज़ डांस, मार्शल आर्ट एवम पेंटिंग का प्रशिक्षण दिया जायेगा 7 इसके अत्तिरिक्त हर रोज़ इन बच्चों को विभिन विषयों के विशेषज्ञों द्वारा बाल सुरक्षा, बाल शिक्षा, बाल संरक्षण, चाइल्ड हेल्प लाइन तथा बाल अधिकारों बारे ज्ञान दिया जायेगा 7 सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में भी इन बच्चों को जानकारी दी जाएगी 7 शिविर के प्रथम दिन मेट्रो हॉस्पिटल, फरीदाबाद की और से एक मुफ्त स्वास्थ चेक अप कैंप का आयोजन किया गया, जिसमे सभी बच्चों के स्वास्थय की जांच की गई और सभी के हेल्थ कार्ड बनाये गए 7 मेट्रो हॉस्पिटल से आई हुई बाल रोग विशेषज्ञ श्रीमति मधु गर्ग ने सभी बच्च्गों को हेल्थ टिप्स भी दिए 7 सभी आये हुए बच्चों एवम मेहमानों का स्वागत करते हुए जिला बाल कल्याण अधिकारी श्री सरबजीत सिंह सिबिया ने बताया कि शहरी वंचित बच्चों के लिए जिला बाल कल्याण परिषद् कि यह एक नई और अनूठी पहल है 7 इस शिविर के दौरान बच्चों के विकास एवम मनोरंजन का पूरा प्रबंध किया गया है 7 शिविर में बच्चों को जादू का खेल एवम फिल्म भी दिखाई जायेगी 7 इस अवसर पर श्री सी पी यादव, जादूगर ने बच्चों को जादू का करतव दिखाकर हैरान व् आश्चर्यचकित कर दिया 7 जिला बाल कल्याण परिषद् के आजीवन सदस्य श्री आर पी हंस ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया तथा पुलिस ताऊ श्री वीरेंदर सिंह बल्लाहार ने भी बच्चों को ट्रैफिक नियम के बारे में जागरूक किया 7

इस अवसर पर  संजीव खत्री, सहायक जनरल मैनेजर, मेट्रो हॉस्पिटल, अंजू यादव,  सोनिया, डी सी पी ओ, सुनीता, चाइल्ड हेल्पलाइन,  सरोज, भारत स्काउट्स व् गाइड्स,  लतिका,  अंजू अलावलपुर, एस एस ए,  रविंदर, प्रवक्ता,  रूप किशोर प्रवक्ता,  वीर भान, ग्रुप अनुदेशक, आई टी आई,  एस के टुटेजा,  एस एस राणा,  लाखन सिंह लोधी,  मनीराम कौशल, अरुणा अरोरा,  राधा लखानी, मीना खत्री,  मांगेराम,  सुमित शर्मा,  रामशरन,  भगवान्,  दीपक भी उपस्थित रहे 7 इस कार्यक्रम में एस एल खत्री, कार्यक्रम अधिकारी की भूमिका सराहनीय रही तथा मंच संचालन  उदय चंद ने बड़ी कुशलता पूर्वक किया 7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *