बजट में हरियाणा फिर खाली हाथ, प्रदेश की ऐसी उपेक्षा बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण: मनोज अग्रवाल
हरियाणा कांग्रेस के स्टेट सोशल मीडिया इंचार्ज और बल्लभगढ़ विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज अग्रवाल ने केंद्र सरकार के बजट को दिशाहीन और निराशाजनक करार देते हुए कहा कि गरीबों, महिलाओं, किसानों, नौजवानों और मध्यम वर्ग के लोगों को राहत के नाम पर इस बजट में कुछ नहीं मिला है। यह बजट चंद बड़ी कंपनियों को फायदा पहुंचाने हेतु सुनियोजित तरीके से बनाया गया है। बजट में रोजगार सृजन की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की गई है। गरीब, किसान व मध्यमवर्गीय लोगों की क्रय शक्ति बढ़ाने की दिशा में कोई प्रयास नहीं किया गया है। इस बजट से लोगों को काफी उम्मीदें थी कि कुछ खास कदम उठाए जाएंगे, पर अति साधारण व निजीकरण वाले इस बजट से लोगों को निराशा ही हाथ लगी है। मोदी सरकार की अनर्थनीति ने देश पर ऋण बढ़ाने का ही काम किया है, मोदीनॉमिक्स ने अर्थव्यवस्था को तबाह किया है। देश के लिए मोदी सरकार की अनर्थनीति हानिकारक साबित हुई है।

टैक्स स्लैब में बदलाव न करके इस सरकार ने अपनी जनविरोधी मानसिकता का प्रमाण देने का काम किया है। इसके साथ ही आर्थिक मंदी झेल रहे व्यापारी वर्ग की भी इस बजट में भरपूर उपेक्षा की गई है। विगत दो वर्षों से कोरोना संक्रमण के प्रकोप के कारण देश के छोटे व मंझोले उद्योगों के सामने अपना अस्तित्व बचाने का संकट खड़ा हो गया है लेकिन केंद्रीय बजट में इन उद्योगों को बचाने के लिए किसी प्रावधान का न होना निश्चित तौर पर एक चिंतनीय विषय है। कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार की इन कुनीतियों का हमेशा से विरोध करती आई है और आगामी विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की करारी हार से यह साबित हो जाएगा की भाजपा सरकार देश की जनता का भरोसा पूरी तरह से खो चुकी है।