विश्वविद्यालय कैलेंडर से चौधरी चरण सिंह की फोटो हटाना निंदनीय, 48 घंटे में गलती हो दुरुस्त – प्रदीप देशवाल

चंडीगढ़/हिसार(विनोद वैष्णव )| चौधरी चरण सिंह हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी हिसार के वार्षिक कैलेंडर में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की फोटो न लगाने को जेजेपी की छात्र ईकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल ने निंदनीय बताया है और यूनिवर्सिटी प्रशासन को गलती दुरुस्त करने के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। प्रदीप देशवाल ने कहा कि 48 घंटे के अंदर जाने या अनजाने में हुई गलती दुरुस्त कर विश्वविद्यालय कैलेंडर में चौधरी चरण सिंह जी की फोटो लगाई जाए और इस गलती के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि 48 घंटे में यह गलती दुरुस्त ना होने की सूरत में इनसो विश्वविद्यालय के कुलपति का घेराव करेगी। उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति को छात्रों व आम जनसमानस से माफी मांगनी चाहिए व वितरित हो चुके कैलेंडरों को वापिस मंगवाना चाहिए।


प्रदीप देशवाल ने कहा कि चौधरी चरण सिंह देश के महान किसान नेता थे, जिनके देश के किसानों के प्रति योगदान को हमेशा याद रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह जी के नाम से स्थापित विश्वविद्यालय में ऐसा होना बिल्कुल भी स्वीकार नहीं है। इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अगर यह जान बूझ कर किया गया है तो यह ओछी मानसिकता का प्रतीक है, और ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश के लोगों व छात्र वर्ग में चौधरी चरण सिंह के प्रति गहरी आस्था है और इस प्रकार की घटना नहीं होनी चाहिए थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *