बहुजन समाज पार्टी के मथुरा-वृंदावन से विधानसभा प्रत्याशी एसके शर्मा ने गांव – राजपुर,शक्कर सिन्धी,गौतम पाडा,किशोरपुरा, वाल्मीकि बस्ती , विघापीठ चौराहा,बनखंडी,अठखम्बा,लोई बाजार,नगला बिहारी,नगला सकराया आदि क्षेत्र में जनसंपर्क कर वोट मांगे
मथुरा (विनोद वैष्णव ) | बहुजन समाज पार्टी के मथुरा-वृंदावन से विधानसभा प्रत्याशी एसके शर्मा ने गांव – राजपुर,शक्कर सिन्धी,गौतम पाडा,किशोरपुरा, वाल्मीकि बस्ती , विघापीठ चौराहा,बनखंडी,अठखम्बा,लोई बाजार,नगला बिहारी,नगला सकराया आदि क्षेत्र में जनसंपर्क कर वोट मांगे। बसपा प्रत्याशी एसके शर्मा ने बताया कि यमुना मैया का शुद्धिकरण कराना, मथुरा वृंदावन का चौमुंखी विकास कराना एवं विघुत सम्बन्धी समस्याओं से निजात दिलाना उनकी प्राथमिकता है,एसके शर्मा ने अपने समर्थन में आशीर्वाद के रूप में वोट मांगे। पूर्व में देवतुल्य सरदारी द्वारा चांदी का मुकुट ,माला पहनाकर एवं स्वाफा बांध का जोरदार स्वागत किया | सत्यप्रकाश कर्दम,बिरजों निषाद प्रधान,मयंक शर्मा, नाहर सिंह बघेल, ब्रजेश सिंह,भानू प्रताप,केसी पंकज, कैलाश चौहान, कुलदीप लवानिया आदि मौजूद रहे।।
