राजनीती

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: February 10, 2021

युवाओं को लघु उद्योग शुरू करने में मदद करेगा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड – दुष्यंत चौटाला

चंडीगढ़(विनोद वैष्णव )|हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से ग्रामीण पढ़े-लिखे युवाओं को लघु उद्योग लगाने के लिए प्रेरित करने की दिशा में आज उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों के साथ मंथन किया। इस अवसर पर हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के चेयरमैन एवं विधायक रामनिवास भी उपस्थित थे।डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सुनिश्चित करें कि ग्रामीण युवाओं को लघु उद्योग लगाने में किसी प्रकार की परेशानी न आए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयासरत है ताकि वे ‘आत्मनिर्भर भारत’ की सोच को साकार रूप देने में अपनी भूमिका निभा सकें।डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्य सरकार हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के उत्पादों को ‘हरखादी’ ब्रांड के नाम से अधिक से अधिक प्रमोट करेगी ताकि इस बोर्ड के गुणवत्तापरक उत्पादों की देश-विदेश में मार्केटिंग की जा सके, इससे ग्रामीण युवाओं को स्वावलंबी बनने का अवसर भी प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि सरकार की सोच है कि बड़े शहरों में भी हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के उत्पादों की शॉप खोली जाएं। उन्होंने बताया कि बोर्ड द्वारा निर्मित रजाई, बेड शीट, शहद और खादी के बैग की विशेष डिमांड रहती हैं।
उन्होंने बताया कि पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के गठन के बाद पहले चेयरमैन थे। उनकी सोच ग्रामीण आंचल के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाकर देश के विकास में उनकी भागीदारी करने की थी। उसी तर्ज पर गठबंधन सरकार भी ग्रामोद्योग इकाइयों को बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के चेयरमैन एवं विधायक रामनिवास ने कहा कि राज्य सरकार के वर्तमान प्रयासों से प्रदेश में युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे तथा स्वदेशी के मूल मंत्र को प्रोत्साहन दिया जा सकेगा।
इस अवसर पर हरियाणा सहकारी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल,हरियाणा वित्त एवं योजना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद, हरियाणा उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रधान सचिव विजयेंद्र कुमार,एमएसएमई के महानिदेशक विकास गुप्ता, हरको बैंक के प्रबंध निदेशक डॉ. शालीन समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: February 10, 2021

पल्ला स्थित तरूण निकेतन पब्लिक स्कूल ने अपना 21वाँ स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | पल्ला स्थित तरूण निकेतन पब्लिक स्कूल ने अपना 21वाँ स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया । स्कूल की स्थापना 6 फरवरी सन् 2000 में स्व जगराम की प्रेरणा से कमल सिंह तंवर ने की | इस शुभ दिन की शुरुआत हवन से की गई, इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रंगारंग प्रस्तुति दी । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे स्कूल के निर्देशक कमल सिंह तंवर जी के शुभ वचनों द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई | चेयरमेन हिमांशु तंवर,प्रधानाचार्या रीना भटाचार्या,तथा साथ ही प्रबंधक समिति के सदस्यों की उपस्तिथि ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी । लॉक डाउन पिरीयड के बाद इस तरह के कार्यक्रम ने बच्चों तथा अध्यापकों में नई उमंग जगा दी | उप प्रधानचार्या राधा चौहान जी की सन्देशप्रक कविता ने समा बांध दिया | प्रधानचार्या द्वरा बच्चों को शिक्षा के लिए जागरूक रहने तथा सेफ और फिट रहने का सन्देश दिया |

Posted by: | Posted on: January 27, 2021

कौन है वो लोग जिन्हें लाल किले पर तिरंगा बर्दाश्त नहीं- बिजेंद्र नेहरा

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर दिल्ली और पूरे भारत में जो देखा है वह बहुत से लोगों की नीयत और सही चेहरे को दिखा गया है भारतीय जनता पार्टी के मीडिया पैनलिस्ट प्रदेश प्रवक्ता बिजेंद्र नेहरा ने पूरे घटनाक्रम को शर्मनाक बताते हुए कड़ी निंदा की।

उपद्रवियों द्वारा लाल किले पर तिरंगे के स्थान पर किसी ओर झंडे को लगाना यह बहुत ही शर्मनाक है हरेक धर्म का अपना स्थान है परंतु तिरंगे से ऊपर कुछ नही है। हरेक भारतवासी के दिल मे तिरंगा बसता है । जिसे लाल किले पर तिरंगा बर्दाश्त नही जिसे भारत की शान पर तकलीफ है वो कौन लोग है देश की जनता आज उन सब की सही पहचान कर ले

पिछले कुछ महीनों से लगातार भारतीय जनता पार्टी देश के सामने इस तथ्य को लाने के लिए प्रयास कर रही थी कि किसान आंदोलन और दिल्ली बॉर्डर पर बैठे हुए किसानों के पीछे किसका हाथ है। किसान आन्दोलन के नाम पर की जा रही  राजनीति का असली चेहरा आज पूरे देश को दिख गया है मोदी सरकार ने कृषि कानूनों में सुधारों की बात कही, लगभग 2 साल तक किसान कानूनों को टालने के लिए भी बात कही, लेकिन इस आंदोलन का असली मकसद तो किसान था ही नही। किसान आंदोलन की आड़ में  राजनीति करनी थी। अराजकता फैलानी थी।

 जिन किसान नेताओं ने शांतिपूर्ण ट्रैक्टर मार्च की जिम्मेदारी ली थी और 37 शर्तों के साथ दिल्ली पुलिस से ट्रैक्टर यात्रा की परमिशन ली थी क्या आज वह किसान नेता इस अराजकता के लिए जिम्मेदार नहीं है जब दिल्ली की सड़कों पर उपद्रवी तांडव दिखाने की कोशिश कर रहे थे तब यह तथाकथित किसान नेता कहाँ थे और उन्होंने उपद्रवियों को रोकने का प्रयास क्यों नहीं किया। ट्रेक्टर मार्च के रूट को धता बताते हुए, तमाम नियम कानून की परवाह न करते हुए उपद्रवियों ने दिल्ली में खूब उपद्रव मचाया

जब सुप्रीम कोर्ट की तरफ से भी आशंका जताई गई थी तब भी किसान नेता अड़े रहे कि शांति पूर्वक ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे, हमारी अपनी जिम्मेदारी है लेकिन जिस तरह का परिदृश्य दिल्ली की सड़कों पर आज दिखाई दिया, वह देश की छवि को शर्मसार करने वाला था जिसके लिए पूर्णरूप से किसान नेता जिम्मेवार है।  शांतिपूर्ण मार्च के नाम पर अराजक तत्वों द्वारा हथियारों को साथ लेकर चलना, पथराव करना, लाठी, डंडो से पुलिस पर हमला, बसों में आग लगाना, बसो व गाड़ियों में तोड़फोड़ करना, पुलिस के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाना यह किसान आंदोलन नही हो सकता। इसके साथ ही कही न कही किसानों के नाम पर राजनीति करने वाली राजनीतिक पार्टियों का असली चेहरा भी जनता के सामने आ चुका है तथा वे भी पूरी तरह से इसके लिए जिम्मेवार है। आज के घटनाक्रम ने साबित कर दिया है कि किसान आंदोलन किसानों के हाथों में न हो कर किसी ओर हाथों में है।

Posted by: | Posted on: January 25, 2021

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगन डागर के निवास पर उनके साथ बैठे पुलिसकर्मी

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) |किसान आंदोलन का सबसे ज्यादा असर हरियाणा में दिखाई दे रहा है। हरियाणा के भाजपा नेता इन दिनों किसानों के विरोध का जगह-जगह सामना करते दिखाई दे रहे हैं। ऐसा ही मामला सोमवार को सैक्टर-7 स्थिति फरीदाबाद के वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व पार्षद जगन डागर के निवास पर देखने को मिला। किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे जगन डागर के निवास पर पुलिस मौके पर मौजूद थी और जगन डागर के समीप सभी बैठे हुए थे। यह भी कहा जा सकता है कि एक तरह से पुलिस ने डागर को नजरबंद कर लिया था। जब तक कैबिनेट मंत्रीी का कार्यक्रम चला तब तक पुलिस उनके घर पर मौजूद रही। दरअसल, हरियाणा सरकार के परिवहन एवं खनन विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा को अपने विधानसभा क्षेत्र बल्लभगढ़ के सैक्टर 55 में विकास कार्य के उद्घाटन के लिए आना था। जहां पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगन डागर ने उन्हें काले झंडे दिखा कर किसानों के समर्थन में उनका विरोध जताने की तैयारी कर रखी थी। लेकिन उनके विरोध प्रदर्शन से पहले ही पुलिस और सीआईडी की टीम उनके निवास पर पहुंच गई और उनको घर से नहीं निकलने दिया।

इस मामले में जगन डागर का कहना है कि लोकतंत्र में किसी का भी शांतिपूर्वक विरोध करने का सभी का अधिकार है। लेकिन फिर भी भाजपा सरकार ने उन्हें अपना विरोध जताने से रोका जोकि ठीक नहीं है। देश में लोकतंत्र है, जब सरकार जनविरोधी काम करती है तो लोग उसका विरोध करते ही है। लेकिन भाजपा सरकार अपने विरोध को छुपाने के लिए किसानों का दमन कर रही है। जो की स्वस्थ लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि किसानों के किसी भी औजार फावड़ा ,खुरपी, टैक्टर व अन्य सामान पर किसी भी भाजपाई का कोई हक नहीं है क्योंकि भाजपा किसानों के किसी भी चीज को छुने तक का हक खो चुकी है। भाजपा सरकार एक तरफ तो कहती है कि उनके खजाने भरे हुए हैं वहीं दूूसरी तरफ वो आम लोगो से नगर निगम का काम चलाने के लिए टैैैैक्टर भेंट ले रही है। जगन डागर ने डाॅ पवन द्वारा नगर निगम को टैक्टर भेंट करने का विरोध किया। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री एक तरफ तो कह रहे है कि उनके खजाने भरे हुए हैं और दूसरे तरफ वार्ड नम्बर एक के लिए डाॅ पवन नगर निगम को टैक्टर भेंट कर रहे हैं टैक्टरों की जरूरत आज किसानों को है न की नगर निगम को । नगर निगम तो कहीं से भी अपनी व्यवस्था कर लेगा लेकिन टैक्टर किसानों की रोजी रोटी है। उसे भी भाजपा छीन लेना चाहती है।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने किसान विरोधी बिल को कोरोना काल में देश की जनता पर थोप दिया है। जिसके बाद भाजपा सरकार अब पूरी तरह से बेनकाब हो चुकी है। भारतीय जनता पार्टी किसान और मजदूर वरोधी पार्टी है। मोदी सरकार चंद उद्योगपतियों की मदद करने के लिए किसान विरोधी कानून लेकर आई है। जब तक इस कानून को मोदी सरकार वापस नहीं ले लेती तब तक भाजपा सरकार का इसी तरह जगह-जगह विरोध होता रहेगा और वो आगे भी भाजपा नेताओं का विरोध करेंगे। पत्रकारों ने जब जगन डागर से जिला प्रशासन के बारे में सवाल किए तो उन्होंने बताया कि जिला फरीदाबाद के उपायुक्त यशपाल यादव मिलनसार और लोगों की समस्याओं को प्रमुखता से निपटाते आए हैं उनकी कार्यशैली से सभी लोग खासे प्रभावित हैं ।

Posted by: | Posted on: January 19, 2021

मानव रचना शिक्षण संस्थान में केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने विश्वस्तरीय अल्टीमेट खो खो प्रशिक्षण शिविर का किया शुभारंभ:-अमित भल्ला

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )| हमेशा से ही मानव रचना शिक्षण संस्थान में खेल को बढ़ावा दिया जाता है, और यही वहज है कि कई छात्रों ने खेल के मैदान में अपना परचम लहराया है और मानव रचना शिक्षण संस्थान का सर गर्व से ऊंचा किया है जिसका उदाहरण आज मानव रचना शिक्षण संस्थान में अल्टीमेट खो खो प्रशिक्षण शिविर उद्घाटन समारोह मैं नजर आया, इस मौके पर केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने मशाल जलाकर अल्टीमेट खो – खो प्रशिक्षण लीग को हरी झंडी दिखाया ।

वहीं दूसरी ओर केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने मानव रचना में 25 मीटर और 50 मीटर शूटिंग रेंज का उद्घाटन किया और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। यह शूटिंग रेंज अपने आप में इसलिए भी खास है क्योंकि दिल्ली एनसीआर में इस तरह का पहला शूटिंग रेंज अब मानव रचना शिक्षण संस्थान में देखने को मिलेगा इस शूटिंग रेंज की खास बात यह है कि यह रेंज इलेक्ट्रॉनिक और मैनुअल दोनों है तरह से बनाया गया है,जिसमें 10 लेन हैं। SUIS ASCOR इलेक्ट्रॉनिक टारगेट और 0.22 हथियारों से लैस,यह रेंज सभी के लिए खुला है । खास बात यह है कि इसमें जो शूटिंग के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं उनके लिए विशेष तौर पर प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है । वहीं अल्टीमेट खो- खो प्रशिक्षण शिविर की बात करें तो इसमें कुल 73 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं जिसको खेल विशेषज्ञों द्वारा ट्रेनिंग दी जा रही है ।

उद्घाटन समारोह में खो-खो महासंघ के महासचिव सुधांशु मित्तल ,मानव रचना शिक्षण संस्था के उपाध्यक्ष अमित भल्ला, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना, देश के लिए ओलंपिक में लगातार दो पदक जीतने वाले एकमात्र पहलवान सुशील कुमार ,भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी उपस्थित रहे।

इस दौरान खो – खो प्रदर्शनी मैच का आयोजन किया गया जिसमे पहली टीम केंद्रीय खेल मंत्री किरेण रिजिजू का तो वहीं दूसरी टीम पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना के बीच खो- खो मैच का आयोजन किया गया।

इस मौके पर केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि मुझे लगता है कि खेल विज्ञान ही हेलो का भविष्य है और उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अहम योगदान रहा है जिस समय रेडियो के माध्यम से खेलो को सुनता था उस समय बहुत ही गर्व होता था कि हमारे देश के खिलाड़ी व देश के लिए मैदा लेकर आ रहे हैं और जब मुझे खेल मंत्री बनाया गया तो मैंने भी जी जान से खेल को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा प्रयास किया और बात की जाए खो-खो की तो यह हमारे देश का खेल है और इसे आगे ले जाना हम सब का कर्तव्य है और आने वाले समय में भी खो – खो खेल के लिए हमारे पास बजट की व्यवस्था है धन्यवाद देता हूं मानवता शिक्षण संस्थान का जो इस तरह से और इतने बड़े स्तर पर वैज्ञानिक तरीकों से अल्टीमेट खो – खो लीग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है और मुझे पूरा विश्वास है कि इसमें से कई खिलाड़ी निखर कर सामने आएंगे और देश विदेशों में अपना डंका बजाएंगे और देश का नाम विदेशों में गर्व से ऊंचा करेंगे।

Posted by: | Posted on: January 14, 2021

खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग फरीदाबाद द्वारा बीएमडी कान्वेंट स्कूल सरूरपुर में स्वामी विवेकानंद की 157 वी जयंती के उपलक्ष में मनाए जा रहे सप्ताह के दौरान एक कार्यक्रम का आयोजन किया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग फरीदाबाद द्वारा बीएमडी कान्वेंट स्कूल सरूरपुर में स्वामी विवेकानंद की 157 वी जयंती के उपलक्ष में मनाए जा रहे सप्ताह के दौरान एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें निबंध लेखन तथा पेंटिंग जिन का शीर्षक कोविड-19 था आयोजन किया गया कार्यक्रम में मॉडर्न आर्य स्कूल सरूरपुर बीपी मॉडर्न स्कूल संजय कॉलोनी ब्लू व्हेल कान्वेंट स्कूल बीएमडी कान्वेंट स्कूल संजय कॉलोनी बीएमबी कान्वेंट स्कूल सरूरपुर के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया इस कार्यक्रम में लगभग 72 विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा गीता दिखाएं निबंध लेखन प्रतियोगिता में हिमांशी बीपी मॉडर्न स्कूल प्रथम स्थान पर कृतिका बीपी मॉडर्न स्कूल द्वितीय स्थान पर तथा श्रुति मॉडर्न आर्य स्कूल सरूरपुर तृतीय स्थान पर रही पेंटिंग प्रतियोगिता में मॉडर्न बीपी स्कूल से शाश्वत प्रथम स्थान पर तृतीय स्थान पर मॉडर्न बीपी स्कूल से आकांक्षा तथा तृतीय स्थान पर बीएमडी कान्वेंट स्कूल संजय कॉलोनी से अमन रहे कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती सुनीता यूथ कल्चरल ऑफिसर फरीदाबाद द्वारा किया गया कार्यक्रम में उनका स्वागत बीएमडी कान्वेंट स्कूल की तरफ से सभी स्टाफ सदस्यों ने बुके देकर का किया अपने उद्घाटन में सुनीता ने खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की विभिन्न छात्र कल्याण एवं विकास संवर्धन संबंधी योजनाएं जैसे के रिवर राफ्टिंग ट्रैकिंग एक्सपीडिशन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के बारे में बच्चों को बताया विद्यालय की तरफ से शैली शर्मा एवं तारकेश्वर प्रसाद एवं रजनी कालरा ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद किया

Posted by: | Posted on: January 12, 2021

प्रमुख समाज सेविका प्रेरणा कालरा एवं ललिता सुहाग ने संयुक्त रुप से अपनी आस्था जेजेपी पार्टी में शामिल होने की घोषणा की

पलवल/दिल्ली (योगेश शर्मा/हरिओम )। आज हरियाणा के उपमुख्यमंत्री जेजेपी पार्टी के मुखिया दुष्यंत चौटाला ने अधिकांश चर्चाओं में शुमार रही पलवल की जानी पहचानी नगर परिषद की चेयरपर्सन उम्मीदवार शिक्षित एवं युवा तेज तर्रार कुमारी प्रेरणा कालरा एवं अनेकों सामाजिक संस्थाओं में कार्यरत प्रमुख समाज सेविका ललिता सुहाग को जेजेपी पार्टी में शामिल होने की विधिवत रूप से पलवल जेजेपी के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सौरोत व पलवल युवा जिला अध्यक्ष बृजेश चौहान व जीतू रावत दिघोट तथा पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में घोषणा कर अन्य राजनीतिक पार्टियों में हलचल पैदा कर दी है।
इस अवसर पर पार्टी के मुखिया वह हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अपने वक्तव्य में कहा कि युवा शिक्षित कर्मठ मातृशक्तियों के जुड़ने से पार्टी को मजबूती मिलेगी वही मातृशक्ति उत्थान के लिए पार्टी भी हर संभव प्रयास करती रहेगी।
उन्होंने कहा पार्टी में महिलाएं बढ़ चढ़कर हिस्सा लें पार्टी द्वारा चलाई जा रही महिलाओं के हित में जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें।
इस मौके पर कुमारी प्रेरणा कालरा एवं श्रीमती ललिता सुहाग ने संयुक्त रुप से श्री चौटाला को गुलदस्ता भेंट कर उनका आभार जताते हुए। पार्टी मैं उनके दिशा निर्देश अनुसार कार्य करने का आश्वासन देते हुए। पार्टी में अपनी पूर्ण रूप से आस्था जताते हुए शामिल होने की घोषणा की।
वही अवसर पर पलवल जेजेपी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेंदर सौरोत युवा जिला अध्यक्ष बृजेश चौहान जीतू रावत दिघोट एवं समस्त जेजेपी पार्टी के कार्यकर्ताओं का भी आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया।

Posted by: | Posted on: January 12, 2021

अपने पुराने मित्र धर्मपाल यादव से मिलने पहुंचे परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा

बल्लभगढ़(विनोद वैष्णव )। हरियाणा के परिवहन मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा अपने पुराने मित्र धर्मपाल यादव, चेयरमैन विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल से मिलने उनके निवास स्थान पर पहुंचे और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। यादव पिछले 1 माह से शुगर एवं हाई ब्लडप्रैशर के कारण अस्वस्थ थे। गौरतलब है कि पंडित मूलचंद शर्मा, धर्मपाल यादव के पुराने मित्र हैं और दोनों ने राजनीति में काफी समय साथ बिताया है। श्री यादव के एक वरिष्ठ राजनीतिज्ञ हैं और जनहित के मुद्दों पर काम करते रहे हैं। इस अवसर पर दोनों में जनकल्याण के कई मुद्दों पर भी बातचीत हुई। इस मौके पर श्री यादव के पुत्र दीपक यादव भी मौजूद थे। परिवहन मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा ने यादव के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

Posted by: | Posted on: January 12, 2021

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ विधानसभा के सेक्टर 2 में कराए जाने वाले विकास कार्यों को लेकर दौरा किया

बल्लभगढ़(विनोद वैष्णव )। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ विधानसभा के सेक्टर 2 में कराए जाने वाले विकास कार्यों को लेकर दौरा किया । कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने इस मौके पर सेक्टर वासियों से उनकी समस्याओं को जाना और जल्द ही सेक्टर 2 हाउसिंग बोर्ड में बनाए जाने वाली सड़कों और वहां के पार्क पर जल्द कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया।  इसके अलावा सेक्टर दो स्थित सोसायटी के साथ लगते हुए अमेजिंग पार्क को डवलप करने के लिए सोसाइटी वालों को भी भरोसा दिलाया है और कहा कि जल्द ही अमेजिंग पार्क एक सुंदर पार्क होगा जिससे आधा दर्जन से ज्यादा सोसायटियों में रहने वाले लोगों को  लाभ मिलेगा। इसके अलावा कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने जजपा के वरिष्ठ नेता धर्मपाल यादव के अहीर वाडा स्थित घर पहुंच कर उनका हालचाल जाना इसकेे अलावा अहीर वाडा के ही महावीर वशिष्ठ केे घर पहुंचे वही टीटू पहलवान के घर पहुंच उनकी माता जी और बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया। कैबिनेट मंत्री ने इसी दौरान समाजसेवी सुषमा यादव के पति के निधन पर भी उनके घर पहुंचकर शोक प्रकट किया। इस मौके पर के साथ पार्षद दीपक यादव, पारस जैन, मास्टर जगदीश मौजूद रहे इसके अलावा सेक्टर 2 में रहने वाले केएल वशिष्ठ, डॉक्टर तिवारी ,पवन शर्मा ,पीकेे शर्मा, सुखदेव मास्टर, ठेकेदार दीपांशु और योगेश गुप्ता , खेमचंद सहित ए  डी सी विभाग के एक्स ई एन धर्मवीर गुप्ता भी मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: January 12, 2021

नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि वार्ताओं के माध्यम से अवश्य ही किसान आंदोलन समाधान की ओर बढा गया है

दिल्ली (विनोद वैष्णव )। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आशा व्यक्त की है कि कृषि सुधार अधिनियमों से संबधित विभिन्न किसान संगठनों की मांगों के संदर्भ में वार्ताओं के माध्यम से ही हल निकल सकेगा।नई दिल्ली में नार्थ ब्लाॅक में सांयकाल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि वार्ताओं के माध्यम से अवश्य ही समाधान की ओर बढा गया है। जब एक साथ काफी सारे विषयों को लेकर वार्ताओं काक्रम चला है तो अवश्य ही हल निकालने की दिशा में ही आगे बढा गया है। जब हल निकलने की आशाएं प्रबल हुई हैं तभी तो आगामी वार्ता का कार्यक्रम तय हुआ है।हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि तीन कृषि सुधार अधिनियमों के अतिरिक्त और भी काफी विषय व प्रावधान हैं, जिन पर चर्चाएं चली हुई हैं।तीनों कृषि सुधार अधिनियमों को वापस लेने की किसानों संगठनों की मांगों के संदर्भ में मीडिया द्वारा किए गए एक प्रश्न पर प्रतिक्रिया करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि यदि मात्र यही होता तो वार्ताओं का क्रम पहले ही समाप्त हो चुका होता। वार्ताओं का क्रम सतत रूप से बना हुआ है और अवश्य ही हल निकालेगा।