फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | फरीदाबाद के सेक्टर- 16 स्थित सामुदायिक भवन में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के विधायक नरेंद्र गुप्ता मौजूद रहे। इस अवसर पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने सामुदायिक केंद्र का निरीक्षण भी किया और अटल सेवा केंद्र का जायजा लिया। कोरोना वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन भाजपा के उपाध्यक्ष पंकज रामपाल व पार्षद छत्रपाल द्वारा किया गया। इस मौके पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने जहां वैक्सीनेशन को लेकर लोगों के भ्रम को दूर किया वही सामुदायिक केंद्र का निरीक्षण करते हुए केंद्र में शुरू हुए अटल सेवा केंद्र का भी जायजा लेते हुए सरकार द्वारा निर्धारित रेटों पर लोगों को सुविधा देने के निर्देश दिए। इस मौके पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि हमारा प्रयास है कि अधिक से अधिक लोग कोरोना वैक्सीन लगवाएं और कोरोना से अपना बचाव कर सकें। उन्होंने कहा कि कोरोना को हराने के लिए वैक्सीनेशन का सुरक्षा कवच बेहद जरूरी है। इसके लिए ही भाजपा के सेवा संगठन कार्यक्रम के तहत जगह-जगह उनकी विधानसभा में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाए जा रहे हैं। विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि अब लोग वैक्सीन को लेकर इतने जागरूक हो रहे हैं कि वैक्सीनेशन कैंपों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है लेकिन कोरोना मानकों का ध्यान रखते हुए कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे कोरोना वैक्सीन अवश्य लगवाएं ताकि हम कोरोना से बच सकें। इस मौके पर बलवान शर्मा, एडवोकेट विनोद शर्मा, राजेश ठाकुर, यश जैन, मनीष महाजन आदि मौजूद रहे।
