शिक्षा

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: April 28, 2019

डॉ०प्रतिभा चौहान के संयोजन में महिला काव्य मंच ने की शानदार काव्य गोष्ठी

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | होटल डिलाइट में महिला काव्य मंच की फरीदाबाद इकाई ने डॉ प्रतिभा चौहान के संयोजन में काव्य गोष्ठी आयोजित की। जिसमें मुख्य अतिथि मेयर सुमन बाला और अति विशिष्ट अतिथि नेहरू कॉलेज की प्राचार्या डा प्रीता कौशिक रही और कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला काव्य मंच की डा०वीणा अग्रवाल ने की और महासचिव नीतू सिंह रॉय और अन्तर्राष्ट्रीय सचिव दुर्गा सिन्हा का विशेष सानिध्य रहा।इस काव्य गोष्ठी में कवयित्रियों ने देशभक्ति ,प्रेम ,ममता, नारी महिमा में सुंदर शब्द चित्र बिखेरे!काव्य गोष्ठी में ऐसा लग रहा था जैसे मनीषियों ,विदुषियों व कवयित्रियों का कुम्भ लगा हो।वीणा जी ने संयोजिका डा प्रतिभा पर काव्य पक्तिया बोली।नीतू सिंह रॉय ने अपनी काव्य पंक्तियों में वो लड़की कविता में बोली से नारी के दबे एहसासों को जागृत किया। ब ।दुर्गा सिन्हा, डॉ प्रीता कौशिक ,विनीता मेहता ,रोली ,अर्चना भाटिया ,शिखा सिंद्वानी ,आशिमा कौल ,रुचिरा खुलर,पूनम,सरोज केंन ,पूजा ,भैरवी आदि कवयित्रियों ने सुंदर काव्य चित्र उकेरे।प्रतिभा चौहान ने अपनी काव्य रचना मेरे साथ हंसता ,मेरे साथ रोता मु झे मु झ से जोड़ता मेरा अकेलापन “काव्य पंक्तियों से में मोह लिया।काव्य गोष्ठी में हास्य ,प्रेम ,देशभक्ति,राजनीति के सभी रंग खूब जमे।

Posted by: | Posted on: April 28, 2019

स्थापना दिवस पर लिंग्याज विद्यापीठ में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )। जाने माने शिक्षण संस्थान ‘लिंग्याज ने आज अपना 21वा स्थापना दिवस हार्षाेल्लास के साथ मनाया। संस्थान के संस्थापक स्वर्गीय जी.वी.के. सिन्हा गड्डे का जन्म दिन
भी आज ही है। वर्ष 1998 में स्वर्गीय सिन्हा ने आज ही के दिन संस्थान की नींव रखी थी जो आज शिक्षा के क्षेत्र में बुलन्दियों को छू रहा है।
स्थापना दिवस के अवसर पर खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उद्घाटन करते हुये स्वर्गीय सिन्हा के पुत्र एवं लिंग्याज विद्यापीठ के कुलाधिपति डा. पिचेश्वर गड्डे ने संस्थान में कार्यरत समस्त स्टाफ को शुभकामनायें देते हुये 20 वर्षों में प्राप्त किये गये अपने उत्कर्ष स्थान की जानकारी दी। डा. गड्डे ने कहा कि स्वर्गीय सिन्हा के पदचिन्हों पर चलकर ही आज शिक्षा के क्षेत्र में हम देश-विदेश में अपना नाम रोशन कर चुके हैं।
ठस अवसर पर लिंग्याज विद्यापीठ के अलावा लिंग्याज पब्लिक स्कूल, जी.वी.के.एस. इन्स्टीट्यूट, लिंग्याज इन्स्टीट्यूट आंफ हेल्थ साइंसेज, दिल्ली स्थित ललिता देवी इन्स्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एवं साइंस सहित दिल्ली स्थित मुख्य कार्यालय के कर्मचारियों ने भी भाग लिया। संस्थान के स्टाफ ने खेलों में भी काफी रूचि दिखाई जिसमें म्युजिकल चेयर, रस्साकशी जैसे खेल का आयोजित किये गयें।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतगर्त ग्रुप डांस, फैशन शो, सोलोसौंघ, सोलोडांस, युगल गायन जैसे कार्यक्रम आयोजित किये गये। इनमें प्रथम एवं द्वितीय रहे संस्थानों को पारितोषिक भी वितरित किये गये। इस अवसर पर विद्यापीठ के कुलपति डा. डी.एन. राव ने अपने अध्यक्षीय भाषण में संस्थान की कार्यशैली की जानकारी देते हुये सभी को शुभकामनाये दी।

Posted by: | Posted on: April 28, 2019

शांति निकेतन पब्लिक स्कूल में पौधारोण के साथ मनाया गया ‘अर्थ डे’

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | शांति निकेतन स्कूल में ‘अर्थ डे मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न स्लोगनों और कार्यक्रमों के माध्यम से धरती के संरक्षण और उसे बचाने का संदेश दिया। स्कूल चेयरमैन डा. राधा नरुला ने बच्चों के साथ मिलकर पौधे लगाए और पृथ्वी को बचाने का संदेश देते हुए कहा कि पृथ्वी दिवस पूरी दुनिया में बडे स्तर पर मनाया जाता है। इस महान अभियान में हम सभी को अपना योगदान देना चाहिए, बस इसके लिए जरूरत है एक छोटी सी शुरूआत करने की। उन्होंने बच्चों के माध्यम से समाज को संदेश देते हुए कहा कि आज पृथ्वी के हालात काफी खराब हो चुके हैं, जिसके चलते प्राकृतिक आपदाएं जैसे भूकंप, बाढ़ एवं सुनामी जैसी घटनाएं आए दिन होती रहती हैं। उन्होंने बच्चों को एक पेड़ लगाने, अपनी खुद की पानी की बोतल और अपना खुद का किराने का थैला साथ लेकर मार्किट जानें, शाकाहारी बनने, स्थानीय स्तर पर उगाई जाने वाली सब्जियों को बढ़ावा देने, पैदल और साइकल का इस्तेमाल अधिक करने की सलाह दी। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसीपल रंजना शरण ने कहा कि हमको प्रत्येक वर्ष पृथ्वी दिवस मनाने की जरूरत है। बहुत से लोग पर्यावरणीय चेतना से जुड़े पृथ्वी दिवस को अमरीका की देन मानते हैं। लेकिन उनके प्रयासों के बहुत साल पहले महात्मा गाँधी ने भारतवासियों से आधुनिक तकनीकों का अन्धानुकरण करने के विरुद्ध सचेत किया था। गाँधीजी मानते थे कि पृथ्वी, वायु, जल तथा भूमि हमारे पूर्वजों से मिली सम्पत्ति नहीं है। वे हमारे बच्चों तथा आगामी पीढयि़ों की धरोहरें हैं। हम उनके ट्रस्टी भर हैं। हमें वे जैसी मिली हैं उन्हें उसी रूप में भावी पीढ़ी को सौंपना होगा। गाँधी जी का उक्त कथन पृथ्वी दिवस पर न केवल भारत अपितु पूरी दुनिया को सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। वह विकास की मौजूदा परिभाषा को संस्कारित कर लालच, अपराध, शोषण जैसी अनेक बुराईओं से मुक्त कर संसाधनों के असीमित दोहन और अन्तहीन लालच पर रोक लगाने की सीख देता है। वह पूरी दुनिया तथा पृथ्वी दिवस मनाने वालों के लिये लाइट हाउस की तरह है। पृथ्वी दिवस की कल्पना में हम उस दुनिया का ख्वाब साकार होना देखते हैं जिसमें दुनिया भर का हवा का पानी प्रदूषण मुक्त होगा। समाज स्वस्थ और खुशहाल होगा। नदियाँ अस्मिता बहाली के लिये मोहताज नहीं होगी। धरती रहने के काबिल होगी। मिट्टी, बीमारियाँ नहीं वरन सोना उगलेगी। सारी दुनिया के समाज के लिये पृथ्वी दिवस रस्म अदायगी का नहीं अपितु उपलब्धियों का प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने तथा आने वाली पीढिय़ों के लिये सुजलाम सुफलाम शस्य श्यामलाम धरती सौंपने का दस्तावेज़ होना चाहिए। इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर पृथ्वी संरक्षण के संदेश दिया। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षिकाओं के साथ बच्चों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।

Posted by: | Posted on: April 26, 2019

लिंग्याज में आयोजित रक्तदान शिविर में लक्ष से ज्यादा रक्त एकत्रित

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | फरीदाबाद, 25 अप्रैल। लिंग्याज शिक्षण संस्थान के 21वें स्थापना दिवस पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लिंग्याज विद्यापीठ एवं रोटरी कलब फरीदाबाद ईस्ट के सौजन्य से लिंग्याज परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 130 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जो कि शिविर द्वारा रखे गए 100 यूनिट के लक्ष्य से अधिक रहा।उक्त जानकारी देते हुए शिविर के प्रोजेक्ट संयोजक दिनेश सदाना ने बताया कि रक्तदान शिविर का उद्घाटन लिंग्याज विद्यापीठ के कुलपति डॉ. डी.एन. राव ने किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के प्रधान विनायक गुलाटी एवं सचिव विक्रम वशिष्ठ भी उपस्थित थे।रोटरी ब्लड बैंक फरीदाबाद के उपप्रधान दीपक प्रसाद ने बताया कि बीके अस्पताल फरीदाबाद से डा. सविता यादव के नेतृत्व में 10 लोगों की टीम एवं रोटरी ब्लड बैंक सेक्टर 9 से डा. ओ.पी. गुप्ता के नेतृत्व में 19 लोगों की सक्षम टीम ने रक्तदान शिविर का सफल संचालन किया। रक्तदान के लिए लिंग्याज के छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ में भारी उत्साह रहा।

Posted by: | Posted on: April 24, 2019

ए.बी.ऍम पब्लिक स्कूल,सेक्टर-89,ग्रेटर फरीदाबाद में पृथ्वी दिवस मनाया गया

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) | ए.बी.ऍम पब्लिक स्कूल,सेक्टर-89,ग्रेटर फरीदाबाद में पृथ्वी दिवस मनाया गया जिसका शुभ आरम्भ विद्यालय के प्रबंधक “ नाहर सिंह” द्वारा किया गया| स्कूल प्रधानाचार्य “ रोहन खन्ना ”के नेतृत्व में विशेष प्रार्थना सभा आयोजित करवाई गई | कक्षा सातवीं के छात्र द्वारा ‘पृथ्वी बचाओ पेड़ लगाओ’ पर भाषण दिया गया | प्रधानाचार्य महोदय के द्वारा समस्त ए .बी.ऍम परिवार को शपथ दिलवाई गई| ग्लोबल वार्मिंग और पर्यावरण बचाओ,पेड़ लगाओ की ओर जागरूक करने में सहयोग दिया | विद्यार्थियों के द्वारा नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया और किंडरगार्टन के छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय में वृक्षारोपण भीं किया गया| विशेष प्रकार के पेड़ पोधों की जीवन में उपयोगिता के बारे में प्रधानाचार्य जी ने बताया | पूरी धरती सुन-सान हो जाएगी अगर हम वृक्ष काटेंगे तो| हर एक आँगन में आग जलेगी और हरियाली के बिना आँगन खाली हो जाएगें |

Posted by: | Posted on: April 24, 2019

मेड इजी प्री स्कूल की शिक्षक अनामिका छाबरा ने बेस्ट ट्रेडिशनल कौस्टुम “मिसज इंडिया क्वीन ऑफ़ सब्सटांस’19” जीता

दिल्ली ( विनोद वैष्णव ) | “मिसज इंडिया क्वीन ऑफ़ सब्सटांस ,2019 ” प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में दिल्ली की अनामिका छाबरा को “बेस्ट ट्रेडिशनल कौस्टुम ” के टाइटल से नवाजा गया है। वह एक जानी मानी शिक्षक ,व्यवसायी और समाज सेविका है जो बेघर , मानसिक और शारीरिक समस्याओं वाले बच्चो की सेवा में निरंतर प्रतिबद्ध है। यह इवेंट 20 अप्रैल को द्वारका के वेलकम होटल में हुआ । पूरे भारत के 43 प्रतियोगियों में से अनामिका ने अपने को विविधता में एकता का सबसे अच्छा उदाहरण प्रस्तुत किया और “बेस्ट ट्रेडिशनल कौस्टुम” का खिताब जीता। मोर के रूप में सजी वह बहुत लुभावनी लग रही थी। वह अपनी सभ्यता और संस्कृति में अटूट विश्वास रखती है। जिसके कदम जमीं पे ,और मस्तक आसमान में होता है , उसके लिए कुछ भी नामुमकिन नहीं होता। इस ज़ज़्बे के साथ , अनामिका छाबरा भारतीय परम्पराओ से जुड़े रहते हुए , अपने काम को पूरे विश्व तक पहुँचाना चाहती है। आजकल वह “मेड इजी प्री स्कूल” में शिक्षक है। यहाँ उन्हें बच्चो के विकास के लिए जरूरी प्रिशिक्षण और अनुभव प्राप्त होता है। इस स्कूल का एन जी ओ भी है जो कई आंगनवाड़ी के साथ गरीब बच्चो के लिए काम करता है। इस के साथ साथ अनामिका और कई एन जी ओ और विधालयो से जुड़ी हुई है। समाज के इस वर्ग की सहायता करने की अप्रतिम इच्छा उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा है जो उन्हें निरंतर काम करने और अपने कौशल को बढ़ाने की शक्ति देती है। वह बच्चो को आत्मनिर्भर बनने की कला तथा उचित स्वछता बनाये रखने की शिक्षा देती है। आज वो ऐसे बच्चो की , एक प्रसिद्ध सलाहकार है।अपने मिशन की जागरूकता के लिए उन्हें मिसज इंडिया क्वीन ऑफ़ सब्सटांस ,2019 ने HCWA के साथ मिल कर ये मंच दिया जिससे वो अपने प्रयास को करोड़ो लोगो तक पहुँचाने में सक्षम हुई है। इस उपलब्धि ने उनकी उड़ान को नए पंख दिए है। उनका मानना है कि किसी भी मिशन की सफलता के लिए बड़े स्तर पर लोगो की जागरूकता और सहयोग अत्यंत आवश्यक है।

Posted by: | Posted on: April 24, 2019

अद्भुत धाम हनुमान मंदिर सेक्टर 16 में श्री हनुमान जन्मोत्सव एवं मंदिर का 31वां वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) | अद्भुत धाम हनुमान मंदिर सेक्टर 16 में श्री हनुमान जन्मोत्सव एवं मंदिर का 31वां वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया प्रातकाल 9:00 बजे श्री हनुमान की प्रतिमा को सिंदूर लेपन एवं श्री हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड पाठ के द्वारा प्रारंभ किया गया 12:00 बजे तक बालाजी की चौकी भजन संध्या एवं विशेष आमंत्रित किए हुए संत महात्माओं द्वारा आशीर्वचन हुए दोपहर 1:00 बजे हनुमान की भव्य शोभायात्रा सुंदर झांकियों एवं बाइक रैली के साथ कीर्तन भजन नृत्य करते हुए नगर भ्रमण हुआ दोपहर 3:00 बजे भंडारे का आयोजन हुआ जो कि शाम देर तक चलता रहा रात्रि 7:30 बजे हनुमान जी की महा आरती का आयोजन हुआ तदोपरांत दैनिक अन्नक्षेत्र का आयोजन भी विशाल रूप में हुआ जिसमें हजारों भक्तों ने श्री हनुमान जी का प्रसाद ग्रहण किया श्री हनुमान जी के जन्म उत्सव समारोह में अद्भुत धाम में शहर के अनेकों गणमान्य समाजसेवी उद्योगपति एवं उद्योग मंत्री विपुल गोयल जी, लोकसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी मनधीर सिंह मान, अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा बबली,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन सिंगला, समाज सेवी के के मित्तल , सीताराम मित्तल , आरडब्ल्यूए के प्रधान संत गोपाल गुप्ता , सनातन एकता संघ के अध्यक्ष ललित गोस्वामी, संत सुरक्षा मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी राजेंद्र देव महाराज, सनातन एकता संघ के महामंत्री डॉ संतोष आचार्य महाराज, अद्भुत सेवा दल के प्रधान मोहित शास्त्री, कैलाश धाम सेवा ट्रस्ट से राकेश कुमार सुखवारिया, बन्नूवाल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान राकेश भाटिया ,न्यूज़ पोर्टल एशोसिएशन हरियाणा के प्रधान विनोद वैष्णव, समाज सेविका रेनू भाटिया ,समाजसेविका शेली बब्बर,समाज सेवी वरुण श्योकंद, सेफ सिक्योर फ़रीदाबाद से राजेश वशिष्ठ, पंडित जगदीश शर्मा, बलवंत सिंह कपूर, रघुनाथ हसीजा, वेद प्रकाश , आचार्य ब्रह्मदेव शुक्ला, कौशल तिवारी, विवेक शास्त्री नौटियाल, पंकज मिश्रा,समाज सेवी आशीष मंगला, नेशनल न्यूज़ से जितेंद्र वत्स,आईबीएन न्यूज़ से राजकुमार,न्यूज़ पोर्टल चैनल से अनेक न्यूज़ प्रभारी पहुंचे जिन्होंने अपना सेवा सहयोग का पूर्ण साथ देने का संकल्प किया सभी भगतो ने हनुमान जी के जन्मोत्सव में हर्ष उल्लास के साथ भाग लिया व सभी भक्तजनों का समाजसेवियों का एवं गणमान्य व्यक्तियों का अद्भुत धाम के अध्यक्ष महंत लक्ष्मीनारायण ने पगड़ी और दुप्पटा पहना कर सम्मानित किया फरीदाबाद ग्राम जोगिया से केबल और महिंद्र कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र सिंह जी ने अपने समस्त साथियों के साथ हनुमान जी के जन्म उत्सव में भाग लिया इस अवसर पर अद्भुत धाम के द्वारा जनचेतना अध्यात्म की त्रैमासिक पत्रिका श्री अद्भुत प्रेरणा का विमोचन उद्योग मंत्री श्री विपुल गोयल जी ने अपने कर कमलों के द्वारा किया
अद्भुत धाम के महंत लक्ष्मीनारायण ने आए हुए सभी भक्तों का अभिवादन किया हनुमान जी के जन्म उत्सव की सभी भक्तों को बधाई देते हुए जनकल्याण एवं विश्व शांति की प्रार्थना करते हुए अद्भुत धाम की ओर से सभी भक्तों का अभिनंदन किया गया

Posted by: | Posted on: April 24, 2019

जे बी पब्लिक स्कूल ने पृथ्वी दिवस मनाया

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) | जे बी पब्लिक स्कूल ने पृथ्वी दिवस मनाया। स्कूल के चेयरमैन अजय जायसवाल ने बच्चो को बताया की हमने डायनासोर, बड़े दांत वाले हाथी, गिद्ध जैसे प्रजातियों के बारे में किताबों में ही पढ़ा है, उन्हें कभी देखा नहीं। इस बात को लेकर विशेषज्ञ चिंतित हैं कि प्रकृति में हो रहे बदलाव के चलते हमारी आने वाली पीढ़ी घर के आंगन में चहचहाने वाली गौरेया, फूलों पर मंडराती रंग-बिंरगी तितली और भंवरें, पराग से शहद बनाती मधुमक्खी, दाना ले जातीं चींटियां और चीता जैसी कई प्रजातियों के बारे में किताबों में पढ़कर ना जाने। इसी को ध्यान में रखते हुए इस बार विश्व पृथ्वी दिवस की थीम ‘प्रजातियों को संरक्षित करें’ रखी गई।दिनोंदिन धरती के तापमान में वृद्धि हो रही है, हिमखंड तेजी से पिघल रहे हैं और समुद्र का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, इससे समूची कुदरत के लिए अस्तित्वका संकट खड़ा हो गया है। हमे पृथ्वी को बचाने के लिए हमें पेड़ लगाने चाइए और स्कूल के बच्चो ने स्कूल में पेड़ लगा कर पृथ्वी दिवस मनाया स्कूल के अध्यापकों और अधापिकाओ बच्चो को स्कूल के प्रिंसपल अरविन्द कुमार यो वाइस चेयरमैन रेनू जायसवाल ने स्कूल के बच्चो को बताया कि हमे पेड़ लगाने चहिए यो पेड़ो को नहीं काटना चाहिए और हमे पर्यावरण से छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए स्कूल के ऑनार जगराम जायसवाल यो सभी अध्यापक गायत्री देवी राकेश प्रीति अंजू कौशिक सिल्की रानी कुंदन कुमार विश्वजीत सिंह एव अन्य स्कूल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मौजूद थे

Posted by: | Posted on: April 22, 2019

‘अर्थ डेÓ पर विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने दिया धरती को बचाने का संदेश

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )। विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-2 में ‘अर्थ डेÓ मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न स्लोगनों और कार्यक्रमों के माध्यम से धरती के संरक्षण और उसे बचाने का संदेश दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कार्यक्रम में बच्चों को अर्थ डे के बारे में बताते हुए श्री यादव ने कहा कि 22 अप्रैल को मनाए जाने वाले पृथ्वी दिवस की शुरुआत एक अमेरिकी सीनेटर गेलॉर्ड नेल्सन ने सांता बारबरा, कैलिफोर्निया में 1969 के भारी तेल रिसाव की बर्बादी को देखने के बाद की थी। पहले पृथ्वी दिवस को ‘यूनाइटेड स्टेट्स एनवॉयरमेंट प्रोटेक्शन एजेंसी की स्थापना हुई और क्लीन एयर, क्लीन वाटर एंड एंडेंजर्ड स्पीसेज (स्वच्छ वायु, स्वच्छ जल व लुप्तप्राय जीव) से जुड़े कानून को स्वीकृति दी गई। पृथ्वी दिवस दुनिया के सबसे बड़े स्तर पर मनाए जाने वाले नागरिक कार्यक्रमों में से एक है, जो करीब 1 अरब लोग हर साल मनाते हैं। श्री यादव ने कहा कि इस महान अभियान में हम सभी अपना योगदान दे सकते हैं, और सबसे बड़ी बात कि उसके लिए आपको कोई बहुत बड़ा कदम नहीं उठाना है। आप अपने छोटे-छोटे कामों से एक बड़ा बदलाव ला सकते हैं। एक पेड़ लगाएं, अपनी खुद की पानी की बोतल और अपना खुद का किराने का थैला साथ लेकर चलें, शाकाहारी बनें, स्थानीय स्तर पर उगाई जाने वाली सब्जियां खरीदें, प्रिंट कम निकालें, पैदल चलें, साइकल चलाएं। साथ ही याद रखें कि पृथ्वी दिवस मनाने की जरूरत हर दिन है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव ने कहा कि बहुत से लोग पर्यावरणीय चेतना से जुड़े पृथ्वी दिवस को अमरीका की देन मानते हैं। लेकिन उनके प्रयासों के बहुत साल पहले महात्मा गाँधी ने भारतवासियों से आधुनिक तकनीकों का अन्धानुकरण करने के विरुद्ध सचेत किया था। गाँधीजी मानते थे कि पृथ्वी, वायु, जल तथा भूमि हमारे पूर्वजों से मिली सम्पत्ति नहीं है। वे हमारे बच्चों तथा आगामी पीढयि़ों की धरोहरें हैं। हम उनके ट्रस्टी भर हैं। हमें वे जैसी मिली हैं उन्हें उसी रूप में भावी पीढ़ी को सौंपना होगा। गाँधी जी का उक्त कथन पृथ्वी दिवस पर न केवल भारत अपितु पूरी दुनिया को सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। वह विकास की मौजूदा परिभाषा को संस्कारित कर लालच, अपराध, शोषण जैसी अनेक बुराईओं से मुक्त कर संसाधनों के असीमित दोहन और अन्तहीन लालच पर रोक लगाने की सीख देता है। वह पूरी दुनिया तथा पृथ्वी दिवस मनाने वालों के लिये लाइट हाउस की तरह है। पृथ्वी दिवस की कल्पना में हम उस दुनिया का ख्वाब साकार होना देखते हैं जिसमें दुनिया भर का हवा का पानी प्रदूषण मुक्त होगा। समाज स्वस्थ और खुशहाल होगा। नदियाँ अस्मिता बहाली के लिये मोहताज नहीं होगी। धरती रहने के काबिल होगी। मिट्टी, बीमारियाँ नहीं वरन सोना उगलेगी। सारी दुनिया के समाज के लिये पृथ्वी दिवस रस्म अदायगी का नहीं अपितु उपलब्धियों का प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने तथा आने वाली पीढिय़ों के लिये सुजलाम सुफलाम शस्य श्यामलाम धरती सौंपने का दस्तावेज़ होना चाहिए। इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर पृथ्वी संरक्षण के संदेश दिया। स्कूल में मुख्य रूप से स्लोगन राइटिंग, पोस्टर मेकिंग, लेख, भाषण एवं कविता प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम को स्कूल की डॉयरेक्टर सुनीता यादव, प्रिंसिपल ज्योति चौधरी व अन्य गणमान्य लोगों ने भी संबोधित किया।

Posted by: | Posted on: April 22, 2019

कमला नेहरु पब्लिक स्कूल में पृथ्वी दिवस मनाया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | कमला नेहरु पब्लिक स्कूल में पृथ्वी दिवस मनाया गया । इस अवसर पर विद्यालय की एक्टिविटी इंचार्ज सिंधु बाला सुब्रमण्यम ने विद्यार्थियों को पृथ्वी को बचाने के उपाय और उनमें सहयोग करने के लिए हमारे योगदान पर बल दिया ।विद्यार्थियों को बताया गया कि हम जल एवं बिजली बचाएं तथा पेड़ पौधे लगाएं और यदि हमारे लिए पेड़ पौधे लगा पाना संभव ना हो तो जो लगे हुए हैं उनका संरक्षण करें, इधर उधर कूड़ा ना फैलाएं । इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विद्यालय प्रांगण में पौधे लगाकर इस अवसर को यादगार बनाने का संकल्प लिया ।पर्यावरण संरक्षण समिति के अध्यक्ष प्रेम कुमार मित्तल एडवोकेट इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे और उन्होंने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के उपाय बताए । अंत में विद्यालय की प्राचार्य ज्योति आर्य ने ग्लोबल वार्मिंग से बचने के उपाय विद्यार्थियों को बताएं और उन्हें प्रेरणा दी कि ये सब बातें हमारे दैनिक क्रियाकलाप में सम्मलित होनी चाहिए।