शिक्षा

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: April 20, 2019

दीनानाथ पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने बच्चों के साथ अपना अनुभव साझा किया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | दीनानाथ पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने बच्चों के साथ अपना अनुभव साझा किया.| गोयल ने कहा कि आज आपके बीच आ कर बचपन के दिन याद आ गए…उन्होंने छात्र-छात्राओं के लिए भविष्य की तैयारी अभी से करने पर ज़ोर दिया| गोयल ने छात्र जीवन को सभी के लिए स्वर्णिम युग कहा, लेकिन इसी के साथ अभी से जीवन में लक्ष्य तय करने की सलाह भी दी…कैबिनेट मंत्री गोयल ने इस अवसर पर स्कूलों में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक बताया…उन्होंने महापुरुषों की जिंदगी और उनके संघर्ष से सीख लेने की नसीहत दी…स्कूल के एनुअल-डे पर आमंत्रित करने पर गोयल ने सभी का आभार व्यक्त किया…कैबिनेट मंत्री गोयल ने समाज में जारी प्रतिस्पर्धा के लिए हमेशा तैयार रहने के साथ अपने जीवन का लक्ष्य तय करने को कहा । गोयल ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए “मिसाइल मैन” डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। गोयल ने कई मुहावरों के साथ उनका अर्थ भी समझाया…।

Posted by: | Posted on: April 20, 2019

कमला नेहरू पब्लिक स्कूल में हुआ प्रतिभा खोज कार्यक्रम एवं डिजिटल कम्प्युटर लैब का उद्घाटन

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) |संजय गांधी मैमोरियल नगर फरीदाबाद के कमला नेहरू पब्लिक स्कूल में प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्ति जिला एवं सत्र न्यायाधीष प्रणव कुमार झा एवं अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीष सत्य भूषण आर्य ने प्रतिभावान् विधार्थियों को अपना आषीर्वाद एवं आगे बढने की प्रेरणा दी । विधालय की ओर से एक निशुल्क कम्प्युटर लैब का भी उद्घाटन करके उसे विधार्थियों को सौंपा गया । विधालय के विधार्थियों ने शिक्षा के महत्व पर विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत कर अभिभावकों एवं विधार्थियों का मोह लिया । प्रणव कुमार झा ने विधार्थियों को अपना आषीर्वाद देते हुए उन्हे सदैव अनुशासन में रहने की प्रेरणा दी । अन्त में विधालय की प्राचार्या ज्योति आर्या ने विधालय की रिपोर्ट एवं गतिविधियों के बारे में जानकारी दी ।

Posted by: | Posted on: April 19, 2019

पर्वतारोही नरेंद्र सिंह मंत्री विपुल गोयल ने मुंह मीठा करा कर उन्हे इस उपलब्धि के लिए बधाई दी

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) |हरियाणा के गुरुग्राम निवासी युवा पर्वतारोही नरेंद्र सिंह की विशिष्ट उपलब्धियों के लिए हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने प्रदेश और देश का नाम रोशन करने पर नरेंद्र सिंह का मुंह मीठा करा कर उन्हे इस उपलब्धि के लिए बधाई दी…पर्वतारोही नरेंद्र सिंह ने इस अवसर पर गोयल को दक्षिण अमेरिका महाद्वीप की सबसे ऊँची चोटी आकंकागोहा की दुर्लभ तस्वीर भेट की… गोयल ने कहा कि युवाओं को इनसे नसीहत लेनी चाहिए कि जब इंसान कुछ ठान लेता है तो बड़े से बड़ा पहाड़ भी उसके सामने बौना साबित होता है…उन्होंने कहा कि नरेंद्र सिंह ने पर्वतारोहण में जो मुकाम हासिल किया है वो हम सब के लिए गर्व की बात है…आपको बतादें कि 2 मार्च की शाम का वक्त गवाह बना इस महान उपलब्धि का और इसी के साथ नरेंद्र सिंह के नाम पाँच महाद्वीपों में स्थित पर्वतों की चोटियों पर तिरंगा लहराने का रिकार्ड भी दर्ज हो गया। नरेंद्र सिंह ने अपनी इस उपलब्धि को पुलवामा के शहीदो के नाम समर्पित किया है…। यह अभियान 19 फ़रवरी से 10 मार्च तक चला । नरेंद्र सिंह के साथ दुनियाभर से कुल आठ पर्वतारोही इस अभियान में शामिल हुए थे, यह अभियान आकंकागोहा नेशनल पार्क से शुरू होकर कौन-फुंसियां से प्लाजा दा मुलाज बेस कैम्प पहुँचा । बेहद ठंड व तेज़ हवाओं ने अभियान को मुश्किल व जोखिम भरा बना दिया था लेकिन नरेंद्र सिंह हिम्मत नहीं हारे इस अभियान को महज 2 पर्वतारोही ही पूरा कर पाए…इसके माध्यम से ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ व ‘स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत’ का संदेश दिया गया है। गोयल ने युवा पर्वतारोही नरेंद्र सिंह को उनके उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं, इस मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष जीतेंद्र चौधरी ने भी नरेन्द्र सिंह को माला पहना कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।

Posted by: | Posted on: April 19, 2019

रतन कॉन्वेंट स्कूल मे स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | रतन कॉन्वेंट स्कूल में भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली , अपोलो व सबदर्जन अस्पताल के जाने माने डॉक्टरो के सहयोग से एक हैल्थ चेकअप कैंप विद्यालय के भवन में आयोजित किया गया । जिसमे ड़ॉ॰ मो दानिस अहमेद (अपोलो अस्पताल) , ड़ॉ॰ पूजा (एम्स) , ड़ॉ॰ डी एस मोहर (एम्स) , ड़ॉ॰ सायरा बानो (अपोलो अस्पताल) व ड़ॉ॰ मरुलिनी सोमकुमार (एम्स) आदि लगभग २५ डॉक्टरों की टीम तथा पथोलोजिस्ट व तकनीकी साहायकों ने छात्र व छात्राओं के स्वास्य्ु का निरीक्षण किया । इस निरिक्षण के अंतर्गत ऊंचाई , वजन , आँख , दांत , नाक , कान , गला , त्वचा , मूत्र , माइग्रेन , जोड़ो का दर्द और रक्त्चार आदि सम्पूर्ण रूप से आंतरिक व बाह्य बीमारियों का विधिवत निरिक्षण किया । निरिक्षण करके स्वास्थय संबन्धी उचित खान पान का तौर तरीका बताया तथा उन्हें डाइट चार्ट भी उपलब्ध कराया । इसके अतिरिक्त डॉक्टरों ने छात्र व छात्राओ के रक्त मूत्र व थूक की जाँच करके तुरंत उसकी रिपोर्ट छात्रों को उपलब्ध कराई और रिपोर्ट के आधार पर समुचित निर्देश भी दिया ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार जी ने बताया कि इसी तरह का स्वास्थ्य परीक्षण समय समय पर देश के कुशल डॉक्टरों की टीम बुलाकर स्वास्थय निरिक्षण कराया जाता रहा है । और आगे भी कराया जाता रहेगा । जिसका उद्देश्य छात्रों छात्रों व शिक्षकों को स्वस्थ रखना है । जिससे छात्र स्वस्थ जीवन जी सके और एकाग्रचित होकर पढाई करके देश का नाम रोशन कर सकें ।

Posted by: | Posted on: April 19, 2019

लिंग्याज विद्यापीठ में ‘निर्णायक स्मार्ट और स्थायी शहर’ पर अतिथि व्याख्यान

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | लिंग्याज विद्यापीठ के स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर विभाग द्वारा नवोदित वास्तुकारों व इंजीनियरों के लिए व्यवहारिक प्रदर्शन और सहभागिता को अत्यधिक महत्व देने के उद्देश्य से शीर्ष उद्योग के प्रख्यात वक्ता प्रो. चित्रा चिदम्बरम, आर्किटेक्चर, शारदा विश्वविद्यालय, दिल्ली को अपने विचारों व अनुभवों को प्रकट करने के लिए लिंग्याज विद्यापीठ में आमंत्रित किया।मुख्य वक्ता ने ‘निर्णायक स्मार्ट और स्थायी शहर’ विषय पर अपने महत्वपूर्ण विचार प्रकट किये। बड़ी संख्या में स्नातक और स्नाकोत्तर छात्रों तथा विभिन्न संकाय सदस्यों ने इस महत्वपूर्ण लेक्चर में भाग लिया।इस अवसर पर कुलपति डॉ. डी.एन. राव, डीन आर्किटेक्चर स्कूल, प्रो. एसएन सहगल विभागाध्यक्ष, एआर कविता नागपाल, संकाय सदस्य और विभाग के छात्र भी शामिल थे। सत्र की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई।व्याख्यान के अध्यक्ष प्रो. चित्रा चिदम्बरम थे, जो वर्तमान में बैंगलोर में आर्किटेक हैं, जिन्होंने स्टटगार्ट विश्वविद्यालय से इंफास्ट्रक्चर प्लानिंग में विशेषज्ञता के साथ ही डीएसटी, एचयूडीसीओ, एफआईसीससीआई, यूएनडीपी आदि सहित कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय निकायों के साथ विभिन्न क्षमताओं में 30 वर्षों का समग्र पेशेवर अनुभव है। मुख्य प्रवक्ता प्रो. चित्रा चिदम्बरम नें इस व्याख्यान में स्मार्ट सीटी के मिशन पर ध्यान दिया तथा किस प्रकार स्मार्ट इंडिया इस दिशा में एक नया कदम होगा, पर बल दिया। प्रो. चिदम्बरम ने वर्तमान परिदृश्य को लागू करने पर ध्यान केंद्रित करने के साथ स्थायी व समावेशी शहरों के कोर इन्फ्रास्ट्राचेक्टर, नागरिकों को स्वच्छ व टीकाऊ वतावरण में स्मार्ट समाधान के अनुप्रयोग तथा प्रदूषण की जांच के लिए सिविल इंजीनियरस व अर्किटेक्स को सामाग्री के उपयोग में योगदान हेतु विभिन्न तत्वों पर प्रकाश डाला जिससे हम अपने देश को एक स्मार्ट और सस्टनेबेल सिटीज का दर्जा दे सकें।इस अवसर पर कुलपति डा. डीएन राव ने प्रवक्ता डा. चित्रा चिदंबरम का आभार व्यक्त किया। तथा शहरीकरण और आधुनिकीकरण पर अपने विचार प्रकट किया। उन्होंने महानगरीय शहरोपतन के विभिन्न कारको के बारे में भी बताया। साथ ही उन्होंने स्मार्ट शहरों के नामकरण, इमारतों के डिजाइन तथा सड़कों के डिजाइन इत्यादि द्वारा छात्रों को अवगत कराया।स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर के डीन प्रो. एस.एन. सहगल ने आर्किटेक्चर और सिविल इंजीनियारों के छात्रों के लिए किस प्रकार यह व्याख्या कि एक स्मार्ट सिटी संरचना तैयार करने में महत्वपूर्ण होगा, के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने सिविल इंजीनियर व अर्किटेक्चर विषयों को निर्माण उद्योग के क्षेत्र में प्रभावशाली व सफल उपयोग बनाने पर भी प्रकाश डाला। अंत में विभाग के प्रमुख ए.आर. कविता नागपाल ने प्रतिष्ठित शिक्षाविदों व सभी संकाय सदस्यों का धन्यवाद दिया।

Posted by: | Posted on: April 19, 2019

कमला नेहरु पब्लिक स्कूल में मनाया यातायात नियम पालन दिवस

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | कमला नेहरु पब्लिक स्कूल में आज यातायात नियम पालन जागरूकता दिवस के रूप में मनाया । इस अवसर पर ट्रैफिक ताऊ ने अपनी टीम के साथ आकर विद्यालय के विद्यार्थियों को यातायात नियमों के बारे में बताया और उसके पालन के  लिए प्रेरित किया । ट्रैफिक ताऊ ने छोटे विद्यार्थियों को  जहां साइकिल चलाते समय हेलमेट लगाने की प्रेरणा दी वही उन्हें यह भी जानकारी दी कि सड़क पर या रास्ते में चलते हुए अपने बाएं हाथ की तरफ चलें और सुरक्षित  रहे । ताऊ ने इसी के साथ साथ विद्यार्थियों को गुड टच और बैड टच के बारे में भी बताया ।विद्यार्थियों को आत्मरक्षा के छोटे-छोटे गुर भी सिखाए गए । ट्रैफिक ताऊ ने बहुत रुचिकर ढंग से विद्यार्थियों को यह भी बताया कि वे जब भी अपने पापा के साथ दुपहिया वाहन पर चले तो पीछे हेलमेट लगाकर बैठे और कार आदि में चलते समय सीट बेल्ट बांधे और सुरक्षित रहे । इस अवसर पर विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती ज्योति आर्य ने बच्चों को ट्रैफिक  ताऊ की कर्तव्य निष्ठा से प्रेरणा लेने की बात कही । श्रीमती सिंधु बालासुब्रमण्यम ने  कार्यक्रम का बहुत सुंदर संयोजन करते हुए विद्यार्थियों को ट्रैफिक के नियम पालने की प्रेरणा दी ।

Posted by: | Posted on: April 19, 2019

श्रद्धा मंदिर स्कूल ने नेपाल में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल के विजेता बच्चों को सम्मानित किया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | श्रद्धा मंदिर स्कूल ने नेपाल में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल के विजेता बच्चों को सम्मानित किया | आगे आपको बताते चलें श्रद्धा मंदिर स्कूल ने छात्रों के लिए पढ़ाई के साथ साथ खेलों के लिए भी हमेशा प्रोत्साहित करता रहा है आज इसी का नतीजा है कि श्रद्धा मंदिर स्कूल के तीन विद्यार्थी कृष्ण ,ओम देव एवं कमल जोकि काठमांडू नेपाल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने गए थे एवं गोल्ड मेडल से विजय होकर लौटे स्कूल एवं फरीदाबाद के लिए गर्व की बात है आज स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर जी0 एस0 आर्य , पुजा धनकड़, महिमा, सेवाली, प्रियंका, तरुणा, केशव वन स्टॉप एवं विद्यार्थियों ने बधाई दी साथियों ने मां बाप को भी बधाई दी जिन मां बाप के बच्चों में ऐसा हुनर पाया

Posted by: | Posted on: April 17, 2019

Cambridge MONTESSORI, Pre School-Day Care-Mindlab” की शुरुआत हुई है

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )|आजकल के बदलते परिवेश में हर परिवार अपने बच्चो की शिक्षा और सुरक्षा को लेकर काफी संजीदा है. शिक्षा को लेकर सभी स्कूल एक दूसरे से आगे बढ़ने की होड़ में लगे है. इस दौड़ में स्कूल में बच्चो को मिल रही शिक्षा, माहौल और सुरक्षा का स्तर भी बच्चो के भविष्य की राह को तय करता है. कई बार माँ-बाप का स्कूल का चयन बच्चों के जीवन पर गलत असर डाल जाता है. इसी के चलते आज सभी माँ बाप चाहते है कि उनके बच्चे का दाखिला एक अच्छे स्कूल में हो. इतना ही नही माँ-बाप की चिंता और भी बढ़ जाती है जब बच्चा काफी छोटा होता है. परिवार के लोगों के में कई सवाल उमड़ लगते है “बच्चो को स्कूल का माहौल पसंद आएगा या नहीं, उनका नौनिहाल स्कूल में सुरक्षित होगा या नहीं, बच्चे ने कुछ खाया होगा या नहीं”. ऐसे ही कई सवालों के समाधान के साथ फरीदाबाद के सेक्टर 88 में “Cambridge MONTESSORI, Pre School-Day Care-Mindlab” की शुरुआत हुई है. जिसमे आपके नौनिहाल को बेहतर शिक्षा के साथ सुरक्षा की गारंटी दी जा रही है.स्कूल की कोर्डिनेटर सृष्ठी का कहना है कि स्कूल में एक से छह साल तक के बच्चों के लिए शिक्षा के अलग अलग स्तर बनाये गए है. उनका कहना है कि आजकल अधिकतर माँ बाप नौकरी पेशे से जुड़े है उनके पास बच्चो के लिए समय कम होता है. सभी माँ बाप चाहते है कि बच्चो को पढ़ाई के साथ घर जैसा माहौल मिले और इसी को ध्यान में रखते हुए स्कूल में Day Care की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है. जिसमे छोटे बच्चो के के आराम करने की सुविधा, खाने-पीने और खेलने की सभी चीजें दी जाएंगी. बच्चे को यह महसूस नहीं होगा के वह स्कूल में है या अपने घर पर. स्कूल की कोर्डिनेटर सृष्ठी के मुताबिक स्कूल का स्टाफ पूरी तरह प्रशिक्षित और निपुण है. जिससे हर माँ बाप को महसूस होगा कि उनका बच्चा सुरक्षित हाथो में है.साथ ही उनका कहना है कि स्कूल की तरफ से सभी बच्चो के लिए निशुल्क Summer Camp का आयोजन किया जा रहा है. यह camp 22 मई-4 जून तक चलेगा. जिसका समय सुबह दस बजे से दोपहर के एक बजे तक होगा. साथ ही उनका कहना है कि इस summer camp में बच्चों के लिए काफी activity करायी जाएंगी. इस कैंप के माध्यम से बच्चा काफी कुछ सीखेगा.इतना ही नहीं स्कूल की कोर्डिनेटर सृष्ठी ने बताया है कि बच्चा की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरा स्कूल, क्लास रूम, प्ले ग्राउंड में CCTV कमरे की निगरानी में रखा गया है. जिसकी लाइव तस्वीर और वीडियो के साथ हम सभी माँ बाप को जोड़ेंगे. जिसके तहत उनका बच्चा क्या कर रहा है, क्या खा रहा है, किसके साथ खेल रहा, किस टीचर के साथ है सबकुछ अपने फ़ोन के जरिये लाइव दे सकेंगे. इसके इलावा सभी माँ बाप को एक ऍप्स दिया जायेगा जिसके माध्यम से अगर किसी बच्चे के माँ बाप लाइव वीडियो नहीं देख पाते है तो वह उस ऍप्स के माध्यम से पूरे दिन की अपने बच्चे की activity को देख सकेंगे.स्कूल कोर्डिनेटर के मुताबिक बच्चों के लिए ट्रांसपोर्ट की सुविधा भी उपलब्ध करायी जा रही है. जिसमे सभी कैब में GPS सिस्टम लगा होगा, इसके जरिये स्कूल में बच्चे के पहुंचने से लेकर घर जाने तक रोज़ाना पूरी जानकारी माँ बाप को मिलती रहेगी. साथ ही स्कूल में ही बच्चों के खाने-पीने की सुविधा भी दी रही है

Posted by: | Posted on: April 15, 2019

नामांकन के लिए प्रत्याशी के साथ 4 से ज्यादा व्यक्ति आरओ कार्यालय में नहीं आ सकेंगे : जिला निर्वाचन अधिकारी

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )| जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2019 में नामांकन के लिए आते समय प्रत्याशियों के काफिले में शामिल वाहनों व आरओ कार्यालय में नामांकन के लिए साथ जाने वाले व्यक्तियों की संख्या के संबंध में बने नियमों की सख्ती से अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी। इस संबंध में निर्वाचन आयोग द्वारा भी नियमों का सख्ती से पालन करने को कहा गया है। उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा में लोकसभा आम चुनाव-2019 के लिए 16 अप्रैल को अधिसूचना जारी होगी। इसी दिन से प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नामांकन की अंतिम तिथि 23 अप्रैल निर्धारित की गई है। इस दिन सायं 3 बजे तक नामांकन किए जा सकेंगे। 24 अप्रैल को नामांकन पत्रों की छंटनी तथा 24 अप्रैल को नाम वापस लेने की तिथि निर्धारित है। उन्होंने बताया कि  12 मई को मतदान होगा तथा 23 मई को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। उन्होंने आगे  बताया कि नामांकन के लिए आते समय प्रत्याशी के काफिले में 3 से ज्यादा वाहन नहीं हो सकते हैं। ऐसा करना आचार संहिता की उल्लंघना माना जाएगा। प्रत्याशी को अपने तीनों वाहन आरओ कार्यालय से कम से कम 100 मीटर की दूरी पर खड़े करने होंगे। इसके लिए निर्धारित दूरी का सीमांकन भी स्पष्ट रूप से किया जाएगा। इसी प्रकार नामांकन के लिए आरओ कार्यालय में प्रत्याशी के साथ 4 से अधिक व्यक्ति एक बार में प्रवेश नहीं कर सकते हैं। इसके लिए एक प्रवेश द्वार ही इस्तेमाल किया जा सकेगा।  उपायुक्तअतुल कुमार द्विवेदी ने सभी राजनीतिक पार्टियों व प्रत्याशियों से आह्वान किया है कि वे निर्वाचन आयोग के इस नियम की अनुपालना सुनिश्चित करने में सहयोग करें ताकि नामांकन की प्रक्रिया को सुचारू ढंग से संपन्न किया जा सके। उन्होंने बताया कि इन नियमों की समुचित अनुपालना के लिए जरूरी सुरक्षा प्रबंध भी किए जाएंगे।

Posted by: | Posted on: April 15, 2019

इंटर कॉलेज कंपटीशन 2019 का आयोजन एनजीएफ कॉलेज पलवल में किया

पलवल( विनोद वैष्णव )| एन जी एफ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के आई आई पी सी – इ डी सी सेल और स्किल्स क्लब इंडिया व दिल्ली स्कूल आफ डिजिटल मार्केटिंग ने संयुक्त रूप से स्टार्ट अप अनलॉक इंटर कॉलेज कंपटीशन 2019 का आयोजन एनजीएफ कॉलेज पलवल में किया। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों ने अपने अपने बिजनेस आइडिया के बारे में बताया। आज के हमारे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे तजुर्बा इंटरनेशनल के फाउंडर श्री सुरेश मनीशर्मन जी एवं उमा मनीशर्मन , बाबा सूट के संस्थापक शैलेंद्र अहूजा और मानव रचना की प्रोफेसर डॉक्टर बिंदु अग्रवाल। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज की डिप्टी डायरेक्टर डॉ मनप्रीत कौर ने सभी का धन्यवाद किया और उन्होंने बताया कि इस कंपटीशन को आयोजित करने का उद्देश्य छात्रों को रोजगार प्रारंभ करने के विभिन्न तरीकों से परिचित कराना और उनको इस क्षेत्र में रोजगार के अवसरों के बारे में बताना है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कॉलेज के डायरेक्टर डॉ शरद कौशिक व सभी डिपार्टमेंट के हेड मौजूद थे।अंत मे एन जी एफ कॉलेज की टीम को प्रथम पुरस्कार ,डीएवीआईएम की टीम को द्वितीय पुरस्कार व डिसीटीएम की टीम को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।