फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | रतन कॉन्वेंट स्कूल में भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली , अपोलो व सबदर्जन अस्पताल के जाने माने डॉक्टरो के सहयोग से एक हैल्थ चेकअप कैंप विद्यालय के भवन में आयोजित किया गया । जिसमे ड़ॉ॰ मो दानिस अहमेद (अपोलो अस्पताल) , ड़ॉ॰ पूजा (एम्स) , ड़ॉ॰ डी एस मोहर (एम्स) , ड़ॉ॰ सायरा बानो (अपोलो अस्पताल) व ड़ॉ॰ मरुलिनी सोमकुमार (एम्स) आदि लगभग २५ डॉक्टरों की टीम तथा पथोलोजिस्ट व तकनीकी साहायकों ने छात्र व छात्राओं के स्वास्य्ु का निरीक्षण किया । इस निरिक्षण के अंतर्गत ऊंचाई , वजन , आँख , दांत , नाक , कान , गला , त्वचा , मूत्र , माइग्रेन , जोड़ो का दर्द और रक्त्चार आदि सम्पूर्ण रूप से आंतरिक व बाह्य बीमारियों का विधिवत निरिक्षण किया । निरिक्षण करके स्वास्थय संबन्धी उचित खान पान का तौर तरीका बताया तथा उन्हें डाइट चार्ट भी उपलब्ध कराया । इसके अतिरिक्त डॉक्टरों ने छात्र व छात्राओ के रक्त मूत्र व थूक की जाँच करके तुरंत उसकी रिपोर्ट छात्रों को उपलब्ध कराई और रिपोर्ट के आधार पर समुचित निर्देश भी दिया ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार जी ने बताया कि इसी तरह का स्वास्थ्य परीक्षण समय समय पर देश के कुशल डॉक्टरों की टीम बुलाकर स्वास्थय निरिक्षण कराया जाता रहा है । और आगे भी कराया जाता रहेगा । जिसका उद्देश्य छात्रों छात्रों व शिक्षकों को स्वस्थ रखना है । जिससे छात्र स्वस्थ जीवन जी सके और एकाग्रचित होकर पढाई करके देश का नाम रोशन कर सकें ।