बल्लभगढ़ ( विनोद वैष्णव ) : मलेरना रोड़ स्थित बालाजी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में विद्यालय के नर्सरी विंग द्वारा शनिवार को ‘ग्रीन डेÓ पूर्ण हषोल्लास व उत्साह के साथ मनाया गया। ग्रीन डे के अवसर पर नर्सरी विंग के सभी नन्हे-मुन्ने बच्चे हरे रंग के कपड़ों में विद्यालय आए थे। यही नहीं विद्यार्थी अपने लंच में भी हरी सब्जी, हरी सलाद व पालक की चपातियाँ लेकर आए थे।इस अवसर पर बालाजी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक राजेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य डा. राजकिशोर सिंह नेगी, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य रवीन्द्र सिंह, उप-प्रधानाचार्य जयपाल सिंह तथा अध्यापिकाओं ने पौधारोपण कर पर्यावरण की रक्षा का संदेश दिया। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि मनुष्य को जीवन में एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए व उसकी देखरेख करनी चाहिए। आज पर्यावरण को प्रदूषण बचाने के लिए मुहिम चलाने की जरूरत तो है साथ ही साथ स्वयं भी इसकी रक्षा के लिए अपना योगदान देना अति आवश्यक है। आज घटते वन और बढ़ते प्रदूषण के कारण पर्यावरण का संतुलन बिगड रहा है, जिसके कारण प्रकृति मनुष्य से रूष्ट हो गई है और बाढ़, भूस्खलन, सुनामी, भूक�प जैसी प्राकृतिक आपदाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को पौधारोपण की आवश्यकता से परिचित कराते हुए अधिक से अधिक पौधारोपण करने का संदेश दिया। नन्हे बच्चों ने भी पौधारोपण कर कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाओं नीतू अग्रवाल, कविता शर्मा, कृष्णा शर्मा, श्रीमती पूनम गर्ग, बबीता कौशिक, तरुणा कपूर, सीमा कंवाल, प्रीटी अरोड़ा , सविता कपूर ने पौधारोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संदेश दिया।
Related Posts
Talent Hunt 2020, an Inter State Dance Competition was organised by Shri Natraj Nritya Academy
Faridabad(Vinod Vaishnav ) | Talent Hunt 2020, an Inter State Dance Competition was organised by Shri Natraj Nritya Academy at…
एमवीएन विश्विद्यालय में फार्मेसी के विधार्थियों के लिए मेडिकल साइंस लायसन एक नया कैरियर ऑप्शन
पलवल (विनोद वैष्णव) | एमवीएन विश्विद्यालय के स्कूल ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज में फार्मेसी के विधार्थियों के लिए एक विशेष गेस्ट…
महावीर पब्लिक हाई स्कूल द्वारा निकाली गई पटाखा विरोधी रैली
फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : सन्त नगर स्थित महावीर पब्लिक हाई स्कूल के बच्चों ने पटाखों से होने वाले प्रदूषण के…