शिक्षा

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: October 13, 2018

राजकीय माध्यमिक विद्यालय मंझावली के छात्र-छात्राएं गांव के पास ही बाल कल्याण पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में निर्धारितखेलो के लिए गए

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )|राजकीय माध्यमिक विद्यालय मंझावली के छात्र-छात्राएं गांव के पास ही प्राइवेट स्कूल (बाल कल्याण पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल) में निर्धारित क्रियाकलापों के लिए गए जिसमें निम्नलिखित क्रियाकलापों मै इस विद्यालय के बच्चों के साथ भाग लिया तथा हर क्रियाकलापों में उत्साह के साथ योगदान दिया l
1. बच्चों से फेस टू फेस मुलाकात
2. चित्रकला प्रतियोगिता
3. खेल प्रतियोगिता  (खो – खो)
बच्चों को विद्यालय की तरफ से जलपान स्कूल प्रबंधक श्री गुरु दत्त शर्मा द्वारा उपलब्ध करवाया गया l इस अवसर पर राजकीय माध्यमिक विद्यालय मंझावली के मुख्य अध्यापक  विरेंद्र सिंह तथा अन्य स्टाफ के अध्यापक भी शामिल हुए l विद्यार्थियों ने स्कूल भ्रमण का भरपूर आनंद लिया l विद्यार्थियों को विदाई के समय इनाम दिया गया
Posted by: | Posted on: October 9, 2018

टैगोर पब्लिक स्कूल के प्रांगण में अंतर-विद्यालय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया

पलवल ( विनोद वैष्णव ) पलवल स्थित टैगोर पब्लिक स्कूल के प्रांगण में अंतर-विद्यालय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागी बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया। ये प्रतियोगिताएँ न केवल बच्चों के लिए थीं अपितु माता और बच्चे की संयुक्त टीम के लिए भी थीं। इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। सभी प्रतियोगिताएँ अलग-अलग आयोजन-स्थलों पर आयोजित की गईं।
ये प्रतियोगिताएँ ढाई से साढ़े 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के तीन समूहों में आयोजित की गईं जिसमें 300 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। सबसे छोटे आयु वर्ग के बच्चों ने अपनी क्रियात्मक सोच द्वारा विभिन्न प्रकार के चित्रों में सुंदर रंग भरे। अन्य आयु वर्ग के बच्चों ने ‘क्ले’ मॉडलिंग करते हुए विषयागत सुंदर व आकर्षक मॉडल बनाकर अपने रचनात्मक कौशल का प्रदर्शन दिया। निर्णायक मंडल द्वारा भी उनकी सराहना की गई। फैशन शो में बच्चों ने आत्मविश्वास एवं सुंदर भाव-भंगिमाओं द्वारा प्रस्तुतिकरण से सबका मन मोह लिया व कहानी वाचन में दक्षता तथा सुंदर प्रस्तुति ने समारोह में चार चाँद लगा दिए। माँ और बच्चे की संयुक्त टीम ने बिना अग्नि के स्वादिष्ट व पौष्टिक व्यंजन तैयार करके नए अंदाज में प्रस्तुत किए। संयुक्त टीम ने प्रतियोगिता में आकर्षक लंच पैकिंग, मेंहदी डिजाइन, पपट मेकिंग और उपयोग में ना आने वाली वस्तुओं द्वारा नए मॉडल बनाकर सराहनीय कार्य किया। नन्हे उभरते कवियों ने अपनी रचनाओं द्वारा श्रोताओं का मन मोह लिया और दर्शकों ने भी तालियों से उनका हौसला बढ़ाया।
कार्यक्रम के अंत में विजेताओं (प्रथम, द्वितीय व तृतीय) को सराहना प्रपत्र और पुरस्कार दिए गए। अन्य प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने के लिए ‘पार्टीसिपेशन सर्टिफिकेट’ दिए गए।
तन्वी, यशिका, रितिका, इशान गर्ग, गितिशा, हर्षित, आराध्या मंगला, आदित्य, यशिका को अपनी-अपनी प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ‘स्पेशल डायरेक्टर अवार्ड से सम्मानित किया गया।
विद्यालय की निदेशिका मनोरमा अरोड़ा ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है और उनका आत्मविश्वास बढ़ता है। स्कूल की प्रधानाचार्या कपिला इंदु ने भी बच्चों को ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया और अन्य स्कूलों से आए प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके साथ आए अध्यापकों व अभिभावकों का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने विद्यालय की एडमिनिस्ट्रेटर नीलम गांधी का भी कार्यक्रम की सफलता में महत्त्वपूर्ण योगदान देने के लिए धन्यवाद किया।

Posted by: | Posted on: October 9, 2018

टैगोरियन दीक्षा तिवारी तथा कुनाल सिंह सी.बी.एस.ई. ताइक्वांडो नेशनल में स्वर्ण पदक प्राप्त किये

पलवल ( विनोद वैष्णव ) इन दिनों खेले गये हरियाणा स्टेट स्कूल टूर्नामेंटस तथा सी0 बी0 एस0 ई0 नॉर्थ जोन टूर्नामेंटस में टैगोर के छात्रों का एक बार फिर शानदार प्रदर्शन रहा। सी0 बी0 एस0 ई0 की नॉर्थ ज़ोन ताईक्वांडो प्रतियोगिता 07 अक्टूबर को चण्डीगढ़ में खेली गयी, जहाँ पर कुनाल सिंह तथा दीक्षा तिवारी ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से स्वर्ण पदक प्राप्त किये। टैगोर के ये दोनों प्रतिभावान छात्र सी0 बी0 एस0 ई0 के राष्ट्रस्तरीय मुकाबलों के लिए चयनित हो चुके हैं। ये मुकाबले उत्तर प्रदेश के बिजनौर में नवम्बर माह में खेले जायेंगे। कुनाल सिंह ने कुरुक्षेत्र में 4 अक्टूबर को खेले गए U-14 Taekwondo टूर्नामेंट में पलवल जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया। कुनाल सिंह अकेले खिलाड़ी हैं जिन्होंने पलवल जिले से स्टेट खेलते हुए कांस्य पदक प्राप्त कर जिले तथा अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है।

Posted by: | Posted on: October 9, 2018

रोटरी क्लब द्वारा आयशर विद्यालय सैक्टर ४६ फरीदाबाद में रक्तदान शिविर का आयोजन

आयशर विद्यालय में दिनांक ६ अक्टूबर,२०१८ को प्रतिवर्ष रक्तदान करने की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी रोटरी क्लब के सौजन्य से रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में सामाजिक चेतना जागृत करना एवं यह बताना है कि मनुष्य ही मनुष्य के काम आता है। रक्त दान से किसी को जीवन दान मिल सकता है। इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री सुभाष कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। अभिभावकों ने सहर्ष इस कार्यक्रम में भाग लिया और रक्त दान कर अपनी उदारता का परिचय दिया।

Posted by: | Posted on: October 9, 2018

गांव फिरोजपुर कलां के विकास के कार्यों के लिए ₹25 लाख देने कि घोषणा की

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )।केंद्रीय मंत्री  कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि मैं जो कहता हूं उसे हर हाल में पूरा करता हूं। पहले ऐसे कई नेता लोगों के बीच में आए जिनकी घोषणा आज तक अधूरी पड़ी है। उन्होंने गांव फिरोजपुर कलां के विकास कार्यों  के लिए ₹25 लाख  की धनराशि देने की घोषणा भी की।
   केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर सोमवार को दोपहर बाद गांव फिरोजपुर कलां के कैहराणा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वार्षिक स्पोर्ट्स मीट एवं  सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि  शिरकत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य है। इन को किस रूप में ढालना चाहिए, उसी रूप में ढल जाते हैं। उन्होंने बच्चों से आव्हान करते हुए कहा कि वे दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत से शिक्षा ग्रहण करेंगे तो निश्चित तौर पर उन्हें सफलता मिलेगी। शिक्षा को कोई भी व्यक्ति किसी से छीन व चुरा नहीं सकता। शिक्षित व्यक्ति हमेशा सकारात्मक सोच के साथ अपना ,अपने परिवार और देश के विकास के बारे में सोचता है । उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार  पूर्ण निष्ठा के साथ लोगों के विकास कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि 48 महीने के कार्यकाल के विकास कार्य प्रदेश के 48 साल के इतिहास के विकास कार्यों के ऊपर भारी पड़ रहे हैं। प्रदेश  बिजली, पानी, सड़के, शैक्षणिक संस्थान, यूनिवर्सिटी, फ्लाईओवर सहित  चहुंमुखी विकास की ओर अग्रसर है। 48 माह के कार्यकाल के विकास कार्य 48 साल के विकास कार्यों से बेहतर धरातल  पर दिखाई दे रहे हैं। प्रदेश में बीजेपी सरकार ने पहली बार 24 घंटे बिजली देने का काम किया है । फरीदाबाद जिला में लोगों 24 घण्टे बिजली मिल रही है या नहीं इस बारे भी पूरी जानकारी लोगों से ली।उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों के लिए ₹5 लाख  तक की राशि का मुफ्त इलाज  किया जा रहा है। फसलों के भाव में भी बढ़ोतरी  करके किसानों की आय को दोगुना करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश व प्रदेश  में पहली बार भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत मिला है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को भ्रष्टाचार व भय मुक्त सरकार देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में जो विकास कार्य करवाए48 माह में  करवाए गए हैं वह प्रदेश के 48 साल के इतिहास के मुकाबले भारी पड़ रहे हैं। यह बात विरोधी लोग भी दबी जुबान से कह रहे हैं। सड़कों  के विकास कार्य हो या शैक्षणिक संस्थानों ,फ्लाईओवर नोएडा को फरीदाबाद से जोड़ने के लिए पूल, सरकारी कॉलेज बनाने, यूनिवर्सिटी बनाने सहित अनेक विकास कार्य लोकसभा क्षेत्र में करवाए गए हैं।
   इस अवसर पर विधायक नरेंद्र भडाणा,  सोहनपाल छोक्कर, संदीप सरदाना ,योगेश सरपंच, गांव फिरोजपुर कला के सरपंच दीपचंद उर्फ  पप्पू, गुरु दत्त शर्मा सरपंच,स्कूल के डायरेक्टर जयपाल सिंह, राजपाल डागर, मास्टर जयपाल, अतर सिंह फौजी,चैयरमैन  इंदरजीत ,ज्ञानी राम, प्रदीप मास्टर सहित  कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
  गांव के सरपंच दीपचंद उर्फ पप्पू ने आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत करके  तहे दिल से आभार व्यक्त किया। आए हुए मेहमानों को पगड़ी भेंट कर ,स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।
Posted by: | Posted on: October 5, 2018

एयर फोर्स स्टेशन हिडेन पर आज वायुसेना दिवस के उपलक्ष में एक पूर्वाभ्यास के अवसर पर वृंदा इंटरनेशनल के बच्चों को आंमत्रित किया गया

गाजियाबाद( विनोद वैष्णव )गाजियाबाद स्थित एयर फोर्स स्टेशन हिडेन पर आज वायुसेना दिवस के उपलक्ष में एक पूर्वाभ्यास का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एस0 जी0 एम0 नगर स्थित वृंदा इंटरनेशनल के बच्चों को भी आंमत्रित किया गया। सभी वायुसेना के जवानों ने अदभ्य साहस , शोर्य और अनुशासन का परिचय देते हुए इस अभूतपूर्ण कार्यक्रम का प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने सामंज्य , सहभागिता , वीरता के इस प्रदर्शन को अति रोमांच और उत्सुकता से देखा और आनंद प्राप्त किया।नीली वर्दी में सुशोभित वायु सैनिकों का प्रदर्शन उत्कृष्टता का परिचायक था। विशेषकर लड़ाकू विमानों , मालवाहक वायुयानों और हेलिकॉप्टर द्वारा किए गए हवाई प्रदर्शन रांगटे खड़े कर देने वाला था। इस अद्वितिय मंजर को अपनी आँखो से देखना बच्चों के लिए अविस्मरणीय स्मृति थी। इस अवसर पर विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या जोबा गुहा , प्रीती शर्मा , प्रिया और पारस ने बच्चों के साथ इस अवसर का पूर्ण आनंद प्राप्त किया।

Posted by: | Posted on: October 2, 2018

बी. के. स्कूल ने मनाई गांधी. शास्त्री जयन्ती

पलवल ( विनोद वैष्णव ) विद्यालय में महात्मा गांधी व् लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती मनाई गई| कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन तथा महात्मा गांधी व् लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पण कर की गई |
विद्यालय के संस्कृत प्राध्यापक  अर्जुन चौधरी ने भी इन महापुरुषों के जीवन से जुड़े रोचक वृतांत सुनाकर उनकी गाथा का वर्णन किया द्य सीनियर विंग के छात्रों ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए |
अंत में प्राचार्य  सतीश कौशिष  ने बताया कि आज के दिवस को पूरे भारतवर्ष में राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया जाता है ए इसीलिए विद्यालय के सभी अध्यापकों तथा छात्रों को शपथ दिलाई गई कि वे अपने आस पास के क्षेत्र को कदापि गन्दा नही करेंगे तथा पर्यावरण की पूरी सुरक्षा करेंगे |
शास्त्री जयन्ती पर विद्यालय में प्राइमरी विंग में 100 मीटर रेस तथा लेमन रेस का भी आयोजन किया गया जिसमे प्रथम स्थान पर विभिन्न कक्षाओं से जयवीर , जितेंदर, सहदेव, अमन तथा कुनाल रहे |
अंत में विद्यालय के प्राचार्य सतीश कौशिष ने दोनों महापुरुषों के जीवन पर प्रकाश डाला तथा बच्चो को उनके बताये हुए पथ पर चलकर जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और बताया कि महात्मा गांधी सदैव सत्यए अहिंसा के मार्ग पर अग्रसर हुए द्य उन्होंने अस्पर्शयता तथा स्वच्छ अभियान पर विशेष बल दिया |आज शास्त्री जयन्ती पर विद्यालय के प्राचार्य सतीश कौशिष ए अध्यापक पुनीत गोयल ए प्रवीन सैनीए विनोद वर्माए धर्म सिंहए गौरव रोहिल्ल तथा संदीप तंवर ने भारत विकास परिषद् शाखा पलवल द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान किया |
इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक अध्यापिकाएं मौजूद रहीं |

Posted by: | Posted on: October 2, 2018

वृंदा इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया गाँधी जयंती उत्सव

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )| वृंदा इंटरनेशनल स्कूल में 1 अक्टूबर को गाँधी जयंती उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत प्रार्थना से की गई। तत्पश्चात् विद्यालय की निदेशिका श्रीमती विजयलक्ष्मी , प्रधानाचार्या श्रीमति सुषमा गौड और उपप्रधानाचार्या  जोबा गुहा ने गाँधीजी व लाल बहादुर शास्त्री को पुष्पांजलि अर्पित की। कक्षा नौवीं की छात्रा खुशबू शर्मा ने हिंदी में तथा कक्षा सातवीं की छात्रा कनिष्का ने अंग्रेजी में गाँधीजी के बारे में अपने वक्तव्यों में बताया। कक्षा आठवीं की छात्रा मानसी नें कविता सुनाई।
के0 जी0 कक्षा के छात्रों ने ‘‘आज है 2 अक्टूबर का दिन‘‘ पर समूह गान प्रस्तुत किया। कक्षा प्रथम व द्वितीय के छात्रों ने एक बड़ी ही मनोरंजक नाटिका के द्वारा गाँधीजी के जीवन को दर्शाया तथा बताया कि सत्य , निडरता व अंहिसा की प्रेरणा उनको कैसे मिली। सम्पूर्ण भारत के प्रति उनके प्रेम व निष्ठा व बंधुत्व की भावना को नाटकिय ढंग से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय की निदेशिका ने सभी बच्चों को संबोधित करते हुए गाँधी जयंती के महत्व के बारे में बताया तथा गाँधीजी व लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों को अपनाने तथा सच्चाई की राह पर चलने की प्रेरणा दी।
कक्षा छठी ,सातवीं ,आठवीं ,नौवीं के छात्रों ने स्कूल प्रागंण में स्वच्छता अभियान के द्वारा सभी को सफाई के प्रति जागृत किया व सफाई की। छात्रों ने एक सामूहिक रैली निकाली।

Posted by: | Posted on: October 2, 2018

श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय कार्य समूह और आईआईएलएम संस्थान, दिल्ली के सहयोग से 1 अक्टूबर को “शिक्षा केमाध्यम से अधिकतम रोजगार की दिशा में एक पहल ” पर एक राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया

( विनोद वैष्णव )| श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय कार्य समूह और आईआईएलएम संस्थान, दिल्ली के सहयोग से 1 अक्टूबर को “शिक्षा केमाध्यम से अधिकतम रोजगार की दिशा में एक पहल ” पर एक राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया है।कार्यशाला का उद्धघाटन करते हुए  माननीय केंद्रीय मंत्री एमएचआरडी श्री प्रकाश जावड़ेकरने कहा कि विश्वविद्यालयों / शिक्षा प्रतिष्ठानों में समय-समय पर परिवर्तन और उद्योग और अनुसंधान के साथ निकट समन्वय के साथ पाठ्यचर्या संशोधन अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि उद्योग और अनुसंधान केंद्र एक-दूसरे के साथ जुड़ते हैं और व्यावसायिक कार्यक्रम की जरूरतों के अनुसार अभ्यास के लिए अनुसंधान केंद्र प्रयोगशालाओं का उपयोग करते हैं। उन्होंने 2020 तक बीए प्रोफेशनल और बीएससी पेशेवर कार्यक्रम शुरू करने के विचार के बारे में भी बात की जो कि सामान्य की बजाय नौकरी उन्मुख होगी।

 केंद्रीय मंत्री की का स्वागत करते हुए   राज नेहरू ने कार्यशाला पर रौशनी डालते हुए कहा कि तकनीकी व्यवधान और नवाचारों नेअर्थव्यवस्थाओं को प्रभावित किया है जिसके परिणामस्वरूप रोजगार उत्पादन और संसाधनों की उपलब्धता पर असर हुआ है। जहाँ एकतरफ भारत की युवा शक्ति अंततर्राष्ट्रीय स्तर पर हमारी ताकत बन कर उभर सकती है वहीँ दूसरी तरफ इनके लिए समर्थ संसाधनों कीव्यव्श्था एक विचारणीय विषय है हम भारतीय इतिहास पर नज़र डालें तो पातें हैं किप्राचीन  भारत में अभाव कि कभी कोई स्थिति नई रहीऔर यह विभिन्न क्षेत्रों के साथ साथ कौशल शिक्षा का भी मूल था अगर हमे भारत को फिर विश्व गुरु बनाने के सपने को साकार करना है तोहमे आधुनिकता के साथ साथ अपने मूल्यों को भी मजबूत बनाना होगा

लिंग परिदृश्य, प्रौद्योगिकी, नवाचार तथा तीव्र तकनिकी विकास के एक बड़े पैमाने पे रोजगार जगत का स्वरूप बदलना तय है  क्या हमअपने युवाओं  को समकालीन  मांग  के अनुसार  लिए कौशल प्रशिक्षित करने के लिए तैयार हैं? यह सुनिश्चित करने के लिए हमारी कौशलरणनीति क्या होनी चाहिए कि हमारे युवाओं के पास भविष्य की अर्थव्यवस्था में आवश्यक कौशल कौन से  हैं? इस प्रकार के सभी सवालों केजवाब हमे समय पर तलाश क्र उन्हें क्रियन्वित करना होगा इस कार्यशाला का उद्देश्य सभी भागीदारों के साथ मिलकर एक सार्थक समाधानखोजना है

डॉ अनिरुद्ध देशपांडे ने इस प्रयास की सराहना की तथा कहा कि शिक्षा केन्द्रो को और उद्योगों को एक साथ मिल कर नवभारत निर्माण करना होगा

संजीव भिक्चंदानी, एमडी नौकरी.कॉम, ने उभरते परिदृश्य में रोजगार के अवसरों, चुनौतियों, आर्थिक विकास पर प्रकाश डाला

सुश्री पद्मजा रुपरल, अध्यक्ष -इंडियन एंजेल नेटवर्क ने अपने व्यक्तवय में रोजगार पाने ही नई अपितु रोजगार देने वाला बने इस पर प्रकाशडाला उन्होंने कहा कि भारत में नौकरी निर्माण और रोजगार में स्टार्टअप की महत्वपूर्ण भूमिका भूमिका। स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया,डिजिटल इंडिया, मुद्रा बैंकिंग इत्यादि जैसी पहल सभी एक अरब से ज्यादा लोगों को अवसर प्रदान करने के लिए प्रयासरत हैं । नासकॉम केमुताबिक, भारत का वैश्विक स्तर पर तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप बेस है और 2020 तक 10,000 से अधिक नए स्टार्टअप होने का अनुमान है।स्टार्टअप को किस प्रकार एक मजबूत सरचना के रूप में विकसित किया जा सकता है | डॉ0 भगवती प्रकाश संयोजक, रोज़गार पर राष्ट्रीय कार्य समूह ने साझा किया कि यह कार्यशाला अकादमिक, उद्योग और नीतिगत विशेषज्ञोंकी   एक आकाशगंगा है और इसका उद्देश्य  कुछ तार्किक और व्यावहारिक समाधानों पर पहुंचना है ।

Posted by: | Posted on: September 23, 2018

मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-21सी में हुआ फैमिली फेस्ट

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )| मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल में फैमिली फेस्ट का आयोजन किया गया। इस दौरान करीब 500 लोगों ने हिस्सा लिया और स्कूल की ओर से किए गए ईवेंट की काफी तारीफ की। ईवेंट में बेबी शो, टैलेंट शो, आर्ट, स्टोन पेंटिंग, एडवेंचर जोन जैसी अलग-अलग एक्टिविटीज का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इसके अलावा पिट्ठू ग्राम, लूडो, सांप-सीढ़ी, स्टापू जैसे गेम्स भी रखी गई। पेरेंट्स ने दादी की रसोई की सराहना की और उसमें चूल्हे पर पक रहे खाने का स्वाद भी चखा। दादी की रसोई में मक्के और बाजरे की रोटी के साथ पाँच तरह की चटनी सर्व की गई। आपको बता दें, यह फरीदाबाद का पहला इस तरह का ईवेंट था जिसमें फ्री एंटी थी।स्कूल की प्रिंसिपल सीमा मल्होत्रा ने ईवेंट का हिस्सा बने सभी लोगों का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया मानव रचना के सभी स्कूल छात्रों को अच्छा वातावरण, गुणवत्ता पढ़ाई और खेलों में आगे बढ़ने के लिए हर सुविधा दी जाती है। स्कूल का मकसद छात्रों को हर फील्ड में आगे ले जाना।फैमिली फेस्ट के दौरान हुए टैलेंट शो के जज मॉडल रिदम दत्ता, फैशन डिजाइनर देवेंदर सिंह और मॉडल निशि भारद्वाज थे।