शिक्षा

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: April 14, 2018

हरियाणा के राज्यपाल ने दिग्गजों को मानव रचना उत्कृष्टता पुरस्कार-2018 से सम्मानित किया

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )|मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में मानव रचना उत्कृष्टा पुरस्कार का आयोजन किया गया। इस मौके पर हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य करने वाले दिग्गजों को सम्मानित किया। मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के संस्थापक डॉ. ओपी भल्ला की श्रेष्ठ विरासत को आगे बढ़ाने के लिए यह अवॉर्ड्स आयोजित किए गए। उन्होंने हमेशा से गुणवत्ता शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए निरंतर काम किया।MREA 2018 के इस खास मौके पर माननीय राज्यपाल ने आठ दिग्गजों को मानव रचना उत्कृष्टता अवॉर्ड देकर सम्मानित किया। इस दौरान संस्थान की संरक्षिता सत्या भल्ला, अध्यक्ष डॉ. प्रशांत भल्ला, उपाध्यक्ष डॉ. अमित भल्ला, एमआरईआई के वीपी डॉ. संजय श्रीवास्तव, एमआरआईआईआरएस के वीसी डॉ. एनसी वाधवा, पद्मश्री डॉ. प्रीतम सिंह समेत कई वरिष्ठ लोग मौजूद रहे।अपने स्वागत भाषण में  डॉ संजय श्रीवास्तव ने मानवीय संवेदनाओं के प्रतीक परम आदरणीय प्रोफेसर कप्तान सिंह सोलंकी जी और बाकी सभी अतिथिगणों का मानव रचना उत्कृष्टता सम्मान समारोह 2018 में शामिल होने के लिए धन्यवाद किया।इस मौके पर अलग-अलग जगहों में बेहतरीन कार्य करने वाले आठ लोगों को सम्मानित किया गया जिनमें निम्नलिखित लोग शामिल थे

– खेल: माननीय कप्तान मेजर विजय कुमार शर्मा

– यूथ आइकन:  पुनीत डालमियाएमडीडालमिया भारत सीमेंट

 मानव पूंजी:  राजीव दुबेराष्ट्रपति-एचआरमहिंद्रा ऐंड महिंद्रा

– कॉर्पोरेट और उद्योग पुरस्कार: श्री मुकेश कुमार सुरानासीएमडीएचपीसीएल

– ग्लोबल थॉट लीडर अवार्ड: डॉ. स्टीवन वेस्टअध्यक्ष, सीईओ और वीसीयूडब्ल्यूईब्रिस्टल

– परिवर्तन आचार्य:  युद्धवीर सिंह मलिक (आईएएस)सचिवएमओआरटी

– राष्ट्र निर्माण: ऊर्जा इन्फ्राटेक के अध्यक्ष श्री राम विनय शाही

– जीवनकाल उपलब्धि: योजना आयोगभारत के पूर्व सदस्य  अरुण मायरा

अपने संबोधन में हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने कहा कि उन्होंने पिछले साल भी मानव रचना उत्कृष्टना सम्मान से पाँच लोगों को सम्मानित किया था, इस बार उन्होंने आठ लोगों को सम्मानित किया है, उन्होंने उम्मीद जताई की अगले साल भी वही इन अवॉर्ड्स में हिस्सा लेंगे। उनका मानना है कि अगर कोई भी व्यक्ति तीन बार एक काम कर लेता है तो वह उसमें सफल हो जाता है। उन्होंने कहा कि हर किसी की जिंदगी में इन चार शब्दों आस्था, आत्मयता, आध्यात्मिकता, आत्म संयम की बहुत महत्वता है।

इस खास मौके पर मानव रचना की संरक्षिका सत्या भल्ला ने कहा कि, 1997 में फाउंडर विजनरी डॉ. ओपी भल्ला ने एक पौधा लगाया था, जो कि आज एक विशाल वृक्ष बन गया है। उम्मीद करते हैं कि इसी तरह मानव रचना शैक्षणिक संस्थान का नाम और आगे बढ़ता रहेगा।

युद्धवीर सिंह मलिक की जगह हूडा के पूर्व एडमिनिस्ट्रेटर सुरजीत सिंह, राजीव दूबे के जगह महिंद्रा एंड महिंद्रा के वीपी कॉर्पोरेट, ए विश्वनाथन और मुकेश कुमार सुराना की जगह संदीप रॉय ने सम्मान हासिल किया।

Posted by: | Posted on: April 14, 2018

रेयान विद्यालय फरीदाबाद द्वारा अटल सामुदायिक दिवस का आयोजन किया गया

( विनोद वैष्णव )| रेयान विद्यालय फरीदाबाद द्वारा अटल सामुदायिक दिवस का आयोजन किया गया रायन ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के अध्यक्ष सर ए एफ पिंटो के विचारानुसार राष्ट्र की उन्नति को मापने का मुख्य आयाम छात्रों में वैज्ञानिक सोच और प्रौद्योगिकी दृष्टिकोण का विकास करना है उनकी इस प्रगतिशील विचारधारा को अमल में लाने हेतु विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सीमा कसूमरा के नेतृत्व में रायन विद्यालय ने नीति आयोग के सहयोग से छात्रों की वैज्ञानिक सोच का निरीक्षण करने के लिए विद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया । इस समारोह का उद्देश्य छात्रों द्वारा अनुपयोगी सामान से उपयोगी वस्तुओं के निर्माण करने की वैज्ञानिक सोच को विकसित करना है। रायन विद्यालय फरीदाबाद में एक व्यवहारिक नवीनीकरण करने हेतु विभिन्न विद्यालयों को आमंत्रित किया गया ताकि वे विद्यार्थियों को एक सांझा मंच प्रदान कर सके। जहां विभिन्न परिवेश से आए छात्रों के साथ मिलकर अपने विचारों के आदान-प्रदान से नवीन रचनाएं करने में सक्षम हो सके।सामुदायिक दिवस का आरंभ विशेष प्रार्थना सभा द्वारा किया गया। सामुदायिक दिवस के तहत विभिन्न विद्यालयों तथा अशासकीय संस्थाओं के छात्रों को अपनी वैज्ञानिक सोच काआदान- प्रदान करके अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन हेतु बेहतरीन मंच प्रदान किया गया ।आगंतुक छात्रों ने अटल प्रयोगशाला में रायन छात्रों द्वारा सजाई विज्ञान प्रदर्शनी का भी आनंद उठाया ।अंततः यह दिन छात्रों के लिए ज्ञानवर्धक तथा जानकारी देने वाला रहा।

Posted by: | Posted on: April 13, 2018

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने कृषि फार्म विजिट कर ली नई तकनीकों की जानकारी

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल तिगांव शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए जाना जाता है। कुशल मार्गदर्शन और युवा सोच के जरिए स्कूल प्रशासन बच्चों की प्रतिभा को संवारने के लिए नित नए प्रयास करते रहते हैं। इसी कड़ी में स्कूल द्वारा स्कूल छात्रों के लिए एक एजुकेशनल ट्रिप आयोजित की गई जिसके अंतर्गत बच्चों को कृषि फार्म की विजिट कराई गई। इस दौरान बच्चों को विशेष रूप से पॉलीहाउस फार्मिंग एवं कृषि से जुड़ी अन्य रोचक जानकारी उपलब्ध करवाई गई। ट्रिप के बारे में जानकारी देते हुए स्कूल के डॉयरेक्टर श ाी यादव ने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है। हमारे जीवन में भी फॉर्मिंक एक महत्त्वपूर्ण स्थान रखती है इसलिए इसके बारे में जानकारी होना भी आवश्यक है। नित नई उन्नत तकनीकों के विकास और उपभोक्ता बाजार में तेजी से हो रहे बदलावों के कारण पारंपरिक खेती में बदलाव कर युवा इसे करियर के रूप में भी अपना रहे हैं। इसलिए छात्रों को भी इसकी जानकारी होनी चाहिए। इसी सोच के आधार पर बच्चों को यह विजिट कराई गई। यादव ने कहा कि अन्य क्षेत्रों की तरह ही फॉर्मिंग में भी नई तकनीकों का इस्तेमाल कर और सही जानकारी के साथ युवा अपना करियर बना सकते हैं और पारंपरिक किसान अपनी आय बढ़ा सकते हैं। बस जरूरत है सही जानकारी और बदलाव को स्वीकार करने की। खेती में उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए हमें नई तकनीकी को अपनाना होगा। किसान वैज्ञानिक तरीके अपना कर उद्यान, कृषि के क्षेत्र में दो गुना से ज्यादा उत्पादन क्षमता को बढ़ा सकते हैं। हमें जैविक खेती को अपनाना होगा जिससे खेती की उर्वरा शक्ति बनी रहे। साथ ही जन-संचय के लिए पानी को इक_ा कर खेतों की सिंचाई करनी होगी। नई पौध को तैयार करने लिए पॉली हाउस लगाने होंगे।
विजिट के दौरान फार्म के मालिक पवन यादव ने बच्चों से अपने अनुभव बांटे और उन्हें कृषि की तकनीक पॉली हॉउस के बारे में जानकारी दी।  यादव ने बच्चों को बताया कि चाहे बारिश हो या लू या फिर पाला। फूलों व सब्जियों की फसल को इनसे कोई नुकसान नहीं। इसमें पॉली हाउस तकनीक उपयोगी साबित होती है। एक पॉली हाउस में पांच बीघा (एक एकड़) खेती होती है। एक चिह्नित जमीन के टुकड़े को पॉलीथीन के माध्यम से कवर किया जाता है। इसमें जिस फसल का बीज डालना होता है, इसके आधार पर ही पॉलीथीन के अंदर की मिट्टी को तैयार किया जाता है, बाहरी वातावरण के विपरीत भी हम बीज से तैयार होने वाली खेती पॉली हाऊस के माध्यम से कर सकते हैं। इससे किसान अपनी आय बढ़ा सकते हैं। पॉली हॉऊस के माध्यम से विभिन्न प्रकार के फूलों, शिमला मिर्च, मशरूम आदि की पैदावार की जा सकती है जो काफी फायदेमंद होती है।

Posted by: | Posted on: April 13, 2018

‘‘निर्माण एक नन्हा कदम स्वच्छता की ओर’’  कार्यक्रम का आयोजन

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )। जैन श्वेतांबर तेरापंंथ महिला मंडल फरीदाबाद ने अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में ‘‘निर्माण एक नन्हा कदम स्वच्छता की ओर’’  कार्यक्रम का आयोजन मानव सेवा समिति द्वारा संचालित स्कूल मानव विद्या निकेतन में किया। बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई व ‘स्वच्छ भारत में हमारा योगदान’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता भी करवाई। पर्यावरण संरक्षण में योगभूत, नीम आदि के पौधे भी स्कूल में लगाये गए। स्वस्थ तन स्वस्थ मन के लिए योग का प्रशिक्षण भी मंडल की बहनों व कन्याओं द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में किताबें, कलर व मिठाई का वितरण भी किया गया। बच्चों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। प्रिंसिपल दिव्या चन्दा, प्रबंधक सीमा मंगला ने संस्था के इस उपक्रम की बहुत सराहना की। इस अवसर पर मंडल की पूर्व अध्यक्षा श्रीमती कमला लुनिया, सुमंगला बोरड, प्रभा बांठिया, मंत्री ललिता बैद, सुशीला दुगड, शर्मिला बैद, सुमन बोथरा, नीतू बाफना व कन्या मंडल की उपस्थिति रही।
Posted by: | Posted on: April 13, 2018

फाउंडेशन ऑफ़ मैनेजमेंट रिसर्च एंड ट्रेनिंग वूमेन लीडरशिप कार्यशाला का आज होगा शुभारम्भ

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| फाउंडेशन ऑफ़ मैनेजमेंट रिसर्च एंड ट्रेनिंग” संस्था की पहली कार्यशाला” वूमेन लीडरशिप का शुभारम्भ शुक्रवार को होटल रेडिसन ब्लू मे होगा| जिसकी अध्यक्षा डॉ. ज्योति राणा है | डॉ. ज्योति राणा डीएवी शताब्दी कॉलेज मे पी जी कॉमर्स तथा विपणन की विभागाध्यक्ष के रूप मे कार्यरत है | डॉ. ज्योति राणा कार्यशाला की मुख्या वक्ता के तौर पर कार्यशाला का संचालन करेंगी|
कार्यशाला का उद्धघाटन  आई एम आई दिल्ली के डायरेक्टर जनरल प्रोफेसर देबाशीष चटर्जी करेंगे | प्रोफेसर देबाशीष चटर्जी विश्व के एक अग्रणी नेतृत्व विशेषग तथा आई आई एम  कोजी खोड़ के भूतपूर्व डायरेक्टर भी रह चुके है | उनके द्वारा लिखी गयी 17 किताबे, जिनमे इनविजिबल अर्जुना सम्मिलित है, यह किताबे विश्व के छह महाद्वीपों  मे पढाई जाती है तथा इनका अनुवाद विश्व की 8 भाषाओ मे भी किया गया है | कार्यशाला का मुख्य उदेश्यः रचनात्मकता को क्षमता मे परिवर्तित कर प्रभावशीलता मे वृद्धि लाना है| कार्यशाला मे 50 से अधिक क्षेत्रों से सम्बंधित उच्च स्तर की महिला उद्योगपति एवं शिक्षाविद भाग लेंगे
Posted by: | Posted on: April 13, 2018

शक्तिपीठ पब्लिक स्कूल ने बैसाखी का त्यौहार मनाया

(विनोद वैष्णव ) |शक्तिपीठ पब्लिक स्कूल में बैसाखी का त्यौहार आज बहुत धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर विधार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करके कार्यक्रम को यादगार बना दिया । विधालय की प्राचार्या श्रीमती ज्योति आर्या ने विधार्थियों को बैसाखी के त्यौहार को मनाने की परम्परा के बारे मेें बताया ।  ज्योति आर्या ने बताया कि गुरू गोबिन्द सिहं जी महाराज ने इसी दिन खालसा पंथ की स्थापना की थी । विधालय के प्रबन्धक श्री सुरेश गुलाटी ने इस अवसर जलियाँवाला बाग की घटना की चर्चा की और उस अवसर पर अंग्रेज जनरल माईकल आॅडवायर द्वारा किये गये नरसंहार और निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या के शहीदों को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये । विधालय के चेयरमैन  दासराम आर्य ने विधार्थियों को सभी धर्मों, मतों के त्यौहारों को इसी उत्साह से मनाने की प्रेरणा दी ।  इस अवसर पर सत्यभूषण आर्य,  विधा भूषण आर्य,  सुधीर कपूर,  पंकज, सिंधु, श्रीमती नीता आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।

Posted by: | Posted on: April 11, 2018

कॉमन वेल्थ खेलों में मानव रचना के छात्रों का डंका

( विनोद वैष्णव ):  मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के छात्रों ने कॉमन वेल्थ खेलों में जीत का परचम लहराकर पूरे विश्व में नाम रोशन किया है। फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में एमबीए की छात्रा श्रेयसी सिंह ने स्वर्ण और छात्र अंकुर मित्तल ने कांस्य पदक जीता है। श्रेयसी सिंह ने ऑस्ट्रेलियाई शूटर एम्मा कॉक्स को मात देते हुए 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में महिलाओं के डबल ट्रैप शूटिंग इवेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। आपको बता दें, श्रेयसी ने स्कॉटलैंड के ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स-2014 में सिल्वर मेडल जीता था। इस बार वह अपने मेडल कर रंग बदलने में कामयाब रहीं।वहीं, शूटर अंकुर मित्तल ने सातवें दिन पुरुषों की डबल ट्रैप स्पर्धा का कांस्य पदक अपने नाम किया। अंकुर ने 53 अंक हासिल करते हुए तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक जीता।मानव रचना शैक्षणिक संस्थान को दोनों खिलाड़ियों पर गर्व है। उम्मीद करते हैं छात्र यूं ही आगे बढ़कर विश्वभर में देश का नाम रोशन करेंगे।मानव रचना कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के लिए सुशोभित आधार रहा है। हमारे पास एक विशेष नीति है जो खिलाड़ियों के लिए बहुत सहायक है। हमारे यहां खेल पर काफी ध्यान दिया गया है। यहां अत्याधुनिक खेल बुनियादी ढांचा है, जिसमें  ओलंपिक स्तर की शूटिंग रेंज भी शामिल है।  कॉमन वेल्थ गेम्स में पदक जीतने वाले मानव रचना के छात्रों श्रेयसी और अंकुर को बधाई।डॉ. अमित भल्ला, उपाध्यक्ष, मानव रचना शैक्षणिक संस्थान

Posted by: | Posted on: April 10, 2018

दीक्षा पब्लिक स्कूल के बच्चो द्वारा प्रस्तुत लघु नाटिका

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )। दीक्षा पब्लिक स्कूल सूर्या विहार सेक्टर 91 में नये सत्र के शुभारंभ अवसर पर उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में फरीदाबाद नगर निगम की महापौर  सुमन बाला ने शिरकत की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी, प्रदेश महामंत्री  संदीप जोशी, पार्षद गीता रैक्सवाल, अजय बैंसला उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व पार्षद ओमप्रकाश रैक्सवाल द्वारा की गयी।
इस अवसर पर स्कूल की विभिन्न कक्षाओ के बच्चो ने सांस्कृति व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्र मुग्ध किया। बच्चो द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर एक लघु नाटिका का आयोजन किया गया जिसमें बच्चो ने अपने अभिनय का जलवा ऐसा बिखेरा की उपस्थितजनो ने इस नाटक की खुल कर प्रशंसा की ओर कई लोगो की आंखो में इस नाटक को देखकर आंसू भी देखने को मिले। कार्यक्रम का शुभारंभ काजल ग्रुप कक्षा 9वीं ने गणेश वंदना करके की। उसके पश्चात जंगल बुक शोक गीता पटवाल ने प्रस्तुत किया, आवारा भंवरे सांग के साथ साथ आजा नचले, पंजाबी डांस पर भी बच्चो ने सभी को मंत्र मुग्ध किया। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों द्वारा स्कूल के उन सभी बच्चो को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपनी अपनी कक्षाओ में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मुख्य अतिथि  सुमन बाला, वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी, प्रदेश महामंत्री  संदीप जोशी ने भी बच्चो द्वारा प्रस्तुत किये गये कार्यक्रमो की भूरि भूरि प्रशंसा की और उन्हें आगे बढऩे का आशीर्वाद दिया। इस मौके पर पार्षद गीता रैक्सवाल, अजय बैसला ने भी अपने सम्बोधन में शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है को लेकर बच्चो के समक्ष अपने विचार व्यक्त किये।
स्कूल की प्रिंसीपल श्रीमती मिथलेश सोम ने बताया कि आज इस कार्यक्रम में जो बच्चे सम्मानित हुए उनमें कक्षा नर्सरी में प्रथम गरिमा, द्वितीय लवकेश, तृतीय रिशु, एलकेजी से प्रथम नफीसा व परी, द्वितीय नितिन, तृतीय मयंक व सूर्यश रहे। कक्षा यूकेजी से प्रथम लक्ष्या, द्वितीय तन्मय, अदित्या, प्रियंाशु व तृतीय वैभव कुमार गुप्ता रहे। कक्षा प्रथम ए में प्रथम अन्नया, द्वितीय शीतल व तृतीय महक को पुरस्कृत किया गया। कक्षा-1 बी में विवेक कुमार गुप्ता प्रथम, सिंकी द्वितीय व अभिनव तृतीय स्थान पर रहे। उन्होंने बताया कि कक्षा-2ए में भुवेश प्रथम, अकिंत कुमार व हिमांशु द्वितीय व दीपांशु तृतीय स्थान पर रहे जिन्हें सम्मानित किया गया।
इसी तरह कक्षा- 2बी में अंश प्रथम, प्रिती द्वितीय व सौर्या अवाना तृतीय स्थान पर रही। कक्षा- 3 ए में शीलू प्रथम, प्रिया द्वितीय व आंकाक्षा तृतीय स्थान पर रहकर पुरस्कार प्राप्त किया। कक्षा-3 बी में खुशी प्रथम, उन्न्ती व आरती द्वितीय, व अदिती ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कक्षा-4 ए में ज्योति कुमार प्रथम, अन्नु राय द्वितीय, व राखी तृतीय स्थान पर रही। कक्षा-4 बी में दीक्षा प्रथम, ज्योती नेगी द्वितीय व विपिन कुमार ने तृतीय रहे। कक्षा-5 ए मुस्कार पाल प्रथम, रविन्द्र सिंह द्वितीय , तृप्ति व आलोक दूबे तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा-5 बी में आयूश शर्मा प्रथम, रिशू कुमारी द्वितीय व नेहा बिष्ठ तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा-6 ए में तन्नु ने प्रथम, दीक्षा ने द्वितीय व अंजलि रावत ने कक्षा में तीसरा स्थान प्राप्त किया। कक्षा- 6बी में अंजलि ने प्रथम,प्रथा चौहान ने द्वितीय व दीक्षा यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
श्रीमती मिथलेश सोम ने बताया कि कक्षा-7ए में संजु ने प्रथम, नंदिनी ने द्वितीय व सचिन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कक्षा-7 बी में दीपांशी व सर्फाज ने प्रथम, अमीषा ने द्वितीय व खुशी राय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा-8ए में आरती ने प्रथम, वंशिका, हीरानंद व आशीष झा ने द्वितीय व तेजस्वनी ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अपना एवं अपने अभिभावको का नाम रोशन किया।
उन्होने बताया कि 8बी में नीलू ने प्रथम, मनीषा ने द्वितीय व विनिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह 9ए मेें राहुल सिंह ने प्रथम, सीमा ने द्वितीय व शिखा व विकास ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 9बी में स्वाती पाण्डेय ने प्रथम, संजीव मौर्या ने द्वितीय व अनामिका दास ने तूतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 11वीं में रेखा ने प्रथम, त्रिपुति ने द्वितीय व काजल राय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सभी प्रथम, द्वितीय व तृतीय बच्चो को मुख्य अतिथि महापौर  सुमन बाला, वरिष्ठ उपमहापौर  देवेन्द्र चौधरी, प्रदेश महामंत्री  संदीप जोशी, पार्षद गीता रैक्सवाल व अजय बैंसला ने सम्मानित किया।
कार्यक्रम के अंत में स्कूल के चेयरमैन ओम प्रकाश रैक्सवाल ने सभी अतिथियो का आभार जताया और कहा कि शिक्षा के महत्व को सभी ने समझना चाहिए और बेटा हो या बेटी सभी को शिक्षित करने का प्रण करना चाहिए।

Posted by: | Posted on: April 9, 2018

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल ने इनेगोरेशन डे समारोह में कॉमनवैल्थ गे स पदक विजेताओं को दी शुभकामनाएं

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )। विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल, तिगांव में ८वां इनोग्रेशन डे समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर कॉमनवैल्थ गे स में पदक विजेता खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी गईं और मिठाईयां बांटकर खुशी मनाई। कार्यक्रम का शुभारंभ हवन यज्ञ से किया गया जिसमें सभी अध्यापकों, बच्चों और उनके अभिभावकों ने भाग लिया। इस अवसर चेयरमैन श्री धर्मपाल यादव ने ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चल रहे कॉमनवैल्थ गे स में भारतीय खिलाडिय़ों खासकर लड़कियों के शानदार प्रदर्शन कर लगातार गोल्ड जीतने पर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं। ‘ यारी छोरियां, छोरों से कम हैं केÓ श्री यादव ने अपने अंदाज में गर्व से इस बात का बोलते हुए कहा कि इन खेलों में हरियाणा की छोरियों के प्रदर्शन ने दर्शा दिया है कि आज हमारी बेटियां किसी से कम नहीं हैं। और वे हमेशा से इस बात के पक्षधर रहे हैं कि अगर बेटियों को समान अवसर मिलें तो वे कोई भी मुकाम हासिल कर सकती हैं। इसके लिए ही स्कूल द्वारा लड़कियों को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक प्रयास किए जाते रहे हैं जिसमें लड़कियों के लिए फ्री एडमीशन और स्कॉलरशिप जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। श्री यादव ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए आगामी सत्र में और अधिक मेहनत करने का आह्वान किया। हवन यज्ञ के दौरान यज्ञ में आहूतियां डालकर सभी के सुख-शांति और समृद्धि की कामना की गई। इस अवसर पर स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव ने सभी को शुभकामनाएं दी और मेहनत, लगन से आगामी सत्र में शिक्षा और खेल के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने का आह्वान किया। श्री यादव ने कहा कि 8 साल पहले जिस पावन लक्ष्य को लेकर स्कूल स्थापित किया गया था उसके पूरा होते देख बहुत खुशी और गर्व महसूस होता है। उन्होंने कहा कि वे स्कूल के सभी अनुभवी अध्यापकों का आभार प्रकट करते हैं जिनके मार्गदर्शन में स्कूल ने अपने लक्ष्य को हासिल किया है। श्री यादव ने इस अवसर पर जानकारी दी कि इस सत्र में स्कूल में क्रिकेट अकादमी भी शुरू हो जाएगा। गौरतलब है कि स्कूल में खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक प्रयास किए जा रहे हैं जिसमें हरियाणा सरकार की देखरेख में स्कूल में आर्चरी अकादमी भी चल रही है। इसी का परिणाम है कि स्कूल की अनेक छात्र एवं छात्राएं राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर याति प्राप्त कर रहे हैं। इस अवसर पर स्कूल के एकेडमिक डॉयरेक्टर सीएल गोयल, डॉयरेक्टर श ाी यादव, प्रिंसिपल कुलविंदर कौर, योगेश चौहान एवं अन्य गणमान्य अध्यापकगण एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

Posted by: | Posted on: April 8, 2018

सावित्री पॉलीटेकनिक फॉर वूमेन में छात्राओं को भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश नागर ने किया पुरूस्कृत

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। नेहरू ग्रांऊड स्थित सावित्री पॉलीटेकनिक फॉर वूमेन की 26 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में वार्षिक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश नागर मुख्यरूप से मौजूद थे। इस कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के डॉयरेक्टर एस.एन. दुग्गल द्वारा मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश नागर को बुक्के देकर की गई। इस दौरान अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 85 छात्राओं को मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश नागर ने ट्राफी व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। इस वार्षिक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में राजेश नागर द्वारा सभी पुरस्कार पाने वाली छात्राओं को बधाई दी। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। श्री नागर ने कहा कि छात्र देश के भविष्य और राष्ट्र निर्माता होते हैं। आगे चलकर इन्हीं को राष्ट्र का नेतृत्व करना है। अत: आवश्यक है कि वे परिश्रमी और चरित्रवान भी बनें। इस मौके पर मुख्यअतिथि राजेश नागर ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के दौर में लड़कियां लडक़ो से आगे निकल रही है और हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की भी यही सोच है जिसके तहत बेटी-पढ़ाओ बेटी बचाओ के नारे को सार्थक कर कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने उक्त संस्थान के शिक्षिकों का दिल से आभार जताया कि वह लड़कियों को स्वावलम्बी बना कर हर क्षेत्र में उतार रहें हैं जोकि काबिले तारिफ है। कार्यक्रम में राजेश नागर ने संस्थान में छात्राओं द्वारा बनाई पेंटिंग व फेशन डिजाइनिंग का अवलोकन भी किया। इस मौके पर अपने संबोधन में संस्थान के डॉयरेक्टर एस.एन. दुगगल ने संस्थान की छात्राओं जो संस्थान से कोर्स पूरा करके एक अच्छे मुकाम पर पहुंच गई है और अपने साथ अपने मां-बाप का भी नाम रोशन कर रही है उन सभी छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्थान की प्रिंसिपल कमलेश शाह छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा आज मुझे आप सब के सामने सावित्री पॉलीटेकनिक का 26 वर्ष पूर्ण होने में एक असीम हर्ष की अनुभूति हो रही है। अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश नागर के समक्ष उन्होंने संस्थान द्वारा महिला सशक्तीकरण के बारे में बताते हुए कहा कि हमारा संस्थान सन् 1992 में सैक्टर-16 के दो छोटे से कमरों से संस्थान का सफर आंरभ शुरू हुआ था मकसद केवल महिला सशक्तीकरण। मात्र 26 वर्षों में सस्थान के काफी ऊंचाईयों को छू लिया। जिसमें हजारों छांत्राओं ने विभिन्न कोर्सों के माध्यम से निपुण होकर आज अपना रोजगार व नामी गिरामी कंपनियो में अच्छे मुकाम पर हैं। उन्होंने कहा कि प्रोत्साहन का उद्देश्य छात्रों में मौजूद प्रतिभा को निखारना और उनके परिश्रम की भावना को बल देना है। प्रत्येक छात्र में कोई न कोई विशेष गुण और प्रतिभा निहित है। पुरस्कार पाने वाली छात्राओं में नि एंड क्राफ्ट लेंथ ड्रेस में अंजना, प्लाजो और ट्राउजर में आरती, लॉन्ग ड्रेस में बबीता, स्कर्ट और शर्ट में मेघा, काजल, फैशन डिजाइनिंग में प्रियंका रावत, मनीषा और प्रेजेंटेशन टाई एंड डाई में शिफाली, रितु अरोड़ा व पेंटिंग में अश्वनी को मुख्य रूप से पुरस्कृत किया गया। सावित्री पॉलीटेकनिक फॉर वूमेन में एनटीटी से रितु पुरी, फैशन डिजाइनिंग से नीलम गुप्ता, विनीता ड्रैस डिजाइनिंग, कंप्यूटर आईटी से दिव्या, आर्ट एण्ड क्राफ्ट मीना ठाकुर, ब्यूटी कल्चर से मंजू कोहली, संस्थान की पीआरओ रीटा शर्मा और मार्किटिंग से ज्योती मुंजाल आदि सभी शिक्षिकाएं छात्राओं में मौजूद प्रतिभा को निखारने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में अपना अह्म योगदान दे रही हैं।