रेयान विद्यालय फरीदाबाद द्वारा अटल सामुदायिक दिवस का आयोजन किया गया

Posted by: | Posted on: April 14, 2018

( विनोद वैष्णव )| रेयान विद्यालय फरीदाबाद द्वारा अटल सामुदायिक दिवस का आयोजन किया गया रायन ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के अध्यक्ष सर ए एफ पिंटो के विचारानुसार राष्ट्र की उन्नति को मापने का मुख्य आयाम छात्रों में वैज्ञानिक सोच और प्रौद्योगिकी दृष्टिकोण का विकास करना है उनकी इस प्रगतिशील विचारधारा को अमल में लाने हेतु विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सीमा कसूमरा के नेतृत्व में रायन विद्यालय ने नीति आयोग के सहयोग से छात्रों की वैज्ञानिक सोच का निरीक्षण करने के लिए विद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया । इस समारोह का उद्देश्य छात्रों द्वारा अनुपयोगी सामान से उपयोगी वस्तुओं के निर्माण करने की वैज्ञानिक सोच को विकसित करना है। रायन विद्यालय फरीदाबाद में एक व्यवहारिक नवीनीकरण करने हेतु विभिन्न विद्यालयों को आमंत्रित किया गया ताकि वे विद्यार्थियों को एक सांझा मंच प्रदान कर सके। जहां विभिन्न परिवेश से आए छात्रों के साथ मिलकर अपने विचारों के आदान-प्रदान से नवीन रचनाएं करने में सक्षम हो सके।सामुदायिक दिवस का आरंभ विशेष प्रार्थना सभा द्वारा किया गया। सामुदायिक दिवस के तहत विभिन्न विद्यालयों तथा अशासकीय संस्थाओं के छात्रों को अपनी वैज्ञानिक सोच काआदान- प्रदान करके अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन हेतु बेहतरीन मंच प्रदान किया गया ।आगंतुक छात्रों ने अटल प्रयोगशाला में रायन छात्रों द्वारा सजाई विज्ञान प्रदर्शनी का भी आनंद उठाया ।अंततः यह दिन छात्रों के लिए ज्ञानवर्धक तथा जानकारी देने वाला रहा।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *