फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय के बी.बी.ए. व बी.बी.ए.-(कैम) तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों को “स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम” के लिए lCFAI बिजनेस स्कूल, गुरूग्राम ले जाया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के मानसिक विकास, संकाय ज्ञान साँझाकरण और उन्हें उच्च शिक्षा के लिए मुख्य शिक्षण संस्थाओं के बारे मे जानकारी देना था। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डाॅ प्राप्ति पॉल (डीन, IBS गुरूग्राम) व् डॉ विक्रम शर्मा (एसोसिएट डीन- मार्केटिंग मैनेजमेंट) रहे जिन्होंने विद्यार्थियों को “एम्प्लॉयबिलिटी स्किल्स” के बारे मे जानकारी दी ।

इस कार्यक्रम में बी.बी.ए. व बी.बी.ए.-कैम तृतीय वर्ष के लगभग 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह कार्यक्रम कालेज की कार्यकारी प्राचार्या डॉ अर्चना भाटिया, डॉ रुचि मल्होत्रा (समग्र समन्वयक-एस.एफ.एस.), डॉ निशा सिंह (डीन-बी.बी.ए.) व डॉ अकिंता मोहिंद्रा (विभागाध्यक्षिका- बी.बी.ए.) के मार्गदर्शन मे आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम डॉ ज्योति मल्होत्रा, मीनाक्षी कौशिक व डॉ स्मृति शर्मा के सयोंजन में सम्पन्न हुआ।