फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। भारत के संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर के 127वें जन्मोत्सव हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सुमित गौड़ के सेक्टर-10 स्थित कांग्रेस भवन पर सादगीपूर्वक मनाया गया। इस दौरान एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करके जिले के कांग्रेसियों ने बाबा साहेब अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन करते हुए उनके द्वारा राष्ट्र निर्माण में किए गए कार्याे को याद किया। इस मौके पर मुख्य रुप से प्रदेश उपाध्यक्ष डा. राधा नरुला, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डा. एस.एल. शर्मा, प्रदेश महासचिव पं. राजेंद्र शर्मा, महिला कांग्रेस नेत्री रेनू चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष गुलशन बगगा, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष रिंकू चंदीला, संगठन सचिव ललित भड़ाना, युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष नरेश गोदारा, प्रदेश सचिव नलिन हुड्डा, प्रदेश सचिव मोनू ढिल्लों, प्रदेश सचिव गजेंद्र ङ्क्षसह, के सी शर्मा, जिलाध्यक्ष आईटी सैल कांग्रेस, मनोज अग्रवाल कांग्रेसी नेता बल्लभगढ़, अशोक रावल, संजय सोलंकी, प्रताप शर्मा, बीर ङ्क्षसह गौतम, पूनम देवी, मनीष गौतम, दयाराम अटाली, अनीशपाल, राजेश आर्य, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डा. धर्मदेव आर्य, प्रदेश सचिव सुमित ने संंयुक्त रुप से कहा कि देश में गरीब व पिछड़े वर्गाे को उनके हकों को दिलवाने में बाबा साहेब ने अह्म भूमिका निभाई थी, आज उन्हीं की बदौलत दलित व पिछड़े वर्ग के लोग समाज की मुख्यधारा से जुड़ पाए है और उन्हीं की बदौलत ही आज गरीब, मजदूर व महिलाओं को वोट डालने का अधिकार मिल पाया है। उन्होंने कहा कि डा. साहेब ने एक समाज की नहीं बल्कि सर्व समाज के हकों के लिए संघर्ष किया और उनके हकों को दिलवाने के लिए सदा प्रयासरत रहे। आज उनके जन्मोत्सव पर हम सभी को उनके बताए आदर्शाे को अपनाते हुए देश व समाजहित में कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए और हमें बाबा साहेब का अनुसरण करते हुए समाज को एक सूत्र पिराने के लिए प्रयास करने चाहिए और आपसी मतभेद भुलाकर संगठित रहना चाहिए।
Related Posts
“तरुण निकेतन विद्यालय के प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ‘महाराणा प्रताप जयंती समारोह’
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | प्रतिवर्ष 9 मई को महाराणा प्रताप की जयंती मनाई जाती है। इस दिन सन् 1540…
ड्रैगन लर्न.इन कॉम्पिटिशन की ओलंपियाड प्लस प्रतियोगिता दिल्ली-एनसीआर में
फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )|ड्रैगन लर्न.इन ने ओलंपियाड “प्लस”, 16 अप्रैल को डीपीएस फरीदाबाद में एक संक्षिप्त सांस्कृतिक प्रोग्रामर के साथ शुभारंभ किया। इसके बाद…
युनिवर्सल अस्पताल ने पल्मोनरी पग्वलिस्म बीमारी से पीडित मरीज की बचाई जान
फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। युनिवर्सल अस्पताल के डाक्टरो की टीम ने अरविंद पाण्डे पुत्र बुद्धन पाण्डे बिहार निवासी को पल्मोनरी…