Error loading images. One or more images were not found.

इंटरटेनमेंट

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: February 29, 2020

बॉलीवुड की अभिनेत्री एक्टिंग में ही नहीं बल्कि बिज़नेस में भी नहीं है किसी से पीछे।

कुछ लोग कहते है लड़किया बिज़नेस नहीं कर सकती। कोई कहता है कि बिजनेस चलाना महिलाओं के बस की बात नहीं है। लेकिन जब अप्प इन अभिनेत्रियों के बारे में जानेगे तो आपके सरे वहम खुदवा -खुद दूर हो जाएंगे । इन एक्ट्रेसेस ने ना केवल एक्टिंग की लाइन में बल्कि बिजनेस में भी अपना लोहा मनवाया है। जानिए हमारी रिपोर्टर सुनैना सिंह की इस खास रिपोर्ट में।

1-सुष्मिता सेन – कामियाब अभिनेत्री के साथ अगर कामयाब बिजनेस वुमेन में किसी का नाम सबसे पहले लिया जाता है तो वो है, सुष्मिता सेन…। भारत को सबसे पहले मिस वर्ल्ड का ख़िताब जिताने वाली सुष्मिता सेन का मुंबई में अपना एक रेस्टोरेंट है। इस रेस्टोरेंट में सभी तरह की बंगाली डिशेज़ मिलती हैं। ये पूरे मुंबई में बंगाली डिशेज़ के लिए मशहूर हैं।

2-प्रीति ज़िंटा– जिन्हे डिम्पल गर्ल के नाम से भी जाना जाता है बॉलीवुड में नाम कमाकर अपना करियर का रुख क्रिकेट की तरफ मोड़ लिया। आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के नाम से इनकी खुद की टीम है और इस टीम को वो अपनी जान से भी ज्यादा प्यार करती हैं। अब इन्होंने दक्षिण अफ्रीका की ग्लोबल टी-20 लीग में स्टेलेनबोश्च नाम की फ्रेंचाइजी खरीदी है।

3 जूही चावला- अपने समय की सबसे हिट एक्ट्रेस थीं। ये उस समय की इतनी बड़ी एक्ट्रेस थीं कि शाहरुख खान भी इनके साथ काम करने में नर्वस हो जाते थे। एक्टिंग के बाद इन्होंने आईपीएल में अपनी टीम खरीदी है। आईपीएल टीम कोलकाता नाईट राइडर्स की को-ओनर हैं।

4 ट्विंकल खन्ना- ‘बरसात’ जैसी हिट फिल्म देनी वाली ट्विंकल खन्ना ने भले ही कम ही फिल्में की हों लेकिन इन्होंने अपने करियर का फैसला काफी सोच-समझकर लिया है। इसलिए तो फिल्मों के बाद इंटीरियर डिज़ाइनिंग में हात डाला और कलम संभाली। इनकी किताब ‘मिसेस फनीबोन्स’ और ‘द लेजेंड ऑफ़ लक्ष्मीप्रसाद’ को लोगों ने काफी पसंद भी किया।

5 शिल्पा शेट्टी- बॉलीवुड की सुपरमॉम कामयाब बिजनेस वुमेन भी हैं। ‘धड़कन’, ‘बाज़ीगर’ जैसी सुपर हिट फ़िल्में देने के बाद इन्होंने योगा पर अपनी बुक्स लॉन्च की जो काफी हिट रही थी। इसके अलावा इनका खुद का हेल्दी फ़ूड का यूट्यूब चैनल भी है।

6,7 बिपाशा बसु और मलाइका – अरोड़ा ने भले ही एक साथ कभी कोई फ़िल्म ना की हो लेकिन, ये दोनों एक्ट्रेस रितिक रोशन की पूर्व पत्नी सुज़ेन खान के साथ मिलकर अपना लाइफ़स्टाइल और फ़ैशन ब्रांड चलाती हैं। इसके अलावा मलाइका अरोड़ा एक ऑनलाइन स्टाइल कंसलटेंट भी हैं। वहीं बिपाशा बसु फिट रहने के लिए अपनी डीवीडी और यूट्यूब वीडियो भी लॉन्च कर चुकी हैं।

यह सारी जानकारी सोशल मीडिया से ली गयी है।

Posted by: | Posted on: February 28, 2020

कॉलेज हो , ऑफिस हो ,या फिर हो कोई फंक्शन कहीं भी पहन सकते हैं ये 6 तरह के कुर्ते।

गर्मी में हम ऐसे कपड़े ढूंढ़ते जिसमें कम्फर्टेबल फील करें चाहे फिर वो जीन्स टी-शर्ट हो या कुर्ता। इस मौसम में जीन्स टी-शर्ट से हटके अपने वॉर्डरोब में कुर्तों का कलेक्शन बढ़ाएं। फैशन इंडस्ट्री में रोज ट्रेंड्स बदल रहे हैं। रोज कुछ नया आ रहा है और पुराना बदलता जा रहा है। कुछ ऐसा ही कुर्तों के साथ भी हो रहा है। आज की यंग जेनरेशन को नयापन चाहिए, इसलिए कुर्तों के ट्रेड्स में भी हमेशा कुछ ना कुछ नया आ रहा है। आइए जानते हैं कि मार्केट में इन दिनों किस तरह के कुर्ते ट्रेंड सेट कर रहे हैं, पूजा सोलंकी की इस कास रिपोर्ट में ….

1 .ए लाइन कुरता = फैशन के बदलते दौर में नए पुराने सभी स्टाइल का मिक्स एंड मैच काफी ट्रेडिंग है और उन्हीं स्टाइल में से एक है यह ए लाइन कुर्ता।
लाइन कुर्ते को आप न केवल पजामा या फिर सलवार बल्कि कई और तरह से भी कैरी कर सकती हैं। यहां तक कि बॉलीवुड हसीनाओं ने भी इस लुक को रील के साथ-साथ रियल लुक में भी कई बार कैरी किया।

Posted by: | Posted on: February 24, 2020

कोरोना प्रभावित चीन के लिए मानव रचना में विशेष प्रार्थना सभा आयोजित

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )| मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज ने चीन में कोरोना वायरस से प्रभावित रोगियों के लिए विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की। कार्यक्रम में 500 से ज्यादा छात्रों और प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर राजदूत विजय नांबियार (आईएफएस, संयुक्त राष्ट्र के पूर्व अवर महासचिव और पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना में भारतीय राजदूत) ने बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया।कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों के साथ एकजुटता दिखाते हुए MRIIRS के छात्रों ने एक स्वर में कहा: “स्टे स्ट्रॉन्ग चाइना, वी आर विद यू”। छात्रों और फैकल्टी मेंबर्स ने उन सभी लोगों की बेहतरी के लिए प्रार्थना की, जो इस घातक बीमारी का सामना कर रहे हैं और उन लोगों के लिए मौन रखा जिनकी कोरोना वायरस के कारण जान चली गई।एक प्रेरक कदम में मानव रचना से 1000 से अधिक छात्रों और संकाय सदस्यों ने चीन में अपना समर्थन दर्ज करने के लिए एक हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया। छात्रों द्वारा डिज़ाइन किए गए एक सुंदर कवर के साथ हस्ताक्षर पुस्तक हिमाद्रिश सुवन को सौंप दी गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमाद्रि सुवन, अध्यक्ष-सीवाईएल ने की थी। इस दौरान मानव रचना के डीजी डॉ. एनसी वाधवा, पद्मश्री डॉ प्रीतम सिंह, एमआरआईआईआरएस के वीसी डॉ. संजय श्रीवास्तव, प्रोवीसी डॉ एमके सोनी, रजिस्ट्रा आरके अरोड़ा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: February 15, 2020

उद्यमी-लेखिका सपना खंडेलवाल की पुस्तक ने पैदा किया एक जादू –‘अनलीश द शक्ति विदिन’

दिल्ली (विनोद वैष्णव ) |

उद्यमी-लेखिका सपना खंडेलवाल की पुस्तक ने पैदा किया एक जादू – ‘अनलीश द शक्ति विदिन’
स्वयं की शक्ति पहचानिये, उन्हें तराशिए और अपना जीवन निखारिये !!

फेसबुक कम्युनिटीज की पहुंच और शक्ति पर दुनिया की पहली पुस्तक

जीवन को नया मोड़ देने में सहायक सफलता की 11 शक्तिशाली कहानियां!

11 अद्भुत फेसबुक ग्रुप जो दुनिया बदल रहे हैं!

11 असाधारण फेसबुक ग्रुप संस्थापक जो सामूहिकता की शक्ति में विश्वास रखते थे और जिन्होंने सशक्त कम्युनिटी बनायीं!

भारत के 40 प्रमुख फेसबुक ग्रुप्स के संस्थापकों के अक्टूबर 2019 में दिल्ली में संपन्न एक सम्मेलन से प्रेरित होकर सपना खंडेलवाल ने स्लीपवैल फाउंडेशन के सहयोग से एक पुस्तक प्रकाशित की। उस सम्मेलन में सपना भी एक ग्रुप संचालक के तौर पर आमंत्रित की गयी थीं।

‘अनलीश द शक्ति विदिन’ के लांच कार्यक्रम में स्लीपवैल फाउंडेशन की चेयरपर्सन, नमिता गौतम ने कहा कि “यह पुस्तक हमारे फाउंडेशन के सिद्धांत से मेल खाती है कि लोगों की भीतरी शक्ति को उजागर करके समाज का विकास संभव है।”।

पुस्तक का विमोचन समारोह 13 फरवरी 2020 को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित हुआ।

कार्यक्रम में 200 से अधिक लोगों ने भाग लिया, जिसमें समाज के अग्रणी नागरिक और साहित्यकार शामिल हुए। दिल्ली लिटरेचर फेस्टिवल की संस्थापक रतन कौल कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थीं। उन्होंने कहा, “मैं बेसब्री से इंतजार करूंगी कि इस पुस्तक का हिंदी व अन्य स्थानीय भाषाओं में भी अनुवाद हो।”

पुस्तक का विमोचन विमेनोवेटर की संस्थापक तृप्ति सिंघल सोमानी ने किया। उनकी संस्था देश भर की इनोवेटिव महिलाओं का मार्गदर्शन करती है। उन्होंने कहा, “हम सभी को समाज के उत्थान के लिए, विशेष रूप से महिला उद्यमियों का समर्थन करके, प्रयास करते रहने की आवश्यकता है।”

कार्यक्रम में ऐसे कई लोग भी उपस्थित थे, जिनकी कहानियों को पुस्तक में स्थान मिला है। उन्होंने भी अपनी सफलता के रहस्यों को सबके सामने साझा किया।

क्वीन इन दि मेकिंग की डॉ. शिवांगी मलेटिया ने कहा, “महिलाओं के लिए यह महत्वपूर्ण है कि यदि वे अपनी शक्ति को पहचानना चाहती हैं तो स्वयं के साथ अपने रिश्ते को प्राथमिकता दें।” वीविमेन की संस्थापक उद्यमी स्वाति जैन ने कहा, “महिलाओं को सबसे अच्छी मदद दूसरी महिलाओं से ही मिल सकती है।” रिइमेजिन ट्रेवलिंग की श्रद्धा गुलाटी ने खुलासा किया कि, “यात्राओं से नये-नये अनुभव होते हैं, जिससे दिमाग और दिल, दोनों का विस्तार होता है।”

कार्यक्रम में भाग लेने के लिए फ्रांस से यहां पहुंची, फिटनेस2फ्लेश की रिंकू शाह ने कहा, “सिर्फ वजन घटाने पर नहीं, हमारा ध्यान फिटनेस और स्वास्थ्य पर होना महत्वपूर्ण है।” विमेन ऑन वैल्थ की प्रियंका भाटिया ने कहा कि “डब्ल्यूईएफ 2017 के महिलाओं के आर्थिक योगदान संबंधी सर्वेक्षण में 144 देशों की सूची में भारत 139 वें स्थान पर है! ” ग्रेट शेफ्स ऑफ दि वर्ल्ड के शेफ अरुण चंदा ने फूड ब्लॉगर्स के बढ़ते दबदबे की सराहना करते हुए कहा, “वे जरूरी एक्सपोजर प्रदान करते हैं और भोजन उद्योग का महत्व बढ़ा रहे हैं।”

लॉन्च ईवेंट का संचालन माधवी आडवाणी ने बख़ूबी किया। कार्यक्रम में समकालीन समाज के उत्थान में सोशल मीडिया की भूमिका पर एक चर्चा की गयी। देवदिती फ़ाउंडेशन की महिलाओं ने अद्भुत ‘नारी सहयोग शक्ति’ का प्रदर्शन करते हुए इस प्रोग्राम को कार्यान्वित किया। आयोजक वंदना गुप्ता और कृत्वी मेठी ने दर्शकों के साथ संवाद रखते हुए कार्यक्रम में जान डाल दी।

लेखिका सपना खंडेलवाल ने अपनी वाकपटुता से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। उन्होंने कहा, “हर किसी के लिए यह संभव है कि वे जो चाहें हासिल कर सकते हैं, बशर्ते वे अपनी विचार प्रक्रिया को विकसित करते रहें, अपनी परिस्थितियों को स्वीकार करें और बिना कमियाँ निकाले या शिकायत किये स्वयं का उत्थान करते रहें।”

‘अनलीश द शक्ति विदिन’, सेल्फ़-हेल्प पुस्तक, हर उम्र, वर्ग और तबके के लिए सहायक है। इसमें साधारण भाषा में ये बताया गया है, की आप अपने आप को संभालते हुए, अपने व्यक्तित्व को निखारते हुए, रिश्तों को मज़बूत रखते हुए, धन अर्जित करते हुए, अपने जीवन को ऊर्जावान कैसे बना सकते हैं। शिकायतें ना करते हुए, ख़ुश हाल रहने की कला आपके जीवन को नयी दिशा दे सकती है बशर्ते आप इस पुस्तक में दर्शायीं हुई पद्धतियों को अपनाएँ व आज़माएँ।

Posted by: | Posted on: February 8, 2020

पूर्वांचल प्रदेश नागालैंड के परिधानों ने शुक्रवार की शाम खूबसूरत मॉडलों के साथ सूरजकुंड के रैंप पर रंग बिखेरे तो खचाखच दर्शकों से भरी चौपाल तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठी

फरीदाबाद।पूर्वांचल प्रदेश नागालैंड के परिधानों ने शुक्रवार की शाम खूबसूरत मॉडलों के साथ सूरजकुंड के रैंप पर रंग बिखेरे तो खचाखच दर्शकों से भरी चौपाल तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठी। विश्वविख्यात फैशन डिजाइनर रितु बेरी ने लाल, काला और सफेद रंग का बहुतायत में प्रयोग करते हुए तीन माह की अथक मेहनत से तैयार किया था और उनका परिश्रम मॉडलों के वस्त्रों से चमक रहा था।
शाम का शुभारंभ किया भारत सरकार की केंद्रीय जनजातीय मामलों की राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने। उनके साथ मंत्रालय के सचिव प्रवीन कृष्णा, हरियाणा मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर एवं उनकी धर्मपत्नी डा. सोनिया खुल्लर, पर्यटन निगम के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजयवर्धन, एडीजीपी सीआईडी अनिल राव, फरीदाबाद मंडल आयुक्त संजय जून, उपायुक्त यशपाल, एडीजे यशिका, पर्यटन निगम के महाप्रबंधक विकास यादव, अतिरिक्त उपायुक्त रामकुमार सिंह इत्यादि की गरिमामयी उपस्थित रही।
 केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जंगलों और सुदूर सीमा प्रांतों में रहने वाले आदिवासियों के उत्थान के लिए असीम प्रयास किए हैं। आदिवासी जनजातीय मंत्रालय निरंतर वनों में रहने वाले दस्तकारों, बुनकरों, कलाकारों एवं कृषकों के हुनर को देश की मुख्य धारा में लाने की कोशिश कर रहा है। इनकी कला को जीवित रखने के लिए देश में हर साल आदि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। रेणुका सिंह ने इस बात पर प्रसन्नता जताई कि प्रसिद्घ फैशन डिजाइनर रितु बेरी ने नागालैंड की ज्वैलरी व पोशाकों का गहराई से अध्ययन किया है। वह स्वयं भी कपड़ों को डिजाइन करने में रूचि रखती हैं। जनजातीय मंत्रालय के सचिव प्रवीन कृष्णा ने इस मौके पर कहा कि जनजाति एवं आदिवासी भारत देश के वो मूल निवासी हैं, जो हजारों सालों से यहां रहते हुए माटी की प्राकृतिक खुशबू व राग-रंग में पूरी तरह बस चुके हैं। पर्यटन निगम के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजयवर्धन ने कहा कि आज की शाम इस बात की द्योतक है कि भारत विविध संस्कृति में रचा-बसा देश है। इस अवसर पर मेला प्रशासक एवं नगराधीश बेलीना, अभिनेता अभिनव चतुर्वेदी, पुलिस अधिकारी डा. अर्पित जैन, राजेश जून, विवेक भारद्वाज, जैनेंद्र सिंह, अनिल सचदेवा इत्यादि उपस्थित रहे।

Posted by: | Posted on: January 15, 2020

बीट किलर डांस स्टूडियों द्वारा अल्टीमेट डांस चैम्पियनशिप नामक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | बीट किलर डांस स्टूडियों द्वारा अल्टीमेट डांस चैम्पियनशिप नामक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के आयोजक राजेश शर्मा थे।शर्मा ने आए हुए सभी अतिथियों का बुक्के देकर व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।इस प्रतियोगिता में कई शहरों जैसे पलवल, फरीदाबाद, गुडग़ांव, दिल्ली एनसीआर के 250 से अधिक बच्चों ने बढ़-चढक़र भाग लिया और इस जोरदार प्रतियोगिता के चलते सब जूनियर कैटेगरी में प्रथम स्थान पर पूरब, द्वितीय स्थान पर चंचल तथा तृतीय स्थान पर अयान रहे। वहीं जूनियर कैटेगरी में प्रथम स्थान पर आकाशी वशिष्ठ, द्वितीय स्थान पर एलीना सूद तथा तृतीय स्थान पर शिफा खान रहीं।वहीं दूसरी ओर ड्यूट कैटेगरी में प्रथम स्थान पर अनन्या व मानवी, दूसरे स्थान पर स्वर्ण ब्रदर्स तथा तीसरे स्थान पर पहल व अनुष्का रहे। तथा सीनियर कैटेगरी में प्रथम स्थान पर सोनू स्पाइडी, दूसरे स्थान पर श्रेष्ठा सहाना तथा तीसरे स्थान पर दीक्षा भाटिया व राहुल बराबरी में रहे। इसमें जज के रूप सेलिब्रिटी गौरव ठुकराल मौजूद थे।इस अवसर पर तथा मुख्य अतिथि के रूप में फरीदाबाद जन कल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन नवीन सैनी, विशिष्ठ अतिथि के रूप में अतुल त्यागी, सोनू शर्मा तथा मिस निहारिका, विशेष सहयोगी के रूप में हेमा मेहरा, मनीष बाम्बी, पुनीत शर्मा मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: January 10, 2020

अरावली इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 85 में इंटरेस्ट एस्टेट डांस कंपटीशन का आयोजन किया जाएगा

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | फरीदाबाद शहर की शुरुआत वर्ष 2020 से होती है, जिसमें श्री नटराज नृत्य अकादमी द्वारा 12 जनवरी 2020 को अरावली इंटरनेशनल स्कूल में एक मेगा इंटरस्टेट टैलेंट हंट 2020 आयोजित किया जाता है। दिल्ली एनसीआर के प्रतिभागियों ने प्रारंभिक आयोजन के योग्य होने के बाद मेगा इवेंट में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने जा रहे हैं। छात्र इस आयोजन के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं और प्रख्यात कलाकारों से मिलकर जूरी सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा का चयन करेगी।यह कार्यक्रम सभी छात्रों को अपने सर्वश्रेष्ठ मंच प्रदर्शन के साथ बाहर आने के लिए एक मंच प्रदान करता है। दर्शकों को एनसीआर की विविध प्रतिभाओं में एक झलक मिलेगी और उनकी प्रशंसा शास्त्रीय प्रदर्शन के छात्रों के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन होगी।

हम मीडिया के लिए इस निमंत्रण का विस्तार करते हैं और इस घटना के कवरेज की तलाश करते हैं। मीडिया कवरेज सभी नवोदित कलाकारों को अपनी कला को आगे बढ़ाने के लिए एक प्रोत्साहन होगा और यह उन्हें तमाशा के लिए कलाकार बनने में मदद करेगा।

Posted by: | Posted on: January 10, 2020

बाल कलाकार धन तेजस आज कल अपने लुक्स और हुनर कि वजह से सभी के मन पर छाए हुए है

मुंबई (विनोद वैष्णव /रूबी सिंह ) | बाल कलाकार धन तेजस आज कल अपने लुक्स और हुनर कि वजह से सभी के मन पर छाए हुए है| इस बच्चे को देख के कहा जा सकता है कि ‘हम को मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं , हम से ज़माना ख़ुद है ज़माने से हम नहीं’ | धन तेजस इन दिनो मुम्बई मे ‘कहत हनुमान जय शिरी राम’ धाराहवाहिक की शूटीगं मे व्यस्त है| हनुमान के खास दोस्त मगन के किरदार मे धन तेजस छठे एपीसोड से दिखाई देगे|मगन का किरदार काफी रोचक रहेगा| मगन बेहद मासूम, खूबसूरत और चचंल है | वो मलययुदध् जैसे खेलो मे रुची रखता है| माता अंजनी भी मगन को हनुमान समझने कि चूक कर देती है और इसी तरह के बाल पने के रोचक किस्से सभी का मन मोह लेगे| भगवान हनुमान के दोस्त के किरदार के लिए खास वेष भूषा और आभूषण बनाऐ गए है| वेषभूषा मे खास तरीके की पूछं भी है, मेकअप के लिए भी वीषेश टीम रखी गई है| दातो पर खास डेनचर लगा है|इसके साथ ही धन तेजस ने 2020 की धमाकेदार शुरूवात कि है, जहँआ एक और 6 साल कि आयू मे यंगेस्ट कराटे बलेक बेलट चेमपीयन बने वही दूसरी ओर मशहूर दवाई कमपनी गलेकसो समित के विञयापन मे नज़र आए|

कई बडी कमपनीयो के विञयापनो , टिवी शोस और इवेन्टस के लिए धन तेजस पहली पसंद बन चुके है |कई ओफरस मिल रहे है फरिदाबाद के लाडले को|धन तेजस कि मा सतविन्दर कौर ने बताया कि तेजस को सटन्टस , सपोरृटस, जिमनासटिक्स और मारशल आरृटस मै रूची है| जब भी ,कँही भी ,मौका लगते ही वो एकसरसाईस कर लेता है| शूटीग के सेटस पर ही पढता है| धन तेजस को मगन के रूप मे अन्य दोस्तो की तरह बालो पर कोई विग नही लगा है|शो मे कई और बडे कलाकार काम कर रहे है| साथ ही पेननीसुला पीक्चरृस , एन्ड टिवी , और पूरी टीम को बाल हनुमान और दोस्तो पर शो बनाने पर खास बधाई|

Posted by: | Posted on: January 6, 2020

फिल्म यू टयूबर फरीदाबाद में फिल्म का ऑडिशन

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )|ग्लोबल फ्रेम आर्ट के बैनर तले बनने वाली हिन्दी व भोजपुरी फिल्म का निशुल्क ऑडि़शन फरीदाबाद में आगामी 12 जनवरी रविवार को बाटा मोड़ फ्लाईओवर के समीप डीएलएफ सैन्टर प्वाईंट सैक्टर-11 में किया जाएगा। ऑडिशन के संदर्भ में जानकारी देते हुए निर्माता प्रदीप पिया व कोर्डिनेटर संजू सांवरिया, अशोक डी स्टार ने बताया कि ग्लोबल फ्रेम आर्ट द्वारा बनने वाली फिल्म यू टयूबर के लिए नये कलाकारों को मौका देने के उद्देश्य से इस ऑडिशन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जोकि बिल्कुल निशुल्क है। इस ऑडिशन कार्यक्रम में नए कलाकारों को मौका दिया जा रहा है ताकि वह अपना कैरियर फिल्म लाइन में बना सकें।

Posted by: | Posted on: January 6, 2020

कार्तिक्ये राठी एवं केशव भड़ाना ने अपनी 6 सदस्य की टीम के साथ बनाया भारत का पहला ” साइबर वॉच ” मल्टीप्लेयर गेम

फरीदाबाद /मेरठ (विनोद वैष्णव ) | केवी सिख लाइंस के कक्षा ग्यारहवीं के कॉमर्स के छात्र कार्तिकेय राठी एवं केशव भड़ाना ने एक बार फिर से कमाल कर दिखाया |इस बार उसने मल्टीप्लेयर गेम” साइबर वॉच ” के नाम से बनाया है जो एक साथ कई लोगों के बीच में खेला जा सकता है | खास बात यह है कि इस गेम को एक समय में कई जगहों से खेल सकते हैं अभी इस गेम में प्लेयर्स की लिमिट 28 तक की गई है लेकिन यह लिमिट बढ़ाने की तैयारी भी चल रही है केवी सिख लाइंस में शनिवार को कार्तिकेय राठी ने अपने गेम के बारे में प्रधानाचार्य नवल सिंह और शिक्षिका सिम्मी सिंह को जानकारी दी इस उपलब्धि पर स्कूल में कार्तिकेय की पूरी टीम की सराहना की गई वहीं बातचीत के दौरान कार्तिकेय ने अपनी टीम के साथ बताया किस गेम को बनाने में लगभग 9 महीने लगे और यह वर्ल्ड में ऑनलाइन खेला जा सकता है अभी कुछ दिनों बाद इसकी लॉन्चिंग भी कराई जाएगी कार्तिकेय का अपना खुद का गेमिंग चैनल भी है जोकि G &J STUDIOS के नाम से है |


” केशव भड़ाना “का सपना हे की वह अपनी जन्मभूमि गॉव पावटा जिला फरीदबाद का नाम पुरे प्रदेश , देश में बल्कि पुरे विश्व के रोशन करें | जब न्यूज़ 21 टीवी की टीम ने उनसे उनके बारे में जानना चाहा तो उन्होंने बताया की मेरे पिता सेना में देश की सेवा कर फरीदबाद एवं मेरठ का नाम रोशन कर चुके है | उन्ही से प्रेरणा लेकर में भी देश की सेवा कुछ इस तरह करना चाहता हु |
कार्तिकेय राठी एवं केशव भड़ाना एवं उनकी टीम ने सयुंक्त रूप से मिडिया से रूबरू होते हुए बताया की यह गेम टीम वर्क है ,इसमें मुख्यरूप से हमारे माँ -बाप ,स्कूल स्टाफ एवं दोस्तों का खास सहयोग रहा |

भारत में गेमिंग के बिजनेस को डेवलप करना चाहता है कार्तिकेय कार्तिकेय पिता पदम सिंह राठी बीएसएफ में तैनात हैं और कार्तिकेय को बर्लिन में भी कई करोड़ रुपए का बुलावा आ चुका है लेकिन वह भारत में एक गेम को बहुत बड़ा बिजनेस खड़ा करना चाहता है कार्तिकेय का उद्देश्य है कि वह बड़ा बिजनेस खड़ा कर भारत को भी एक पहचान दिलाई और युवाओं को भी रोजगार के अवसर दे साथी कार्तिकेय ने अपने साथ पूरी टीम अंश ,केशव भड़ाना , प्रदीप आशीष और रितिक की भी सराहना की |


कार्तिकेय को बचपन से ही लैपटॉप पर गेम खेलने का शौक था और खेलते खेलते सबसे पहले बैटल ऑफ बैलून गेम बनाया जो कई माह तक चला बताया कि उस गेम में कुछ हैकरस ने समस्या भी कर दी थी | इससे डाटा चोरी पासवर्ड आदि चोरी होने का खतरा था तो उसे तुरंत प्रभाव से बंद कर दिया गया कुछ समय के लिए बंद है बताया कि बहुत से सामान ऐसे भी हैं जो यहां पर नहीं मिलते ने बाहर से मंगवाया जाता है और जिस कंप्यूटर पर यह गेम तैयार किया गया उस कंप्यूटर की कीमत लगभग ढाई से 3 लाख की है इस बारे में जब स्कूल की अध्यापिका सिम्मी भाटी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह बच्चे मेरे पास अपनी हॉबी के रूप में गेम को बता रहे थे लेकिन मैंने कहा कि गेम तो सभी खेलते हैं लेकिन बड़ी बात तब जब कोई गेम बनाकर के दिखाओ तो वही बात इन बच्चो के दिमाग में आई | आज पूरी दुनिया के सामने गेम इन्होने लांच किया है |