Error loading images. One or more images were not found.

अन्तर्राष्ट्रीय

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: June 2, 2019

फरीदाबाद सुन्दरी शामिलनी राजपूत मेहन्दीरत्ता ग्रीस की सरज़मी पर फहराएगी

ग्रीस/फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | । विश्व के सबसे बड़े और महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय ब्यूटी पेजन्ट हाऊट मान्डे मिसेज़ इन्डिया वल्र्ड वाइड 2019 सीज़न 9 में फरीदाबाद की सुंदरी शामिलनी राजपूत मेन्दीरत्ता ने अपने रूप, प्रखरता, वाकपटुता और मोहक अदाओं से निर्णायकों और उपस्थित इलीट क्लास के दिलों पर एक बेहतरीन असर छोड़ा। मिसेज़ शामिलनी को बड़े हर्ष और जोश के साथ ग्रीस में आयोजित किए जाने वाले फिनाते के लिए विजयी घोषित कर दिया गया।

संसार के 15 देशों और भारत के 22 राज्यों से 40,000 से भी ज्यादा आडीशंस के बाद 172 सुन्दरियों को ग्रीस में प्रस्तावित फनाले के लिए चुना गया।

स्थापित शामिलनी राजपूत मैन्दीरत्ता एक इन्टीरियर डिज़ायनर कपनी चलाती है और अपने व्यवसायिक सर्कल में एक बहुत ही महत्वपूर्ण और अनूठी पहचान बनाने में सफ़ल रही है। वैश्विक स्तर पर होने वाले इस अंतर्राष्ट्रीय ब्यूटी पैजेन्ट में राहुल राय, जीनत अमान, आदिती गोवित्रीकर सिल्वी रोर्जस, सौ या टन्डन, अनिल शर्मा (बॉलीवुड डायरेक्टर) जैसी हस्तियां जजमैन्ट पैनल में होने के कारण यह स्पर्धा अपने आप में अनूठी और लाजवाब बन जाती है।

हाल ही में ताज़महल की नगरी आगरा में फोटोशूट और अन्न्य रोचक मुकाबलों के बाद इन 172 सुन्दरियों को $िफनाले के लिए चुना गया। $फरीदाबाद और हरियाणा के करोड़ों लोगों की दुआयें हरियाणा पुत्री शामिलनी राजपूत मेन्दीरत्ता के साथ है।

Posted by: | Posted on: May 10, 2019

ब्लू एंजेल्स ग्लोबल स्कूल में मातृ दिवस के उपलक्ष्य में एक रंगारंग कार्यक्रम मनाया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) | ब्लू एंजेल्स ग्लोबल स्कूल में मातृ दिवस के उपलक्ष्य में एक रंगारंग कार्यक्रम मनाया गया | इस कार्यक्रम में 75 माताओ ने भाग लिया ।माँ और बच्चे के आपसी अटूट बंधन को दिखाते हुए माताओ के बीच कुकिंग मुकाबला रखा गया , रैंप वॉक रखी गयी औऱ उनको भिन्न भिन्न प्रकार की प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया गया । नन्हे मुन्ने फूलों द्वारा भी अपनी कला का प्रदर्शन किया गया जो मन को मोह लेने वाला था | विद्यालय में मुख्यातिथि हरप्रीत कौर प्रेजिडेंट ऑफ लेडीज क्लब ,फरीदाबाद ,के सम्मान में श्वेता गोयल शेफ ओर अन्य व्यवसायियों द्वारा भव्य तरीके से स्वागत किया गया और मुख्यातिथि द्वारा जीतने वाली माओं को तोहफे दिए गए और मुख्यातिथि हरप्रीत कौर ने कहा माँ हे तो संसार हे और संसार हे तो माँ लेकिन किसी ने क्या खूब कहा माँ तू ही मेरा संसार हे | स्कूल की प्रिंसिपल शारदा मुनि ने महिलाओ को सम्बोधित करते हुए कहां की मां परमेश्वर की एक सर्वोच्च और दिव्य रचना है, जो अपने बच्चे को बिना किसी शर्त के प्यार और परवाह करती है और अंत में शारदा मुनि ने सभी का धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम को अंतिम विदाई दी। इस मोके स्कूल चैयरमेन एवं स्टाफ ने एक दूसरे को बधाई दी |

माँ तो जन्नत का फूल है , प्यार करना उसका उसूल है।
दुनिया की सारी मोहब्बत फज़ूल है , क्योंकि माँ की हर मन्नत क़बूल है ।।

Posted by: | Posted on: May 1, 2019

रेडिक्स स्टार मेकअप अवार्ड का आयोजन गोरेगांव मुंबई में किया गया

मुंबई (रूबी सिंह /कल्पना ) | रेडिक्स स्टार मेकअप अवार्ड का आयोजन गोरेगांव मुंबई में किया गया | आयोजक विक्की शर्मा ने बताया कि इस प्रोग्राम की मुख्य अतिथि के रूप में फिल्म अभिनेत्री स्नेहा उल्लाल ने शिरकत की साथ ही उन्होंने विनरमृदुला पाटिल को क्राउन पहनाकर सम्मानित किया और मोके फिल्म अभिनेत्री स्नेहा उल्लाल महिलाओं को संबोधित करते हुए बताया कि महिलाओं को अपने पैरों पर खड़ा होना चाहिए और साथ ही घर परिवार संभालने के साथ साथ जरूर कोई काम करना चाहिए ताकि कमाई के साथ-साथ आपका समाज में भी सम्मान बड़े और महिलाओं को प्रेरित किया जा सके | आयोजक विक्की शर्मा ने दूसरे नंबर की विजेता कविता अग्रवाल एवं ज्योति दत्ता तीसरे नंबर पर रही | वही दूसरे नंबर पर आने वाली विजेता को थाईलैंड देश में घूमने का मौका रेडिक्स स्टार की तरफ दिया गया | तीसरे नंबर आने वाली महिला को 5000 रुपए का गिफ्ट हैंपर दिया गया | जब हमारी सवांददाता रूबी सिंह / कल्पना ने सयुंक्त रूप से फिल्म अभिनेत्री स्नेहा उल्लाल से मी टू पर सवाल किया तो उन्होंने कहा सभी समाज में चाहे वह व्यापार है, फिल्म जगत है ,उद्योग जगत है या मीडिया जगत है सभी जगह सभी तरह के लोग होते हैं लेकिन महिलाओं को सम्मान के साथ समझौता नहीं करना चाहिए अगर कोई महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने की कोशिश करें तो उसका विरोध करना चाहिए और आपको बता दे की इस आयोजन में पुरे देश लगभग 400 महिलाओ ने हिस्सा लिया और सभी ने आयोजक विक्की शर्मा की तारीफ करते हुए कहा की विक्की ने हमें नेशनल लेवल पर अपनी प्रतिभा दिखाने का जो मौका दिया इसके लिए सभी महिलाये विक्की शर्मा की आभारी हे

Posted by: | Posted on: April 28, 2019

स्थापना दिवस पर लिंग्याज विद्यापीठ में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )। जाने माने शिक्षण संस्थान ‘लिंग्याज ने आज अपना 21वा स्थापना दिवस हार्षाेल्लास के साथ मनाया। संस्थान के संस्थापक स्वर्गीय जी.वी.के. सिन्हा गड्डे का जन्म दिन
भी आज ही है। वर्ष 1998 में स्वर्गीय सिन्हा ने आज ही के दिन संस्थान की नींव रखी थी जो आज शिक्षा के क्षेत्र में बुलन्दियों को छू रहा है।
स्थापना दिवस के अवसर पर खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उद्घाटन करते हुये स्वर्गीय सिन्हा के पुत्र एवं लिंग्याज विद्यापीठ के कुलाधिपति डा. पिचेश्वर गड्डे ने संस्थान में कार्यरत समस्त स्टाफ को शुभकामनायें देते हुये 20 वर्षों में प्राप्त किये गये अपने उत्कर्ष स्थान की जानकारी दी। डा. गड्डे ने कहा कि स्वर्गीय सिन्हा के पदचिन्हों पर चलकर ही आज शिक्षा के क्षेत्र में हम देश-विदेश में अपना नाम रोशन कर चुके हैं।
ठस अवसर पर लिंग्याज विद्यापीठ के अलावा लिंग्याज पब्लिक स्कूल, जी.वी.के.एस. इन्स्टीट्यूट, लिंग्याज इन्स्टीट्यूट आंफ हेल्थ साइंसेज, दिल्ली स्थित ललिता देवी इन्स्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एवं साइंस सहित दिल्ली स्थित मुख्य कार्यालय के कर्मचारियों ने भी भाग लिया। संस्थान के स्टाफ ने खेलों में भी काफी रूचि दिखाई जिसमें म्युजिकल चेयर, रस्साकशी जैसे खेल का आयोजित किये गयें।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतगर्त ग्रुप डांस, फैशन शो, सोलोसौंघ, सोलोडांस, युगल गायन जैसे कार्यक्रम आयोजित किये गये। इनमें प्रथम एवं द्वितीय रहे संस्थानों को पारितोषिक भी वितरित किये गये। इस अवसर पर विद्यापीठ के कुलपति डा. डी.एन. राव ने अपने अध्यक्षीय भाषण में संस्थान की कार्यशैली की जानकारी देते हुये सभी को शुभकामनाये दी।

Posted by: | Posted on: April 24, 2019

ए.बी.ऍम पब्लिक स्कूल,सेक्टर-89,ग्रेटर फरीदाबाद में पृथ्वी दिवस मनाया गया

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) | ए.बी.ऍम पब्लिक स्कूल,सेक्टर-89,ग्रेटर फरीदाबाद में पृथ्वी दिवस मनाया गया जिसका शुभ आरम्भ विद्यालय के प्रबंधक “ नाहर सिंह” द्वारा किया गया| स्कूल प्रधानाचार्य “ रोहन खन्ना ”के नेतृत्व में विशेष प्रार्थना सभा आयोजित करवाई गई | कक्षा सातवीं के छात्र द्वारा ‘पृथ्वी बचाओ पेड़ लगाओ’ पर भाषण दिया गया | प्रधानाचार्य महोदय के द्वारा समस्त ए .बी.ऍम परिवार को शपथ दिलवाई गई| ग्लोबल वार्मिंग और पर्यावरण बचाओ,पेड़ लगाओ की ओर जागरूक करने में सहयोग दिया | विद्यार्थियों के द्वारा नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया और किंडरगार्टन के छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय में वृक्षारोपण भीं किया गया| विशेष प्रकार के पेड़ पोधों की जीवन में उपयोगिता के बारे में प्रधानाचार्य जी ने बताया | पूरी धरती सुन-सान हो जाएगी अगर हम वृक्ष काटेंगे तो| हर एक आँगन में आग जलेगी और हरियाली के बिना आँगन खाली हो जाएगें |

Posted by: | Posted on: April 19, 2019

पर्वतारोही नरेंद्र सिंह मंत्री विपुल गोयल ने मुंह मीठा करा कर उन्हे इस उपलब्धि के लिए बधाई दी

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) |हरियाणा के गुरुग्राम निवासी युवा पर्वतारोही नरेंद्र सिंह की विशिष्ट उपलब्धियों के लिए हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने प्रदेश और देश का नाम रोशन करने पर नरेंद्र सिंह का मुंह मीठा करा कर उन्हे इस उपलब्धि के लिए बधाई दी…पर्वतारोही नरेंद्र सिंह ने इस अवसर पर गोयल को दक्षिण अमेरिका महाद्वीप की सबसे ऊँची चोटी आकंकागोहा की दुर्लभ तस्वीर भेट की… गोयल ने कहा कि युवाओं को इनसे नसीहत लेनी चाहिए कि जब इंसान कुछ ठान लेता है तो बड़े से बड़ा पहाड़ भी उसके सामने बौना साबित होता है…उन्होंने कहा कि नरेंद्र सिंह ने पर्वतारोहण में जो मुकाम हासिल किया है वो हम सब के लिए गर्व की बात है…आपको बतादें कि 2 मार्च की शाम का वक्त गवाह बना इस महान उपलब्धि का और इसी के साथ नरेंद्र सिंह के नाम पाँच महाद्वीपों में स्थित पर्वतों की चोटियों पर तिरंगा लहराने का रिकार्ड भी दर्ज हो गया। नरेंद्र सिंह ने अपनी इस उपलब्धि को पुलवामा के शहीदो के नाम समर्पित किया है…। यह अभियान 19 फ़रवरी से 10 मार्च तक चला । नरेंद्र सिंह के साथ दुनियाभर से कुल आठ पर्वतारोही इस अभियान में शामिल हुए थे, यह अभियान आकंकागोहा नेशनल पार्क से शुरू होकर कौन-फुंसियां से प्लाजा दा मुलाज बेस कैम्प पहुँचा । बेहद ठंड व तेज़ हवाओं ने अभियान को मुश्किल व जोखिम भरा बना दिया था लेकिन नरेंद्र सिंह हिम्मत नहीं हारे इस अभियान को महज 2 पर्वतारोही ही पूरा कर पाए…इसके माध्यम से ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ व ‘स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत’ का संदेश दिया गया है। गोयल ने युवा पर्वतारोही नरेंद्र सिंह को उनके उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं, इस मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष जीतेंद्र चौधरी ने भी नरेन्द्र सिंह को माला पहना कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।

Posted by: | Posted on: April 8, 2019

इस्कॉन संस्था द्वारा डीएवी कालेज में एक मेगा इवेंट ‘ उम्मीद’ का आयोजन किया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| इस्कॉन संस्था द्वारा डीएवी कालेज, फरीदाबाद एन.आई.टी में एक मेगा इवेंट ‘ उम्मीद’ का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम फरीदाबाद और उसके आसपास के विभिन्न स्कूलों के छात्रों को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया था, जिन्होंने वैदिक ओलंपियाड में भाग लिया था – भगवद् गीता की शिक्षाओं पर आधारित एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता।यह प्रतियोगिता दिसंबर-जनवरी 2018-19 के महीने में आयोजित की गई थी। यह प्रतियोगिता संस्थापकाचर्य ल ए. सी. भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए आयोजित की गई थी, जो चाहते थे कि भगवद्गीता की शिक्षाएं पूरी दुनिया में फैले ताकि पूरी मानव जाति शांतिपूर्ण और खुशहाल हो सके।मुख्य अतिथि श्री विपुल गोयल (उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री) व गेस्ट ऑफ ऑनर श्रेया चोपड़ा (मिस इंडिया 2017-18) ने विजेताओं को सम्मानित किया। मनवी मिश्रा, सैफरॉन पब्लिक स्कूल सेक्टर 37 की और गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जाड़सेतली की सोनिया तिवारी ने प्रथम पुरस्कार हासिल किया; एक लैपटॉप।पूजा दयाल सिंह गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, तीगांव रोड और वी.एम.सीनियर सेकेंडरी स्कूल, की रोशानी सिंह ने दूसरा पुरस्कार जीता: एक टैबलेटगवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल एन.आई.टी. 5 के विशाल और गवर्नमेंट गर्ल्स हाई स्कूल एन.आई.टी की नूरजहाँ ने तीसरा पुरस्कार जीता: एक साइकिल।इस प्रतियोगिता में 18000 से अधिक छात्रों ने भाग लिया व भाग लेने वाले छात्रों की अधिकतम संख्या वाले स्कूलों को भी सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम में एक बहुत ही अद्भुत नाटिका ‘खरपतवार’ प्रदर्शित की गयी। इस नाटिका में आज की युवा पीढ़ी की ड्रग्स में दिलचस्पी और इसके दुष्परिणाम को दिखाया गया था । नाटिका समाप्त होते ही श्रेया चोपड़ा मंच पर आयीं और उन्होंने कलाकारों को गले लगा लिया । वो बताने लगीं की किस तरह उनका व्यक्तिगत मित्र भी ड्रग्स की चपेट में आ गया है और फिर वो रो पड़ीं । उन्होंने कहा कि दो दिन पहले ही उन्होंने अपने मित्र को श्रीमद भगवद गीता की एक प्रति दी और उन्होंने ने कार्यक्रम में सम्मिलित सभी लोगों को कहा कि वे सब भी उसके लिए प्रार्थना करें।इस्कॉन फरीदाबाद के गोपाल फन स्कूल द्वारा जिसमें कथक नृत्यांगना नयनिका चौधरी (शिष्य पद्म विभूषण बिरजू महाराज) द्वारा दशावतार का नृत्य व संगीत के माध्यम से नाट्य रूपांतरण प्रस्तुत किया गया।रॉक शो में  “हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे” की धुनों पर सभी के दिलों की धड़कनों  को हिलाकर रख दिया। विपुल गोयल ने अपने भाषण में भगवद् गीता के उपदेशों को हर एक को अपने जीवन में अपनाने के लाभों के बारे में बताया। उन्होंने व्यक्त किया कि भगवद् गीता की शिक्षाएँ गैर संप्रदाय हैं और समाज के सभी वर्गों के लिए हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम हरियाणा के निवासी बहुत भाग्यशाली हैं क्योंकि भगवद् गीता कुरुक्षेत्र में बोली गई थी। सरकार ने अब प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों के लिए सरकारी स्कूलों में एक शैक्षणिक वर्ष के लिए इस पवित्र ग्रंथ का अध्ययन करना अनिवार्य कर दिया है।इस समारोह को इस्कॉन मंदिर, ईस्ट ऑफ कैलाश, दिल्ली के प्रधान अध्यक्ष मोहन रूपा दास ने विशेष रूप से सराहना की, उन्होंने कहा कि भगवद् गीता में बहुत ही वैज्ञानिक ज्ञान है, जो इस आधुनिक समय में बहुत प्रासंगिक है, जबकि यह 5000 साल पहले बोली गई थी। हम सभी अपने प्रयासों में सफल हो सकते हैं, अगर हम भगवत गीता में दी गई शिक्षाओं का पालन करें।

Posted by: | Posted on: April 7, 2019

वैशाली सिंह ने यूपीएससी की परीक्षा में 8 वा रैंक हासिल करने पर पूर्व विधायक आनंद कौशिक ने दी बधाई

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | फरीदाबाद सेक्टर 9 की रहने वाली वैशाली सिंह ने यूपीएससी की परीक्षा में 8 वा रैंक हासिल किया।इस अवसर पर  फ़रीदाबाद के पूर्व विधायक आनंद कौशिक,शिक्षाविद डा. एम.पी सिंह व  हरियाणा सरकार के पूर्व सहायक एडवोकेट जनरल विकास वर्मा ने  वैशाली सिंह व उनके पिता जोगिंद्र सिंह व  उनकी माता सुमन सिंह को बधाई दी।  इस अवसर पर फ़रीदाबाद के पूर्व विधायक आनंद कौशिक ने कहाकि आज पुरे देश को वैशाली जैसे  होनहार बेटी की जरुरत है जो केवल अपना ही नहीं बल्कि पुरे देश व अपने माता पिता का नाम रौशन करती है। वैशाली ने यूपीएससी की परीक्षा में 8 वा रैंक हासिल करके पुरे फरीदाबाद का नाम रोशन किया है जिससे फरीदाबाद की पहचान और भी मजबूत हुई है। उन्होंने वैशाली के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Posted by: | Posted on: April 6, 2019

विधायक मूलचंद शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ अपने कार्यालय पर बीजेपी का स्थापना दिवस और राजा नाहर सिंह का जन्मदिन मनाया

बल्लभगढ़(विनोद वैष्णव )। विधायक मूलचंद शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ अपने कार्यालय पर बीजेपी का स्थापना दिवस और राजा नाहर सिंह का जन्मदिन मनाया वहीं उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि आचार संहिता का पूरी तरह से सम्मान करें और किसी भी तरह से आचार संहिता का उल्लंघन न ही इस बात को लेकर सजग रहे। उन्होंने दावा किया कि बल्लभगढ़ में लोक सभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी की जमानत जप्त करने का काम किया जाएगा।कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी पार्टी ने विकास कार्यों को लेकर लोगों के दिलों में जगह बनाई है। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता आचार संहिता को लेकर खास तौर पर ध्यान रखें कि किसी भी सरकारी दीवार या सरकारी बिल्डिंग पर पोस्टर बैनर ना लगाएं और आचार संहिता का सम्मान करें। उन्होंने कहा कि कोई भी पोस्टर बैनर लगाना है तो अपने घर पर लगाएं और उसमें किसी भी प्रत्याशी का फोटो या नाम ना हो। उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने पार्टी के लिए जो कार्य किए आज उसी का नतीजा है कि पूरे देश में बीजेपी का परचम लहरा रहा है और आगामी लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से बीजेपी की सरकार बनना तय है। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी की बल्लभगढ़ में जमानत जप्त करने का काम किया जाएगा पूरे शहर में कार्यकर्ता प्रतिदिन सुबह लोगों से विकास कार्य को लेकर पार्कों और अन्य स्थानों पर चर्चा करेंगे ।इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रमोद गिल,विष्णु गुप्ता,अरुण दिवेदी,पार्षद दीपक यादव,हरप्रसाद गौड़,बुद्धा सैनी,राकेश गुजर कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सूंदर सिंह आजाद भाजपा जिला उपाध्यक्ष मानसिंह,निगरानी कमेटी के चैयरमेन महावीर सैनी,रणजीत एब ल्लबगढ़ भाजपा युवा उपाध्यक्ष राजकुमार,वरिष्ठ भाजपा नेता टीपरचंद शर्मा तथा पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्त्ता उपस्थित थे |

Posted by: | Posted on: April 6, 2019

अपनों ने ठुकराया तो सात समंदर पार के दंपति ने अपनाया

पंचकूला ( विनोद वैष्णव ) | अपनों ने ठुकराया लेकिन सात समंदर पार के इटली निवासी दंपति ने अपनाया। 2 साल की सुनिधि जिसे उसके अपने मां-बाप ने बेसहारा हालत में लावारिस स्थान पर छोड़ दिया लेकिन लगभग 2 साल की बच्ची सुनहरी किस्मत लिखवा कर आई थी। उसे किसी ने हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा चलाए जा रहे शिशु गृह में पहुंचा दिया। शिशु गृह में बेहद लाड प्यार से पली बढ़ी सुनिधि का नया घर अब इटली होगा। इटली के निवासी दंपति मेटिया कटलानी व क्लाउडिया बोटमेडी के रूप में सुनिधि को नया परिवार मिल गया। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव कृष्ण ढुल ने इटली निवासी दंपति को मिठाई खिलाकर सुनिधि के नए परिवार को सौंपा। कृष्ण ढुल ने कहा कि सुनिधि बेहद लाड प्यार से पली है और उसके जाने का उन्हें दुख जरूर है लेकिन उससे कहीं ज्यादा खुशी है कि उसका नया परिवार अब इटली होगा। उन्होंने दंपति को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सुनिधि उनके परिवार में नई खुशियां लेकर आएगी और उसका भविष्य बेहद उज्जवल होगा। कृष्ण ढुल ने कहा कि केंद्र की दत्तक एजेंसी कारा द्वारा सारी कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद शिशु गृह द्वारा बच्चे को गोद देने की प्रक्रिया को पूरा किया जाता है। उन्होंने कहा कि अनेकों  बेसहारा बच्चों को नया परिवार मिल चुका है। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद लंबे समय से यह कार्य करती आ रही है। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद बच्चों के कल्याण के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। जिससे प्रदेश के लाखों बच्चों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि  बच्चे ही देश का भविष्य हैं और हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद बच्चों के कल्याण के कार्यों, गतिविधियों को साकार रूप देने में लगी है। सुनिधि के नए परिवार इटली दंपति ने खुशी का इजहार करते हुए हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि वे सुनिधि को राजकुमारी की तरह रखेंगे। उसे पढ़ा लिखा कर जिस क्षेत्र में वह जाना चाहेगी। उसे क्षेत्र के लिए उसे बेहतर सुविधाएं देंगे। जिससे उसका भविष्य उज्जवल हो सके। इटली दंपत्ति ने बताया कि  उनको पहले भी एक बेटी है। वे बेटा बेटी में कोई अंतर नहीं समझते। उन्होंने कहा कि वे सरकार द्वारा चलाए जा रहे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान से बेहद प्रेरित है। जिस कारण उन्होंने बेटी को ही गोद लेने का निर्णय लिया। इस अवसर पर एडॉप्शन अधिकारी पूनम सूद भी उपस्थित रहे।