इंटरव्यू

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: March 11, 2019

न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन हरियाणा ने होली मिलन कार्यक्रम शहीदो के नाम अर्पित किया

10 मार्च-फरीदाबाद | न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन हरियाणा ने शहीदों को समर्पित होली मिलन समारोह का आयोजन सेक्टर 16 A स्थित मैगपाई पर्यटन स्थल में किया गया। होली मिलन समारोह में शहीदों के सम्मान में इस्कॉन मंदिर की तरफ से भजन कार्यक्रम भी हुआ व साथ ही अतिथियों को भेंट स्वरुप देने के लिए भगवद गीता देकर संघठन का सहयोग किया। कार्यक्रम में आये हुए सभी अतिथियों ने शहीद संदीप की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर कर श्रंद्धांजलि अर्पित की। 
आपको बता दें कि, न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन हरियाणा (रजि.) फरीदाबाद का पहला रजिस्टर्ड एसोसिएशन का गठन हुआ है। इस संगठन का उद्देश्य वेब मीडिया के बढ़ते चलन को ध्यान में रखते हुए किया गया, ताकि न्यूज़ पोर्टल्स को भी प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की तरह महत्त्व दिया जाए। वेब मीडिया के पत्रकार साथियों को इस एसोसिएशन के गठन से बहुत बल मिलेगा इसके साथ ही प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ-साथ न्यूज़ पोर्टल्स की महत्वता बढ़ेगी। न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन हरियाणा (रजि.) के प्रदेश अध्यक्ष – विनोद वैष्णव, महासचिव – राजेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष – सविता ने संयुक्त रूप से बताया कि, कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व सदस्यों की घोषणा आगामी मंगलवार को होगी। प्रदेशाध्यक्ष विनोद वैष्णव ने कहा कि, न्यूज़ पोर्टल्स एसोसिएशन हरियाणा (रजि.) फरीदाबाद के वेब मीडिया का एकमात्र रजिस्टर्ड संघठन है। उन्होंने कहा की, इस संगठन के माध्यम से वेब मीडिया से जुड़े सभी पत्रकारों को समाज में सही पहचान मिलेगी। डिजिटल मीडिया के दौर को देखते हुए आने वाले समय में वेब मीडिया ही सबसे तेज ख़बरों का माध्यम बनेगा। वेब पोर्टल्स के पत्रकारों को अब तक किसी प्रकार की सुविधा नहीं मिलती थी लेकिन इस संघठन से जुड़े पत्रकारों को सभी तरह को सुविधाएं समय-समय पर दी जाएँगी।    गौरतलब है कि, कार्यक्रम में शामिल हुए सभी अतिथियों ने सर्वप्रथम पुलवामा के आतंकी हमले में शहीद हुए अटाली के वीर जवान संदीप कालीरमण की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये, तत्पश्चात न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन हरियाणा के बारे में अपने-अपने विचार प्रकट किये व होली की शुभकामनाएं दी। अतिथियों ने एसोसिएशन के बारे में बताते हुए संयुक्त रूप से कहा कि, पहले प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का चलन ज्यादा था लेकिन अब समय पूरी तरह से बदल गया है सोशल मीडिया पर खबर आज प्रचलन में है। खबरों के लिए अब दूसरे दिन का इंतेज़ार नहीं करना पड़ता है बल्कि किसी भी वाक्या की जानकारी फौरन मिल जाती है। उन्होंने निष्पक्ष, विश्वसनीयता, साफसुथरी और पूर्ण जानकारी की ख़बर प्रकाशित करने के बारे में भी सुझाव दिए। सभी अतिथियों ने मंच से बहुत अच्छी और गहराई की बातें कहीं और वेब मीडिया के पत्रकारों को कलम का सकारात्मक प्रयोग करने का आग्रह किया। वहीँ समारोह में शामिल हुए एक गणमान्य अतिथि ने बहुत ही अच्छी बात मंच के माध्यम से सांझा की कि, मेरा भाई अगर कार से चलेगा तो मेरी कार अच्छी लगेगी अगर मेरा मित्र राजनीति में प्रतिनिधित्व करेगा और विधायक बनेगा तो मैं विधायक बनूँगा, समाज सेवा का मतलब है की अगर समाज के लोग सुखी रहेंगे तो मैं सुखी रहूँगा। अतिथियों ने एसोसिएशन के गठन की सराहना की और कहा की इसकी शुरुआत बहुत पहले ही हो जाना चाहिए था। उन्होंने एसोसिएशन के लोगों को एक परिवार के रूप में कार्य करने के लिए कहा और अपनी शुभकामनाओं के साथ एसोसिएशन को आगे तरक्की करने की बात कही।
होली मिलन समारोह में विधायक पृथला विधानसभा – टेकचंद शर्मा, विधायक तिगांव विधानसभा – ललित नागर, पूर्व विधायक – आनंद कौशिक, कांग्रेस, भाजपा नेता – अमन गोयल, प्रदेश वर्किंग कमेटी भाजपा – अनीता शर्मा, नेता – सुमित गौड़, कांग्रेस नेता – लखन सिंगला,  प. सुरेंद्र शर्मा बबली, प्रदेश प्रवक्ता भाजपा – बिजेंद्र नेहरा, कोंग्रेसी नेता – मुनेश पंडित,  कांग्रेस नेता – विकास चौधरी, कांग्रेस नेता – ओपी भाटी, नेहरू कॉलेज – डॉ. प्रीता कौशिक, शैलेश्वर कौशिक, डॉ. प्रतिभा चौहान, डॉ. भूपेंद्र मल्होत्रा, शिक्षाविद – डॉ. एमपी सिंह,  शिक्षाविद – दीपक यादव, , सहीराम रावत, नोडल अफसर, जिला बाल कल्याण अधिकारी – कमलेश शास्त्री, पुलिस पीआरओ – सूबे सिंह, पूर्व डीपीआरओ – तिलकराज विधूड़ी, एडवोकेट पंकज पाराशर, संजीव कुशवाहा, मनीष शर्मा, डॉ. संदीप – संतोष अस्पताल, भाजपा नेता – नारायण शर्मा, जय प्रकाश भाटी आदि गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
इस मौके पर शहर के प्रतिष्ठित अखबार, इलेक्ट्रॉनिक व वेब मीडिया से बी.ड़ी. कौशिक, किशोर शर्मा, विकास भारत, हरिंदर स्वामी, अशोक अत्रि, चितरंजन पांडेय, हेमेंद्र शर्मा, विष्णु दयाल, सुभाष शर्मा, ऐते श्याम, हेमंत शर्मा, विकास कालिया, सौरभ भरद्वाज, पूनम शर्मा, दीपक शर्मा, रणजीत, राजकुमार तंवर,  हरकियुलिस पांडेय, के.के त्रिपाठी, सुरेश गौतम, दीपक मुखी, केएल गौतम, पूजा भारद्वाज एवं मधुबाला,श्याम बंसल, एकता रमन, प्रताप चौधरी, राहुल चौधरी, पंकज अरोड़ा, दिनेश भारद्वाज, हरजिंदर वैष्णव, जीतेन्द्र वत्स, राजकुमार भारद्वाज, शफी शिद्दीकी, रविंदर तिवारी, धीरज कौशिक, राजकुमार तंवर, रंजीत, राकेश कुमार सुखवारिया आदि पत्रकार साथी मौजूद रहे। 

Posted by: | Posted on: March 1, 2019

मुंबई की स्लम से प्रभावित हुई “मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर” की टीम!

मुंबई( विनोद वैष्णव )|राकेश ओमप्रकाश मेहरा की आगामी फिल्म “मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर” की अधिकतम शूटिंग मुंबई के स्लम में की गयी है। हाल ही में, निर्माताओं द्वारा रिलीज की गई फ़िल्म की एक मेकिंग वीडियो के जरिये शूटिंग के दौरान आई चुनौतियों का जिक्र किया था।स्लम में शूटिंग शुरू करने से पहले हर किसी को यहीं लग रहा था कि वहां की स्थिति बुरी होगी और सुविधाओं की कमी होगी जिससे उन्हें शूटिंग में भी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता हैलेकिन जब टीम असली लोकेशन पर पहुंची तो उनका यह भ्रम टूट गया क्योंकि उनकी उपेक्षा अनुसार यह स्लम काफ़ी साफ़ सुथरी थी और वह इससे काफ़ी प्रभावित हो गए थे।स्लम में मौजूदा घर साफ़-सुथरे होने के कारण फ़िल्म की टीम ने वहाँ एक घर किराए पर ले लिए था जिसका इस्तेमाल वहाँ रहने और आराम करने के लिए किया जाता था। फ़िल्म की कहानी स्वच्छता पर आधारित है और ऐसे में मुंबई की बस्ती में स्वच्छता देख कर फ़िल्म की संपूर्ण टीम अभिभूत महसूस कर रही थी।हाल ही में रिलीज हुए फ़िल्म के ट्रेलर में छोटे कान्हू की यात्रा को दिखाया गया है जो अपनी माँ की सुरक्षा के लिए शौचालय बनाने के अपने सपने को पूरा करने के लिए तैयार है, और यह संघर्ष देश के प्रधान मंत्री तक पहुंच जाता है। इसमें स्लम क्षेत्र में रहने वाले लोगों के सामने आने वाली वास्तविक समस्या भी दर्शाई गई है। खुले में शौच और स्वच्छता की समस्या को यथार्थवादी स्पर्श के साथ दिखाया गया है।राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री अंजलि पाटिल, मकरंद देशपांडे, रसिका अगाशे, सोनिया अल्बिज़ुरी और नचिकेत पूर्णापत्रे फ़िल्म में नज़र आएंगे। फिल्म का संगीत शंकर-एहसान-लॉय और लिरिक्स गुलजार द्वारा लिखे गए है।डॉ. जयंतीलाल गडा (पेन) और पीवीआर सिनेमा प्रस्तुत करते है राकेश ओमप्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी फ़िल्म “मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर” जो 15 मार्च, 2019 को रिलीज होने के लिए तैयार हैं।

Attachments area

Posted by: | Posted on: February 27, 2019

अग्रवाल विद्या प्रचारणी सभा ने सहीद संदीप के परिजनों को 5 लाख का सहयोग दिया

बल्लबगढ़( विनोद वैष्णव )।  पिछले दिनो आतंकी हमले में शहीद हुए फरीदाबाद के अटाली गांव निवासी संदीप कालीरमण के परिवार को अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा के चेयरमैन देवेंद्र गुप्ता ने आज सहायता राशि प्रदान की।सभा के पदाधिकारी एडवोकेट दिनेश गुप्ता ने बताया सभा के चेयरमैन देवेंद्र गुप्ता अपने शेक्षणिक संस्था के पदाधिकारियों के साथ आज अटाली गांव पहुंच शहीद परिवार को सांत्वना दी। गुप्ता ने शहीद के पिता नैनपाल को इस मौके पर ₹500000 की राशि का चेक बतौर सहायता प्रदान की और शहीद परिवार से यह वायदा किया कि भविष्य में यदि उनकी जरूरत शहीद परिवार को पड़ेगी तो वे पीछे नहीं रहेंगे। श्री गुप्ता ने शहीद के बच्चों को स्कूली शिक्षा, किताबे और ड्रेस भी अपने शैक्षणिक संस्थानों में फ्री देने का वायदा किया। शहीद के पिता नैनपाल और गांव के मौजूद मास्टर धर्मवीर ने अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा के तमाम पदाधिकारियों का इस सहायता के लिए धन्यवाद किया।इस अवसर पर अग्रवाल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ केके गुप्ता, एडवोकेट दिनेश गुप्ता, मुकुट गुप्ता, विजय सिंगला, वासुदेव गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता, पवन गुप्ता, प्रवीण कपूर, सुमन मित्तल आदि प्रमुख रुप से मोजूूूद थे।

Posted by: | Posted on: September 18, 2018

नगर निगम पानीपत वार्ड नंबर 24 में करोडो के विकास कार्य :-पार्षद दुष्यंत भट्ट

 स्पेशल इंटरव्यू

नगर निगम पानीपत वार्ड नंबर 24 के विकास की कहानी पार्षद दुष्यंत भट्ट की जुबानी कार्यक्रम में पहुंचे हमारे वरिष्ठ सवाददाता विनोद वैष्णव ने वार्ड के लोगो से पूछा की वार्ड में कितना विकास हुआ तो वार्ड के लोगो ने कहा की पार्षद दुष्यंत भट्ट जैसा जिसने कम समय में वार्ड 24 छोटी बड़ी हर समस्या का समाधान किया | जैसा की इस वार्ड की आबादी लगभग 75000 हे | | दर्शको को बता दे की दुष्यंत भट्ट मेयर की दौड़ में सबसे आगे थे लेकिन कुछ राजनितिक कारणों से मेयर नहीं बन पाए | जब न्यूज़ 21 की टीम ने स्थानीय निवासियों पूछा तो सभी ने कहा अबकी बार इनकी पत्नी कुसुम भट्ट को भारी वोटो से जिताकर मेयर बनायेगे |

प्रश्न :- पार्षद दुष्यंत भट्ट जी आपके वार्ड में कितने विकास कार्य हुए हे ?
उत्तर :- नगर निगम पानीपत वार्ड नंबर 24 में करोडो के विकास कार्य हुए जैसे की पूर्ण रूप अवैध कॉलोनी में विकास करवाया | मुख्यमंत्री योजना के तहत लगभग 2.5 करोड़ की लागत से नाले बनवाये गए | | 20 करोड़ की लागत से सड़के बनवाई
टॉप बैंड :- रेलवे लाईन के पास डी प्लान में पार्क बनवाया गया | 2.5 करोड़ की लागत से 4 पार्को का सोन्द्रियकरन करवाया गया जिसमे ओपन जिम लगवाया | स्ट्रीट लाइट लगवाई गयी | युवाओ के लिए बॉलीबाल /एरोबिक्स खेल मैदान बनवाये | पानीपत असंद रोड को जाम फ्री करने के लिए अंडरपास बनवाये |

प्रश्न :- वार्ड 24 आपके वार्ड में सबसे बड़ी समस्या क्या थी ?
उत्तर :- सर सारा वार्ड ही अवैध कॉलोनी से बसा हुआ था और दोनों तरफ रेलवे लाइन हे जोकि विकास करवाना बड़ा मुश्किल था |

प्रश्न :- फिर कैसे इस बड़ी समस्या का हल करवाया ?
उत्तर :- हमारे हरियाणा के मुख्यमंत्री ने लोगो की समस्या को समझा और विकास के रास्ते खोले |

प्रश्न :-आपने कितनी कॉलोनी को नियमित करवाया ?
उत्तर :-अभी तो 2 कॉलोनी जोकि गाबा कॉलोनी | देव नगर को नियमित करवाया |बाकी की फाइल भेजी गयी हे
प्रश्न :-आपको इतने अवार्ड किस लिए मिले ?
उत्तर :- सिर्फ समाज सेवा के लिए

प्रश्न :-आप मेयर बनते बनते रह गए क्या कारण रहा ?
उत्तर :- राजनितिक कारणों से ?

प्रश्न :-अबकी बार मेयर महिला सीट हे तो आपके परिवार से कोई लड़ेगा ?
उत्तर :- जरूर लड़ेंगे लेकिन हम भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ता हे अगर मुख्यमंत्री एवं भाजपा संगठन की तरफ से आदेश होगा तो

प्रश्न :- आपकी भावी योजनाए क्या हे ?
उत्तर :-सभी रोड बनवाना |
नगर निगम पानीपत में गलियां /नालिया /ट्यूबलेल लगवाना |
नगर निगम पानीपत में कैमरे लगवाना |
पार्किंग व्यवस्था ठीक करवाना
नगर निगम पानीपत में सभी घरो में ro का पानी पहुँचाना हमारी प्राथमिकता रहेगी

 

Posted by: | Posted on: September 10, 2018

मेकअप करते समय अगर आइलाइनर की शेप बिगड़ जाए तो आपका सारा आइ मेकअप बिगड़ जाता है

हर लड़की आइलाइनर लगाती है। मेकअप करते समय अगर आइलाइनर की शेप बिगड़ जाए तो आपका सारा आइ मेकअप बिगड़ जाता है। लेकिन आप भी क्या सिर्फ अपने पलकों के ऊपर आइलाइनर की एक लाइन से शेप बनाकर खुश हो जाती है या फिर इस तरह से आइलाइनर लगाते लगाते अब आप बोर हो चुकी हैं। तो आप ये वीडियो देखिये इसमें लेटेस्ट ट्रेंड में चल रहे आइलाइनर लगाने सीखाए गए हैं।

लिपस्टिक आईलाइनर

लिक्विड लिप्सटिक को मेकअप ब्रश में पर लगाएं और फिर उससे अपनी आंखों पर आईलाइनर की तरह लगाएं। उसके बाद आप ब्लैक कलर के आइलाइनर से हाइलाइट करें। इस वीडियो में लगाने की सही तरीका भी सीखाया गया है। आप जो भी लिपस्टिक लगाने वाली हैं आप उसके मैचिंग का आईलाइनर उसी लिक्विड लिपस्टिक से लगा सकती हैं।ये आईलाइनर हुडेड आई लुक के लिए परफेक्ट है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि आपको एक्सटेंडेड एरिया पर पहले कैसे आईलाइनर को लगाना है और फिर उसके बाद पूरी आई पर कैसे परफेक्ट शेप में आईलाइनर को लगाना है।

ग्राफिक कट-क्रीज़
अगर आपको ड्रेमेटिक लुक चाहिए तो आप पहले विंग्ड आईलाइनर लगाएं और फिर आंखों के ऊपर से जहां से पलक नीचे की तरफ झुकती है वहां पर भी ब्लैक आईलाइनर से एक लाइन बना लें फिर आप उस बीच मेकअप कर लें। लिपस्टिक लगाते ही आपका लुक कम्पलीट हो जाएगा।

इस तरह का आईलाइनर लगाकर आप अगर किसी पार्टी में जाएंगी तो आपका लुक परफेक्ट लुक लगेगा और लोग आपके लेटेस्ट मेकअप स्टाइल को जरुर फोलो करना चाहेंगे।

Posted by: | Posted on: July 26, 2018

वृंदा इंटरनेशनल स्कूल में अलंकरण समारोह मनाया गया :-विजय लक्ष्मी

( विनोद वैष्णव​​​ )  | एस. जी. एम. नगर स्थित वृंदा इंटरनेशनल स्कूल में अलंकरण समारोह मनाया गया। जिसमें मुख्यातिथि  रीमा शर्मा (डायरेक्टर ऑफ ऋषिकुल विद्यापीठ सोनीपत तथा ऋषिकुल वर्ल्ड एकेदमी अलिपुर दिल्ली) तथा अतिथि  रैदा हुसैन,  युसुफ अलि,  बयान मिर्जा, नूर खालिद व छात्र यूसुफ (बहरीन से) उपस्थित थे। सर्वप्रथम अतिथि का स्वागत फूल मालाएं पहना कर किया गया। तत्पश्चात दीपप्रवज्लन किया गया।
स्कूल में (ISA) गतिविधियों के अन्तर्गत कक्षा प्रीनर्सरी से कक्षा III फूड पैरामिड, कक्षा IV ने स्मार्ट सिटी, कक्षा V पृथ्वी रक्षण तथा कक्षा IX ने जानवरों की सुरक्षा से सम्बन्धित अनेक प्रोजेक्ट बनाए तथा कम्प्युटर पर P.P.T द्वारा गतिविधि का निरीक्षण किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ स्वागत गीत द्वारा किया गया।
स्कूल प्रागंण में उचित अनुशासन व्यवस्था के लिए चार सदनों क्रमश टैगोर, टेरेसा, कलाम व गांधी सदनों का निर्माण किया गया। जिसमें चार कप्तान व उपकप्तान बनाए गए। स्कूल के (हेड बॉय) के रुप में कक्षा IX के आर्यन तथा (हेड गर्ल) के रुप में कक्षा IX की छात्रा ऐंजला को चुना गया। स्कूल की निर्देशक श्रीमती विजय लक्ष्मी तथा मुख्यातिथि श्री मती रीमा शर्मा ने अपने हाथों से सभी काऊसिंल सदस्यों को सेशे व बेंच पहनाया तथा अनुशासन व अपनी निष्ठा की शपथ ग्रहण की।
छात्रों को स्वच्छता, अनुशासन व खेलकूद की ओर अग्रसर करने हेतू अनेक विभागों का निर्माण किया गया तथा उन सभी विभागों के कप्तान व उपकप्तान चुने गये। स्कूल की छात्राओ ने दंगल-दंगल पर नृत्य की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के अन्त में स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमति सुषमा गौर ने सभी को विनम्र धन्यवाद व्यक्त किया तथा सभी काउसिंल सदस्यों से स्कूल में अपने कर्तव्य को सही प्रकार से निर्वाह करने की उम्मीद व्यक्त की।

Posted by: | Posted on: June 29, 2018

रोजगार मेले में 1800 युवाओं को मिली नौकरी :-मंत्री विपुल गोयल

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ): फरीदाबाद में  किसी रोजगार मेले में पहली बार  इतनी बड़ी संख्या में युवाओं को नौकरी मिली है और हरियाणा भर में  इसी तरह रोजगार मेले आयोजित होते रहेंगे। ये दावा  उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने  मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्यूट  में  दो दिवसीय  रोजगार मेले के समापन पर व्यक्त किया। इस रोजगार मेले में  4000  युवाओं ने  नौकरी के लिए आवेदन किया और इंटरव्यू दिए  जिनमें से  1800 युवाओं को नौकरी मिली है । इस रोजगार मेले में  18 क्षेत्रों की  100 से ज्यादा  कंपनियों ने शिरकत की  और  युवाओं को  10,000 से लेकर  30,000  वेतन  की नौकरी दी गई। रोजगार मेले में जेबीएम, विप्रो ,पीवीआर, एक्सिस बैंक, बजाज कैपिटल, कार्वे , मुथूट ग्रुप , किंगडम ऑफ ड्रीम्स, एजिस जैसी बड़ी कंपनियों ने युवाओं की बड़े स्तर पर भर्ती की। युवाओं को जॉब लेटर देने के साथ-साथ  उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने बड़ी संख्या में  युवाओं को रोजगार देने वाले  औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया । इस मौके पर हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि राष्ट्रीय कौशल विकास निगम और हरियाणा सरकार के संयुक्त प्रयास से भिवानी हिसार गुड़गांव और हरियाणा के अन्य शहरों में भी नियमित अंतराल पर रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं को स्किल्ड करने के साथ-साथ उनके लिए देशभर में रोजगार के समान अवसर पर पैदा करना बीजेपी  सरकार की प्राथमिकता है और उनका प्रयास रहेगा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस मिशन में हरियाणा सबसे आगे हो । उन्होंने नौकरी पाने वाले युवाओं को शुभकामनाएं दी और जिन युवाओं का चयन नहीं हो पाया उनके लिए ट्रेनिंग देने के साथ-साथ भविष्य में रोजगार मेलों में आमंत्रित करने का भी आश्वासन दिया। विपुल गोयल ने इस रोजगार मेले में युवाओं को नौकरी देने वाले सभी औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों को सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा की उद्योगों को अनुकूल माहौल देने के साथ-साथ हरियाणा सरकार कुशल कर्मचारी देने के लिए भी प्रतिबद्ध  है । विपुल गोयल ने कहा  की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में हरियाणा नंबर एक है और जल्द ही स्किल इंडिया और  युवाओं को रोजगार देने में भी  हरियाणा प्रथम स्थान पर होगा । विपुल गोयल ने कहा  की  हरियाणा सरकार ने रोजगार मेलों के माध्यम से 50000 से ज्यादा युवाओं को नौकरी दी है  और आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा । इस मौके पर नौकरी पाने वाले युवा बेहद खुश दिखाई दिए फरीदाबाद और पलवल के साथ-साथ गुडगांव और करनाल जैसे शहरों कि युवा भी इस रोजगार मेले में पहुंचे और नौकरी प्राप्त की। इस मौके पर मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के वाइस प्रेसिडेंट अमित भल्ला, राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के वरिष्ठ अधिकारी मयंक भटनागर, बीजेपी के जिला सचिव विजेंद्र नेहरा, अमन गोयल और सचिन ठाकुर सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Posted by: | Posted on: June 11, 2018

हरियाणा बैरागी सभा की ओर से आयोजित 302वें वीर बंदा बहादुर बैरागी शहीदी दिवस समारोह में आये मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर

पानीपत ( विनोद वैष्णव ) । मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को पानीपत की अनाज मंडी में  हरियाणा बैरागी सभा की ओर से आयोजित 302वें वीर बंदा बहादुर बैरागी शहीदी दिवस समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि महापुरूषों और शहीदों को किसी भी एक जाति और समाज से नहीं बांधा जा सकता।  वीर बंदा बहादुर बैरागी एक ऐसे वीर योद्धा थे, जिन्होंने अपना जीवन देश और समाज के लिए अर्पित किया।

मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने कहा कि बैरागी समाज में इतिहास और संस्कृति को आगे बढ़ाने के गुण है। उन्होंने अपने आपको ऐसे पूर्वजों से जोड़ते हुए कहा कि वीर बंदा बहादुर बैरागी  के साथ जिन 749 सैनिकों ने अपनी शहादत दी थी, उनमें से एक उनके पूर्वज भी थे। वे भी उस वंशावली से सम्बन्ध रखते हैं। उनकी वीर गाथा को सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं।  वीर बन्दा बहादुर बैरागी ने अपनी और अपने बेटे की शहादत इस देश के लिए दी। उन्होंने वीर बन्दा बहादुर बैरागी और महात्मा बुद्ध के जीवन से जुड़े प्रसंगों के बारे में भी उपस्थित लोगों को जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पहली बार योग्यता के आधार पर और बिना किसी भेदभाव के सरकारी नौकरियां दी हैं। अपनी योग्यता के आधार पर बैरागी समाज के करीब 200 से ज्यादा युवा सरकारी नौकरी में आएं हैं। यह समाज लोगों को संस्कार और संस्कृति देने का काम करता आया है। सरकार की ओर से समाज में शिक्षा के सुधार और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए काम किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सात जिलों में अंतोदय भवन खोले हैं और 15 जिलों में शीघ्रता से खोले जाएंगे। इसके साथ इन्हें उपमण्डल स्तर और खण्ड स्तर पर भी खोलने की योजना है। इनके खुलने से लोगों को अपने कार्य से सम्बन्धित सभी योजना जिनका लाभ वह उठाना चाहता है, वह उसका पात्र है या नहीं। यह भी पता चल सकेगा और इन केन्द्रों पर ही लोगों को आवेदन जमा करवाने की सुविधा भी मिलेगी तथा लोगों को बार-बार सरकारी कार्यालयों के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे।

बैरागी समाज की ओर से रखी गई मांगों पर बोलते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पानीपत के गांव बराणा की आईटीआई व सोनीपत के सामुदायिक केन्द्र का नाम वीर बंदा बहादुर बैरागी के नाम पर रखने, शाहबाद-बराड़ा और कपालमोचन-लोहगढ़ मार्गों पर एक-एक बड़ा द्वार वीर बंदा बहादुर बैरागी के नाम पर बनाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने बैरागी समाज के लिए जींद और भिवानी में बनने वाली धर्मशालाओं के लिए क्रमश: 21 व 11 लाख रूपये देने की भी घोषणा की। उन्होंने रोहतक के हाई स्कूल को 12वीं तक करने के लिए तय मानकों में छूट प्रदान करने के लिए भी कहा। मुख्यमंत्री ने इस स्कूल तक 500 मीटर का रास्ता पक्का करने की भी बात कही। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने दोहलीदार (भूमि) एक्ट में संशोधन और भौंडीदार को भी इस एक्ट में जोडऩे की बात पर इसकी जांच करवाने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने बैरगी समाज की ओर से रखी गई अन्य मांगों पर भी सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।

परिवहन एवं आवास मंत्री कृष्णलाल पंवार ने कहा कि हरियाणा सरकार ने पहली बार रविदास, कबीरदास, बाल्मिकी जयंती के साथ-साथ सरकारी तौर पर सभी महापुरूषों की जयन्तियां मनाने का कार्य किया है। घूमन्तु जातियों के उत्थान के लिए पहली बार आयोग का गठन किया गया है। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजकों को बधाई दी।

हरियाणा बैरागी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र बैरागी ने समाज की ओर से मांग पत्र रखते हुए कहा कि प्रदेश में बैरागी समाज की जनसंख्या छ: लाख के करीब है। समाज पिछड़ा होने का मुख्य कारण राजनैतिक दृष्टि से इन्हें उचित स्थान न मिलना भी है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि वे समाज के उत्थान के लिए ज्यादा से ज्यादा योगदान सरकार की ओर से दें ताकि लोगों का जीवन स्तर उपर उठ सके।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर व वीर बन्दा बहादुर बैरागी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। इस मौके पर स्थानीय विधायक रोहिता रेवड़ी, महीपाल ढांडा, असंध के विधायक बख्शीश सिंह, गुरूग्राम के विधायक उमेश अग्रवाल,मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन, बीजेपी के प्रदेश महामंत्री संजय भाटिया व वेदपाल, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष निर्मला बैरागी, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मदन चौहान, ओबीसी महिला मोर्चा की अध्यक्ष उषा प्रियदर्शी, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रमोद विज, पूर्व जिला अध्यक्ष गजेन्द्र सलूजा, आरएसएस के प्रांत प्रचार प्रमुख राजेश गोयल, नीतिसैन भाटिया, श्रम विभाग के वाइस चेयरमैन हरी गौतम, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष डॉ0 अर्चना गुप्ता,युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मेघराज गुप्ता, रामनिवास आर्य, बलवान बैरागी, सतनारायण बैरागी, दयासिंह व राजसिंह बैरागी आदि उपस्थित रहे।

मांगें मनवाने को बैरागी सभा के प्रधान ने सीएम को किया मंच पर दंडवत प्रणाम

बैरागी समाज की मांग पर सीएम ने पानीपत के गांव बराना की आईटीआई व सोनीपत के सामुदायिक केंद्र का नाम वीर बंदा बैरागी के नाम पर रखने, शाहबाद-बराड़ा और कपालमोचन-लोहगढ़ मार्गों पर एक-एक बड़ा द्वार वीर बंदा बैरागी के नाम पर बनाने की घोषणा की। सीएम ने बैरागी समाज के लिए जींद और भिवानी में बनने वाली धर्मशालाओं के लिए 21 व 11 लाख रुपए देने की भी घोषणा की।

 

स्वागत से पहले रिहर्सल

सीएम के मंच पर आने से पहले बैरागी समाज के लोगों ने दो मिनट स्वागत की रिहर्सल की। दोनों हाथ ऊपर कर दो मिनट तक ताली बजाते रहे। प्रदेश भर में बैरागी समाज की आबादी छह लाख के करीब है।

—–

सीएम के समक्ष रखी गई मांगें -पानीपत असंध रोड और बराना आइटीआइ का नाम वीर बंदा बैरागी के नाम पर रखा जाए।

-हर जिले में एक पार्क और एक चौराहे का नाम वीर बंदा बैरागी हो।

-डोलीदार (भूमि) एक्ट में संशोधन कर डोलीदार और भौंडीदार को मालिकाना हक दिया जाए।

-पानीपत शहर में बंदा बैरागी भवन के लिए अलग से जगह हो।

——-

झलकियां :

-मंच से संबोधन के दौरान सीएम ने दो बार जोगी समाज का नाम लिया। बैरागी समाज के लोग विरोध जताने लगे।

-मांगपत्र पढ़ने के दौरान बैरागी समाज के प्रधान नरेंद्र भावुक हो गए।

-मंच से आवाज बुलंद की, हमारा राजा कैसा हो.भगवान स्वरूप मनोहर लाल जैसा हो।

-पंडाल में दो बार शोर शराबा होने लगा, समाज के लोग और पुलिस अधिकारियों ने शांत कराया।

 

 

 

( विरोध )

एनएफएल गेस्ट हाउस में सीएम से मुलाकात के दौरान हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के गुरदीप ¨सह रंभा, अंग्रेज ¨सह पन्नू और असंध के विधायक बख्शीश ¨सह विर्क ने कहा कि बंदा बहादुर के 302 वें श्रद्धांजलि समारोह में पोस्टर गलत छपवाया गया। सिख के रूप में शहादत देने वाले बाबा बंदा ¨सह के नाम से उन्हें संबोधित किया जाना चाहिए। बाबा के नाम में बैरागी जोड़ना गलत है। सीएम ने कहा कि इस बारे में वे प्रबंधकों से बात करेंगे। पन्नू ने कहा कि पानीपत आते समय पुलिस ने उन्हें परेशान किया। मधुबन में उनकी गाड़ी रोक ली। काफी देर तक बिठाए रखा।

 

सिख बहादुर कहें आपत्ति नहीं वीर बंदा बैरागी भी थे: बैरागी

हरियाणा बैरागी सभा प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र बैरागी के मुताबिक, सिख भी अपनी जगह ठीक हैं और हम भी। सिख, उन्हें बहादुर कहें हमें इसमें कोई आपत्ति नहीं। लेकिन वह वीर बंदा बैरागी भी थे। वैसे- योद्धा किसी एक समाज के नहीं होते। योद्धाओं को एक समाज में बांधना गलत है।

 

 

Posted by: | Posted on: June 11, 2018

महज 3 वर्ष की नव्या सूद ने खेल प्रतिभा से इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) :3 वर्ष की नव्या सूद ने अपनी शतरंज प्रतिभा का लोहा मनवाया कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया , जिस उम्र में बच्चा सही तरीके से बोल और चल भी नहीं पाता है, उसमें ग्रीन वैली में रहने वाली नव्या सूद ने अपनी शतरंज प्रतिभा का लोहा मनवा दिया है। महज 3 वर्ष की नव्या सूद ने हाल ही संपन्न हुई जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता अंडर-7 आयुवर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। उनकी इस उपलब्धि पर शतरंज एसोसिएशन भी स्तब्ध है।

प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली खिलाड़ी नव्या से चार साल बड़ी है। नव्या के पिता संजय सूद का इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी का व्यवसाय है और फुर्सत के क्षणों में अपनी पत्नी नीतू सूद के साथ शतरंज खेलना पसंद करते हैं। वह साथ में बैठकर खेल को देखती रहती थी। इस दौरान वह कई बार हाथ मारकर बिसातों को फैला दिया करती थी, लेकिन समय बीतने के साथ वह गंभीर होने लगी और शतरंज की चालों को समझने लगी। इस दौरान उनके माता-पिता को अहसास हुआ कि नव्या का जन्म शतरंज खेलने के लिए हुआ है। परिजनों ने बताया कि बड़ी बेटी संजना 10वीं कक्षा में है और उसे गणित विषय पढ़ाने के लिए अध्यापक घर आते हैं। पढ़ाई के दौरान नव्या भी संजना के पास पहुंचकर डिस्टर्ब किया करती थी, जब उसे कमरे से बाहर लेकर आते थे, तो वह रोती थी। एक दिन नव्या ने बहुत ही मासूमियत से तोतली भाषा में बहन संजना की तरह घर पर टीचर लगाने की जिद पकड़ ली। बेटी की जिद को पूरी करने के लिए संजय सूद ने शतरंज कोच डीएस सूरी के पास उसकी ट्रे¨नग शुरू करा दी। उसे ट्रे¨नग लेते हुए अभी चार महीने ही हुए हैं।

Posted by: | Posted on: May 16, 2018

पत्रकार उत्पीडऩ के विरोध में फरीदाबाद के पत्रकारों का धरना

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) । तीन पत्रकारों के खिलाफ पुलिस द्वारा दर्ज मुकदमे के विरोध में बुधवार को फरीदाबाद के सैंकड़ों पत्रकारों ने बी.के.चौक पर धरना दिया। पत्रकारों ने रोष प्रदर्शन करते हुए  राज्यपाल कप्तान सिंह सौंलकी के नाम ज्ञापन दिया। पत्रकारों ने राज्य सरकार से मांग की कि पत्रकारों के खिलाफ आने वाली शिकायतों पर डीएसपी रैंक से ऊपर के अधिकारी से जांच करवाए बिना कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि  मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर को यथाशीघ्र इस संबंध में राज्य पुलिस को दिशा निर्देश जारी करने चाहिएं। धरने की अध्यक्षता करते हुए हरियाणा पत्रकार संघ के अध्यक्ष श्री के.बी. पंडित ने कहा कि पत्रकारों से संबंधित मांगों को लेकर राज्य पत्रकारों का एक बड़ा प्रतिनिधि मंडल शीघ्र ही उनसे चंडीगढ़ में मुलाकात करेगा। इस संबंध में मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन को जानकारी दे दी गई है।
श्री पंडित ने फरीदाबाद के तीन पत्रकारों पर दर्ज मुकदमे को तुरंत वापिस लेने की मांग करते हुए कहा कि पत्रकारों पर यह मामला राजनैतिक रंजिश और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की शह पर  दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि पत्रकारों के खिलाफ दर्ज जमानती धाराएं लगाई गई थीं, पंरतु बाद में किसकी शह पर गैर जमानती धाराएं क्यों जोड़ी गई। इसका उद्देश्य पत्रकारों को जेल में बंद रखना था। उन्होंने चेतावनी दी कि इस मामले को यदि वापिस नहीं लिया गया तो चंडीगढ में भी पत्रकार धरना देंगे।
इस अवसर पर श्री पंडित ने कहा कि मुख्यमंत्री के आश्वासन के बावजूद पत्रकारों को गिरफ्तार क्यों किया गया और गैरजमानती धाराएं लगाकर उनका पुलिस रिमांड मांगा गया, इसकी निष्पक्ष व उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए। धरने के बाद सभी पत्रकार जिला सचिवालय गए और एसडीएम के  माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन पर सैंकड़ों पत्रकारों ने हस्ताक्षर किए। ज्ञापन में हस्ताक्षर करने वालों में प्रमुख तौर पर working journalist of India के अध्यक्ष अनूप चौधरी , सिटी प्रेस क्लब फरीदाबाद के अध्यक्ष बिजेंद्र बंसल, वरिष्ठ पत्रकार अमरनाथ बागी, पंजाब केसरी के ब्यूरो चीफ सूरजमल, दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ धीरेंद्र राजपूत, दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ सुशील भाटिया, एनबीटी के ब्यूरो प्रमुख पवन जाखड़, अमर उजाला के ब्यूरो चीफ संजय सिसोदिया, फरीदाबाद प्रेस क्लब के प्रधान अनिल जैन, दैनिक ट्रिब्यून के ब्यूरो चीफ राजेश शर्मा, , पंजाब केसरी दिल्ली के प्रभारी राकेश कुमार, एनबीटी गुरूग्राम के ब्यूरो चीफ अजयदीप लाठर, राष्ट्रीय सहारा के ब्यूरो प्रमुख महेंद्र चौधरी, पंजाब केसरी के प्रभारी महावीर गोयल, एनडीटीवी के संवाददाता अजीत सिन्हा, एबीपी न्यूज के संवाददाता दीपक गौतम, पायनियर के ब्यूरो चीफ  राकेश चौरसिया,पत्रकार के.एल.गेरा, आज समाज के प्रभारी शकुन रघुवंशी,  सिटी प्रेस क्लब के सरंक्षक उत्तमराज, इंडिया न्यूज हरियाणा के ब्यूरो चीफ सुधीर शर्मा, फरीदाबाद प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद गोयल, सहारा समय के प्रभारी प्रितपाल माटा , गुरूग्राम फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप गठवाल एवं वर्किंग जनलिस्ट ऑफ इंडिया, हरियाणा के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी शामिल थे।
यहां बता दें कि बीती 16 अपै्रल को फरीदाबाद के वरिष्ठ पत्रकार नवीन धमीजा, संजय कपूर एवं नवीन गुप्ता के खिलाफ एक खबर छापने पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके विरोध में ही बुधवार को शहर के पत्रकारों ने विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया था।
समस्त पत्रकार फरीदाबाद द्वारा आयोजित प्रदर्शन में सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष बिजेंद्र बंसल ने आहवान किया कि पत्रकारों के खिलाफ अपराधिक षडयंत्र रचने वाले विधायक व भाजपा नेताओं का पूर्ण बहिष्कार किया जाए और कोई भी पत्रकार उनकी खबर ना छापे। मजदूर मोर्चा केे संपादक सतीश कुमार सहित सभी पत्रकारों ने श्री बंसल के इस आहवान का पुरजोर समर्थन किया। पलवल पत्रकार मंच के चेयरमैन देशपाल सौरोत ने पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने वाले नेता व अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। धरने को फरीदाबाद प्रेस क्लब के सरंक्षक सुभाष शर्मा,  फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष शर्मा, बल्लभगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष विनोद मित्तल, जेबी शर्मा,विनोद वैष्णव, बिजेंद्र शर्मा, रूपेश बंसल, अनिल अरोड़ा, गुलाब सिंह, अशोक जैन, देवेंद्र कौशिक, राजेश दास, दयाराम वशिष्ठ, नरेंद्र शर्मा, पंकज सिंह, कुलजिंद्र रजनीकर, खेमचंद गर्ग, एतेशाम,जयशंकर सुमन,राजेश नागर, दुष्यंत त्यागी, शिव कुमार, हरेंद्र नागर,   दीपक मुखी,  संदीप पाराशर, ओमप्रकाश पांचाल, राजेश पुंजानी, दीपक पांडे,केशव भारद्वाज, सुधीर बैसला, यशपाल सिंह, राजेंद्र दहिया, धर्मेंद्र चौधरी, सुधीर वर्मा, सरूप सिंह, मनोज तौमर, हरीप्रसाद पंडित, पुष्पेंद्र सिंह राजपूत,ओमदेव शर्मा,  जोगिंद्र रावत, विकास कालिया, बिजेंद्र फौजदार, हरिंद्र मंडल, अमित भाटिया,  गजेंद्र राजपूत, तिलकराज शर्मा, मनोज भारद्वाज, अनिल बेताब, सूरजभान, सुशील सिंह, धमेंद्र प्रताप सिंह, राजा पटेल, विकास भारद्वाज, रामरतन नरवत, रघुवीर सिंह,महेश गुप्ता, दीपक शर्मा सहित महिला पत्रकारों सरोज अग्रवाल, शिखा राघव, यशवी गोयल,राधिका बहल, पूजा भारद्वाज व जसप्रीत कौर ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया।