Error loading images. One or more images were not found.

रोजगार मेले में 1800 युवाओं को मिली नौकरी :-मंत्री विपुल गोयल

Posted by: | Posted on: June 29, 2018
फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ): फरीदाबाद में  किसी रोजगार मेले में पहली बार  इतनी बड़ी संख्या में युवाओं को नौकरी मिली है और हरियाणा भर में  इसी तरह रोजगार मेले आयोजित होते रहेंगे। ये दावा  उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने  मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्यूट  में  दो दिवसीय  रोजगार मेले के समापन पर व्यक्त किया। इस रोजगार मेले में  4000  युवाओं ने  नौकरी के लिए आवेदन किया और इंटरव्यू दिए  जिनमें से  1800 युवाओं को नौकरी मिली है । इस रोजगार मेले में  18 क्षेत्रों की  100 से ज्यादा  कंपनियों ने शिरकत की  और  युवाओं को  10,000 से लेकर  30,000  वेतन  की नौकरी दी गई। रोजगार मेले में जेबीएम, विप्रो ,पीवीआर, एक्सिस बैंक, बजाज कैपिटल, कार्वे , मुथूट ग्रुप , किंगडम ऑफ ड्रीम्स, एजिस जैसी बड़ी कंपनियों ने युवाओं की बड़े स्तर पर भर्ती की। युवाओं को जॉब लेटर देने के साथ-साथ  उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने बड़ी संख्या में  युवाओं को रोजगार देने वाले  औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया । इस मौके पर हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि राष्ट्रीय कौशल विकास निगम और हरियाणा सरकार के संयुक्त प्रयास से भिवानी हिसार गुड़गांव और हरियाणा के अन्य शहरों में भी नियमित अंतराल पर रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं को स्किल्ड करने के साथ-साथ उनके लिए देशभर में रोजगार के समान अवसर पर पैदा करना बीजेपी  सरकार की प्राथमिकता है और उनका प्रयास रहेगा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस मिशन में हरियाणा सबसे आगे हो । उन्होंने नौकरी पाने वाले युवाओं को शुभकामनाएं दी और जिन युवाओं का चयन नहीं हो पाया उनके लिए ट्रेनिंग देने के साथ-साथ भविष्य में रोजगार मेलों में आमंत्रित करने का भी आश्वासन दिया। विपुल गोयल ने इस रोजगार मेले में युवाओं को नौकरी देने वाले सभी औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों को सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा की उद्योगों को अनुकूल माहौल देने के साथ-साथ हरियाणा सरकार कुशल कर्मचारी देने के लिए भी प्रतिबद्ध  है । विपुल गोयल ने कहा  की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में हरियाणा नंबर एक है और जल्द ही स्किल इंडिया और  युवाओं को रोजगार देने में भी  हरियाणा प्रथम स्थान पर होगा । विपुल गोयल ने कहा  की  हरियाणा सरकार ने रोजगार मेलों के माध्यम से 50000 से ज्यादा युवाओं को नौकरी दी है  और आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा । इस मौके पर नौकरी पाने वाले युवा बेहद खुश दिखाई दिए फरीदाबाद और पलवल के साथ-साथ गुडगांव और करनाल जैसे शहरों कि युवा भी इस रोजगार मेले में पहुंचे और नौकरी प्राप्त की। इस मौके पर मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के वाइस प्रेसिडेंट अमित भल्ला, राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के वरिष्ठ अधिकारी मयंक भटनागर, बीजेपी के जिला सचिव विजेंद्र नेहरा, अमन गोयल और सचिन ठाकुर सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *