प्रेस वार्ता

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: August 29, 2019

फरीदाबाद विधानसभा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

फरीदाबाद:  मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा के फरीदाबाद पहुंचने पर उद्योग मंत्री विपुल गोयल की विधानसभा फरीदाबाद में भव्य स्वागत किया गया उद्योग मंत्री विपुल गोयल के सेक्टर-16 सागर सिनेमा स्थित कार्यालय पर जनसभा से पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल के ओल्ड फरीदाबाद के बाजार में निकले रोड शो में जनता का भारी उत्साह देखने को मिला इस रोड शो में दुकानदारों और आम लोगों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का शानदार स्वागत किया और बीजेपी कार्यकर्ता बैंड बाजे के साथ नाचते गाते दिखाई दिए। हजारों की भीड़ के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल रोड शो करते हुए विपुल गोयल के कार्यालय पर जनसभा में पहुंचे जहां उन्होंने भीड़ को संबोधित किया।  मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि 5 साल उन्होंने एक जन सेवक की तरह हरियाणा की जनता की सेवा की है उन्होंने दावा किया की जिस तरह हरियाणा की जनता ने जन आशीर्वाद यात्रा का समर्थन किया है वह जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का काम करेंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि फरीदाबाद में ढांचागत विकास के साथ उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए भी बीजेपी सरकार ने कई कदम उठाए हैं और इज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत लघु उद्योगों को भी बढ़ावा दिया गया है मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि फरीदाबाद में उद्योगों को आगे बढ़ाने के लिए और फरीदाबाद को फिर से पुराने मुकाम पर पहुंचाने के लिए अगले 5 साल में बीजेपी सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी मनोहर लाल ने कहा कि आज विपक्ष का नामोनिशान प्रदेश में खत्म हो चुका है जो दिखाता है कि लोग बीजेपी सरकार के काम से कितने खुश हैं वहीं इस मौके पर उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का गदा भेंट कर स्वागत किया  और दावा किया कि 75 पार का लक्ष्य हासिल करने के लिए फरीदाबाद की जनता यहां की सभी सीटें बीजेपी की झोली में डालने का काम करेगी उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का फरीदाबाद के विकास के लिए दिल खोलकर बजट देने के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि पिछले 5 साल में मनोहर लाल जी ने फरीदाबाद में जो विकास की बुनियाद रखी है उस पर अगले 5 साल में शानदार इमारत बनकर तैयार हो जाएगी। उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए हरियाणा सरकार प्रतिबद्ध है और आज फरीदाबाद में हर तरफ विकास कार्य युद्धस्तर पर जारी है।इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला और करनाल से सांसद संजय भाटिया के साथ बीजेपी नेता सूरजपाल अम्मू, जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, विजय शर्मा, छत्रपाल, नरेश नंबरदार,वासुदेव अरोरा, प्रवीण चौधरी, बी न पांडेय, डीप जैन,केसी लखानी नवदीप चावला आर एस गांधी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: August 29, 2019

जन आशीर्वाद यात्रा के लिए भाजपा के झंडों से पाटे अग्रसेन महाराज, समाज नाखुश :-लखन कुमार सिंगला

फरीदाबाद। मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा के स्वागत को लेकर भाजपा नेता इतने मशगूल हो गए कि उन्होंने किसी की भावनाओं को भी ढेर करने में कोई कोताही नहीं बरती। यहां ओल्ड फरीदाबाद में स्थित महाराज अग्रसेन की मूर्ति स्थल को झंडे बैनरों से ढंक दिया गया। वहीं मुख्यमंत्री का काफिला यहां से गुजर गया। उन्होंने महाराजा अग्रसेन को प्रणाम तक करना जरूरी नहीं समझा। इसे लेकर अग्रेसन समाज नाराज है। यह बात अग्रसेन समाज के नेता लखन कुमार सिंगला ने जारी वक्तव्य में कही।सिंगला ने कहा कि उनके पास समाज के अनेक व्यक्तियों ने आकर कहा कि महाराजा अग्रसेन की मूर्ति स्थल को भाजपा नेताओं ने केबिनेट मंत्री विपुल गोयल के झंडे बैनरों से ढंक दिया है। जो कि सरासर गलत है। जिस पर उन्होंने लोगों को शांत करवाया। उन्होंने लोगों से कहा कि अभी किसी प्रकार का विरोध करने से इसे राजनैतिक रंग मिल जाएगा। हो सकता है कि सीएम मनोहर लाल महाराजा अग्रसेन को प्रणाम करने आने वाले हों। सिंगला ने कहा कि उन्हें यह देखकर हैरानी हुई कि अग्रवाल समाज की बहुलता वाले क्षेत्र से भी महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा को नजरअंदाज कर सीएम मनोहर लाल खट्टर ऐसे गुजर गए जैसे उन्होंने कुछ देखा ही नहीं हो। जिस पर स्थानीय लोगों ने उनसे कड़ी आपत्ति दर्ज करवाई। श्री सिंगला ने कहा कि वह इस मामले को राजनीति के चश्म से नहीं देखते हैं लेकिन स्थानीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल व उनके समर्थक ऐसे कारनामे करते रहते हैं। पहले महाराजा अग्रसेन की इस प्रतिमा के समक्ष कूड़े के ढ़ेर लगवाने पर उन्होंने समाज के मौजिज लोगों के साथ विरोध किया था। जिसके बाद सफाई हो सकी। इस बार इन्होंने महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा को ही भाजपाई झंडों डंडों बैनरों से ढंक दिया। जिससे समाज के लोगों ने अपनी आपत्ति दर्ज करवाई है।लखन कुमार सिंगला से मिलने वालों में रोहित गोयल, योगेश गोयल, आकाश गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, दीपक गुप्ता, देवेंद्र अग्रवाल, मोनू गर्ग, दिनेश जिंदल, नरेश सिंगला, मुकेश गर्ग आदि मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: August 20, 2019

भारत केसरी पहलवानों ने ताल ठोकी 2लाख रुपए के लिए – पृथला में आयोजित हुआ बूढ़ी तीज पर ऐतिहासिक दंगल

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | भारत केसरी पहलवानों ने ताल ठोकी 2लाख रुपए के लिए – पृथला में आयोजित हुआ बूढ़ी तीज पर ऐतिहासिक दंगल,फ़िल्म स्टार और कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा और नगमा मोरारजी रहे मुख्य आकर्षण | हरियाणा के पृथला ग्राम में प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी बूढ़ी तीज के पर्व पर ऐतिहासिक दंगल एवं भण्डारे का भव्य आयोजन भाई राकेश तँवर पृथला और ग्रामवासियों द्वारा किया गया।इस दंगल में 10 साल के बच्चों से लेकर भारत केसरी पहलवानों ने दाव पेंच दिखाए और 2 लाख रुपए की इनामी राशि की कुश्ती हुई, जिसे हजारों की सख्यां में दर्शकों ने देखा।पृथला में होने वाले इस ऐतिहासिक दंगल में प्रतिवर्ष हजारों लोग एक साथ दर्शक बनकर बैठते हैं और कुश्ती के लिए अपने बच्चों को लेकर आते हैं। देश में एक तरफ जहाँ क्रिकेट का खुमार है वहीं पृथला जैसे ग्रामीण क्षेत्र से इतना बड़ा उदाहरण निकलना हरियाणा के युवाओं के लिए आशा की किरण है।भारतीय खेलों में कुश्ती को जीवंत रखने की जिम्मेदारी हरियाणा के युवाओं ने उठा रखी है – ये कथन इस दंगल में उपस्थित मुख्यातिथि महिला कांग्रेस महासचिव नगमा मोरारजी ने कहे।वही दूसरी तरफ दशकों तक फ़िल्म इंडस्ट्री पर राज करने वाले महान अभिनेता और कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वो युवाओं में कुश्ती के लिए इतना जोश देखकर बहुत खुश हुए और तुरंत ही पृथला में दुबारा आने का आमंत्रण भी स्वीकार कर लिया।सदियों से चले आ रहे इस ऐतिहासिक दंगल को आयोजित करने वाले राकेश तँवर पिछले 18 सालों से कुश्ती को हरियाणा की मुख्य धारा से जोड़े रखने की कोशिश कर रहे हैं। राकेश तँवर पृथला का कहना है कि “हम तब तक सुरक्षित हैं जब तक हमारी संस्कृति सुरक्षित है. इसलिए हमें सबसे पहले अपनी संस्कृति को सुरक्षित रखने की कोशिशे करनी चाहिए, और इसी कोशिश का परिणाम है ये ऐतिहासिक दंगल. तँवर ने ये भी कहा कि वो पृथला क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर की स्पोर्ट अकादमी खोलने के लिए प्रयासरत हैं। इस आयोजन से लगातार पृथला का नाम आज कल कुश्ती के दंगल और लाखों के इनाम के लिए जाना जा रहा है। ऐसे दंगलों की आयोजनों से हरियाणा में कुश्ती के भविष्य को नई उम्मीद की तरह देखा जा सकता है।पहला इनाम दो लाख भारत केसरी निशांत ठाकुर और हरकेश तंवर के बीच बराबरी पर दोनों पहलवानों को एक एक लाख रूपये।दूसरी कुश्ती एक लाख रुपये की भारत केसरी युधिष्ठिर और भारत केसरी बिरजु के बीच बराबरी पर।दोनो पहलवानों को पचास पचास हज़ार रुपये । तीसरी कुश्ती 51 हज़ार रुपये की हरिओम चंदावली ने हरिओम ट्रेक्टर से जीती

Posted by: | Posted on: August 20, 2019

आधुनिक भारत के निर्माता थे स्व. राजीव गांधी : अशोक तंवर

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) । हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष डा. अशोक तंवर ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश निर्माण में उनका बड़ा योगदान था, जिसके लिए वह हमेशा याद किए जाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि आज उनके जन्मदिवस पर हम सभी को एकजुट होकर कांग्रेस को मजबूत करने के लिए संकल्प लेना होगा, यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। तंवर मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 75वीं जयंती पर ओल्ड फरीदाबाद में लगी उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के उपरांत उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर जिला प्रभारी मोहम्मद बिलाल, पूर्व मंत्री ए.सी. चौधरी, पूर्व विधायक आनंद कौशिक, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता योगेश गौड़, प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष चौधरी, डा. राधा नरुला, प्रदेश सचिव एवं प्रवक्ता सुमित गौड़, प्रदेश महासचिव पं. राजेंद्र शर्मा, प्रदेश सचिव सत्यवीर डागर, प्रवेश मेहता, कांग्रेसी नेता गौरव चौधरी, पूर्व चेयरमैन अब्दुल गफ्फार कुरैशी, मनोज अग्रवाल, डा. एस.एल. शर्मा, ज्ञानचंद आहुजा, राकेश भड़ाना, बलजीत कौशिक, गजेंद्र सिंह, रेनू चौहान, राजन ओझा, डा. धर्मदेव आर्य, अहसान कुरैशी, मधु सिंह, अनीशपाल, अशोक रावल, जितेंद्र चंदेलिया, सनीता, डा. सौरभ शर्मा मौजूद थे। अशोक तंवर ने कहा कि राजीव गांधी जी का 75वां जन्मदिन पूरे साल मनाया जाएगा और इसी कड़ी में 22 अगस्त को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए उन्होंने यहां के कांग्रेसियों को निमंत्रण दिया है। तंवर ने कहा कि आज समय एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा का नहीं बल्कि सकारात्मक सोच के साथ व्यक्तिगत स्वार्थाे को त्यागकर आगे बढऩा है। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने देश के लिए अपने प्राणों की बलि दे दी इसलिए हमें सत्ता के पीछे भागने के बजाए देश के समक्ष आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए एकजुट होना होगा। भूपेंद्र हुड्डा के पार्टी बनाने के सवाल पर तंवर ने स्पष्ट कहा कि वह कांग्रेस में है और कांग्रेस में रहेंगे और जो लोग कांग्रेस से चले गए है वह भी जल्द कांग्रेस में आ जाएंगे। तंवर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनावों को लेकर पूरी तरह से तैयार है और प्रदेश में अगली सरकार कांग्रेस की बनेगी और उसके बाद सही मायनों में प्रदेश का विकास किया जाएगा। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रदेशाध्यक्ष डा. अशोक तंवर ने कांग्रेस के वयोवृद्ध कार्यकर्ता सरदार हरजीत सिंह सेवक को सम्मानित भी किया। इस मौके पर सुंदर लाल चुघ, अजय डींग, महेश जैन, गीता सैनी, लौहान खंदावली, श्याम लाल शर्मा, धर्मपाल चहल, आर.डी. वर्मा, हरजीत सिंह सेवक, संजय सोलंकी, सोमपाल सिंह, केसी शर्मा, विमल मलिक, गुलविंद्र मेहता, राजकुमार आर्य, डा. सुनील कुमार, मेहरचंद, कलवा प्रधान, सरदार सुरेंद्र सिंह, इकराम, डा. अशोक नारायण, निरंजन सरपंच, ओवैसी चौधरी, अनिल कुमार, डा. गौतम, प्रताप शर्मा, डी.एल शर्मा, सुरेंद्र अरोडा, बलंविंद सिंह, धर्मबीर मुजेसर, मालवती, अशोक खरेजा व देवसिंह सहित अनेकों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: August 13, 2019

आम आदमी पार्टी फरीदाबाद ने बीके चौक पर विरोध प्रदर्शन किया

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | अमर शहीद मंगल पांडे के विषय में पिछले दिनों सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जिस तरह से निंदनीय वक्तव्य दिया उसके लिए आम आदमी पार्टी फरीदाबाद ने बीके चौक पर विरोध प्रदर्शन किया और खट्टर मांगे माफी मांगे इसके लिए खट्टर का पुतला दहन किया ।
इस विरोध प्रदर्शन की अगुवाई जिला अध्यक्ष हरेंद्र भाटी ने की ।इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष जोगिंनदर वशिष्ठ , जिला सचिव विनोद भाटी ,बडखल विधान सभा अध्यक्ष धरमवीर भड़ाना, महिलाा जिला अध्यक्ष गीता शर्मा, सुमन वशिष्ठ, वीणा वशिष्ठ, लोकेश अग्रवाल, पूणम झा, डॉ शक्ति शर्मा, प्रमोद शर्मा, सोहन राज, सहित टीम के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने इस विरोध प्रदर्शन में भाग लिया ।

Posted by: | Posted on: August 12, 2019

राम मंदिर साउथ पोल लंदन में शोभा यात्रा के साथ संपन्न हुआ 3 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव

लंदन/फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | लंदन में चल रहे 3 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव का समापन, भव्य शोभा यात्रा के साथ संपन्न हुआ। तीसरे और अंतिम दिन राम मंदिर साउथ पोल लंदन से शोभा यात्रा निकाली गई, शोभा यात्रा का शुभारंभ हरियाणा सरकार के प्रतिनिधि और प्रदेश के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने नारियल फोड़ कर किया। शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में भारतीय मूल के स्थानीय लोगों के अलावा ब्रिटिश मूल के निवासियों के साथ दुनियाभर के कई देशों के गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया, इस सद्भावना रथ यात्रा में मंत्री श्री विपुल गोयल ने श्रीमद्भागवत गीता को अपने माथे पर रख कर दुनिया को ये संदेश दिया कि यही वो ग्रंथ है जिससे विश्व शांति का संदेश प्रसारित प्रचारित होगा…और इसी ग्रंथ से विश्व में शांति स्थापित होगी…। गीता का सम्मान करते हुए कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल जब शोभा यात्रा की अगुआई करते हुए सड़कों पर निकले तो लोग श्रद्धा से नतमस्तक हुए बिना नहीं रुक पाए। शोभा यात्रा जब लंदन की सड़कों पर निकली एक बार तो ये महसूस हुआ कि ये लंदन की सड़कें ना हो कर बल्कि भारत का कोई धार्मिक शहर हो…ढ़ोल मजीरों की मधुर आवाज से सभी झूम उठे।

हरियाणा सरकार के आमंत्रण पर स्वामी शरणानन्दजी महाराज स्वामी ज्ञानानंद महाराज और स्वामी परमात्मा नंद जी महाराज भी गीता जयंति महोत्सव शोभा यात्रा के साथ सड़कों पर निकले।

पवित्र धर्म ग्रंथ गीता जिसे वैज्ञानिक भी स्वीकारते हैं, ऐसे ग्रंथ के प्रचार प्रसार के लिए हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के भव्य आयोजन को यादगार बनाने में हरियाणा सरकार और उद्योग मंत्री विपुल गोयल के साथ हरियाणा के राज्यपाल सत्य नारायण आर्य के प्रतिनिधि उनके सचिव विजय दहिया मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, ओएसडी अमरेंद्र सिंह, करनाल की महापौर रेणूबाला गुप्ता, राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारीगण, संसदीय सचिव विनोद भ्याना ने भी भरपूर सहयोग दिया।

Posted by: | Posted on: August 8, 2019

सुषमा की मृत्यु रुप से हुई है अपुर्णीय क्षति :- प टेकचंद शर्मा

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | आदरणीय बडी बहन सुषमा स्वराज जी की मृत्यु भारतीय राजनीति मे एक बडा अघात है हमने सुषमा जी के स्वर्ग गमन के साथ ही देश मे एक कुशल राजनीतिक व मधुर व स्पष्ट वक्ता खो दिया है ये बातें प टेकचंद शर्मा विधायक ने अपने कार्यालय पर सुषमा स्वराज जी के निधन पर आयोजित शोकसभा मे उपस्थित वरिष्ठ लोगो को सम्बोधित करते हुए कही विधायक ने लोगों को बताया की सुषमा जी द्वारा अपने अंतिम ट्विट से पता चलता है की वो सच मे एक देवात्मा थी ! भाजपा द्वारा 370 व 35A जैसे हटाकर जम्मु और काश्मीर के पुनर्गठन जैसे कार्यो से प्रसन्न होकर उन्होने ट्विट किया की “आदरणीय प्रधानमंत्री जी -आपका हार्दिक अभिनंदन ,मै अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी! ” ये बाते दर्शाती है की उन्हें अपने काल का पुर्वाभास हो चुका था सुषमा स्वराज के अकस्मात निधन पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद रहे वहीं पृथला के विधायक टेकचंद शर्मा व उपस्थित लोगो ने नम आंखों से अपने कार्यालय पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर पर पुष्प अर्पित किए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद वह फूलों का गुलदस्ता लेकर जाते लेकिन मजबूरी में सफेद फूल लेकर जाने पड़े, दिखाई दे रहा है यह नजारा है भाजपा में शामिल हुए विधायक टेकचंद शर्मा के कार्यालय का जहां पर आज क्षेत्र के सैकड़ों मौजूद लोगों ने श्रीमती सुषमा स्वराज के 17 निधन पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस शोक सभा में क्षेत्र के तमाम लोगों ने उनके निधन पर शोक प्रकट करते हुए इसे एक बड़ी क्षति बताया है। वहीं विधायक टेकचंद शर्मा ने भी नम आंखों से कहा कि उन्होंने अभी-अभी भाजपा ज्वाइन की थी और श्रीमती सुषमा स्वराज के यहां उनको फूलों का गुलदस्ता लेकर जाना था लेकिन उनको नहीं पता था कि सफेद फूल ले जाने पड़ेंगे उनको गहरा दुख हुआ है और उन्होंने उनके इस अकस्मात निधन को देश के लिए बड़ी क्षति बताया है।इस अवसर पर डा तेजपाल शर्मा, कुलदीप शर्मा,दिनेश शर्मा, कृष्ण कौशिक, सरपंच एकता मंच के अध्यक्ष विनोद भाटी, साबुदीन, टोडर खान,अख्तर हुसैन ,सरफुद्दीन,निशांत हुडा,अनीता शर्मा,अनीता शर्मा भाजपा नेत्री,योगेन्द्र सरपंच, गिर्राज सरपंच,अनिल सरपंच,पप्पू सरपंच,राहुल सरपंच,मनोज सरपंच,सचिन सरपंच,गुरुदत्त सरपंच, सुनील (उधोग पति) सभी गाँवो के सरपंच व अञ मौजीज लोग उपस्थित रहे

Posted by: | Posted on: August 8, 2019

फ़रीदाबाद की अनीशा ने ब्यूटी कॉन्टेस्ट में जीता प्रथम पुरस्कार

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | फ़रीदाबाद की अनीशा अरोड़ा ने शहर का नाम रोशन किया है । 4 अगस्त को दिल्ली के एक निजी होटल में हुए कार्यक्रम में उन्हें ‘फ़ेस आइकॉन 2019’ के खिताब से सम्मानित किया गया । अनीशा ने बताया कि यह कार्यक्रम मॉडलिंग, सिंगिंग और डांसिंग में प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया था । इसमें मिस्टर फ़ेस आइकॉन 2019 और मिस फ़ेस आइकॉन 2019 के माध्यम से लड़कों और लड़कियों दोनों के लिए ब्युटि कॉन्टेस्ट का आयोजन भी किया गया था। इसके अलावा गायन और नृत्य की भी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थीं । यह कार्यक्रम इस प्रकार का दूसरा संस्करण था । कार्यक्रम का आयोजन फे़स ग्रुप द्वारा महान गायक मौहम्मद रफी की पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में किया गया था । फे़स ग्रुप के चेयरमैन डॉ मुश्ताक अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।अनीशा ने बताया कि ब्युटि कॉन्टेस्ट के फ़ाइनल में 15 से अधिक लड़कियां पहुंची थीं जिसमें उन्हें प्रथम स्थान प्राप्त हुआ । अनीशा ने बताया कि वो पिछले पाँच वर्षों से गायन के क्षेत्र में अपनी साख मनवाती आ रही हैं । ऐंकारिंग भी उन्होने बहुत की है । लेकिन जहां तक ब्यूटी कॉन्टेस्ट की बात है तो यह उनका पहला मौका था और उन्हें बिलकुल भी आशा नहीं थी कि पहली ही बार में वो कोई भी पुरस्कार जीत पाएँगी , पहला स्थान पाना तो बहुत दूर की बात है । उन्होने कहा “इस अवार्ड के बाद मुझे लगता है कि मुझे ब्युटि कॉन्टेस्ट में भी भाग लेने का प्रयास करना चाहिए । लेकिन उनके लिए पहले संगीत ही है उसके बाद और कुछ । केवल 24 वर्ष की अल्प आयु में ही अनेक सम्मानों से नवाज़ी जा चुकी अनीशा ने एक प्रश्न के जवाब में बताया कि वे शुरू से फरीदाबाद में ही रही हैं । उनकी स्कूली शिक्षा फ़रीदाबाद के विद्या मंदिर स्कूल और रावल पब्लिक स्कूल में हुई है । उसके बाद उन्होने संगीत में प्रभाकर की परीक्षा उत्तीर्ण की क्योंकि वो अपने गायन के शौक को ही अपना प्रॉफ़ेशन बनाना चाहती हैं । अनीशा ने अपनी सफलता के श्रेय अपनी अथक मेहनत के अलावा अपने परिवार को दिया । उन्होने कहा कि मेरी सफलता का पूरा पूरा श्रेय मेरे गुरु मनीष जी को और मेरे मैंटर चन्दन मेहता जी को जाता है ।

Posted by: | Posted on: August 6, 2019

फरीदाबाद उन व्यापारियों का शहर है जिन्होंने अपनी मेहनत और इरादों के बल बूते पर व्यापार जगत की उँचाईयों को छूकर सफलता प्राप्त की है :-अवि

फरीदाबाद| फरीदाबाद उन व्यापारियों का शहर है जिन्होंने अपनी मेहनत और इरादों के बल बूते पर व्यापार जगत की उँचाईयों को छूकर सफलता प्राप्त की है। आज की युवा पीढ़ी के अवि अहूजा ने केवल 16 वर्ष की आयु में 3 कंपनीज़ लॉन्च की है। अवि एक टेक ऑन्त्रेप्रेन्योर है और डीपीएस फरीदाबाद के बारहवीं कक्षा का छात्र और NTSE स्कॉलर भी है।
एनसीआर इंफोटेनमेंट ने होटल ग्रैंड डिलाइट में 6 अगस्त को एक प्रैसवार्ता का आयोजन किया जिसमे टेक ऑन्त्रेप्रेन्योर अवि अहूजा को पत्रकारों से रूबरू कराया गया। अवि FOOD SAMURAI – आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस ऐप के फाउंडर , Senior Sathi – बुज़ुर्गों के स्वास्थ्य के लिए यंत्र के को-फाउंडर और PLOUTOS – क्रोम एक्सटेंशन टूल जो बड़े लक्ष्यों की ओर मार्गदर्शन करता है के को-फाउंडर हैं। अवि ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया की प्रत्येक परिवार में निरंतर पूछा जाने वाला प्रश्न होता है “आज भोजन में क्या बनाएँ?” अवि अच्छे भोजन का शौक रखता है, उसने ‘FOOD SAMURAI’ ऐप इसी के लिए बनाई है। यह व्यक्तिगत स्वाद और पसंद का अनुमान लगाकर व्यंजनों का प्रस्ताव देते हुए रेस्ट्रॉन्ट्स की रेसिपीज़ भी बताती है। 6 माह के सर्वेक्षण के बाद अवि ने इस एंड्राइड एप्प को बनाया है जो की गूगल प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध है।
The Indus Entrepreneurs – Young Entrepreneurs Programme 1992 में सिलिकॉन वैली में स्थापित किया गया था और वर्तमान में इनके 15,000 से अधिक सदस्य हैं।  उनके मार्गदर्शन में अवि और उनके दोस्तों ने Senior Sathi की संरचना की। उन्होंने बुजुर्गों की तकलीफों को देखा और नियमित रूप से वृद्धाश्रम का दौरा किया। आम तौर पर बुज़ुर्ग घरेलू दुर्घटनाओं का शिकार होते हैं और सही समय पर चिकित्सा या सहायता नहीं मिल पाती। इनसे प्रेरित होकर अवि ने विभिन्न मेडिकल मापदंडों पर नज़र रखने वाली स्मार्टवॉच बनाई। आपातकाल में यह एक फोन कॉल और एसएमएस के द्वारा चेतावनी देता है ताकि समय पर मदद दिलाई जा सके। Young Entrepreneurs Programme ने अवि को सम्मानित किया जहां कॉनराड टर्नर (सांस्कृतिक सलाहकार, अमेरिकी दूतावास) ने उन्हें सम्मान पत्र भेंट किया।
अवि को प्रतिष्ठित Launch X Entrepreneurship Programme USA ने एक माह की कार्यशाला के लिए आमंत्रित किया जिसमें 40 देशों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। अवि की टीम ने Ploutos – एक क्रोम एक्सटेंशन टूल बनाया जो बड़े लक्ष्यों की ओर मार्गदर्शन करता है और निराधार ख़रीददारी करने से बचाता है। 
अवि की दैनिक समस्याओँ का निरंतर चिंतन एवं हल खोजने की लगन सबके लिए प्रेरणा का स्त्रोत है। प्रैस वार्ता में अवि के साथ उनके माता-पिता आशिमा एवं अमित अहूजा तथा डीपीएस फरीदाबाद की वाईस प्रिंसिपल ज्योति ढल्ल, जिन्होंने कहा कि अवि पर स्कूल और फरीदाबाद को गर्व है, भी मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: August 3, 2019

कुन्दन ग्रीन वैली के मनीष का पैरा वर्ल्ड कप में लगातार तीसरा गोल्ड

बल्लबगढ़ (विनोद वैष्णव ) | कुन्दन ग्रीन वैली के छात्र मनीष नरवाल बल्लभगढ़ क्षेत्र का एक चमकता हुआ सितारा बन चुका है। हाल ही में क्रोशिया देश के ओजिस शहर मे आयोजित पैरा वर्ल्ड कप 2019 में गोल्ड जीतकर यह साबित कर दिया है कि अगर हौसले बुलन्द हो तो किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है। मनीष नरवाल का पैरा औलम्पिक मे यह लगातार तीसरा पैरा वर्ल्ड कप जीता है जोकि अपने आप में एक कीर्तिमान है। इस प्रतियोगिता में मनीष नरवाल ने मिक्सड 10 मीटर एयर पिरस्टल में टीम में गोल्ड तथा एकल में गोल्ड जीता। तथा 10 मीटर एयर पिस्टल में टीम में गोल्ड तथा एकल में सिल्वर जीता। और यह जीत का सिलसिला यहीं नही थमा मनीष नरवाल ने 50 मीटर में भी टीम में गोल्ड तथा एकल में कास्यं पदक जीतकर भारत देश का नाम रोशन किया।
कुन्दन ग्रीन वैली स्कूल में मानो उत्सव का माहोल बना रहा है मनीष नरवाल का स्वागत ढोल नगाडों एवम् फूल मालाओं के साथ किया। मनीष के स्वागत को एक अलग ही अन्दाज में दर्शाया गया जिसमें स्कूल के नन्हें मुन्ने बच्चों के द्वारा मनीष को तिरंगा झण्डा भेंट किया गया। बच्चों ने मनीष के इन उपलब्धियों से सीख ली के आगे चलकर वह भी अन्य खेलों मे अपने देश एवम् राज्य का नाम इसी प्रकार रोशन करें।
स्कूल के चेयरमैन श्री भारत भूषण जी मनीष की इस जीत पर बहुत प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने मनीष को 11000 रू नगद पुरूस्कार प्रदान किया और उसके माता-पिता को भी सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि मनीष ने बंकॉक में अयोजित पैरा वर्ल्ड कप 2017 तथा दुबई में आयोजित पैरा वर्ल्ड 2018 कप में भी पदक जीत चुका है और इसी जीत को आगे बढाते हुए क्रोशिया में पैरा वर्ल्ड कप 2019 में भी पदक जीतकर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। इसके अलावा होनहार छात्र ने राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल प्राप्त कर विद्यालय, हरियाणा राज्य तथा भारत देश को गौरान्वित चुका है। उन्होनें आगे यह भी बताया कि जापानी मीडिया के द्वारा मनीष की डॉक्युमेंट्री भी बनाई गई जोकि देश की पहली डॉक्युमेंट्री थी जो इंडिया में शुट की गई है। जिसमें मनीष नरवाल के जीवन से जुडे सभी पहलुओं के रिकार्ड किया जिसमें उसके स्कलू, माता-पिता, गाँव एवम् परिवार को सम्मलित किया है। शर्मा जी ने आगे बाताया कि टोकिया में 2020 में होने वाले पैरा ओलंपिक गेम्स में उसका चयन हो चुका है।
साथ ही कुन्दन ग्रीन वैली स्कूल की उप-निर्देशिका श्रीमति कमल अरोडा जी ने बच्चों को मिठाई खिलाकर उनकी इस जीत के लिए बच्चों को प्रोत्साहित किया। उन्होने बताया कि हमारे बच्चे अनेक कीर्तिमानों और उपलब्धियों के बीच आज एक और खुशी मिलने पर हमें भी प्रोत्साहन मिलता है कि हम अपने बच्चों के लिए और अच्छा करें और हम ऐसा करते रहेंगे।