प्रेस वार्ता

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: February 21, 2019

कमांडो संदीप कुमार का आज उनके पैतृक गांव अटाली में सैनिक एवं राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )| सेना की पैराटेन कमांडो स्पेशल फोर्स में तैनात नायक संदीप कुमार के पार्थिव शरीर का आज उनके पैतृक गांव अटाली में सैनिक एवं राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनके सवा दो साल के पुत्र रक्षित के हाथों मुखाग्नि दिलवाई गई। गांव में हजारों की संख्या में लोगों ने नायक संदीप सिंह अमर रहे के नारे लगाकर उनकी शहादत को नमन किया। बता दें कि नायक संदीप कुमार श्रीनगर के रतीपुरा में 12 फरवरी को आतंकियों से मुठभेड़ में घायल हो गए थे, जिन्हें आर्मी बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उन्होंने सातवें दिन 19 फरवरी को अस्पताल में अंतिम सांस ली, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। श्रीनगर से आज दोपहर उनका पार्थिव शरीर हवाई जहाज से दिल्ली लाया गया, जहां से सेना के जवान गाड़ी से गांव अटाली में लेकर आए। केेंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, उद्योग मंत्री हरियाणा विपुल गोयल, विधायक टेकचंद शर्मा, पुलिस आयुक्त संजय सिंह व उपायुक्त अतुल कुमार सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति व परिवार के सदस्य उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए तथा उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर परिवार के सदस्यों को हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नायक संदीप कुमार भारतीय सेना के जाबांज सिपाही थे। उन्होंने पूरी बहादुरी के साथ आतंकियों से मुकाबला किया। उन्होंने कहा कि नायक संदीप कुमार की शहादत को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। केंद्र व प्रदेश सरकार आज नायक संदीप कुमार के परिवार के साथ खड़ी है। उनके परिवार को सरकार की ओर से हरसंभव मदद दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व गांव के मुख्य मार्ग तथा स्कूल का नाम नायक संदीप सिंह के नाम रखेगी।
उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि नायक संदीप कुमार ने देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर किए हैं। इस देश की जनता उनकी शहादत को नमन करती है। सरकार उनके परिवार की हरसंभव मदद को तत्पर है। शहीद संदीप के पिताजी नैनपाल व माता केशर देवी ने कहा कि उन्हें गर्व है कि उनके बेटे ने देश के लिए अपनी शहादत दी। उनकी धर्मपत्नी गीता देवी ने कहा कि उनके पति संदीप कुमार ने जिस बहादुरी के साथ दुश्मनों से मुकाबला कर देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए हैं, वे सदैव उनकी शहादत पर गर्व करेंगी। उनकी इच्छा रहेगी कि उनके पुत्र भी बड़े होकर सेना में भर्ती हों तथा अपने पिता की तरह देश की सुरक्षा करें। बात दें कि नायक संदीप कुमार का एक भाई सोनू व दो बहन हैं। उनकी एक पुत्री लवन्या व दो पुत्र रक्षित व राशित हैं।

Posted by: | Posted on: February 20, 2019

शहर के उद्योगपति एसएस बांगा ने अमर शहीदों के नाम पर पौधे लगाकर अनोखे तरीके से दी श्रद्धांजलि

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )| फरीदाबाद शहर के प्रमुख उद्योगपति एस एस बांगा ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में अमर शहीद हुए जवानों की याद में अनोखे तरीके से श्रद्धांजलि दिया है। उन्होंने अमर शहीद हुए सभी जवानों के नाम पर औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर 58 में दो दो पौधे लगाए हैं। पौधे के वृक्ष बन जाने तक इसकी देखभाल भी विक्टोरा टूल्स कंपनी द्वारा किया जाएगा। बांगा अपने पर्यावरण प्रेम के लिए विख्यात है। औद्योगिक क्षेत्र में बड़ी संख्या में उन्होंने पौधे लगाकर एक मिसाल कायम किया है। विक्टोरा टूल्स के श्री बांगा ने बताया कि हमारे पुलिस सेना के जवान पावन भूमि की रक्षा के लिए जान की बाज़ी लगा देते हैं। इस धरती की रक्षा करने वाले सभी नौजवानों की याद में सालों भर विक्टोरा टूल्स की तरफ से निरंतर अंतराल पर पौधारोपण किया जाएगा। पुलवामा में शहीद हुए जवानों की याद में दो-दो पौधे लगाए गए हैं। इसका मकसद अमर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि के साथ साथ हर भारतीय अपनी धरती के प्रति, बेहतर पर्यावरण को लेकर संवेदनशील हो ध्येय है।  इस अवसर पर डीसीपी एनआईटी विक्रम कपूर ने उद्योगपति बांगा के कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि एक सच्ची श्रद्धांजलि है साथ ही अन्य को प्रेरित करने वाला भी कार्य है। इस अवसर पर सेक्टर 58 के उद्योगपति झाड़ शेतली  के आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी गण विक्टोरा टूल्स के बड़ी संख्या में कर्मचारी अधिकारी मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: February 18, 2019

श्री महाराज अग्रसैन फाऊंडेशन फरीदाबाद द्वारा चतुर्थतीय सर्वजातिया परिचय सम्मेलन का आयोजन

फरीदाबाद। श्री महाराज अग्रसैन फाऊंडेशन फरीदाबाद द्वारा चतुर्थतीय सर्वजातिया परिचय सम्मेलन का आयोजन अग्रवाल धर्मशाला, आर्य नगर, सराय ख्वाजा फरीदाबाद में किया गया। जिसमें लगभग 4०० आवेदक ने अपना पंजीकरण करवाया। इस अवसर पर 17 जोडो का मिलान हुआ है। जिनका आगामी 11 मार्च को विवाह करवाया जायेगा। कार्यक्रम की शुरूआत में पुलवामा में शहीद हुए शहीदों के दो मिनट का मौन रखकर किया गया। इस मौके पर कांग्रेसी विधायक ललित नागर उपस्थित हुए और उन्होंने इन 21 जोडो को आशीवार्द दिया।
इस मौके पर संरक्षक लाला रमेश चन्द गर्ग, लाला मदन लाल जिंदल, लाला विनोद कुमार गर्ग तम्बाकू वाले, लाला सुनील गोयल प्रधान अग्रवाल सभा, लाला विजय कुमार अग्रवाल, लाला बुद्ध प्रकाश तायल, लाला बिरेन्द्र प्रकाश गोयल, लाला अमन गोयल, जिला अध्यक्ष आप व्यापारी संगठन फरीदाबाद मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि इस विवाह समारोह में शामिल होने वाले जोंडो को श्री महाराज अग्रसैन फाऊंडेशन फरीदाबाद घर गृहस्थी का सभी सामान दिया जाता है जिसमें फरीदाबाद के समाजसेवियो का भी महत्वपूर्ण योगदान होता है। देवेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि आगामी 11 मार्च रविवार 2०19 को समिति द्वारा 21 जोडो का विवाह आयोजित करवाया जायेगा। सर्वजाति सामुहिक विवाह में घरेलू सामान कन्यादान के रूप में दान दाताओ से लेकर सामूहिक विवाह में शामिल होने वाले प्रत्येक जोडे को देने का समिति विचार कर रही है इसलिए जो भी दान दाता जो भी सामान कन्यादान में देना चाहे व समिति के पदाधिकारियों से सम्पर्क कर सकता है ताकि यह विवाह समारोह सफल हो सके।
इस अवसर पर उपप्रधान सोनू गोयल, नितिन बिंदल, जितेन्द्र गोयल, सोनू मंगला, अंकित गोयल, धीरज गोयल, पंकज गर्ग, कोषाध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, महासचिव कृष्ण अग्रवाल, जितेन्द्र गर्ग, संजीव सिघला, तरूण सिंघला, सचिव लव सागर, विष्णू वाष्र्णेय, विनोद गिरी, रविन्द्र गोयल, प्रमोद गर्ग, मनोज गोयल, भुवनेशवर गर्ग, देवेन्द्र अग्रवाल एडवोकेट, विनोद मंगला, विवेक सिंघला, हिमांशु गर्ग सहित कार्यकारिणी सदस्य राहुल गुप्ता, सुशील गर्ग, जितेन्द्र गुप्ता, केदार अग्रवाल, सुशील गर्ग, हीरा लाल पारीक, पवन गर्ग, केदार नाथ सिंघल राधे राधे, वैभव सिंगला, संजय गोयल सैक्टर 37, अशोक कुमार मित्तल, सुरेन्द्र बांगा गीता कालोनी, सुनील कुमार गोयल, गोपाल कश्यप, विनीत सिंघल, संजय अग्रवाल अग्रवाल स्वीटस, मिथलेश मिश्रा, नवीन कुमार गर्ग, चमन मंगला, प. कृष्ण कुमार, मुकेश गर्ग राजू, राकेश जिंदल, प. कृष्ण कुमार, मुकुश कुमार सिंघल, बाबा टैन्ट हाऊस , प्रकाश पाठक, सतीश हलवाई एवं कैटर्स, विकास अग्रवाल, खेमचंद गोयल अपना आर्ट सैक्टर 37, हरीश गर्ग, पवन गोयल, निखिल गोयल प्रेस फरीदाबाद, पंकज गोयल आदि मौजूद रहे और सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाया।
देवेन्द्र अग्रवाल देबू
प्रधान
श्री महाराज अग्रसैन फाऊंडेशन फरीदाबाद

Posted by: | Posted on: February 14, 2019

मोनिका कपूर की पुस्तक ‘मिलांजÓ का विमोचन

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )| साहित्यकार मोनिका कपूर की पुस्तक मिलांज का आज विधिवत विमोचन किया गया। इस मौके पर मु य अतिथि के रूप में अंतराष्ट्रीय कवि दिनेश रघुवंशी मौजूद थे। इस अवसर पर मोनिका कपूर ने बताया कि उनकी पुस्तक मिलांज में उन्होंने अपनी भावनाओं व संवेदनाओं की अभिव्यक्ति को व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि कई बार हम खुश होते हैं तो कई बार हम दुखी होते हैं, कई बार हमारा मन आसमान छूने की होता है, ऐसे में हमारे मन में अनेक विचार व भावनाएं उमड़ती हैं जिन्हें उन्होंने अपनी इस पुस्तक में व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें साहित्य के क्षेत्र में कदम रखने के लिए प्रेरित करने में जहां परिवार का पूरा सहयोग मिला है वहीं उनके दोस्तों के प्रोत्साहन से वे इस क्षेत्र में कदम रखने की हि मत जुटा पाईं। मोनिका कपूर ने कहा कि हर महिला को अपने अंदर की छिपी हुई प्रतिभा को आगे लाना चाहिए। इस अवसर पर दिनेश रघुवंशी ने कहा कि महिलाएं अपने अंदर की कला को पहचानें। हर व्यक्ति के अंदर एक कलाकार छिपा होता है, जरूरत होती है बस उस कला को तराशने की। उन्होंने कहा कि बड़ा गर्व का विषय है कि वर्तमान में महिलाएं साहित्य में रुचि रखने के साथ-साथ साहित्यकार के रूप में अपनी अलग छवि बना रही हैं और देश व विदेश में अपना नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने महत्व को समझ नहीं पातीं। इस अवसर पर वसुधा गोयल ने आए हुए अतिथियों का आभार जताते हुए कहा कि आपसी सहयोग से ही कोई भी असंभव काम को संभव किया जा सकता है जरूरत है मात्र सकारात्मक रुख अपनाने की। इस अवसर पर अंबिका गोयल, प्रियंका, लक्की खरबंदा नेत्र रोग विशेषज्ञ, लवली मल्होत्रा, दीप्ती अरोड़ा, सुनंदा, अंजलि अरोड़ा, निहारिका अरोड़ा, रिचा आदि मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: January 29, 2019

33वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट मेले में प्रथम बार लगेगी हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की स्टाल

चण्डीगढ़(विनोद वैष्णव )| विश्व प्रसिद्ध 33 वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट मेले में पहली बार हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की गतिविधियों, कार्यक्रमों व योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए स्टाल लगाई जाएगी। यह हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् मानद महासचिव कृष्ण ढुल के दिशा निर्देशों के अथक प्रयासों से संभव हुआ है। मानद महासचिव कृष्ण ढुल ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद बच्चों से जुड़ी गतिविधियों, कार्यक्रमों व योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। अधिक से अधिक बच्चों को योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ मिले। इसके लिए लोगों व बच्चों को जागरूक करना बेहद जरूरी है। इसी को ध्यान में रखते हुए अबकी बार अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट मेले में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की जागरूकता स्टाल लगाई जाएगी। कृष्ण ढुल ने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद बच्चों के कल्याण के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है और बच्चों के कल्याण से जुड़े अनेको कार्यक्रम व गतिविधियों का संचालन हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् द्वारा किया जाता है। प्रदेश के सभी बच्चों तक सभी योजनाएं व गतिविधियों की जानकारी पहुंचे ताकि सभी बच्चे उन प्रकल्पों का लाभ ले सके। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् इस दिशा में प्रयास कर रही है। जिसमें उन्हें हरियाणा सरकार व प्रशासन का बेहद सहयोग मिला है। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और विश्व प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट मेले में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की प्रथम बार स्टाल लगना गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि स्टॉल के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय मेले में आने वाले अभिभावकों में बच्चों को जागरूक किया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट मेले का नोडल अधिकारी कमलेश शास्त्री को नियुक्त गया है। कमलेश शास्त्री ने बताया कि यह उनके लिए गौरव का विषय है और यह सब मानद महासचिव कृष्ण ढुल के अथक प्रयासों से संभव हो पाया। बच्चों के कल्याण से जुड़ी योजनाओं के बारे में अधिक से अधिक जानकारी अभिभावकों व बच्चों को दी जाएगी।

Posted by: | Posted on: January 28, 2019

के० सी० एम० वर्ल्ड स्कूल ने एक बार फिर रचा इतिहास

पलवल (विनोद वैष्णव )|विद्यार्थियों के IIT तथा MBBS के सपनों को साकार करने के लिए के० सी० एम० वर्ल्ड स्कूल द्वारा विशेष विद्याधाम क्लासेस चलाई जा रहीं हैं जिनका एकमात्र लक्ष्य इस क्षेत्र के विद्यार्थीयों को बेहतरीन शिक्षकों द्वारा मार्गदर्शन करवा कर उन्हें देशभर के विभिन्न IIT तथा मेडिकल कोलेजों तक पहुँचाना है । इसी दिशा में गत वर्ष होडल शहर के तुषार जैन ने देश भर में 238 रैंक लेकर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया था । इसी दिशा में इस वर्ष जनवरी मास में आयोजित IIT के लिए JEE-Main परीक्षा में विद्यालय के 17 छात्रों ने 95 से अधिकए 24 छात्रों ने 90 से अधिक तथा 32 छात्रों ने 80 परसेंटाइल प्राप्त किया है जिनमें एक बार फिर होडल शहर के विशेष बिंदल ने सर्वाधिक 99ण्13 परसेंटाइल प्राप्त करके विद्यालय तथा संपूर्ण क्षेत्र का नाम रोशन किया है । इन विद्यार्थियों ने अपनी इस सफलता का श्रेय विद्यालय के अनुभवी एवं कर्मठ शिक्षकों जो स्वयं भी IITans हैं तथा विद्यालय प्रबंधन को दिया तथा उनकी सराहना की । विद्यार्थिओं ने बताया कि उनके शिक्षकों ने न केवल उन्हें पढ़ाया अपितु समय समय पर उनका हौसला भी बढाया तथा उनके लिए पूरा वर्ष विशेष Evening क्लासेज भी लीं । चैयरमैन डा० रामनारायण भारद्वाज ने बताया कि पलवल जिले में IIT की परीक्षा में यह एक अभूतपूर्व प्रदर्शन है तथा आगामी MBBS की परीक्षा NEET के लिए हमारे छात्रों ने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन की तैयारी कर ली है ।

Posted by: | Posted on: January 24, 2019

फरीदाबाद के सौंदर्यीकरण के लिए एस्कॉर्ट्स और MCF एक साथ मिलकर काम करेंगे :- निखिल नंदा

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | औद्योगिक शहर फरीदाबाद को सुंदर और आकर्षक बनाने हेतू योजना के लिए एस्कॉर्ट्स में मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमे नगर निगम की तरफ से अनीता यादव (MCF कमिशनर), DR भास्करन (मुख्य अभियंता), धर्म सिंह (कार्यकारी अभियंता) महिपाल (DTP फरीदाबाद), बलजीत सिंह (MCF) ने उनसे मुलाकात की। एस्कॉर्ट्स के अध्यक्ष निखिल नंदा के साथ, पवन भल्ला (एस्कॉर्ट्स सीएसआर कमेटी के अध्यक्ष), जीबी माथुर (निदेशक),अजय शर्मा (कंपनी सचिव), स्क्वाडर्न लीडर वीरेंद्र प्रताप सिंह (ग्रुप हेड एस्कॉर्ट्स एडमिनिस्ट्रेशन एंड सिक्योरिटी) और विजय खन्ना (एस्कॉर्ट्स सीएसआर कमेटी मेंबर) सभी ने फरीदाबाद के सौंदर्यीकरण, विकास पर जोर दिया है सर्किलों और सड़क के पास भूमि बैंक जो सार्वजनिक दृश्य में हैं, को सुशोभित किया जाएगा। सौंदर्यीकरण के लिए एमसीएफ एस्कॉर्ट्स के साथ मिलकर काम करेगा। टोल से फरीदाबाद शहर तक राजमार्ग और रेड-लाइट सहित यू-टर्न के लिए सौंदर्यीकरण किया जाएगा।

Posted by: | Posted on: January 22, 2019

मि. एण्ड मिस इण्डिया फेस-2०18 इण्डिया का बिगेस्ट मॉडलिंग शो में विजेता वार्शिनी वर्मा का किया स्वागत

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। पंजाबी फेडरेशन ऑफ फरीदाबाद द्वारा आज मि. एण्ड मिस इण्डिया फेस-2०18 इण्डिया का बिगेस्ट मॉडलिंग शो की विजेता वार्शिनी वर्मा का आज सैक्टर 1० स्थित में समाजसेवी वासुदेव अरोडा के नेतृत्व में फूलो का बुके देकर स्वागत किया गया। इस मौके पर स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से वी के उप्पल, जगदीश वर्मा, अजय बहन, विनोद मग्गू, युगल किशोर, टी सी कनौजिया, सुनील वर्मा, अर्चना वर्मा, सरोज वर्मा, अभिषेक वर्मा, विक्रांत वर्मा, संध्या बसिंल, सक्षम वर्मा, चेष्टा वर्मा, सुरेन्द वर्मा, जी.के.पाहवा, सुरेन्द्र अरोडा, जगदीश अरोडा, अजित चावला आदि उपस्थित रहे।
इस मौके पर  वासुदेव अरोडा ने बताया कि एचडीए प्रोडक् शन द्वारा मि. एण्ड मिस इण्डिया फेस-2०18 इण्डिया का बिगेस्ट मॉडलिंग शो का आयोजन 2० जनवरी को पुने में हुआ था। जिसमें फरीदाबाद की वार्शिनी वर्मा ने फरीदाबाद से हिस्सा लिया और इस प्रतियोगिता के ग्रेंड फिनाले में मिस इण्डिया फेस-2०18 इण्डिया का खिताब प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि वार्शिनी ने वह कर दिखाया है जो कि हमारी बेटियो के लिए एक मिसाल है और हर बेटी को इस तरह के कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर अपने आपको सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना चाहिए ताकि वह भी अपने आपको समाज के आगे ला सके। उन्होंने कहा कि पंजाबी फेडरेशन वार्शिनी को मुबारकबाद देती है और सभी को उससे प्रेरणा लेने का आव्हान करती है।
इस मौके पर वार्शिनी वर्मा ने कहा कि जब उन्होंने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की सोची तो उन्हें विश्वास नहीं था कि वह इस मुकाम पर पहुंचेगी परंतु मेरे परिवार ने मुझे पूरा सहयोग दिया और आज जो मुकाम मैने हासिल किया है उसका श्रेय मैं अपने परिवार व समाज को देती हूं।

Posted by: | Posted on: January 20, 2019

27 को बडखल में केजरीवाल करेंगे स्कूल-अस्पताल रैली

फरीदाबाद | आम आदमी पार्टी हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्द रविवार को फरीदाबाद में 27 जनवरी को अरविन्द केजरीवाल की होने वाली स्कूल-अस्पताल रैली की तैयारियों का जायजा लेने पहुचें व पत्रकारों से बातचीत में बताया की दिल्ली मुख्यमंत्री की आठवीं “स्कूल- अस्पताल” रैली है | व केजरीवाल जी हरियाणा में 20 से जायदा जनसभाएं कर चुके है | हरियाणा मुख्यमंत्री के गृह जिले करनाल में केजरीवाल जी को एक डिस्पेंसरी का दौरा करने से रोका गया था उसके बाद उन्होंने हरियाणा में एक बाद एक स्कूल-अस्पताल रैली की व हरियाणा की जनता ने खट्टर सरकार को इसका जवाब दिया | हरियाणा में खट्टर सरकार सरकारी स्कूल व अस्पता लों को बंद करने के लिए माफिया की तरह लगी हुई है | आज तक भाजपा सरकार न तो कोई नया स्कूल या अस्पताल खोल पाई है और न ही मोजुदों स्कूल-अस्पतालों की व्यवस्था ठीक कर पाई है |जयहिन्द ने बताया कि हरियाणा की जनता के साथ भाजपा ने धोखा किया है | जिस उम्मीद से हरियाणा की जनता ने भाजपा को वोट दिया था उसके सरकार ने उल्ट सारे काम किया है | चाहे हरियाणा के भाईचारे का नाश हो ,बिगड़ी कानून व्यवस्था, न ही महिला सुरक्षा , बदहाल किसान-जवान , न बिजली है न पानी है |हरियाणा के अंदर इनके विधायक, सांसद प्रोपर्टी डीलिंग और अपनी जेब भरने में लगे हुए है | जनता के हित के लिए इन्होने कुछ नही किया | एक काम जरुर खट्टर सरकार ने किया है जातिवाद, क्षेत्रवाद और धर्म के नाम पर हरियाणा की जनता को जरुर बांटा है | 2019 के चुनाव में हरियाणा की जनता इन्हें भगाने के लिए तैयार बैठी है और आम आदमी पार्टी ही भाजपा को उखाड़कर फेंक सकती है |प्रदेशाध्यक्ष ने हरियाणा सरकार को गौ के मुद्दे पर घेरते हुए कहा कि स्कूल-अस्पताल का ही केवल बुरा हाल नही है प्रदेश में, पिछले चुनाव में भाजपा ने जिस गाय माता के नाम पर वोट लुटे वो गौ –माता आज भी सडकों पर प्लास्टिक –कूड़ा खा रही है | हरियाणा में सरकार 1 गाय पर हर रोज महज 40 पैसे खर्च करती है | माननीय सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि जिस भी प्रदेश में गौशाला है सरकार 25 रूपये प्रतिदिन एक गाय पर खर्च करें | वही दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार 40 रूपये प्रतिदिन एक गाय पर खर्च करती है | खट्टर राज में गाय की जो दर्दशा है उससे स्पष्ट है कि खट्टर नकली गौ-भक्त है असली गौ-भक्त तो केजरीवाल जी है |“पुरे देश को डिजिटल फोटो दिखा-दिखा कर गुमराह किया गया, कभी कहते थे 15 लाख आयेंगे कभी कहते थे काला धन आएगा, 2 करोड़ नौकरियों का जुमला | आज पुरे देश को मोदी व अमित शाह से खतरा है | पुरे देश को धर्म – जाति के नाम पर बांटने का काम किया है | ” प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्दहरियाणा में सन्गठन की मजबूती पर प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा से कार्यकताओं को डोर-टू डोर प्रचार के लिए खुद अरविन्द केजरीवाल जी ने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दी है | हरियाणा में विधानसभा व लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी स्कूल-अस्पताल , बिजली –पानी , किसान –जवान के मुद्दों को लेकर लड़ेगी | आम आदमी पार्टी ने पुरे प्रदेश में डोर-टू-डोर कैम्पेन चलाया है जिसके तहत कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी की नीतियों को हर घर तक पहुचाएंगे व दिल्ली में किये कामों को हर घर तक लेकर जायेंगे |इस मौके पर लोकसभा सन्गठन मंत्री गिर्राज शर्मा, फरीदाबाद जिला अध्यक्ष हरेन्द्र भाटी , बडखल विधानसभा अध्यक्ष धर्मबीर बडाना व विधानसभा के अन्य पदाधिकारी मोजूद रहे |

Posted by: | Posted on: January 18, 2019

33वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट मेला को प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की बैठक मेले के लिए आयोजित की गई

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) |सूरजकुंड के राजहंस होटल में  33वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट मेला 2019 को धूमधाम से हर्ष और उल्लास के साथ मनाने के लिए प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की बैठक मेले में सुरक्षा तथा व्यवस्था बनाए रखने के लिए आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजय वर्धन ने की ।बैठक में टूरिज्म विभाग के डी एम विकास यादव, पुलिस आयुक्त संजय कुमार, उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी, अतिरिक्त उपायुक्त कम मेला अधिकारी जितेंद्र कुमार,हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के एडमिस्ट्रेटर धर्मेन्द्र सिंह, एसडीएम फरीदाबाद सतबीर मान, एसडीएम बड़खल अजय चोपड़ा, सीटीएम श्रीमती बलीना, डीसीपी ट्रैफिक देवेंद्र सिंह, डीसीपी विक्रम कपूर, डीसीपी हैडक्वाटर, टूरिज्म विभाग के मेला अधिकारी राजेश जून सहित प्रशासनिक, पुलिस व टूरिज्म विभाग के  अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में टूरिज्म विभाग के एमडी विकास यादव ने आए हुए सभी विभिन्न विभागों के प्रशासनिक ,पुलिस व विभिन्न विभागों के अधिकारियों का स्वागत किया। उन्होंने बैठक में 33वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट मेला 2019 के व्यवस्था प्रबंधों बारे एजेंडा प्रस्तुत किया।अतिरिक्त मुख्य सचिव विजय वर्धन ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा मेला है। पूरे विश्व के वीवीआईपी, वीआईपी सहित भारत के गण मान्य नेता तथा महान हस्तियां मेले में भाग लेने आती है। उन्होंने एक- एक करके प्रत्येक विभाग द्वारा दी गई जिम्मेवारी की जानकारी भी बारीकी से ली और संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए।
  बैठक में वाहनों की पार्किंग,वीवीआईपी,वीआईपी मेहमानों के आगमन व उनकी ठरहने, खाने-पीने आदि व्यवस्था बारे भी ड्यूटी निर्धारित की गई ।पुलिस विभाग के अधिकारियों को पार्किंग तथा यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिशा निर्देश जारी किए। उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने मेले में सुरक्षा तथा व्यवस्था बनाए रखने के लिए बताया कि अतिरिक्त उपायुक्त जितेंद्र कुमार को प्रशासन की तरफ से मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है ।सीटीएम श्रीमती बलीना को नोडल ऑफिसर लगाया गया है ।इसके साथ नगर निगम के एडमिनिस्ट्रेटर वीरेंद्र सिंह को अतिरिक्त नोडल ऑफिसर नियुक्त किया गया है। इसके अलावा एसडीएम बड़खल, एसडीएम फरीदाबाद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जो दायित्व सौंपा गया है उसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी अतिरिक्त मुख्य सचिव को दी।