प्रेस वार्ता

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: August 2, 2018

ह्यूमन लीगल क्राइम कंट्रोल आर्गेनाइजेशन का हैड ऑफिस खोला गया

  फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। सहारनपुर एक प्रोग्राम ह्यूमन लीगल क्राइम कंट्रोल आर्गेनाइजेशन की ओर से हेड ऑफिस ओ पी पी कैटरी एक्साइ ओल्ड आवास विकास दिल्ली रोड सहारनपुर पर संपन्न हुआ जिसम राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग शर्मा वह राष्ट्रीय महासचिव राधिका बहल ने प्रयास सिंगल को स्टेट प्रेसिडेंट का लेटर देकर स्टेट का कार्यभार उन्हें सौंपा लेटर देते समय कोषाध्यक्ष गुलशन कुमार महिला सेल जिला अध्यक्ष पुष्पा चौहान प्रेसिडेंट पिंकी चोपड़ा लीगल एडवाइजर मोहम्मद शहजाद एडवोकेट .मोहम्मद शेखावत मरगूब हसन पूनम श्यामा वर्मा आदि उपस्थित रहे वही राधिका बहल ने बताया की हमारा हेड ऑफिस ओल्ड आवास विकास दिल्ली रोड पर खोला गया है

Posted by: | Posted on: July 27, 2018

स्वर सम्राट मोहम्मद रफ़ी की याद में 29 जुलाई को कार्यक्रम

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )| फरीदाबाद में साहित्यिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाने के लिए फरीदाबाद साहित्यिक व सांस्कृतिक केंद्र नामक संस्था गठित की गयी है। ये संस्था पहला कार्यक्रम 29 जुलाई  को स्वर सम्राट मोहम्मद रफ़ी की याद में करवा रही है। संस्था के अध्यक्ष विनोद मालिक ने बताया कि इस गरिमामयी कार्यक्रम में मुंबई , दिल्ली व् अन्य कई शहरों से गायक आ रहे हैं। कार्यक्रम में एंट्री निशुल्क किन्तु आमंत्रण से राखी गयी है। संस्था का लक्ष्य शहर में सांस्कृतिक व सहित्यिक कार्यक्रमों से जोड़ना है। श्री मालिक का कहना है की संगठन में ऐसे ही लोगों को जोड़ा गया है , जो शहर में इन कार्यक्रमों के माध्यम से शहर की प्रतिभाओं को उजागर करें तथा उत्साहित करें।  इस संस्था में शहर के प्रसिद्ध उद्योगपति नवीन सूद वरिष्ठ उपाध्यक्ष , शिक्षाविद एवं जीवा आयुर्वेद के अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान उपाध्यक्ष, हरीश अरोड़ा सांस्कृतिक सचिव , एम् एल नंदवानी महासचिव तथा जगदीप सिंह मैनी को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।  इनके अलावा वे के अग्रवाल तथा अश्वनी कुमार सेठी को संस्था का कार्यकारी सदस्य नियुक्त किया गया है।

आज एक पत्रकार वार्ता में जानकारी  देते हुए संगठन के पदाधकारियों ने बताया के 29 जुलाई को संगीत संध्या के उपरान्त जश्न-ए -फरीदाबाद का आयोजन करने की योजना है।  ये कार्यक्रम 5 -7 अक्टूबर को किया जायेगा।  तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में पुस्तक मेला , मुशायरा व कवि सम्मेलन तथा सांस्कृत समारोह आयोजित किये जायेंगे।
श्री मालिक ने पत्रकारूँ को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के मशीनी युग में इंसान स्मार्ट फोन व टीवी में खो गया है। इससे हर व्यक्ति अलग थलग सा पड़ गया है और ऐसा लगता है जैसे यह शहर रूक सा गया हो। शहर में लोग आपस में जुड़ सकें तथा इन गतिविधियों के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिल सके , यही इस संगठन का मुख्य लक्ष्य है।
Posted by: | Posted on: July 14, 2018

लोकतंत्र में अपना हक़ पाने के लिए संख्या बल का होना अति आवश्यक है :-रतनलाल शर्मा

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )।  लोकतंत्र में अपना हक़ पाने के लिए संख्या बल का होना अति आवश्यक है, और इस के लिए अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा ने राजनैतिक प्रकोष्ठ की स्थापना की है। अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा फरीदाबाद में होने वाले त्रिमासिक कार्यकर्म में एक वेब साइट लांच कर जांगिड़ समाज की जनगणना करने का निर्णय लिया है।  ये कहना है है  अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा में राजनैतिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रतनलाल शर्मा का। रतनलाल शर्मा ने अपने कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी। देश में पहली बार किसी समाज की जनगणना खुद उसी समाज के लोग ऑनलाईन बैवसाईट पर करेंगे, ये काम करने का जिम्मा विश्वकर्मा समाज ने उठाया है।  शर्मा ने साफ किया कि समाज की उत्थान सिर्फ राजनीति में आने से ही हो सकता है इसलिये 15 जुलाई को पूरे देश के सभी राज्यों से विश्वकर्मा समाज के लोग फरीदाबाद पहुचेंगे जहां समाज के उत्थान और विकास को लेकर चर्चा की जायेगी, जल्द उनका समाज राजनीति में अहम भूमिका निभाता हुआ दिखेगा।
रतनलाल शर्मा जांगिड़ का कहना है की फरीदाबाद और देश के अन्य हिस्सों में विश्वकर्मा समाज बड़ी संख्या में मौजूद है लेकिन अलग अलग हिस्सों में बंटे होने के कारण सामाजिक और राजनैतिक रूप से पिछड़ा हुआ है। फरीदाबाद में ही बड़ी संख्या में विश्वकर्मा समाज से जुड़े लोग रहते हैं, और उसमे ज्यादातर अपने उद्योग चलते हैं। लेकिन राजनैतिक रूप से सक्रिय नहीं  हैं। इस जनगणना से सबको जोड़ कर रखने का प्रयास किया जायेगा। और फरीदाबाद जिले की एक विधानसभा सीट पर अपना उम्मीदवार खड़ा कर राजनीति में अपना हक़ लिया जायेगा।
अब तक देखा और सुना जाता था  कि तमाम समाजों के लोग राजनीति को गंदगी बताते हैं और अपने समाज को इससे दूर रखते हैं मगर अब पहली बार देखने को मिल रहा है कि विश्वकर्मा समाज ने फैंसला लिया है कि उनके समाज का उत्थान सिर्फ राजनीति से ही हो सकता है इसलिये विश्वकर्मा समाज के लोग जल्द ही एक फाउंडेशन बनाने जा रहे हैं और उसके बाद मौका मिलते ही पार्टी भी बनायेंगे। यह जानकारी फरीदाबाद में अखिल भारतीय जांगड ब्राह्मण महासभा के राजनीति प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष रत्नलाल शर्मा ने एक पत्रकारवार्ता के दौरान दी। शर्मा ने कहा कि 15 जुलाई को पूरे देश के सभी राज्यों से विश्वकर्मा समाज के लोग फरीदाबाद पहुचेंगे जहां समाज के उत्थान और विकास को लेकर चर्चा की जायेगी, जल्द उनका समाज राजनीति में अहम भूमिका निभाता हुआ दिखेगा। इसके अलावा देश में पहली बार किसी समाज की जनगणना खुद उसी समाज के लोग ऑनलाईन बैवसाईट पर करेंगे, यह फैंसला किसी और समाज का नहीं बल्कि खुद विश्वकर्मा समाज ने लिया है, जांगिड़ समाज ने एक ऑनलाईन बैवसाईट तैयार की है जिसपर देश का विश्वकर्मा समाज से जुडा व्यक्ति अपनी पंजीकरण करेगा जिससे समाज की जनगणना हो पायेगी, समाज की सख्या आते ही वह राजनीति की ओर कूच करेंगे और जहां उन्हें अपना समाज मजबूत दिखेगा वहां वह चुना भी लडेंगे। इस मोके पर रतनलाल शर्मा जांगिड़, जांगिड़ ब्राह्मण शाखा सभा फरीदाबाद के जिला अध्यक्ष हनुमान प्रसाद, कोषाध्यक्ष रविंदर जांगिड़, एसएसआर ग्रुप के प्रबंध निदेशक दिनेश जांगिड़, अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा राजनैतिक प्रकोष्ठ के सचिव रमेश कुमार जांगिड़, अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा राजनैतिक प्रकोष्ठ के प्रेस प्रवक्ता सरूप सिंह, टेकचंद जांगिड़ समेत समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Posted by: | Posted on: July 12, 2018

जनहित के मुद्दों पर भाजपा सरकार सबसे अधिक संवेदनशील: बराला

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा है कि भाजपा सरकार जनहित मुद्दों पर सबसे अधिक संवेदनशील रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने न केवल दशकों से तकनीकी अड़चनों वाले मुद्दों पर आगे बढ़ने की हिम्मत की अपितु पूर्व सरकारों द्वारा निजी हितों के कारण अधूरी छोड़ी गई जिम्मेदारियों को भी बेहतर तरीके से निभाया है। आज हमारे कार्यकर्ता को निरन्तर जनसेवा में बने रहने के लिए कड़ी मेहनत करनी है, ताकि आमजन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठा सके।
फरीदाबाद में प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में अध्यक्षीय सम्बोधन में कार्यकर्ताओं के निरन्तर किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि भाजपा ने केंद्र और प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के बाद से ही पूर्व सरकारों के मुकाबले सबसे अधिक संवेदनशील रुख अपनाते हुए आमजन की तकलीफों को न केवल समझा है, अपितु उनका समाधान निकलते हुए मरहम लगाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि व्यापक स्तर पर योजनाओं का क्रियान्वयन करने के साथ-साथ बहुत से ऐसी अड़चनों का भी भाजपा ने केंद्र, प्रदेश में समाधान किया है, जिसे पूर्व की सरकारें अपने राजनीतिक हितों में अड़चन मानकर छोड़ गई थी। पूर्व सरकारों द्वारा हमेशा ही वोटबैंक और राजनीतिक महत्वकांशा को अग्रणी रखते हुए आमजन के प्रति दायित्वबोध को नजर अंदाज किया। लेकिन 4 साल से भाजपा इस दिशा में राजनीतिक महत्वकांशा पर राष्ट्र विकास और जनसेवा को प्राथमिकता देते हुए आगे बढ़ रही है।
बराला ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता को संतुष्टि होनी चाहिए, क्योंकि उनकी मेहनत की बदौलत आज समाज के अंतिम छोर पर अंतिम पंक्ति में मौजूद व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचना सुनिश्चित हुआ है। उनकी ईमानदार मेहनत का सुफल जनसामान्य को मिलने से कार्यकर्ता में यह भाव होना चाहिए कि विपक्षी पार्टियां किसी भी प्रकार से भाजपा को प्रभावित नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि हम सबको लगातार एकजुट रहना है और जनसेवा के इस अवसर की निरंतरता पर आगे बढ़ते जाना है। इस कड़ी में कार्यकर्ता को अधिक से अधिक अवसर मिलते रहेंगे, जिसे उन्हें लक्ष्य पूरा होने तक निभाना है।
Posted by: | Posted on: July 9, 2018

नीतिगत परिवर्तनों के वाहक हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: जैन

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव, हरियाणा प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद डॉ अनिल जैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीतिगत परिवर्तनों के वाहक हैं। उनका पार्टी और आमजन के उत्थान के प्रति समर्पण देखते हुए देश-दुनिया मे कई ताकतें एकजुट हो रही हैं। लेकिन यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तप और कार्यकर्ताओं के मनोबल के आगे ढेर हो जाएंगे।

भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के दौरान अपने संबोधन में डॉ अनिल जैन ने कहा कि भाजपा देश की परंपराओं व संस्कृति की वाहक है, जिसपर हमें गर्व होना चाहिए। देश के तकरीबन 1650 राजनीतिक दलों से भाजपा की कार्यशैली अलग है। राष्ट्र विचारधारा को आत्मसात कर चुके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो लक्ष्य तय किए हैं, इसमें संगठन और आम आदमी उनकी प्राथमिकता है। पार्टी की मां की तरह सेवा करना है। आगे बढ़ाना है, सजना है, संवारना है और दूसरा गरीबों के प्रति समर्पित सरकार देना है। उन्होंने कहा कि इन 4 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न केवल देश को आगे बढ़ाया है, अपितु देश की व्यवस्थाओं में बहुत क्रांतिकारी बदलाव लाने के वाहक बने हैं। आमजन विशेषकर गरीब, युवा, किसान, महिला समेत विभिन्न वर्गों को आत्मसम्मान के साथ आगे बढ़ने का माहौल तैयार किया है। उनकी राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्धता को देखकर देश ही नहीं दुनिया में भी उन लोगों में बेचैनी है, जो देश मे आमजन नहीं तुष्टिकरण, निजी हितों की स्वार्थ सिद्धि की विचारधारा के समर्थक हैं। लेकिन वो यह नहीं जानते कि भाजपा का कार्यकर्ता अपनी लगन और समर्पण भाव से हमेशा की तरह ऐसी ताकतों का मुंहतोड़ जवाद देने के लिए तत्पर है। डॉ जैन ने कहा कि चुनाव परीक्षा का समय है और यह कार्यकर्ताओं के लिए एक अवसर व उत्सव के समान है। भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को चुनाव को एक चुनौती के रूप में लेकर एक योद्धा की तरह विरोधियों को जवाब देना है। कार्यकर्ता इस कार्य के लिए अभी से कमर कस लें। उन्होंने कहा हमारा सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रूप में हमें ऐसा नेतृत्व मिला है जो दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेतृत्व है।

Posted by: | Posted on: July 7, 2018

सिंगापुर में फैला ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर 3’ का फीवर 

( विनोद वैष्णव )|  फिल्मों में से एक ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर 3’ के ट्रेलर के लिए भारत में शानदार प्रतिक्रिया के बाद निर्माता राहुल मित्रा ने गैंगस्टर-संजय दत्त के साथ सिंगापुर शहर में आयोजित एक शानदार समारोह में सैकड़ों भारतीय और स्थानीय प्रशंसकों की उपस्थिति में फिल्म के ट्रेलर का अनावरण किया। ट्रेलर लॉन्च फंक्शन के बाद अभिनेता-निर्माता की जोड़ी ने अत्यधिक इंटरेक्टिव भीड़ के बीच सवाल-जवाब सत्र का सामना भी किया गया। इस मौके पर संजय दत्त अपने सामान्य, लेकिन आकर्षक तरीके से लोगों से मुखातिब हुए, जबकि राहुल मित्रा ने 2010-11 में अपने प्रोडक्शन हाउस की स्थापना से लेकर अपनी इस लोकप्रिय फ्रेंचाइजी ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर’ की यात्रा का जमकर बखान किया।
यू-ट्यूब पर फिल्म के ट्रेलर को दुनिया भर के लाखों प्रशंसकों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया हासिल करने के बाद अब यह फिल्म संजय दत्त के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर 27 जुलाई को दुनिया भर में रिलीज होने के लिए तैयार है। निर्माता को पूरी उम्मीद है कि लोगों ने ट्रेलर को जिस तरह स्वीकार किया है, वह बताता है कि बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी। स्टाइलिश गैंगस्टर के रूप में संजय दत्त के अलावा फिल्म में जिमी शेरगिल, चित्रांगदा सिंह, दीपक तिजोरी, कबीर बेदी, नफीसा अली, जाकिर हुसैन, दीपराज राणा जैसे सितारे मौजूद हैं। बता दें कि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता डायरेक्टर तिग्मांशु धुलिया द्वारा निर्देशित और राहुल मित्रा द्वारा निर्मित ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर 3’ राजू चड्ढा द्वारा प्रस्तुत की जा रही है।
Posted by: | Posted on: June 29, 2018

क्राईम ब्रांच डी.एल.एफ टीम ने बलाईंड मर्डर केस का खुलासा :-लोकेन्द्र सिंह/नवीन कुमार

( विनोद वैष्णव )| महिला ने प्रॉपर्टी विवाद के चलते अपने 2 भाइयों के साथ मिलकर कराई थी अपने ही देवर की हत्या। लोकेन्द्र सिंह पुलिस उपायुक्त सैन्ट्रल ने  प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि क्राईम ब्रांच डी.एल.एफ टीम के निरीक्षक नवीन कुमार व उनकी टीम ने एक और धमाका करते हुए तीन आरोपियों को दबौच, सराय ख्वाजा एरिया में हुए बर्लाइंड मर्डर केस का खुलासा किया है।
गिरफतार किए गए आरोपियों का ब्यौराः-
1.नेहा (काल्पनिक नाम) पत्नी अजय उर्फ सोनू पुत्री राजकुमार निवासी मकान न० । 90 सुभाष कैम्प नजदीक एनटीपीसी गेट न० 1 बदरपुर थाना बदरपुर दिल्ली।
2. पवन उर्फ झंडू पुत्र राजकुमार निवासी मकान न० 247 मैंन 25 फुट रोड गली न० 11 गगन विहार थाना साहिबाबाद जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश।
3. संजीव शर्मा उर्फ सोनू पुत्र बिहारी लाल निवासी गाँव कनावनी नजदीक अमरपाली स्कूल इन्द्रापुरम साहिबाबाद जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश।
आप को बताते चले कि दिनांक 11.06.2018 को राम कुमार शुक्ला पुत्र शियाराम निवासी मकान न० ए-90 सुभाष कैम्प एन.टी.पी.सी बदरपुर नई दिल्ली ने बताया कि उसके लड़के संजय उर्फ मोनू निवासी सूर्या विहार पार्ट तीन पल्ला फरीदाबाद, की दिनांक 11.06.2018 की सुबह 05.00 बजे अज्ञात लोगो द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी है। जिसपर मुकदमा न० 521 दिनांक 11.06.2018 302, 120बी आई.पी.सी व 25-54-59 आर्म एक्ट के तहत मामला थाना सराय ख्वाजा में दर्ज किया था।
लोकेन्द्र सिंह डी.सी.पी सैन्ट्रल ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि मृतक संजय उर्फ मोनू जो हर रोज सुबह 05.00 बजे मटर सप्लाई का काम करता था। दिनांक 11.06.2018 की सुबह 05.00 बजे जैसे ही मटर सप्लाई के लिए घर से निकला उसके दरवाजे पर ही अज्ञात बदमाशो ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसको ट्रेस करने की जिम्मेदारी अपराध शाखा डी.एल.एफ फरीदाबाद प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार को सौपी थी।

उन्होने बताया कि अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने मामले की जाँच शुरू की, जांच करने पर मृतक के परिवार वा रिश्तेदारों को शक के दायरे में आने पर उनसे गहनता से पूछताछ की गई तो पता चला कि मृतक संजय उर्फ मोनू की हत्या में कोई और नहीं बल्कि उसके बड़े भाई सोनू उर्फ अजय की पत्नी नेहा (काल्पनिक नाम) ही है।
जिसने योजना बद्ध तरीके से अपने भाई पवन उर्फ झंडू व चचेरा भाई संजीव उर्फ सोनू के साथ मिलकर इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया था।
प्रभारी क्राईम ब्रांच इंस्पेक्टर नवीन ने बताया कि आरोपी महिला के पति जो नशा करते थे जिसके चलते उसके पति अजय को उसके पिता (आरोपी महिला के ससुर) ने घर से बेदखल कर दिया था। उसके बाद आरोपी नेहा (काल्पनिक नाम) को भी 2 साल बाद ससुराल वालों ने अलग कर दिया था। जो नेहा (काल्पनिक नाम) इसी बात को लेकर अपने मन में रंजिश पाले हुए थी।
जिसकी नियत मृतक संजय उर्फ मोनू के मकान को हड़प करने की भी थी। जो मृतक संजय के मकान को हड़पने के लिए व उस घर में जाने के लिए आरोपी नेहा (काल्पनिक नाम) ने अपने भाईयो के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी पवन व संजीव शर्मा को दिनांक 28.06.2018 को गिरफ्तार किया व मास्टरमाइंड आरोपी नेहा (काल्पनिक नाम) को आज दिनांक 29.06.2018 को गिरफ्तार किया गया है। व वारदात में प्रयोग एक देसी कट्टा, 1 खाली खोल, 1 जिन्दा रौंद वा मोटरसाईकिल बरामद की गई। जो आरोपीयान को आज पेश अदालत करके रिमाण्ड हासिल किया जाएगा।

Posted by: | Posted on: June 29, 2018

यूनिवर्सल अस्पताल ने पैर काटने से बचा कर जिंदगी लौटाई

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। कम्पनी में काम करते हुए एक मजदूर इन्द्र निवासी सुभाष नगर का लोहे से पैर कटने के कारण पैर में मवाद भर गयी थी उसने विभिन्न अस्पतालों सहित सफदरजंग अस्पताल में भी दिखाया परंतु वहां भी उसे डाक्टरो ने पैर काटने की सलाह दी परंतु जब वह यूनिवर्सिल अस्पताल में आया तो हमारी टीम ने उसके पैर के लिए नई तकनीक (हायरपर बारिग आक्सीजन थेरेपी) के द्वारा उसके पैर को कटने से बचाया एवं अब मरीज पूरी तरह से दुरूस्त है यह जानकारी यूनिवर्सिल अस्पताल के चेयरमैन डा. शैलेश जैन ने दी। डा. शैलेश जैन ने बताया कि जब मरीज इन्द्र हमारे अस्पताल में आया था तब उसके पैर की हालत काफी नाजुक थी उसके पूरे पैर में मवाद भर गया था और पूरे पैर में सैफटीक हो गया था जिसका ईलाज काफी समझदारी एवं सावधानी पूर्वक करना था जिसके लिए उन्होंने अस्पताल के डा. निधि अग्रवाल, डा. नमन गोयल, डा. गजेन्द्र, डा. पारितोष से विचार विमर्श किया व उसकी नई तकनीक (हायरपर बारिग आक्सीजन थेरेपी) की जिससे उसके पैर में सुधार आने लगा और उसका मवाद सूखने लगा और वह पूरी तरह से स्वस्थ हो गया। मरीज इन्द्र ने बताया कि उसको सभी जगह से निराशा मिल रही थी और वह पूरी तरह से निराश था जब किसी दोस्त ने यूनिवर्सल अस्पताल के बारे में बताया और वह यहां आया और डा. शैलेश जैन से मिला जिस पर उन्होंने मुझे पूर्ण आश्वासन दिया और आज उनका विश्वास ने मुझे व मेरे पैर को बचा दिया।

Posted by: | Posted on: June 29, 2018

रोजगार मेले में 1800 युवाओं को मिली नौकरी :-मंत्री विपुल गोयल

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ): फरीदाबाद में  किसी रोजगार मेले में पहली बार  इतनी बड़ी संख्या में युवाओं को नौकरी मिली है और हरियाणा भर में  इसी तरह रोजगार मेले आयोजित होते रहेंगे। ये दावा  उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने  मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्यूट  में  दो दिवसीय  रोजगार मेले के समापन पर व्यक्त किया। इस रोजगार मेले में  4000  युवाओं ने  नौकरी के लिए आवेदन किया और इंटरव्यू दिए  जिनमें से  1800 युवाओं को नौकरी मिली है । इस रोजगार मेले में  18 क्षेत्रों की  100 से ज्यादा  कंपनियों ने शिरकत की  और  युवाओं को  10,000 से लेकर  30,000  वेतन  की नौकरी दी गई। रोजगार मेले में जेबीएम, विप्रो ,पीवीआर, एक्सिस बैंक, बजाज कैपिटल, कार्वे , मुथूट ग्रुप , किंगडम ऑफ ड्रीम्स, एजिस जैसी बड़ी कंपनियों ने युवाओं की बड़े स्तर पर भर्ती की। युवाओं को जॉब लेटर देने के साथ-साथ  उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने बड़ी संख्या में  युवाओं को रोजगार देने वाले  औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया । इस मौके पर हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि राष्ट्रीय कौशल विकास निगम और हरियाणा सरकार के संयुक्त प्रयास से भिवानी हिसार गुड़गांव और हरियाणा के अन्य शहरों में भी नियमित अंतराल पर रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं को स्किल्ड करने के साथ-साथ उनके लिए देशभर में रोजगार के समान अवसर पर पैदा करना बीजेपी  सरकार की प्राथमिकता है और उनका प्रयास रहेगा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस मिशन में हरियाणा सबसे आगे हो । उन्होंने नौकरी पाने वाले युवाओं को शुभकामनाएं दी और जिन युवाओं का चयन नहीं हो पाया उनके लिए ट्रेनिंग देने के साथ-साथ भविष्य में रोजगार मेलों में आमंत्रित करने का भी आश्वासन दिया। विपुल गोयल ने इस रोजगार मेले में युवाओं को नौकरी देने वाले सभी औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों को सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा की उद्योगों को अनुकूल माहौल देने के साथ-साथ हरियाणा सरकार कुशल कर्मचारी देने के लिए भी प्रतिबद्ध  है । विपुल गोयल ने कहा  की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में हरियाणा नंबर एक है और जल्द ही स्किल इंडिया और  युवाओं को रोजगार देने में भी  हरियाणा प्रथम स्थान पर होगा । विपुल गोयल ने कहा  की  हरियाणा सरकार ने रोजगार मेलों के माध्यम से 50000 से ज्यादा युवाओं को नौकरी दी है  और आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा । इस मौके पर नौकरी पाने वाले युवा बेहद खुश दिखाई दिए फरीदाबाद और पलवल के साथ-साथ गुडगांव और करनाल जैसे शहरों कि युवा भी इस रोजगार मेले में पहुंचे और नौकरी प्राप्त की। इस मौके पर मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के वाइस प्रेसिडेंट अमित भल्ला, राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के वरिष्ठ अधिकारी मयंक भटनागर, बीजेपी के जिला सचिव विजेंद्र नेहरा, अमन गोयल और सचिन ठाकुर सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Posted by: | Posted on: June 26, 2018

स्वर्गीय मास्टर पूर्णलाल के परिवार को मुख्यमंत्री ने फोन पर दी सांत्वना

( विनोद वैष्णव ) | भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मास्टर पूर्णलाल के निधन पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने संवेदना व्यक्त की। साथ ही उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने परिजनों से फोन पर बात कर सांत्वना देते दुख प्रकट किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मास्टर पूर्णलाल के निधन से पार्टी को गहरा दुख पहुंचा है। उनका निधन पार्टी के लिए बड़ी क्षति है। वहीं परिवार को सांत्वना देने पूर्वमंत्री जगदीश नायर भी मर्रोली गांव पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार का ढांढस बंधाया। साथ ही स्वर्गीय मास्टर पूर्णलाल की आत्मा की शांति के लिए कामना की। परिजनों को सांत्वना देने पक्ष-विपक्ष के नेताओं को तांता लगा हुआ है। पूर्व विधायक राम रतन, इनेलो नेता गिर्राज सिंह डागर, भाजपा के पूर्व अल्पसंख्यक अध्यक्ष तैयब हुसैन, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शेरसिंह आर्य, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र लाल शर्मा, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के सीनियर चाइल्ड वेलफेयर ऑफिसर ओपी मेहरा, पंचायत अधिकारी कृपाल सिंह, सचिव विजयपाल, मास्टर प्यारेलाल, मास्टर अमर सिंह, भजनलाल आर्य सूबेसिंह, अजीत सिंह, बाबूलाल, दुलीचंद सहित कई लोग गांव में पहुंचे।