गुरुग्राम में सूरजगढ़ शहर के लोगों के लिए शानदार ग्रामीण भारत को जानने.समझने का लाइफटाइम एक्सपीरियंस

Posted by: | Posted on: August 10, 2018

गुरुग्राम ( विनोद वैष्णव )| गुरुग्राम में सूरजगढ़ के बहुप्रतीक्षित श्अर्बन विलेजश् की अवधारणा को लोगों से काफी तारीफ और प्रशंसा मिल रही है। अपनी तरह के रोमांचक और मनोरंजक रिसॉर्ट में से एकए जहां अनोखे गांव की मुलाकात शहरी भारत से होती हैए गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन में स्थित है। उद्घाटन समारोह में 15 एकड़ से भी ज्यादा के क्षेत्र में फैले हुए गुरुग्राम स्थित सूरजगढ़ की चमकदार आभा ने मेहमानों का स्वागत पूरी गर्मजोशी और शाही मेहमान नवाजी से किया। शानदार विरासत से भरपूर यह गांव अब आम जनता के लिए खोल दिया गया है।
श्विलेज इन सिटीश् की ग्रैंड लॉन्चिंग का गुरुग्रामए दिल्ली और नोएडा के निवासियों ने पूरे उत्साह से भरपूर समर्थन किया। भारतीय सभ्यता और संस्कृति के संरक्षकों की ओर से की गई अनोखी पहल का अनुभव देश भर से यहां आए मेहमानों ने किया। गुड़गांव के दिल और हरियाली से भरपूर गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन में स्थित सूरजगढ़ शहरी लोगोंए पर्यटकों और नई.नई जगहों को खोजने में दिलचस्पी रखने वाले लोगों को शानदार विरासतए पारंपरिक व्यंजनए मंत्रमुग्ध कर देने वाली ग्रामीण सुंदरताए आकर्षक गार्डन एरियाए सुकून पहुंचानी वाली खुली ताजा हवा और एडवेंचर स्पोटर्स समेत काफी कुछ मुहैया कराता है।
गुड़गांव स्थित सूरजगढ़ की वास्तुकला में हरियाणा और राजस्थान की संस्कृति का मिश्रण भारत के असली किलों और गांवों से यहां आने वाले लोगों को रूबरू कराता हैए जिससे परिवार और दोस्तों के साथ यहां बिताया गया छुट्टी का समय और भी मजेदार और शानदार हो जाता है। उद्घाटन समारोह के प्रमुख अंशों में राजस्थान के कलाकारों की ओर से पेश की गई शानदार पारंपरिक कला और ग्रामीण कलाकारों की ओर से हस्तशिल्प के खूबसूरत सजावटी सामान का प्रदर्शन शामिल था। समारोह में मेहमानों को पारंपरिक कला और शिल्प की वस्तुओं पर इन कारीगरों के साथ हाथ आजमाने का जीवन में एक बार मिलने का अवसर भी हासिल हुआ। गुरुग्राम स्थित सूरजगढ़ का आनंददायकए उत्साहजनक और मन को खुशियों से भर देने वाला माहौल परफेक्ट आउटिंग डेस्टिनेशन का दूसरा नाम बन गया है। शहर की भाग.दौड़ से भरी जिंदगी और खतरनाक प्रदूषण से दूर गुरुग्राम के खूबसूरत गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन में स्थित सूरजगढ़ में केवल कुछ ही मिनटों की ड्राइव कर पहुंच सकते हैं।
गुरुग्राम स्थित सूरजगढ़ के निदेशक श्री अनिल यादव ने कहाए श्भारत के खूबसूरती से भरपूर गांवों और अपने रंगबिरंगे राष्ट्र के दिल को गुरुग्राम की धरती पर उतारने पर हमें गर्व है। हमारा मकसद तेजी से होते शहरीकरण के इस युग में शांति और सुकून का अहसास कराने वाली ग्रामीण जिंदगी को सुरक्षित और संरक्षित रखना है। आज जब लोग शांतिपूर्ण ग्रामीण जीवन के अनुभव और आत्मिक संतुष्टि देने वाले सफर में शांत और स्थिर गांवों की तलाश में दूरदराज की जगहों की यात्रा कर रहे हैं। मेट्रो शहरए गुरुग्रामए के बीचोंबीच स्थित सूरजगढ़ए उन सभी लोगों के लिए राजस्थान और हरियाणा के असली भारतीय विरासत से भरपूर गांवों का फ्यूजन लेकर आया हैए जो अपनी बिजी लाइफस्टाइल से थोड़ा सा ब्रेक लेकर पारंपरिक भारतीय जीवन की जीवंत संस्कृति का आनंद उठाना चाहते हैं।श्
राजस्थान के महलों के शेफ के हाथ का मिट्टी के चूल्हों पर ग्रामीण अंदाज में पकाया गया स्वादिष्ट एवं लजीज भोजन और अनूठे खान.पान के साथ यहां रंगबिरंगी ग्रामीण सुंदरता के बीच रिलेक्शन जोन में होने वाली मसाज और हस्तशिल्प की खूबसूरत वस्तुएं गुरुग्राम स्थित सूरजगढ़ की प्रमुख विशेषताएं हैं। यहां मंत्रमुग्ध कर देने वाली खूबसूरत ग्रामीण सुंदरता के अलावा दिल को लुभाने वाले लोकनृत्यों का आनंद लिया जा सकता है। इसके अलावा महिलाएं यहां पर खूबसूरती मेहंदी लगवा सकती है। इसके अलावा खेती की गतिविधियोंए ट्य़ूबवेल पर स्नान और कई ऐसी ढेर सारी रोमांचक गतिविधियां आप कर सकते हैंए जिसकी खूबसूरत यादें लंबे समय तक आपके साथ रहेंगी।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *