समाज

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: January 29, 2019

33वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट मेले में प्रथम बार लगेगी हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की स्टाल

चण्डीगढ़(विनोद वैष्णव )| विश्व प्रसिद्ध 33 वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट मेले में पहली बार हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की गतिविधियों, कार्यक्रमों व योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए स्टाल लगाई जाएगी। यह हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् मानद महासचिव कृष्ण ढुल के दिशा निर्देशों के अथक प्रयासों से संभव हुआ है। मानद महासचिव कृष्ण ढुल ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद बच्चों से जुड़ी गतिविधियों, कार्यक्रमों व योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। अधिक से अधिक बच्चों को योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ मिले। इसके लिए लोगों व बच्चों को जागरूक करना बेहद जरूरी है। इसी को ध्यान में रखते हुए अबकी बार अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट मेले में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की जागरूकता स्टाल लगाई जाएगी। कृष्ण ढुल ने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद बच्चों के कल्याण के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है और बच्चों के कल्याण से जुड़े अनेको कार्यक्रम व गतिविधियों का संचालन हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् द्वारा किया जाता है। प्रदेश के सभी बच्चों तक सभी योजनाएं व गतिविधियों की जानकारी पहुंचे ताकि सभी बच्चे उन प्रकल्पों का लाभ ले सके। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् इस दिशा में प्रयास कर रही है। जिसमें उन्हें हरियाणा सरकार व प्रशासन का बेहद सहयोग मिला है। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और विश्व प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट मेले में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की प्रथम बार स्टाल लगना गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि स्टॉल के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय मेले में आने वाले अभिभावकों में बच्चों को जागरूक किया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट मेले का नोडल अधिकारी कमलेश शास्त्री को नियुक्त गया है। कमलेश शास्त्री ने बताया कि यह उनके लिए गौरव का विषय है और यह सब मानद महासचिव कृष्ण ढुल के अथक प्रयासों से संभव हो पाया। बच्चों के कल्याण से जुड़ी योजनाओं के बारे में अधिक से अधिक जानकारी अभिभावकों व बच्चों को दी जाएगी।

Posted by: | Posted on: January 25, 2019

एमवीएन विश्वविद्यालय में गोलाया प्रोग्रेसिव पब्लिक स्कूल के छात्र- छात्राओं के लिए ‘इंटरनेट ऑफ थिंग्स – समय की आवश्यकता’ पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया

पलवल ( विनोद वैष्णव ) | एमवीएन विश्वविद्यालय में गोलाया प्रोग्रेसिव पब्लिक स्कूल, पलवल के अटल टिंकरिंग लैब की संयोजक अर्चना कुमारी व विनय पांडे की अध्यक्षता में गोलाया स्कूल के छात्र- छात्राओं के लिए ‘इंटरनेट ऑफ थिंग्स – समय की आवश्यकता’ पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो (डॉ) जे.वी देसाई ने बताया कि इंटरनेट ऑफ थिंग्स एक ऐसा कांसेप्ट है जिसके तहत इंटरनेट से जुड़े खुद की सोच समझ रखने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, इंटरनेट के माध्यम से काम कर सकते हैं। इसे तकनीकी की दुनिया में नॉन स्क्रीन कंप्यूटिंग भी कहा जाता है, क्योंकि यह उपकरण, एक कंप्यूटर की तरह सोच तो सकते हैं लेकिन इनमें कंप्यूटर की तरह कोई स्क्रीन नहीं होती है। इस विचार का जन्म 1982 में कार्नेगी मेलन यूनिवर्सिटी की एक लैब में हुआ था। वहां के शोधार्थियों ने एक कोक मशीन को इंटरनेट से जोड़कर, मशीन को अपने भीतर रखे गए पेय पदार्थों की बोतलों की संख्या का हिसाब रख सकने और उनके तापमान को नियंत्रित करने की शक्ति दी थी। अब हम ऐसे समय में खड़े हैं जहां इस प्रकार के उपकरणों की संख्या अरबों में हो चुकी है, जो अपना स्वयं संचालन करते हैं।विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राजीव रतन ने छात्र-छात्राओं को माइक्रोकंट्रोलर और माइक्रो प्रोसेसर के उपयोग के बारे में बताया और बताया कि कैसे हम इंटरनेट ऑफ थिंग्स के द्वारा अपने जीवन में नवीनता ला सकते हैं उदाहरण के लिए यदि कोई फ्रीज अपने भीतर झांक कर स्वयं ही पता कर ले कि कौन सी वस्तु खत्म हो चुकी है और उसका वह आर्डर किसी स्टोर को दे दे या फिर आपकी गाड़ी को देख कर सिक्योरिटी कैमरा आपके मकान के सिक्योरिटी सिस्टम को गेराज का ताला खोल दे और घर की बत्तियों को ऑन ऑफ हो जाने का आदेश दे सकेगा और एक ऐसी कार जो आपको ऑफिस के दरवाजे पर उतार कर खुद ही पार्किंग में जाकर पार्क हो जाए और आपके द्वारा मोबाइल से संकेत किए जाने पर वहां आकर आपकी सेवा में हाजिर हो जाए। यही इंटरनेट ऑफ थिंग्स का वैश्विक महत्व है।इस अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन विभाग के विभागाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव ने इसके तकनीकी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की और बताया कि कैसे इंटरनेट थिंग्स का उपयोग करके हम आज के समय में सुविधा और समय की बचत कर सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय के डायरेक्टर ऐडमिशन प्रशांत कुमार ने सभी छात्र छात्राओं का और गोलाया प्रोग्रेसिव पब्लिक स्कूल प्रशासन का धन्यवाद प्रस्तुत किया। इस अवसर पर हरेंद्र सिंह, सुंदर, प्रकाश चंद, अभय श्रीवास्तव, छत्रपाल आदि सभी लोग उपस्थित थे

Posted by: | Posted on: January 25, 2019

बाबा रामदेव की गिरफ्तारी के लिए ब्राह्म्ण समाज ने डी.सी को सौपां ज्ञापन

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) |बाबा रामदेव द्वारा ब्राहमण समाज के लिए आपजितनक टिप्पणी करने से नाराज ब्राह्म्ण समाज से ‘श्री सनातन ब्राह्म्ण एकता संघ, अखिल भारतीय ब्राह्म्ण सभा के सयुंक्त तत्वाधान में ललित गोस्वामी व बबली शर्मा ने डी.सी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौपां गया, जिसमें उन्होंने बाबा रामदेव के द्वारा ब्राह्म्ण समाज के लिए भडक़ाऊ बयान देने पर उनके खिलाफ कार्यवाही और जेल मेें डालने की मंाग की। इसके बाद विरोधियों ने बाबा रामदेव का पूतला जलाया। इस मौके पर लोगों ने रामदेव मुर्दाबाद, राम देव होश में आ जाओ, ब्राह्मणों से न टकराओ इत्यादि नारे लगाए। इस मौके पर सनातन ब्राह्मण एकता संघ के महासचिव लक्ष्मी नारायण, कोषाध्यक्ष आचार्य संतोष महाराज, सचिव अशोक शास्त्री, आचार्य विनोद, रमेश वत्स, आचार्य आनंद, हरि शंकर, मनीश शर्मा, सरदार जोगेंद्र सिंह, अनुराधा भारद्वाज, प्रीति, सीमा, राजूवेदी, ओम प्रकाश, नवल किशोर झा, राजा राम शर्मा, प्रधान डी.के झा कृष्णा नगर व ब्राह्म्ण समाज सहित 36 बिरादरी के लोग भी मौजूद रहे।
Posted by: | Posted on: January 25, 2019

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद शाखा फरीदाबाद द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) | राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद शाखा फरीदाबाद द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। जिसमे जिला बाल कल्याण अधिकारी एस एल खत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत देश मे लोकतांत्रिक प्रकिया अपनाई गई है और इसमे सभी वयस्कों, जिन्होंने 18 वर्ष पूर्ण कर लिए है उन्हें भारतीय संविधान के अनुसार वोट डालने का अधिकार है और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सभी को सरकार चुनने में अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। तथा जिनकी वोट नही बनी है उन्हें फार्म न 6 भरकर अपनी वोट बनवानी चाहिए। इस अवसर पर सुमन जून प्रिंसिपल आंगनवाड़ी ट्रेनिंग सेंटर फरीदाबाद, सीजू सिल्वेस्टर ने भी अपने अपने विचार रखे, मंच का संचालन लेखाकार उदय चंद ने किया।आज के कार्यक्रम में बाल भवन स्टाफ में अध्यापिका अरुणा, राधा लखानी, राजेश कुमार लिपिक, सुमित शर्मा लिपिक के साथ साथ बाल भवन का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा। और सभी को जागरूक करते हुए मतदान करने की शपथ भी दिलवाई।”हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखेगे एवं स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए निर्भिक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी अपने अपने निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें।”

Posted by: | Posted on: January 24, 2019

फरीदाबाद के सौंदर्यीकरण के लिए एस्कॉर्ट्स और MCF एक साथ मिलकर काम करेंगे :- निखिल नंदा

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | औद्योगिक शहर फरीदाबाद को सुंदर और आकर्षक बनाने हेतू योजना के लिए एस्कॉर्ट्स में मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमे नगर निगम की तरफ से अनीता यादव (MCF कमिशनर), DR भास्करन (मुख्य अभियंता), धर्म सिंह (कार्यकारी अभियंता) महिपाल (DTP फरीदाबाद), बलजीत सिंह (MCF) ने उनसे मुलाकात की। एस्कॉर्ट्स के अध्यक्ष निखिल नंदा के साथ, पवन भल्ला (एस्कॉर्ट्स सीएसआर कमेटी के अध्यक्ष), जीबी माथुर (निदेशक),अजय शर्मा (कंपनी सचिव), स्क्वाडर्न लीडर वीरेंद्र प्रताप सिंह (ग्रुप हेड एस्कॉर्ट्स एडमिनिस्ट्रेशन एंड सिक्योरिटी) और विजय खन्ना (एस्कॉर्ट्स सीएसआर कमेटी मेंबर) सभी ने फरीदाबाद के सौंदर्यीकरण, विकास पर जोर दिया है सर्किलों और सड़क के पास भूमि बैंक जो सार्वजनिक दृश्य में हैं, को सुशोभित किया जाएगा। सौंदर्यीकरण के लिए एमसीएफ एस्कॉर्ट्स के साथ मिलकर काम करेगा। टोल से फरीदाबाद शहर तक राजमार्ग और रेड-लाइट सहित यू-टर्न के लिए सौंदर्यीकरण किया जाएगा।

Posted by: | Posted on: January 22, 2019

मि. एण्ड मिस इण्डिया फेस-2०18 इण्डिया का बिगेस्ट मॉडलिंग शो में विजेता वार्शिनी वर्मा का किया स्वागत

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। पंजाबी फेडरेशन ऑफ फरीदाबाद द्वारा आज मि. एण्ड मिस इण्डिया फेस-2०18 इण्डिया का बिगेस्ट मॉडलिंग शो की विजेता वार्शिनी वर्मा का आज सैक्टर 1० स्थित में समाजसेवी वासुदेव अरोडा के नेतृत्व में फूलो का बुके देकर स्वागत किया गया। इस मौके पर स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से वी के उप्पल, जगदीश वर्मा, अजय बहन, विनोद मग्गू, युगल किशोर, टी सी कनौजिया, सुनील वर्मा, अर्चना वर्मा, सरोज वर्मा, अभिषेक वर्मा, विक्रांत वर्मा, संध्या बसिंल, सक्षम वर्मा, चेष्टा वर्मा, सुरेन्द वर्मा, जी.के.पाहवा, सुरेन्द्र अरोडा, जगदीश अरोडा, अजित चावला आदि उपस्थित रहे।
इस मौके पर  वासुदेव अरोडा ने बताया कि एचडीए प्रोडक् शन द्वारा मि. एण्ड मिस इण्डिया फेस-2०18 इण्डिया का बिगेस्ट मॉडलिंग शो का आयोजन 2० जनवरी को पुने में हुआ था। जिसमें फरीदाबाद की वार्शिनी वर्मा ने फरीदाबाद से हिस्सा लिया और इस प्रतियोगिता के ग्रेंड फिनाले में मिस इण्डिया फेस-2०18 इण्डिया का खिताब प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि वार्शिनी ने वह कर दिखाया है जो कि हमारी बेटियो के लिए एक मिसाल है और हर बेटी को इस तरह के कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर अपने आपको सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना चाहिए ताकि वह भी अपने आपको समाज के आगे ला सके। उन्होंने कहा कि पंजाबी फेडरेशन वार्शिनी को मुबारकबाद देती है और सभी को उससे प्रेरणा लेने का आव्हान करती है।
इस मौके पर वार्शिनी वर्मा ने कहा कि जब उन्होंने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की सोची तो उन्हें विश्वास नहीं था कि वह इस मुकाम पर पहुंचेगी परंतु मेरे परिवार ने मुझे पूरा सहयोग दिया और आज जो मुकाम मैने हासिल किया है उसका श्रेय मैं अपने परिवार व समाज को देती हूं।

Posted by: | Posted on: January 20, 2019

नर सेवा ही नारायण सेवा है :-उद्योग मंत्री विपुल गोयल

नर सेवा ही नारायण सेवा है इसी को चरितार्थ करते हुए आज उद्योग मंत्री विपुल गोयल व राष्ट्रीय महामंत्री अनिल जैन ने हुडा ग्राउंड सेक्टर 12 में अंतोदय कंबल वितरण समारोह में गरीब व्यक्तियों को कंबल वितरित किए।
  हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने डॉ अनिल जैन का समारोह में पधारने पर स्वागत करते हुए कहा कि उनकी सरकारअंतोदय का संकल्प लेकर आगे बढ़ रही हैं उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह उनके अपने लोगों के सम्मान का कार्यक्रम है।
 उद्योग मंत्री ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंत्योदय का संकल्प लेते हुए कहा है की इसका उद्देश्य  अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति तक इसका लाभ पहुंचना है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फरीदाबाद के विकास के लिए इतना धन दिया है कि फरीदाबाद विकास में बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने चारो तरफ विकास कार्य समान रूप से करवाए हैं ।उद्योग मंत्री ने कहा कि अंत्योदय के तहत गरीब व्यक्तियों को ₹5 में भरपेट भोजन भी मिल रहा है ।उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने उज्जवला योजना के दौरान 8 करोड़ गैस कनेक्शन गरीब  महिलाओं को  फ्री दिए हैं ।
राज्य सभा सांसद व राष्ट्रीय महामंत्री डॉ अनिल जैन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है इसी कड़ी में आज  हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने नर सेवा के उद्देश्य से इतना बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया है। उन्होंने कहा कि विपुल गोयल ने इतना बड़ा कार्य किया है कि जिस से फरीदाबाद की जनता को अब सर्दी में नहीं रहना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि उद्योग मंत्री ने देखा कि कुछ गरीब भाई बहन सर्दी में ठिठुरते हैं तो उन्होंने अंतोदय कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया। जिसमें कि आज यहां पर 20हज़ार लोगों को कंबल वितरित किए गए ।डॉक्टर जैन ने कहा कि जब से देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है तभी से गरीबों के लिए नई नई योजनाएं लागू की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि उनकी सरकार गरीबों की सरकार है, उन्होंने कहा कि अगर देश का गरीब आगे बढ़ेगा तो देश तरक्की करेगा। डॉक्टर जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ठाना है कि 2022 तक देश के हर नागरिक के सर के ऊपर छत होगी और अब तक इसी कड़ी में 7 करोड लोगों को छत मिल चुकी है ।और पूरे देश 8 करोड़  शौचालय का निर्माण किया गया है ।उन्होंने कहा कि अब तक 9 लाख 67हज़ार लोगों ने आयुष्मान भारत का फायदा उठाया है आगे चलकर यह  योजना पूरी दुनिया में एक मिसाल साबित होगी। डाक्टर जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने चारो तरफ  विकास कार्य समान रूप से करवाया है चाहे उसमें किसान, व्यापारी ,मजदूर हो।  उन्होंने कहा कि हरियाणा के उद्योग मंत्री ने ऐसे कई काम किए है।
बल्लमगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा ,पृथला के विधायक टेकचंद शर्मा व भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने भी अपने-अपने विचार रखे।
 इस अवसर पर भाजपा नेता राजेश नागर, अमन गोयल, सुखबीर मलेरना, गंगा शंकर मिश्र ,डीपी भारद्वाज ,खादी बोर्ड के चेयरमैन विजय शर्मा, उद्योगपति केसी लखानी ,नवदीप चावला नव चेतना ट्रस्ट की पल्लवी गोयल,मुम्बई से एक्टर सतीश कौशिक,सीबी रावल के अलावा अनेक  उद्योगपति व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे
Posted by: | Posted on: January 18, 2019

शिव स्कूल की छात्रा ने “अन्तर्राष्ट्रीय बॉक्सिंग टूर्नामेंट” रजत पदक हासिल किया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) |शिव पब्लिक स्कूल , राजीव कॉलोनी , बल्लबगढ़ , फरीदाबाद में खुशी का माहौल रहा । स्कूल की छात्रा  दीपिका  पुत्री ज्वाला सिंह ने 48 भार वर्ग में नेपाल के काठमांडू में आयोजित “अन्तर्राष्ट्रीय बॉक्सिंग टूर्नामेंट” में कई देशों के मुक्केबाजों को पछाड़ अपने देश के नाम तीसरा स्थान (रजत पदक ) हासिल किया । ये प्रतियोगिता 02 जनवरी से 10  जनवरी 2019  तक चली । इस मौके पर स्कूल प्राचार्य प्रदीप नागर एवं प्रचार्या शशि बाला ने दीपिका एवं उसके पिता ज्वाला सिंह जी का फूल माला से स्वागत किया एवं मुँह मीठा करवाया । इस मौके पर स्कूल के सभी अध्यापको ने शुभकामनाये देकर खुशी जाहिर की ।

Posted by: | Posted on: January 18, 2019

पंजाबी सेवा समिति बल्लभगढ़ ने पांच बच्चों को किया अडाप्ट

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) । पंजाबी सेवा समिति बल्लभगढ़ जोकि पिछले काफी वर्षों से समाजहित के कार्यां में लगी है और जरूरतमंद लोगों की मदद में हमेशा से आगे रही है ने एक और सराहनीय कार्य किया है। आज समिति द्वारा स्लम बस्ती के पांच को अडाप्ट किया गया है। यह बच्चे संसाधन न होने के पढ़ाई से वंचित रह रहे थे। इस बारे मेंसमिति के महासचिव ज्योति छाबड़ा ने बताया कि यह बच्चे स्लम बस्ती के हैं और चावला कालोनी स्थित नेहरू एकेडमी में पढ़ाई कर रहे हैं और पढऩे में भी होशियार हैं लेकिन इनके माता पिता के पास बच्चों को पढ़ाने का संसाधन नहीं है और स्कूल की फीस काफी समय से नहीं दे पा रहे हैं। जब इस बारे में  पंजाबी सेवा समिति के पदाधिकारियों को पता लगा तो संस्था ने नेहरू एकेडमी स्कूल में जाकर स्कूल के प्रिंसीपल अजय बत्तरा से मिल सारी जानकारी जुटाई। तब जाकर हमारी संस्था ने निर्णय लिया कि इन पांच बच्चों को अडाप्ट किया जाए ताकिं ये बच्चे अपनी आगे की पढ़ाई कर सकें। उन्होंने बताया कि इनकी पढ़ाई और वर्दी का एक साल का खर्चा समिति उठाएगी। इस अवसर पर समिति के चेयरमैन श्याम लाल छाबड़ा, महासचिव ज्योति छाबड़ा, वेद प्रकाश सपरा विशेष रूप से मौजूद रहे।
Posted by: | Posted on: January 18, 2019

संतोष मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ने टे्रफिक पुलिस कार्यालय पर आयोजित किया निशुल्क चिकित्सा शिविर

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )। संतोष मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल द्वारा आज मथुरा रोड स्थित टै्रफिक पुलिस कार्यालय पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। इस मौके पर समस्त पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की जांच की गयी। इस शिविर में श्री लोकेन्द्र डीएसपी, देवेन्द्र कुमार एसीपी-1, रविन्द्र कुण्डा एसीपी-2, हेमन्त एसएचओ टै्रफिक, विकास यादव एमएचसी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर संतोष मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के चेयरमैन डा. संदीप मल्होत्रा ने कहा कि इस शिविर में हृदय जांच, ईसीजी, शूगर, ब्लड प्रेशर सहित अन्य तरह की जांच पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की गयी है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी व कर्मचारी हमारी रक्षा करते है तो हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम इनके स्वास्थ्य का ख्याल रखे क्योकि जब तक यह स्वस्थ नहीं होंगे हमारी रक्षा नहीं कर पायेंगे। उन्होंने कहाकि पुलिस और पब्लिक एक दूसरे के पूरक है और हमें एक साथ चलना चाहिए ताकि जहां हम अपराधियों को पहचान कर इनको बता सके और उसे वह तुंरत प्रभाव से अपन जकड में लेकर किसी अपराधिक घटना को रोका जा सके। डा. मल्होत्रा ने बतायाकि इस शिविर में लगभग 4० से अधिक पुलिस अधिकारियोां व कर्मचारियो ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई जिसमें कुलदीप मौर, संदीप पाण्डे, पदम सिंह, गौरव वधवा, राधिका शर्र्मा, राजेश, दीपक, गुलशन, व जतिन कपूर ने अपनी सेवा दी। डा. मल्होत्रा ने कहा कि संतोष मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल भारत सरकार की आयुष्मान स्कीम के तहत ईलाज भी कर रहा है। और टे्रफिक पुलिस के कार्यालय पर इस शिविर को लगाने का मुख्य मकसद टे्रफिक पुलिस कर्मचारियो को प्रदूषण की मार झेलनी पडती है जिससे उन्हें सांस की बीमारी, अस्थमा आदि हो सकता है इसीलिए इस तरह की जांच उनकी समय समय पर करनी चाहिए ताकि वह स्वस्थ रहे।इस अवसर पर  लोकेन्द्र डीएसपी ने कहा कि इस तरह के शिविरो का आयोजन समस्त चौकी, थानो में भी होना चाहिए कि वहां भी हमारे भाई और बहने है जो कि दिन हो याा रात, सर्दी हो या गर्मी, बरसात हो या धूप सभी मौसमों में आप लोगो की सेवा करते है। उन्होंने संतोष अस्पताल के डा. संदीप मल्होत्रा का आभार जताते हुए कहाकि आपने इस शिविर का यहां आयोजित कर हम सभी के लिए एक लाभदायक काम किया है जिसके लिए मै समस्त स्टाफ की तरफ से आपका आभार जताता हूं।इस अवसर पर देवेन्द्र कुमार एसीपी-1, रविन्द्र कुण्डा एसीपी-2, हेमन्त एसएचओ टै्रफिक, विकास यादव एमएचसी ने भी अपने अपने सम्बोधन में कहा कि जनता अगर जागरूक हो जाये तो अवश्य ही अपराधो पर अंकुश लग सकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह का अपराध हो रहा होता है तो उसकी जानकारी सबसे पहले जनता को होती है और जनता जागरूक होगी तो व तुंरत हमें सूचना दे ताकि हम समय रहते हुए अपराधिकअ गतिविनियों को रोक सके और आपकी सुरक्षा कर सके।