फरीदाबाद ( दीपक शर्मा )|लायंस क्लब फरीदाबाद ग्रेटर ने अहमदाबाद ट्रांसपोर्ट के कार्यालय पर Eye Care हॉस्पिटल के सहयोग से निशुल्क आँखों के जाँच कैम्प का आयोजन किया इसी सन्दर्भ में क्लब के प्रधान नारायण दास एवं श्यामलाल ने बताया की 500 लोगो ने अपनी आँखों की जाँच करवाई तथा निसलुक दवाई भी ली | राजा ऑप्टिकल की तरफ से सभी को चश्मे निशुल्क दिए गए | इस मोके पर मुख्यरूप से जय प्रकाश गुप्ता मेहदी वाले ,नरेश खुराना ,मनमोहन सरदार ,अनिल चांदी वाले आदि मौजूद रहे |
लायंस क्लब फरीदाबाद ग्रेटर ने अहमदाबाद ट्रांसपोर्ट के कार्यालय पर Eye Care हॉस्पिटल के सहयोग से निशुल्क आँखों के जाँच कैम्प का आयोजन किया
