Error loading images. One or more images were not found.

खेल

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: January 16, 2018

लेगो लीग इंडिया- 2018 का गुरुग्राम से हुआ आगाज़

गुड़गाँव Vinod Vaishnav : प्रथम लेगो लीग इंडिया प्रतियोगिता की शुरुआत 13 जनवरी से गुरुग्राम के पाथवेस स्कूल से हुआ |  भारत के विभिन्न शहरों में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में 2000 से अधिक छात्रों के भाग लेने की संभावना है | यह आयोजन पैन इंडिया स्तर पर भारत के आठ शहरों में आयोजित हो रहा है | जिसमें दिल्ली-एनसीआर,  कोलकाता,  बैंगलोर,  चेन्नई,  अहमदाबाद, कोयम्बटूर, मुंबई और हैदराबाद शामिल हैं | भारतीय स्टेम फाउंडेशन (ISF) द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों को एक ऐसा मंच प्रदान करना है जिससे छात्र स्टेम के क्षेत्र में कैरियर की संभावना तलाश सकें और समाज के बेहतरी के लिए अपना योगदान दे सकें | यह प्रतियोगिता पहले क्षेत्रीय स्तर पर होगी, उसके बाद 10 -11 फ़रवरी को वेलामल बोधि कैम्पस चेन्नई में ग्रैंड नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन होगा | राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में जीतने वाली टीम अमेरिका, हंगरी और एस्टोनिया में आयोजित होने वाले अंतराष्ट्रीय चैम्पियनशिप में 80 से अधिक देशों के बीच भारत का प्रतिनिधित्व करेगी |इस लेगो लीग में सबसे पहले 9 से 16 आयु वर्ग के छात्रों के लिए स्टेम रोबोटिक्स प्रतियोगिता हुआ, जो बच्चों को मजेदार तरीके से विज्ञान और प्रद्योगिकी में आने वाले कठिनाइयों से रूबरू कराया वहीं 2-10 सदस्यों की एक टीम में छात्र वर्तमान वास्तविक दुनिया के वैज्ञानिक प्रश्न या समस्या को अपने शोध और डिजाइन से स्वयं समाधान ढूंढते नज़र आये ,  तथा स्वयं रोबोट का निर्माण भी किये | जो विभिन्न मिशन के लिए एक श्रृंखला प्रदर्शित करती हैं तथा 21 वीं सदी के कौशल या जीवन कौशल में तुरंत सुधार करने में सक्षम है |यह आयोजन  ‘हाईड्रोडायनामिक्स’ के केंद्र पर आधारित रहा , तथा यह कार्यक्रम मानव जल-चक्र संबंधित मुद्दों के लिए अपने अभिनव समाधानों का प्रदर्शन करने वाले छात्रों का गवाह बन रहा है। इंडिया स्टेम फाउंडेशन (आईएसएफ) के सीईओ और निदेशक सुधांशु शर्मा ने बताया कि –“ भारत और अन्य जगहों पर कौशल तेजी से विकसित हो रहे हैं |फिक्की – नास्काम के एक रिपोर्ट के आधार पर 2022 तक, भारत के एक तिहाई से अधिक कर्मचारियों को नए कौशल की आवश्यकता होगी। युवाओं को अलग अलग कौशल क्षेत्र में आवश्यकतानुसार सक्षम करना होगा , ऐसे प्लेटफार्मों के माध्यम से शुरुआती उम्र में छात्रों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी की दुनिया से रूबरू कराना आवश्यक है। इन प्लेटफार्मों में छात्रों के बीच मज़ेदार तरीके से आवश्यक स्टेम कौशल को विकसित करने के अलावा एक बेहतर भविष्य के लिए तैयार करने में काफी मदद मिलेगी | यह भी उल्लेख करना महत्वपूर्ण है कि ऐसे कार्य में लगे संगठनों का समर्थन कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करता है। आईएसएफ वर्तमान एफएलएल इंडिया सीजन के लिए रॉकवेल ऑटोमेशन इंडिया, फोर्ड मोटर्स इंडिया और वेलामल बोधी स्कूल द्वारा समर्थन के लिए आभारी हैं |”पहली लेगो लीग इंडिया की शुरुआत 2009 में हुई थी और उसके बाद से, 1000 से अधिक टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया है। राष्ट्रीय स्तर पर योग्य टीमों ने भारत का प्रतिनिधित्व किया है तथा टीम वर्क द्वारा अपनी रणनीतियों और डिजाइन, अनुसंधान और नवाचार के माध्यम से कई अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं जैसे- वर्ल्ड फेस्टिवल अमेरिका , एशिया पैसिफिक चैम्पियनशिप आस्ट्रेलिया , यूरोपीय ओपन चैम्पियनशिप, और अंतर्राष्ट्रीय ओपन चैंपियनशिप में पुरस्कार जीते हैं।

Posted by: | Posted on: January 16, 2018

भाजपा खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक की जिम्मेवारी योगेश तेवतिया को

फरीदाबाद Vinod Vaishnav । भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने भाजपा खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक की जिम्मेवारी योगेश तेवतिया को सौपते हुए आज उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला महामंत्री सोहनपाल सिंह सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि खेलों को सबसे अधिक बढ़ावा दिया है तो वह है भाजपा सरकार। उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार की खेल नीतियों व योजनाओं का लाभ उठाकर हमारे शहर व गांव के खिलाड़ी देश व प्रदेश में हरियाणा सहित भारत का नाम रोशन कर रहे है जिसका श्रेय माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर को जाता है जिन्होंने खिलाडियों में आत्मविश्वास भर दिया है।
इस मौके पर जिला महामंत्री सौहनपाल सिंह ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने में सरकार ने किसी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ रखी है और आज हमारो प्रदेश व देश के खिलाडी विदेशों में भी अपनी धरती का नाम रोशन कर रहे है जिसके लिए हम प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सहित अन्य राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व का आभार जताते है।
इस अवसर पर नवनियुक्त जिला संयोजक योगेश तेवतिया ने अपनी नियुक्ति पर केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गूर्जर, जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, भाजपा खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चेतन शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार जताया और कहाकि उन्हें जो जिम्मेवारी मिली है उसे पूरी ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा से निभाते हुए खिलाडियों के उत्थान के लिए कार्य करेंगे।

Posted by: | Posted on: January 12, 2018

एसिड अटैक पीडि़ताओं ने बेबी शो में की रैंप वॉकऔर कहा, चलने का नाम है जिंदग़ी

फरीदाबाद Vinod Vaishnav : एक्जि़वो इवेंट्स द्वारा एसिड अटैक महिलाओं को समर्पित बेबी शो का आयोजन किया गया। इस मौके पर मु य अतिथि के रूप में गायक शंकर साहनी मौजूद रहे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में मिसेज यूरेशिया रश्मि सचदेव, मिसेज इंडिया शिरीन सिंह, सेलीब्रिटी ट्रेनर जिले मवई, मैजिशियन सीपी यादव, भाजपा नेता अमन गोयल,रिलेक्सलाइफ गु्रप के अनूप यादव राजश्री बब्बर, श्रीमती गुलशन, रोटेरियन व उद्योगपति जगदीश सहदेव, राहुल सहदेव, वाहेगुरु संस्था से प्रेम पसरीचा, वीरेंद्र चक्रवर्ती व आशु मेहरा एवं प्रभात संस्था से अंकित मौजूद रहे। कार्यक्रम के आयोजक पुरषोत्तम बब्बर थे जबकि फिटनेस व वेलनेस पार्टनर रेवोल्युशन जिम रहा। इस मौके पर प्रभात संस्था ने भी भाग लिया और बताया कि किस प्रकार लोग किसी का जीवन संवार सकते हैं। इस अवसर पर फरीदाबाद की एसिड अटैक पीडि़ताओं ने अतिथियों के साथ रैंप वॉक कर लोगों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि बेशक, उनकी जिंदगी उतार-चढ़ाव भरी रही है परंतु चलने का नाम ही जिंदगी है। इस अवसर पर रेवोल्यूशन जिम की ओर से बच्चों की माताओं को हेल्थ टिप्स दिए गए और बताया गया कि किस प्रकार महिलाएं यदि स्वयं स्वस्थ होंगी तो वे पूरे परिवार को खुश रख सकती हैं। इस मौके पर एसिड अटैक पीडि़ताओं को कंपनी की ओर से 5100-5100 के चैक वितरित किए गए। इस मौके पर जादूगर सीपी यादव ने अपने जादू से लोगों का दिल जीत लिया। वहीं कलाकार तीरथ ने पुराने गानें गाकर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया। शंकर साहनी ने भी अपनी गायकी से लोगों का मन मोह लिया। इस दौरान बच्चों ने रैंप वॉक किया तथा हेल्थी बेबी की तीन कैटेगरी में पुरस्कार वितरित किए गए। इस मौके पर बेबी शो की ब्रांड एंबेसडर रूही बब्बर ने अपने डंास से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर पुरषोत्तम बब्बर ने घोषणा की कि मिसेज इंडिया 2018 वे जल्द करने जा रहे हैं जिसमें मुंबई के कलाकारों द्वारा विजेता को पुरस्कृत किया जाएगा।

Posted by: | Posted on: January 4, 2018

राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग में पाली गांव की पूजा तंवर ने स्वर्ण पदक जीत फरीदाबाद का नाम रोशन किया

फरीदाबाद Vinod Vaishnav : बिहार की राजधानी पटना में आयोजित राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता  में फरीदाबाद के पाली गांव की पूजा तंवर ने स्वर्ण पदक जीत  फरीदाबाद सहित हरियाणा का नाम रोशन किया। फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन  पटना में 27 से 31  दिसंबर तक किया गया। जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से करीब 1500 खिलाड़ियों ने भाग लिया। पूजा ने सीनियर वर्ग में गोल्ड मैडल प्राप्त किए। पदक जीतकर गुरुवार को पूजा फरीदाबाद पहुँची जहाँ गांव के लोगों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। 2014 में मिस्टर दिल्ली बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप जीत चुके धीर सिंह भड़ाना ने पूजा तंवर का स्वागत करते हुए कहा कि गांव की इस बेटी पर पूरे गांव को नाज है और पूजा ने गांव ही नहीं जिले सहित पूरे हरियाणा का नाम रोशन किया है। स्वर्ण पदक जीतने वाली पूजा तंवर ने कहा कि अब वो अंतर्राष्ट्रीय खेलों में अपनी किस्मत आजमाना चाहती हैं और इसके लिए उन्होंने तैयारी शुरू कर दी है। पूजा जुलाई 2017 में राज्य स्तर के खेलों में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं।  पूजा पाली गांव एक साधारण परिवार से हैं। गांव वालों ने पूजा को आश्वाशन दिया कि गांव वाले मिलकर उनका सपना पूरा करेंगे और उन्हें किसी चीज की कोई तकलीफ नहीं होने दी जाएगी। इस मौके पर रघुवर प्रधान, खडग सिंह भड़ाना, अरावली इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर हर्ष भड़ाना, गुरदीप भड़ाना, रवि भड़ाना, रविंद्र, ऊधम सिंह भड़ाना, संदीप भड़ाना उर्फ़ ऊपरी, भगत पहलवान, रब्बा भड़ाना, श्रीपाल मेंबर, अतर सिंह, चंद्रपाल हवलदार, राजेंद्र मेंबर, सागर, सागर, सचिन, सुरक्षा आदि मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: January 3, 2018

किक बॉक्सिंग में हरियाणा का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों का युवा नेता अमन गोयल ने किया सम्मान

फरीदाबाद Vinod Vaishnav |  स्लम बस्ती से सोना जीतने वाले ये खिलाड़ी फरीदाबाद और हरियाणा की शान हैं और आर्थिक तंगी से जूझते हुए जिस तरह इन्होने किक बॉक्सिंग में सफलता हासिल की है उसे देखते हुए निश्चित ही ये अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी सफलता हासिल करेंगे। ये विचार युवा भाजपा नेता अमन गोयल ने सेक्टर 4 आर पटेल नगर की स्लम बस्ती में किक बॉक्सिंग के उन खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए व्यक्त किए जिन्होने झारखंड में सम्पन्न हुई राष्ट्रीय सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता में पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले विवेक, बादल और फरहाना का स्थानीय निवासियों के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढ़ोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया। पदक जीतकर आए खिलाड़ियों का एस्कोर्ट मुजेसर मेट्रो स्टेशन से लेकर पटेल नगर स्लम बस्ती तक खुली जीप में जूलूस निकाला गया और फूल मालाएं पहनाकर जगह जगह स्वागत किया गया। अमन गोयल ने कहा कि इन खिलाड़ियों को आगे की प्रैक्टिस के लिए हर जरूरी सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होने कहा कि फरीदाबाद की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए बीजेपी सरकार लगातार कार्य कर रही है जिसका परिणाम सामने आ रहा है और हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कामयाबी हासिल कर रहे हैं। भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह जीते ने भी विजेता खिलाड़ियों का सम्मान किया। इस मौके पर हरकेश प्रधान, विपिन चंदीला, प्रवीण कोहली, डॉ पवन, विश्वराज, राजेश कश्यप, संजय राज कश्यप, शंभू कुमार, अमरदीप रंजन, संजय खीचड़. हरिलाल गुप्ता, मंगल गुप्ता, राजीव वर्मा और अनुरोध सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: January 1, 2018

किक बाक्सिंग नेशनल में हरियाणा बना चैम्पियन :-सुनील राजपूत

फरीदाबाद Vinod vaishnav । किक बाक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा राष्ट्रीय किक बाक्सिंग प्रतियोगिता का पटना में आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से करीबन 1500 खिलाडिय़ों ने भाग लिया।हरियाणा टीम ने जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान एवं सब जूनियर वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त किया। फरीदाबाद के खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए 13 गोल्ड मैडल, 7 सिल्वर मैडल और 1 ब्रांज मैडल पर अपना कब्जा जमाते हुए फरीदाबाद सहित हरियाणा का नाम रोशन किया। कोच सुनील राजपूत व महासचिव राम भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सब जूनियर वर्ग में वैकटेशनवरन सी एस ने गोल्ड मैडल, कमलप्रीत कौर , सैमुअल अल्वारिस, अंश झा ने सिल्वर मैडल तथा सिया बजाज, मायशा राय, अविका मांगलिक, वान्या दलाल ने ब्रांन्स मैडल प्राप्त किया। इसी तरह जूनियर वर्ग में हर्षिता जमदगनी, दिव्यांशी सांची, अनुष्का भट्टाचार्य, चंदन ने गोल्ड मैडल प्राप्त किये। रणजीत झा ने सिल्वर एवं भूमिका वर्ग, अनमोल जोशी, बादल ने ब्रांच मैडल प्राप्त किये।सीनियर वर्ग में आशिष सेठी, डोमनिक अलवारिस, प्रकाश थापा, विवेक, चेतन, फरहाना खान और पूजा ने गोल्ड मैडल प्राप्त किये। गणेश कुमार और निपुण डुडेजा ने सिल्वर मैडल प्राप्त किये। वैर्टन कैटेगरी में प्रामिला नागर ने गोल्ड मैडल और मालती अलवारिस ने सिल्वर मैडल प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने में सन्तोष, राजन, निशा, दिव्या, आमिर खान, रोहित ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Posted by: | Posted on: December 27, 2017

एनसीसी व टीम चाण्क्य टीसीए के फाईनल में

फरीदाबाद vinod Vaishnav । टीसीए कप का पहला सेमीफाइनल मैच तिगांव स्थित नचौली गांव में क्रिकेट एरिना मैदान में खेला गया। पहला सेमीफाईनल एनसीसी व आक्समाउंट क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। एनसीसी ने टॉस जीत कर पहलेे बल्लेबाजी करने का निर्णय किया और निर्धारित 20 ओवरो में 4 विकेट खोकर 146 रनो का लक्ष्य आक्समाउंट क्रिकेट क्लब को दिया। एनसीसी की और से सैनी ने 42, मनीष ने 34 व राज ने 32 रनो की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को एक मजबूत स्कोर दिया। ऑक्समाउंट ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.2 ओवरो में मात्र 107 रनो पर ही ऑल आउट होकर मैच हार गयी। आक्समाउंट की तरफ से मिरनल सैनी ने 42, दिवेश खन्ना ने 31 रनो का योगदान दिया परंतु अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाये। एनसीसी की और से अच्छी गेंदबाजी करते हुए विरेन्द्र ने 3, सर्वन व नकुल ने 2-2 विकेट लिये। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विरेन्द्र को दिया गया। एनसीसी टीसीसी कप के फाईनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बनी।
टीसीए कप का दूसरा सेमीफाईनल मैच चाणक्य व विपुल वारियर्स के बीच खेला गया। टीम चाणक्य ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया जिसमें विपुल वारियर्स की पूरी टीम 23 ओवरो में 184 रनो का लक्ष्य टीम चाणक्य को दे पायी। विपुल वारियर्स की और से मनोज चंदीला ने 40, अनिल ने 16 व नीरज ने 26 रनो का योगदान अपनी टीम को दिया। टीम चाणक्य की और से कैप्टन सत्या आजाद ने 4 विकेट व राजेश व जहिर ने 2-2 विकेट लिये।
टीम चाणक्य 184 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए 21 ओवरो में ही इस लक्ष्य को पूरा कर फाईनल में पहुंची। टीम चाणक्य के शैवाज ने बिना आउट हुए 80 रन, जहिर ने 38 व राजू ने 24 रनो की शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को फाईनल में पहुंचाया। शैवाज को मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार दिया गया। टीम चाणक्य ने भी फाईनल में प्रवेश किया।

Posted by: | Posted on: December 26, 2017

राष्ट्रीय किकबाक्सिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए फरीदाबाद की टीम रवाना: सुनील

फरीदाबाद Vinod Vaishnav। क्रिक बाक्सिंग फेडरेशन ऑफ इण्डिया (केएफआई) द्वारा पाटलीपुर स्पोर्टस काम्पलैक्स पटना बिहार में राष्ट्रीय किकबाक्सिंग प्रतियेागिता 2017 का आयोजन 27 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक आयोजित किया जा रहा है जिसमें फरीदाबाद से लगभग 50 से अधिक खिलाडी हिस्सा लेने जा रहे है यह जानकारी किक बाक्सिंग एसोसिएशन फरीदाबाद के महासचिव राम भण्डारी एवं कोच सुनील राजपूत ने देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में पूरे ही देश से खिलाड़ी हिस्सा लेने आ रहे है। फरीदाबाद से 6 वर्ष से 40 वर्ष तक के खिलाड़ी इसमें हिस्सा ले रहे है जो कि किक बाक्सिंग एसोएिशन ऑफ फरीदाबाद के नेतृतव में पटना के लिए रवाना हो रहे हैं।
भण्डारी व सुनील ने बताया कि आध्या वशिष्ठ, युवी राजपूत, सिया बजाज, कमलप्रीत कौर, मायशा राय, अविका मांगलिक, वानया दलाल, एकाग्र राजपूत, माहिर, अभिनव पासवान, अनिशा झा, रूद्रा शर्मा, वैकेंटश वारहन सीएस, अबिर सत्यजीत सिंह, सैमुयल अलवारिस, मोक्ष शर्मा, विशाल, हर्षिता जमदागनी, अनुष्का भट्टाचार्य, आरती, दिवांयशी सांची, भूमिका वर्मा, हरजोत सिंह, अभिषेक वैद, चंदन, उदयन मोंगा, अनमोल जोशी, बादल, आशीष रघुवंशी, रंजीत कुमार झा, अशमी सैनी, प्रीति, पूजा, अंजू, फरहान खान, गौरव भारद्वाज, वंश, डोमोनिक एलवर्स, गनेश कुमार, चेतन प्रकाश तंवर, विपुन डुडेजा, ललित, विवेक, आशीष सेठ है जो कि इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे है। इनके साथ रैफरी राम भण्डारी, राजन, संतोष थापा, अजय सैनी, रोहित, कामनी सेठी, निशा सोनी, दिव्या, कोच सुनील कुमार राजपूत एवं टीम मैनेजर आमिर खान उनके साथ जायेंगे।
कोच सुनील कुमार राजपूत ने बताया कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि हमारी जो टीम यहां से जा रही है वह इस प्रतियोगिता में अवश्य की कई पदको पर अपना कब्जा जमायेगी। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा दिया गया प्रशिक्षण इन सभी के लिए मील का पत्थर साबित होगा इसका हमें पूर्ण विश्वास है।

Posted by: | Posted on: December 21, 2017

फ़िल्म गोल्ड की शूटिंग पूरी होने पर टीम ने मनाया जश्न

Vinod Vaishnav | फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने टीम के साथ अपनी अगली फ़िल्म गोल्ड की शूट खत्म होने पर जश्न मनाया।बीती रात “गोल्ड” टीम ने मुंबई के उपनगरीय इलाके में शूटिंग समाप्त होने की खुशी मनाई।पार्टी में फरहान अख्तर, रितेश सिधवानी, निर्देशक रीमा काग्ति, अक्षय कुमार, मौनी रॉय, कुणाल कपूर, अमित साध और कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस हर कोई उपस्थित था।इस पार्टी का आयोजन समुद्र किनारे किया गया था और हर कोई इस बात से खुश था कि शांतिपूर्ण फ़िल्म की शूटिंग समाप्त हो गयी है।गोल्ड एक अवधि फिल्म है जो इंटरनेशनल हॉकी में स्वतंत्र भारत द्वारा जीते गए पहले स्वर्ण पदक पर आधारित है। फ़िल्म को ब्रिटेन और भारत मे फ़िल्माया गया है।एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी यह फ़िल्म रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित है। रीमा कागती द्वारा निर्देशित “गोल्ड” 15 अगस्त 2018 को देशभर में रिलीज होगी।