February, 2018

now browsing by month

 
Posted by: | Posted on: February 23, 2018

ब्राह्मण सभा ने कैबिनेट मंत्री को फरसा भेंट जताया आभार

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) : अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने शाहपुर कलां में शहीद चन्द्रशेखर आजाद के नाम से स्टेडियम का नाम रखने पर हरियाणा के खेल एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल एवं पृथला विधायक पं. टेकचंद शर्मा का आभार जताया और उनको भगवान परशुराम का फरसा भेंट किया। उन्होंने शहीद चन्द्रशेखर आजाद भारत की धरोहर है और हमें उसे संजोकर रखना होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में भाजपा सरकार नित नए आयाम स्थापित कर रही है। उन्होंने कैबिनेट मंत्री अनिल विज की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि वो तेजस्वी एवं ईमानदार छवि के व्यक्ति हैं और नि:स्वार्थ भाव से जनसेवा के कार्यों को विस्तारित कर रहे हैं। भाजपा शासनकाल में अनेक आयाम स्थापित किए हैं, जिससे ब्राह्मण समाज का गौरव बढ़ा है। उद्योग मंत्री विपुल गोयल के ओजस्वी स्वरूप की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में जहां प्रदेश के उद्योग जगत को चार चांद लग गए हैं, वहीं उनकी अलग हटके कार्य करने की प्रणाली से सभी प्रभावित हैं। उन्होंने बताया कि उनका हर एक कॉन्सेप्ट अलग होता है, जो लोगों के दिलों पर एक छाप छोड़ जाता है। गांव शाहपुर कलां में स्टेडियम के निर्माण में उन्होंने क्षेत्रीय विधायक टेकचन्द शर्मा की भूमिका अति सराहनीय रही, जिससे लोगों को शहीद चन्द्रशेखर आजाद के नाम से स्टेडियम मिला। पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली के साथ पं. एल आर शर्मा, बंटी, तेजपाल शर्मा, मोहित, ललित बघौला, ललित पाराशर, सुभाष देवली, शिव कुमार, कृष्णा, राजीव, वेदपाल एवं सोमदत्त आदि उनके साथ मौजूद थे।
Posted by: | Posted on: February 23, 2018

हरियाणा प्रदेश रक्षा क्षेत्र की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भी विभिन्न विनिर्माण उद्योग क्षेत्र में कदम रखने जा रहा है

( विनोद वैष्णव ) |हरियाणा प्रदेश रक्षा क्षेत्र की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भी विभिन्न विनिर्माण उद्योग क्षेत्र में कदम रखने जा रहा है। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन के साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने बैठक कर रक्षा क्षेत्र की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतू हरियाणा प्रदेश में विभिन्न विनिर्माण उद्योगों को स्थापित किए जाने की दिशा में विचार विमर्श किया। बैठक के उपरांत हरियाणा के मुख्यमंत्री ने मीडिया को बताया कि हरियाणा प्रदेश में आॅटोमोबाइल  उद्योग क्षेत्र पहले से ही काफी विकसित है और इस उद्योग की वृद्धि दर भी काफी है। हरियाणा प्रदेश अब सेनाओं की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भी  विनिर्माण उद्योगों को स्थापित करने की ओर अग्रसर है।हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि रक्षा मंत्री के साथ बैठक में सेनाओं की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए हरियाणा में विभिन विनिर्माण उद्योगों को स्थापित करने की दिशा में शीघ्र ही रक्षा मंत्रालय की विनिर्माण इकाई के साथ सूक्ष्म,लघु व मध्यम उद्यमों के साथ बैठक किए जाने के निर्देश भी रक्षा मंत्री द्वारा दिए गए हैं। मिश्र धातु निगम लिमिटेड को हरियाणा में 10 एकड़ भूमि उपलब्ध करवाई है । मिश्र धातु निगम लिमिटेड द्वारा हरियाणा में शीघ्र ही रक्षा आवश्यकताओं के लिए उत्पादन प्रारंभ किया जाएगा।हरियाणा में रक्षा विश्वविद्यालय स्थापित किए जाने के संबंध में मीडिया द्वारा किए गए  प्रश्न पर हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि हालांकि आज रक्षा मंत्री के साथ हुई बैठक में इस बारे में कोई चर्चा नहीं हुई।  हरियाणा में रक्षा विश्वविद्यालय विकासित किया जाएगा।

Posted by: | Posted on: February 23, 2018

अमेज़ॅन ओरिजिनल “ब्रीद” का अगला रोमांचक एपिसोड देखने के लिए हो जाइये तैयार

( विनोद वैष्णव ) |पहले शो ‘इनसाइड एज’ की सफलता के बाद ‘ब्रीद’ अमेज़ॉन प्राइम का दूसरा शो है।अमेज़ॅन प्राइम ओरिजिनल की ‘ब्रीद’ के अभी तक 7 एपिसोड रिलीज हो चुके है और इन सभी एपिसोड ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया है।ब्रीद का अंतिम एपिसोड कल जारी किया जाएगा और देश की जनता यह जानने के लिए उत्सुक है कि आखिरी एपिसोड में क्या होगा, क्या रिया मर जाएगी? या कबीर उसे बचा लेगा? या जोश को बचा लिया जाएगा? या डैनी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा? इन सभी सवालों का जवाब इस आखिरी एपिसोड में छुपा है।सीरीज़ के अंतिम एपिसोड ने एक तरह से दर्शकों को सीरीज़ के क्लाइमेक्स संबंधित अपनी दिमाग दौड़ाने पर मजबूर कर दिया हैचूंकि यह सीरीज़ एक एपिसोडिक फॉरमेट में रिलीज़ की गई थी, इसलिए दर्शकों के बीच यह जानना काफी जबरदस्त था कि प्रत्येक नए एपिसोड में आखिर क्या होगा और कई दर्शक इसे बिंज-वॉच के फॉरमेट में देखना चाहते थे।लेकिन शुभ समाचार यह है कि ब्रीद की अंतिम कड़ी कल रिलीज की जाएगी, और ऐसे में दर्शक इस श्रृंखला को बिंज-वॉच फॉरमेट में देख सकेंगे।ब्रीद एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर सीरीज़ है जिसमे एक साधारण व्यक्ति का जीवन असाधारण परिस्थितियों से परिपूर्ण है।आर माधवन अभिनीत ब्रीद को विश्व स्तर पर तमिल, तेलुगू और हिंदी में एक त्रिभाषी श्रृंखला के रूप में लॉन्च भी किया गया है। ब्रीद के जरिये आर माधवन और अमित साध पहली बार डिजिटल सीरीज में काम कर रहे है।अमेज़ॅन प्राइम ओरिजनल से “ब्रीद” अबुंदांटिया एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है जिसे 26, 2018 को विशेष रूप से अमेज़न प्राइम वीडियो पर जारी किया गया। “ब्रीद” को एक त्रिभाषी 8 एपिसोड श्रृंखला के रूप में एक साथ 200+ देशों में जारी किया गया।
Posted by: | Posted on: February 23, 2018

क्राइम ब्रांच सैन्ट्रल ने चेन स्नेचिंग करने वाले दो आरोपियों को दबोचा

( विनोद वैष्णव )।  क्राइम ब्रांच सैन्ट्रल व उनकी टीम ने चेन स्नेचिंग करने वाले दो आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।पकड़े गए आरोपियों का विवरणः-1. नईम खान पुत्र इदरीश खान निवासी मकान नंबर 576 नियर बंसी वाला स्कूल सेक्टर 56 राजीव कॉलोनी बल्लभगढ़ फरीदाबाद।2. अशरफ सैफी पुत्र जान निवासी मकान नंबर 420 सेक्टर 56 राजीव कॉलोनी बल्लभगढ़ फरीदाबाद।प्रभारी क्राइम ब्रांच सैन्ट्रल ने बताया कि उपरोक्त आरोपियों को विशेष सूत्रों से मिली सूचना पर फरीदाबाद एरिया से दिनांक 22.02.18 को गिरफतार किया गया है। आरोपियों से थाना सेक्टर 7 की स्नैचिंग की एक वारदात सुलझाई गई है।उन्होंने बताया कि आरोपियों के कब्जे से एक मोबाइल फोन व एक मोटरसाइकिल स्पैलेैंडर प्लस बरामद की गई है। जो आरोपियान अपनी शौक की पूर्ति करने के लिए राहगीर से मोबाइल फोन छीना करते थे। आरोपियों को आज माननीय अदालत में पेश किया जहा से से अदालत ने उन्हे नीमका जेल भेज दिया।

Posted by: | Posted on: February 23, 2018

25 फरवरी को शुरू होने वाली जनक्रांति रथ यात्रा को सफल बनाने के लिए प्रदेश के पूर्व मंत्री पं. षिवचरण लाल शर्मा ने किया जनसम्पर्क अभियान

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। कांग्रेस केे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुडडा की पूर्व निर्धारित 25 फरवरी को शुरू होने वाली जनक्रांति रथ यात्रा को सफल बनाने के लिए प्रदेष के पूर्व मंत्री एवं एनआईटी-86 के विधायक पं. षिवचरण लाल शर्मा ने जहां एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव पाली, पावटा, धौज, मौहब्बताबाद, सिरौही, नंगला गूजरान, जवाहर कालोनी, डबुआ कालोनी, सरूरपुर में जनसंपर्क अभियान शुरू किया और लोगों को 25 फरवरी को होडल में होने वाली हुडडा रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहंुचने की अपील की। वहीं दूसरी तरफ वहीं अपने फार्म हाउस पर कार्यकत्र्ताओं की मीटिंग कर रैली को सफल बनाने के लिए रूपरेखा बनाई और कार्यकत्र्ताओं को अपनी-अपनी जिम्मेदारी भी सौंपी। पं षिवचरण लाल शर्मा ने कार्यकत्र्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री चै. भूपेन्द्र सिंह हुडडा ने जब-जब भी रैलियां की है वह अपने आप में एक ऐतिहासिक रैली साबित हुई है और उनकी रैली से विपक्षियों की नींद उड़ गई है। पूर्व मंत्री प. षिवचरण लाल शर्मा ने बताया कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चै. भूपेन्द्र सिंह हुडडा 25 फरवरी को जनक्रांति रथ यात्रा का होडल से शुभारंभ करेंगे और एक विषाल रैली को संबोधित करेंगे। उन्होंने दावा किया कि जनक्रांति रथ यात्रा रैली के प्रति लोगों में भारी उत्साह बना हुआ है और यह रैली भ्रष्टाचारियों की पोल खोलेंगी और विपक्ष की सभी रैलियों के रिकार्ड भी तोड़ेगी। एनआईटी विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोग पहंुचेंगे। पूर्व मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार जहां बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ का नारा दे रही हैं वहीं शहर में बिगड़ती कानून व्यवस्था के चलते लूट, चोरी, डकैती, अपहरण जैसी घटनाओं का अपराध ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। पं. षिवचरण लाल शर्मा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री चै. भूपेन्द्र सिंह हुडडा के कार्यकाल में एनआईटी विधानसभा-86 नंबर 1 पर था एनआईटी-86 में पूर्व मुख्यमंत्री के कार्यकाल में हुए लैजरवैली पार्क, गौंछी ड्रेन, मेडिकल कालेज, सेक्टर-55 में 50 बिस्तरों वाला अस्पताल, नंगला गूजरान में राजकीय कन्या कालेज, कम्युनिटी सेंटर, आरएमसी सड़कों का जाल, सुदृढ़ सीवरेज व्यवस्था, छट पर्व के छठ घाटों का निर्माण की तस्वीरे इसका जीता जागता प्रमाण है। जनसंपर्क और मीटिंग के दौरान पूर्व मंत्री के साथ कैलाष चन्द शर्मा, महेन्द्र सिंह शर्मा, वेदराम वर्मा, एम.पी. सिंह, जीवन लाल वषिष्ठ, सुरेष शर्मा, मदनलाल शर्मा, सुरेन्द्र अहलावत, रोहताष षेखावत, इरषाद सरपंच, वेदपाल भडाना, तेज बहादुर, मोहन लाल अरोड़ा, थान सिंह, महेष बिछौरिया, सतबीर, जगदीष पाठक, मुकेष अकिल कपिल डार, रिंकू कुमार, सुरेष, महीपाल मेहता, रीतेष अरोड़ा, महेष, राजेष चतुर्वेदी, राजपाल वर्मा, रंजीत, महेन्द्र धवन, दयाचंद मास्टर, धर्मवीर खेड़ी गूजरान, राजेन्द्र ठाकुर, राकेष यादव, नवीन सैनी, लवली सारन, प्रकाष मौहताबाद, राम सिंह प्रधान, संदीप पावटा, श्रीकांत मौर्या, कृष्ण सहरावत, बबली प्रधान, विनोद वर्मा, प्यारे हलवाई, लियाकत, आसु गौच्छी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: February 22, 2018

मध्यप्रदेश किसानो के काफिले को फरीदाबाद पुलिस ने दिल्ली से जाने से रोका

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )। स्वामीनाथन रिपोर्ट और कर्जा माफ़ी की मांग को लेकर मध्य प्रदेश से पैदल मार्च करते हुए फरीदाबाद पहुंचे किसानो के काफिले को फरीदाबाद पुलिस ने रोक दिया है। किसान आज दिल्ली रवाना हो रहे थे. हालांकि किसान कल शाम को फरीदाबाद में पहुंचकर अपना डेरा सेक्टर 16 की अनाज मंडी में डाले हुए थे और आज सुबह जैसे ही वह दिल्ली जाने के लिए तैयार हुए तो भारी पुलिस बल ने दिल्ली से आये आदेशों के बाद चारो ओर से घेरा डालकर किसानो को दिल्ली जाने से रोक दिया। फिलहाल किसान अनाज मंडी में ही आमरण अनशन करने की चेतावनी देकर धरने पर बैठ गये हैं। गौरतलब है की अपनी मांगो को लेकर मध्य प्रदेश से चले किसानो का काफिला कल शाम फरीदाबाद में पहुंचा और आज सुबह अपने आखरी पड़ाव से जब दिल्ली रवाना होने लगा तो एकाएक भारी पुलिस बल ने उन्हें घेर लिया और साफ़ कहा की वह दिल्ली नहीं जा सकते। माना जा रहा है की दिल्ली से आये ऊपरी आदेशों के चलते किसानो को रोका गया है. हालांकि किसानो का काफिला शान्ति पूर्वक दिल्ली की और रवाना हो रहा था पर सेक्टर 16 की अनाज मंडी में उन्हें आगे मूव करने से मना कर दिया गया। मंडी के दरवाजे बंद कर दिये गये हैं और बाहर सडकों को भी बेरीगेटर लगाकर बंद कर दिया गया है। इस बात को लेकर किसानो में भारी रोष बना हुआ है।
राष्ट्रीय किसान मजदूर महासभा के बैनर तले हो रहे प्रदर्शन के बारे में राष्ट्रीय किसान मजदूर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार ने वायदा नम्बर 6 में किसानों से वायदा किया था कि किसानों को उनकी फसल की लागात का लाभकारी मूल्य मिलेगा जो कि अभी तक नहीं मिला है वहीं सरकार ने व्यापारियों का करोडों रूपये का कर्ज माफ कर दिया मगर किसानों का कर्ज माफ नहीं किया जा रहा है, बस इन्हीं दोनों मांगों को लेकर हजारों किसान शांतिपूर्व तरीके से दिल्ली जा रहे थे कि उन्हें फरीदाबाद पुलिस ने रोक दिया है औैर चारों ओर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। जिसपर किसानों में भारी रोष है अगर उन्हें पुलिस ने दिल्ली नहीं जाने दिया तो हजारों किसान अनाज मंडी में ही आमरण अनशन पर बैठ जायेंगे। वहीं डीसीपी सैंट्रल भूपेन्द्र सिंह की माने तो मध्य प्रदेश के किसानों पर दिल्ली जाने की अनुमति नहीं थी इसलिये उन्हें फरीदाबाद में ही रोक दिया गया है, या तो ये किसान अब घर जायेंगे या फिर जेल, लेकिन दिल्ली नहीं जायेंगे।

Posted by: | Posted on: February 22, 2018

वसुन्धरा परिसर में आहारोत्सव मनाया गया

(विनोद वैष्णव ) | भुपानी लालपुर रोड स्थित सतयुग दर्शन वसुन्धरा जो हाथ में आता है वह खा लेता ह परन्तु उसका हमारीे दैनिक दिनचर्या एवं शरीर पर 1या असर होगा? इससे बेखबर हैं। परिणामस्वरूप मानसिक रोगों से ग्रस्त हो जाता है। इसी समस्या को दृष्टिगत रखते हुए सतयुग दर्शन वसुन्धरा में परिसर ऐसे आयोजन आयोजित किये जाते हैं जिसमें सात्विक आहार की महत्ता के साथ-साथ पारिवारिक एकता को भी मजबूत बनाए रखने के प्रति सजनों को जागरुक किया जाता है। ऐसा ही एक आयोजन आहारोत्सव के रूप में रविवार को मनाया गया जिसमें दिल्ली शहर के लोगों को सात्विक भोजन बनाने एवम सपरिवार भोजन खाने के बारे में अवगत कराया गया। आज के युग में किस तरह का सात्विक एवम पौष्टिक भोजन उपयोगी है, यह जानकारी हंसते-खेलते दी गयी। लगभग 300 सजनों ने इस पारिवारिक आहारोत्सव में भाग लिया।अन्त में सतयुग दर्शन ट्रस्ट के मार्गदर्शक श्री सजन जी ने अपने वक्तव्य में बताया कि हमारे शरीर को स्वस्थ रखने में आहार की अहम भूमिका है। एक पुरानी कहावत भी है कि च्च्जैसा खाए अन्न वैसा बने मनज्ज् यानी हम जिस प्रकार का खाना खाएंगे, हमारा मन वैसा ही बनेगा। इस प्रकार यह स्पष्ट होता है कि मन पर नियन्त्रण रखने के लिए आहार का ठीक होना अत्यन्त आवश्यक है। आहार की तीन श्रेणियां होती हैं- राजसिक आहार- जिसमें तीखे मसाले, ज्यादा चटपटा, आदि, जिससे मन अत्यन्त चंचल हो जाता है, दूसरा तामसिक- रात्रि का रखा हुआ बासा खाना, मादक पदार्थों एवं मांस इत्यादि, जिससे प्राणी आसुरी प्रवृति वाला हो जाता है। तीसरा सात्विक आहार- जिसमें पौष्टिक, संतुलित व सत्य रस युक्त होता है जो न केवल हमारेे स्वास्थ्य को ठीक रखता है बल्कि हमारे स्वभावों की कंचनता को भी यथासंगत बनाए रखता है।अत: सात्विक आहार ही सर्वोत्तम आहार है जो शरीर के तापमान को संतुलित बनाए रखने में सहयोगी सिद्ध होता है। वास्तव में आहार ही शरीर है और शरीर ही आहार है। भोजन सर्वप्रथम ईश्वर को समर्पित करें तत्पश्चात ग्रहण करें।अन्त में समस्त भारतवासियों के लिए सन्देश दिया कि – च्च्अपने आहार की महत्वता को भली-भांति समझते हुए अपने परिवार को स्वस्थता की खुशियों से महका दैं।

Posted by: | Posted on: February 22, 2018

निर्माता वाशू भगनानी ने कहा कि वह अब पाकिस्तानी प्रतिभा के साथ काम नहीं करेंगे

नई दिल्ली (विनोद वैष्णव ): दिल्ली में एक खास प्रेस कॉन्फ्रेंस में, भाजपा सांसद और मंत्री बाबुल सुप्रियो, अनुभवी निर्माता वासु भगनानी, संगीतनिर्देशक शमीर टंडन और भारतीय फिल्मों और टेलीविजन प्रोड्यूसर्स काउंसिल (आईएफटीपीसी) के सीईओ सुरेश अमीन मौजूदथे। गायक राहत फतेह अली खान ने फिल्म ‘वेलकम टू न्यू यॉर्क’ में ‘ईशहेदर’ नामक गाने पर हुई कॉन्ट्रोवर्सी पर सभी अपना पक्षरखा गीत जारी होने के तुरंत बाद, बाबुल सुप्रियो ने मांग की थी कि गीत को प्रतिबंधित किया जाए या फिर राहत फतेह अली खान कीआवाज़ को हटा कर किसी और कलाकार की आवाज़ को गीत में जगह दी गई।पत्रकार सम्मेलन में, बाबुल सुप्रियो ने कहा, “मैं किसी भी पाकिस्तानी कलाकार के खिलाफ नहीं हूं। राहत फतेह अली खान साहबएक बहुत ही कुशल कलाकार हैं लेकिन हमें विश्वास है कि वर्तमान में, हमारे सैनिकों के साथ शहीद होने के साथ भारत औरपाकिस्तान के बीच दुश्मनी को देखते हुए, हमारे लिए पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने के लिए उपयुक्त नहीं है औरयही कारण है कि मैंने इस गीत को प्रतिबंधित करने के लिए कहा। “निर्माता वासु भगनानी ने कहा, “मैंने हमेशा सैनिकों का सम्मान किया है। मेरा इरादा कभी भी किसी की भावनाओं को चोट नहींपहुंचाना नही था, लेकिन बाबुलजी से बात करने के बाद मैं वादा करता हूं कि हम दोनों पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहींकरेंगे, जब तक कि दोनों देशों के बीच संबंध बेहतर नहीं होते। “फिल्म ‘वेलकम टू न्यू यॉर्क’ से ‘इश्तेहार’, जिसके गायक राहत फतेह अली खान और धवानी भानुसली है, चरनजीत चरण द्वारालिखा गया हैचक्री टोलेटी द्वारा निर्देशित और पूजा संगीत द्वारा संगीत और पूजा संगीत द्वारा निर्मित, ‘वेलकम टू न्यू यॉर्क’  दुनिया भर में फरवरी23, 2018 को रिलीज की जाएगी।

Posted by: | Posted on: February 22, 2018

बी के अस्पताल परिसर में नवनिर्मित कैथलैब यूनिट का उद्घाटन किया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज स्थानीय बी के सिविल अस्पताल परिसर में नवनिर्मित कैथलैब यूनिट का उद्घाटन किया। इस यूनिट के माध्यम से हृदय रोगियों को आवश्यक चिकित्सा सेवाएं निजी क्षेत्र के मुकाबले काफी सस्ती दरों पर उपलब्ध हो सकेगी ।यूनिट के लिए संरचनात्मक ढांचा स्वास्थ विभाग की ओर से सामान्य अस्पताल प्रबंधन द्वारा उपलब्ध करवाया गया है । जबकि मैन पावर, मशीनरी व चिकित्सा सेवा सुविधाएं अधिकृत एजेंसी मेडी ट्रीना कंपनी द्वारा प्रदान की जाएगी ।इसका संचालन पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पी पी पी) मोड पर किया जाएगा ।  विज ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में हरियाणा तेजी से आगे बढ़ रहा है और यहां स्वास्थ्य के क्षेत्र मे विशेष योजना बनाकर अनेको  परियोजनाओं को जनहित में शुरू किया है। जिसका आमजन को अधिक से अधिक लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने खेल के क्षेत्र मे भी अनेको परियोजनाओं को शुरू किया है जिसमे खेल नर्सरी के शुरू हो जाने से खिलाड़ी  अपने उज्जवल भविष्य को खेलों के दृष्टिगत बना सकेगे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य ओर खेल के क्षेत्र में भी प्रदेश सरकार द्वारा अमूल चूल परिवर्तन किए गए हैं और निकट भविष्य में इन क्षेत्रों में जनहित में  ओर अधिक  सकारात्मक परिणाम  सामने आयेगे। उद्योग एवं  वाणिज्य मंत्री विपुल गोयल, विधायक सीमा त्रिखा, टेकचंद शर्मा  ने स्वास्थ्य मंत्री का जिले में पहुंचने पर अपनी ओर से स्वागत किया और स्वास्थ्य के क्षेत्र में इस नई उपलब्धि पर अपनी शुभकामनाएं दी और कहा कि इस प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं स्वास्थ्य के क्षेत्र में आने वाले भविष्य के दृष्टिगत मील का पत्थर साबित होगी । इस अवसर पर भाजपा जिला महिला अध्यक्ष अनीता शर्मा , सीनियर डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्ति विशेष तौर पर उपस्थित थे । जिला सिविल सर्जन डॉक्टर गुलशन राय अरोड़ा ने अपनी टीम सहित स्वास्थ्य मंत्री का परिसर में पहुंचने पर पुष्प भेट कर स्वागत किया । उन्होंने बताया कि निजी क्षेत्र के अस्पतालों में लगभग डेढ़ से 2 लाख की लागत से की जाने वाली एंजोप्लास्टिक ( स्टंट लगाये जाने की प्रक्रिया) इस कैथ लैब मे मात्र 48 हजार रुपये की लागत पर ही उपलब्ध  होगी । एनज्योग्राफी करवाने पर प्राइवेट अस्पतालों में 10 से 15 हजार रुपये की लागत आती है जो कि इसमें केवल 3500 रुपए की लागत पर ही उपलब्ध हो सकेगी। इसके अलावा  इको, टीएमटी व होलटर जैसी ह्रदय सबंदित चिकित्सा सेवाओं के लिए सरकार ने किफायती व न्यूनतम दाम तय किए हैं ।

Posted by: | Posted on: February 22, 2018

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल ने गर्वनमेंट स्कूल तिगांव के बच्चों के लिए किया विशेष कक्षाओं का आयोजन

 

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )। विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल द्वारा गर्वनमेंट स्कूल तिगांव के छात्रों के लिए विशेष कक्षाओं का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य सरकारी स्कूल के बच्चों को भी मार्डन एजुकेशन सिस्टम से रूबरू करना था। गर्वनमेंट स्कूल के छात्र, लेक्चर्रार श्री सुनील नागर के मार्गदर्शन में विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल पहुंचे। उक्त जानकारी देते हुए स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा में सुधार के लिए अनेक प्रयास कर रही है इसी के अंतर्गत प्राइवेट स्कूलों को सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए गेस्ट क्लासिज़ लगाने का अभियान शुरू किया गया है ताकि गर्वनमेंट स्कूल के छात्र भी मार्डन एजुकेशन के वातावरण और उपकरणों को समझें और उनका आत्मविश्वास बढ़े। यह एक अच्छी पहल है और इसी को सफल बनाने के लिए स्कूल में आज गर्वनमेंट स्कूल तिगांव के छात्रों के लिए कक्षाओं का आयोजन किया गया है। श्री यादव ने कहा कि यह उनके लिए गर्व और स ाान की बात है कि तिगांव क्षेत्र में प्रदेश सरकार के इस अभियान के लिए विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल को चुना गया है। इस दौरान छात्रों के लिए विभिन्न एक्टिविटीज का आयोजन किया गया जिसमें उन्हें कंप्यूटर लैब, साइंस लैब और लेंग्वेज लैब दिखाई गईं। बच्चों को डिजिटल क्लासरूम में पढ़ाया गया। साथ ही बच्चों को एग्रीकल्चर से जुड़ी जानकारियां दी गईं। इस दौरान बच्चों को आधुनिक ोल नर्सरी, सुंदर प्लेग्राउण्ड में खेलने एवं और यूजिक यंत्रों से रूबरू होने का अच्छा अवसर उपलब्ध हो सका। क्लासिज के दौरान छात्रों के लिए एक विशेष मोटीवेशेनल लेक्चर रखा गया जिसमें बच्चों को भविष्य में आत्मविश्वास के साथ आगे बढऩे, जीवन में सफल होने और विभिन्न लाइफ स्किलस की जानकारी दी गई। इस अवसर पर स्कूल के अकेडमिक डॉयरेक्टर सीएल गोयल, डॉयरेक्टर श ाी यादव, योगेन्द्र चौहान एवं अन्य अध्यापकों ने बड़े उत्साह के साथ बच्चों को पढ़ाया और उनके साथ अपने अनुभव बांटे। गौरतलब है कि विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल क्षेत्र का एक प्रतिष्ठित स्कूल है जो क्षेत्र में शिक्षा के प्रोत्साहन के लिए उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। इसी के अंतर्गत स्कूल के द्वारा छात्राओं को स्कॉरशिप एवं फ्री एडमीशन जैसी अनेक योजनाएं चलाई जाती हैं।