फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। कांग्रेस केे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुडडा की पूर्व निर्धारित 25 फरवरी को शुरू होने वाली जनक्रांति रथ यात्रा को सफल बनाने के लिए प्रदेष के पूर्व मंत्री एवं एनआईटी-86 के विधायक पं. षिवचरण लाल शर्मा ने जहां एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव पाली, पावटा, धौज, मौहब्बताबाद, सिरौही, नंगला गूजरान, जवाहर कालोनी, डबुआ कालोनी, सरूरपुर में जनसंपर्क अभियान शुरू किया और लोगों को 25 फरवरी को होडल में होने वाली हुडडा रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहंुचने की अपील की। वहीं दूसरी तरफ वहीं अपने फार्म हाउस पर कार्यकत्र्ताओं की मीटिंग कर रैली को सफल बनाने के लिए रूपरेखा बनाई और कार्यकत्र्ताओं को अपनी-अपनी जिम्मेदारी भी सौंपी। पं षिवचरण लाल शर्मा ने कार्यकत्र्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री चै. भूपेन्द्र सिंह हुडडा ने जब-जब भी रैलियां की है वह अपने आप में एक ऐतिहासिक रैली साबित हुई है और उनकी रैली से विपक्षियों की नींद उड़ गई है। पूर्व मंत्री प. षिवचरण लाल शर्मा ने बताया कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चै. भूपेन्द्र सिंह हुडडा 25 फरवरी को जनक्रांति रथ यात्रा का होडल से शुभारंभ करेंगे और एक विषाल रैली को संबोधित करेंगे। उन्होंने दावा किया कि जनक्रांति रथ यात्रा रैली के प्रति लोगों में भारी उत्साह बना हुआ है और यह रैली भ्रष्टाचारियों की पोल खोलेंगी और विपक्ष की सभी रैलियों के रिकार्ड भी तोड़ेगी। एनआईटी विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोग पहंुचेंगे। पूर्व मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार जहां बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ का नारा दे रही हैं वहीं शहर में बिगड़ती कानून व्यवस्था के चलते लूट, चोरी, डकैती, अपहरण जैसी घटनाओं का अपराध ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। पं. षिवचरण लाल शर्मा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री चै. भूपेन्द्र सिंह हुडडा के कार्यकाल में एनआईटी विधानसभा-86 नंबर 1 पर था एनआईटी-86 में पूर्व मुख्यमंत्री के कार्यकाल में हुए लैजरवैली पार्क, गौंछी ड्रेन, मेडिकल कालेज, सेक्टर-55 में 50 बिस्तरों वाला अस्पताल, नंगला गूजरान में राजकीय कन्या कालेज, कम्युनिटी सेंटर, आरएमसी सड़कों का जाल, सुदृढ़ सीवरेज व्यवस्था, छट पर्व के छठ घाटों का निर्माण की तस्वीरे इसका जीता जागता प्रमाण है। जनसंपर्क और मीटिंग के दौरान पूर्व मंत्री के साथ कैलाष चन्द शर्मा, महेन्द्र सिंह शर्मा, वेदराम वर्मा, एम.पी. सिंह, जीवन लाल वषिष्ठ, सुरेष शर्मा, मदनलाल शर्मा, सुरेन्द्र अहलावत, रोहताष षेखावत, इरषाद सरपंच, वेदपाल भडाना, तेज बहादुर, मोहन लाल अरोड़ा, थान सिंह, महेष बिछौरिया, सतबीर, जगदीष पाठक, मुकेष अकिल कपिल डार, रिंकू कुमार, सुरेष, महीपाल मेहता, रीतेष अरोड़ा, महेष, राजेष चतुर्वेदी, राजपाल वर्मा, रंजीत, महेन्द्र धवन, दयाचंद मास्टर, धर्मवीर खेड़ी गूजरान, राजेन्द्र ठाकुर, राकेष यादव, नवीन सैनी, लवली सारन, प्रकाष मौहताबाद, राम सिंह प्रधान, संदीप पावटा, श्रीकांत मौर्या, कृष्ण सहरावत, बबली प्रधान, विनोद वर्मा, प्यारे हलवाई, लियाकत, आसु गौच्छी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
Related Posts
सतयुग दर्शन वसुन्धरा में परमपद प्राप्ति हेतु आत्मज्ञान की महत्ता
( विनोद वैष्णव ) |सतयुग दर्शन वसुन्धरा में आयोजित राम नवमी यज्ञ महोत्सव के द्वितीय दिवस सजन जी ने कहा…
मॉडर्न विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल पलवल में वार्षिक उत्सव मनाया गया
पलवल(दीपक शर्मा/योगेश शर्मा ) | मॉडर्न विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल पलवल के प्रांगण में विद्यालय का वार्षिक उत्सव बड़े…
राष्ट्रीय पशुचिकित्सा संसथान ३ दिवसीय कार्यक्रम इंडियन वेटोपिया आयोजित कर रहा है जो ९ फ़रवरी से ११ फ़रवरी तक चलेगा
( विनोद वैष्णव ) |राष्ट्रीय पशुचिकित्सा संसथान एक भारीतय सर्कार द्वारा प्रोत्साहित संस्था है जो पशुओ और पालतू जानवरो के…