Thursday, February 8th, 2018

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: February 8, 2018

फतेहपुर बिल्लौच मंिदर के पुजारी से तेंदुए की पुरानी खाल की बरामद

(विनोद वैष्णव )| थाना सदर बल्लबगढ पुलिस ने चरण सिंह वन्य निरीक्षक की शिकायत पर फतेहपुर बिल्लौच जाटव मोहल्ला मैन रोड मंदिर में छापामारी की गई। छापेमारी मे मंदिर के पुजारी मंहत रामदास के कब्जे से तेदुए की पुरानी खाल बरामद कर वन अधिनियम के तहत पुजारी को गिरफतार कर थाना सदर बल्लभगढ़ में मुकदमा दर्ज किया गया गया है।पुछताछ के दौरान पुजारी ने बताया कि वह करीब पिछ्ले 7 साल से इस मंदिर में पुजारी का कार्य कर रहा है और तेदुंए की खाल को में बैठने के लिए आसन के रुप में इस्तेमाल कर रहा है । पुजारी ने बाताया की तेदुए की खाल पुर्व में जो उसका गुरु था वो भी इसको आसन के रुप में इस्तेमाल करता था।तेदुंए की खाल को बरामद कर पुजारी को गिरफतार करके निमका जेल भेज दिया गया है।

Posted by: | Posted on: February 8, 2018

25 हजार रुपये का इनामी बदमाश हरिया के साथी अरुण को पुलिस मुठभेड में किया ढेर

 

(विनोद वैष्णव ) | रात को पुलिस उपायुक्त क्राईम के नेतृृत्व में कार्य करते हुए क्राईम ब्रांच 65 प्रभारी व एसएचओ तिगांव निरीक्षक वरुण दहिया और उसकी टीम ने सुत्रों से मिली सुचना पर हरिया और उनके अन्य साथियों को पकडने के लिए पिछा करते हुए थाना छायंसा के एरिया में पुलिस पार्टी पर आरोपियों द्वारा फायरिंग करने पर जवाबी कार्यवाही में हरिया का साथी अरुण पुत्र मेहर चंद निवासी भैसरावली थाना तिगांव पुलिस मुठभेड में मार गिराने में सफलता हासिल की।आपको बताते चले की आतंक का पयार्य बन चुके हरिया और अरुण व अन्य साथी पछले करीब 4-5 साल से फरीदाबाद में करीब-करीब 9 वारदात को अंजाम दे चुके थे। हरिया हरियाणा व युपी में करीब 32 वारदात को अंजाम दे चुका है। जिसमें से 14 गौतम बुद्व नगर, 10 बुलंद शहर, और 2 ग्रैटर नोएडा में लुट, डकैती, मर्डर की वारदातों के केस दर्ज हैं।पुलिस महानिदेशक हरियाणा की तरफ से हरिया पर 25000रु का ईनाम घेाषित किया हुआ है। हरिया और उसके साथी थाना तिगांव व छायंसा के एरिया में लुट, छिनाझपटी, रंगदारी और मर्डर के कई मुकदमें दर्ज हैं। हरिया और उसके साथी अकसर फरीदाबाद में वारदात करके युपी में भाग जाते थे। जिसकी फरीदाबाद पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी।एसएचओ तिगांव ने बताया कि उन्हे ंसुचना मिली थी कि हरिया पुत्र देंवेद्र गावं भैंसरावली थाना तिगंाव व उसी के गावं का साथी अरुण पुत्र मेहर चंद व उनके 2 अन्य साथी सफेद रंग की ब्रेजा कार में इलाका थाना छायंसा के एरिया मेें घुम रहें है। वो किसी वारदात को अंजाम दे सकते है। विशेष सुत्रो से मिली सूचना के आधार पर कंट्रोल रुम, क्राईम ब्रां च व उच्च अधिकारियों को सचित कर इलाका थाना छायंसा के एरिया में हरिया व उसके साथियों की धर पकड के लिए तलाश की गई।हरिया व उसके साथियों की धर पकड के लिए एसएचओ तिगांव, अन्य क्राईम ब्राचं के द्वारा थाना छायंसा के एरिया में हरिया व उसके साथियों की घेराबंदी के दौरान पनहेडा खुर्द पेट्रोल पम्प के पास सफेद रंग की ब्रेजा में सवार हरिया व उसके साथियों का पुलिस टीम के साथ आमना सामना हुआ जिसमें हरिया व उसके साथियों ने पुलिस टीम को देखते ही एसएचओ तिगांव की सरकारी गाडी टाटा सुमों पर फायंिरग की गई थी। जवाबी कार्यवाही में पुलिस टीम ने भी फायर किए। हरिया व उसके साथी फायर करते हुए गांव अरुआ की तरफ चले गए। गावं अरुआ के पास उन्होने पुलिस टीम पर फिर से फायर किए। पुिलस द्वारा की गई फायरिंग के बाद एक बदमाश मारा गया। हरिया व उसके अन्य साथी बे्रजा गाडी को छोडकर अधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए।ब्रेजा गाडी को चैक करने पर पाया कि मारा गया बदमाश अरुण पुत्र मेहर चंद निवासी भैंसरावली थाना तिगाव है।पुलिस रिकार्ड के अनुसार अरुण जो कि हरिया के साथ तकरीबन हर वारदात में सम्मलिपता पाई गई है पर थाना तिगांव, भूपानी, हसनपुर पलवल, नीमराणा राजस्थान इत्यादि में लुट, छीनाझपठी डकैती, मर्डर इत्यादि के वारदातों में 9 से अधिक केस दर्ज हैं।मुठभेड में मारे गऐ बदमाश अरुण का पोस्टमार्टम एसीपी तिगांव श्री बलबीर सिंह के नेतृत्व में सरकारी अस्पताल बी.के में डा0 के बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करके मृतक बदमाश की नाश को मृतक के परिवार के हवाले किया गया।हरिया व अन्य बदमाश इलाका थाना छायंसा के एरिया में युपी से लुटी हुई बे्रजा गाडी छोडकर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए जिनकी तलाश जारी है।” बरामदगीः- लुटी हुई ब्रेजा कार व भारी मात्रा में असला और अमुनेशन।अब से पहले दिनांक 25.12.99 को थाना सुरजकुण्ड के एरिया लक्कडपुर गांव में कुख्यात बदमाश सत्ते का एन्काउटर किया गया था। जिसमें मुठभेड के दौरान फरीदाबाद पुलिस का एक सिपाही लश्कर सिंह शहीद हो गया था।

Posted by: | Posted on: February 8, 2018

रेप पीडि़ता को न्याय दिलाने के लिए बी.के. चौक से नीलम चौक फरीदाबाद में प्रदर्शन 

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )। सभी सामाजिक संगठनों ने रेप पीडि़ता अंकुर को न्याय दिलाने के लिए बी.के. चौक से नीलम चौक फरीदाबाद में प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में सभी सामाजिक संगठनों ने सरकार से मांग की कि रेप पीडि़ता अंकुर को न्याय मिले तथा आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। रेप पीडि़ता का जेठ शेखर, पति अंकुर कुमार व ससुर राजकुमार रेप में संलिप्त हैं। वहीं पीडि़ता का कहना है कि केस वापस लेने के लिए उसे जान से मारने की धमकी तथा परिवार को भी खत्म कर देने की धमकी दी जा रही हैं। आरोपियों का थाने में आना-जाना लगता रहता है तथा आरोपी पक्ष कहते हैं कि हमारी पुलिस प्रशासन में जान-पहचान है हमारी कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। प्रदर्शन में विभिन्न सामाजिक संगठनों से आए अमरजीत रंधावा, सोनिया शर्मा, गीता मौर्य, राजवती, आराधना शर्मा, गुडिया, तन्नु, बबली, सुषमा, मन्जु, प्रिया, बाबा रामकेवल,  ए के शर्मा, सुरेन्द्र खोरीवाल, मनीष शर्मा, राजेन्दर सैनी, जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष युवा सचिन तंवर, जिलाध्यक्ष सुदेश ओबराय, सरदार मंजीत सिंह आदि सामाजिक व राजनैतिक संगठनों ने पीडि़ता अंकुर को न्याय दिलाने के लिए प्रदर्शन किया।
Posted by: | Posted on: February 8, 2018

राधे राधे गौ मानव सेवा समिति द्वारा आज चौथा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )। राधे राधे गौ मानव सेवा समिति द्वारा आज चौथा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन मोहना रोड स्थित संस्था के कार्यालय पर आयोजित किया गया। शिविर का शुभार ा मार्केट कमेटी बल्लभगढ के चैयरमेन हुकम सिंह भाटी तथा वार्ड न बर 39 के पार्षद हरप्रसाद गौड ने रिबन काट कर किया। इस शिविर में कुल 350 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई,जिनमें से 20 मरीज ऐसे थे जिनकी आंखों को आप्रेशन की जरुरत थी उनके आप्रेशन संस्था द्वारा कराए जाएंगें, जबकी सभी मरीजों को निशुल्क दवा तथा जिनको चश्मों की जरुरत थी उनको चश्मे दिए गए।इस बिषय में अधिक जानकारी देते हुए संस्था के प्रधान योगेश शर्मा अधिवक्ता ने बताया कि उनकी संस्था हर साल इस तरह के शिविर का आयोजन करती है्र, आज के इस कै प में वीपी, शुगर, ईसीजी तथा एसपीओ जांच के साथ-साथ वेणु नेत्र संस्थान के डाक्टरों द्वारा आंखों की जांच की गई। उनके अनुसार सभी मरीजों को निशुल्क दवाओं क ेसाथ-साथ इस बार बीस मरीजों की पहचान आंखो के आप्रेशन के लिए की गई। इस मौके पर इस तरह के आयोजनों के लिए संस्था को बधाई देते हुए मार्केट कमेटी बल्लभगढ के चैयरमेन हुकम सिंह भाटी ने कहा कि स्वास्थ्स सेवाएं उपलब्ध कराना सबसे बडा पुण्य का काम है तथा हम सभी का ेयह करना चाहिए। इस मौके पर हरप्रसाद गौड ने कहा कि इस कै प में जिन लोगो को नेत्र ज्योति मिलेगी वह हमेशा इस संस्था के आभारी रहेगें। इस मौके पर नरियाला के सरपंच योगेश शर्मा, देवेद्र बत्स, राजेन्द्र सिंह भाटी एडवोकेट छांयसा, सोतई क ेराजेन्द्र शर्मा, सिरमथला के पंडित गंगाराम, कृष्ण कुमार, कंवर लाल गर्ग, नरेश मंगला इत्यादि ने भी अपने विचार रखते हुए संस्था के इस काम की प्रशंसा की।

Posted by: | Posted on: February 8, 2018

विजय वर्धन ने आज 32वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुण्ड षिल्प मेला में सांयकालीन सांस्कृति संध्या के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहे

सूरजकुण्ड(विनोद वैष्णव )-कुदरत ने हर व्यक्ति को कोई न कोई हुनर जरूर दिया है। बषर्ते कोई उस हुनर को समझ सके या कोई उसके हुनर की पहचान समय रहते सही मंच उसके सही कद्रदानों तक पहुंचा सके। यह विचार पर्यटन विभाग के सचिव विजय वर्धन ने आज 32वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुण्ड षिल्प मेला में आयोजित सांयकालीन सांस्कृति संध्या के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि व्यक्ति अपने जीवन में अपने आस-पास के वातावरण और स्वयं में निहित गुणों से बहुत कुछ सीखता-समझता है। ऐसे में उसके भीतर के सर्वश्रेष्ठ गुण और उसकी प्रतिभा को जांच-परख कर यदि कोई व्यक्ति या मंच प्रोत्साहित कर दे तो वह व्यक्ति समाज में एक साधारण व्यक्ति न रह कर एक प्रतिष्ठित व्यक्तित्व हो जाया करता है। अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुण्ड षिल्प मेला भी ऐसे ही लोगों के लिए बनाया गया एक मंच है जहां उन्हें अपने अंदर छिपी विधा के अनुरूप राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिलती है।
श्री वर्धन ने कहा कि सांयकालीन सत्र में सुजात हुसैन खान द्वारा दी गई शास्त्रीय गीत-संगीत की नायाब प्रस्तुति इस संबंध में स्टीक बैठती है, जिन्होंने अपने शास्त्रीय संगीत से न केवल अपने प्रदेष का अपितु देष का भी नाम इस क्षेत्र में दूर-दूर तक पहुंचाया है।
श्री विजय वर्धन ने बतौर मुख्य अतिथि सभी गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में दीप प्रज्जवलन के साथ सांयकालीन सांस्कृतिक संध्या की विधिवत शुरूआत की। इस अवसर पर मेला प्रषासक श्री सुधांषु गौतम ने सांस्कृतिक संध्या में आए अतिथियों का अभिवादन करते हुए उनका आभार जताया।
Posted by: | Posted on: February 8, 2018

ऑटो मोबाइल सेक्टर में हरियाणा बना रहेगा सुपर पावर – विपुल गोयल

नई दिल्ली (विनोद वैष्णव ) : ऑटो मोबाइल सेक्टर का सबसे बड़ा हब हरियाणा में है और हरियाणा सरकार इस क्षेत्र में रोजगार और निवेश को आगे बढ़ाने के लिए हर तरह से प्रतिबद्ध है, ये विचार हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने ऑटो एक्सपो में कारों के कंपोनेंट बनाने वाली विश्व प्रसिद्ध कंपनी वेरोक ग्रुप के स्टॉल का उद्घाटन करते हुए व्यक्त किए। विपुल गोयल ने इस मौके पर कंपनी के द्वारा प्रदर्शित किए गए विभिन्न कंपोनेंट का भी निरीक्षण किया, जिनमें सीट,लाइट, ब्रेक, क्लच प्लेट, इलैक्ट्रिक सिस्टम, जीपीएस सिस्टम, इंजन पार्ट्स आदि शामिल हैं। विपुल गोयल ने कहा कि ये एक्सपो सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए तकनीक साझा करने का अच्छा प्लेटफॉर्म है और हरियाणा के गुरूग्राम ऑटोमोबाइल हब के और प्रसार के लिए भी ये काफी महत्वपूर्ण है । विपुल गोयल ने कहा कि नए वेंडर्स खोजने के लिए भी एक छत के नीचे सभी बड़ी कंपनियों की ऐसी प्रदर्शनी बेहद लाभदायक है। उन्होने कहा कि देश में दो पहिया वाहनों और कारों की मैन्यूफैक्चरिंग में हरियाणा का 50 फीसदी से ज्यादा योगदान है, इसीलिए सरकार ने भी ईज ऑफ डूइंग बिजनेस से ऑटोमोबाइल सेक्टर को काफी राहत दी है। उन्होने कहा कि अकेले हरियाणा का गुरूग्राम का ऑटोमोबाइल सेक्टर ढ़ाई लाख लोगों को रोजगार देता है। उन्होने कहा कि ऑटोमोबाइल सेक्टर को स्किल्ड स्टाफ देने के लिए हरियाणा सरकार हरियाणा विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी के माध्यम से भी नए कोर्स की शुरू करने जा रही है, जिसके लिए कई मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों के साथ एमओयू भी साइन किए गए हैं । विपुल गोयल ने कहा कि आज उद्योगों के लिए अनूकूल माहौल के मामले में हरियाणा सबसे बेहतरीन राज्य है । उन्होने ऑटो कम्पोनेंट कंपनियो को हरियाणा में निवेश के लिए भी अपील करते हुए कहा कि सरकार नए निवेशकों को सभी तरह की सुविधाएं और सुरक्षित माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध है।

Posted by: | Posted on: February 8, 2018

किसानों के हितों पर कुठाराघात कर रहे है रेलवे विभाग के अधिकारी : सत्यवीर डागर

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। फरीदाबाद किसान संघर्ष समिति के संयोजक सत्यवीर डागर ने जिला प्रशासन तथा रेलवे विभाग पर किसानों की अनदेखी करने, उनके हितों से खिलवाड़ करने के साथ-साथ तानाशाही का आरोप लगाया है। श्री डागर का कहना है कि वर्तमान जिलाधीश ने केवल इस कारण किसानों के खिलाफ रेलवे विभाग के अधिकारियों से एफआईआर दर्ज करा दी क्योंकि किसान उनसे अपने हितों की सुरक्षा की गुहार लगा रहे थे। अब इस संदर्भ में आगामी 11 फरवरी को बल्लभगढ के गांव फतेहपुर बिल्लौच में किसानों की एक महापंचायत बुलाई गई है जिसमें सरकार से पीडि़त सभी किसान हिस्सा लेकर, किसानों के हितों की रक्षा के लिए एक बड़े आंदोलन की घोषणा करेगें। आज यहां नीलम-बाटा रोड स्थित होटल डिलाईट में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए सत्यवीर डागर ने कहा कि रेलवे विभाग वर्ष 2011 में मुंबई दादरी डेडीकेटिड फ्रैट कॉरिडोर के प्रस्ताव को लेकर किसानों के पास आया था और विभाग ने किसानों से जमीन के उचित मुआवजे के साथ साथ नौकरी देेने सहित अन्य वायदे लिखित तौर पर किए थे। सत्यवीर डागर का आरोप है कि लेकिन रेलवे विभाग बिना अपने वायदों को पूरा किए गत 31 जनवरी को भूमि पर कब्जा लेने पहुंच गया। जिस पर किसानों ने इसका विरोध किया तो बल्लभगढ़ के एसडीएम अमरदीप जैन तथा डीसीपी विष्णुदयाल ने किसानों व रेलवे अधिकारियों की संयुक्त बैठक एक फरवरी को बुलाई जिसमें किसानों की बात सुन कर अधिकारी दंग रह गए कि किस प्रकार से रेलवे विभाग के अधिकारी अपने वायदों से मुकर कर किसानों के हितों पर कुठाराघात कर रहे हैं। यही नहीं इन अधिकारियों ने रेलवे विभाग से स्पष्ट कहा कि यदि वह लिखित में वायदे देगें तो वह किसानों से आगे बात करेंगें वरना नहीं। जिस पर छह फरवरी को जिला उपायुक्त कार्यालय में रेलवे विभाग व किसानों की बैठक बुलाई लेकिन इस बैठक मे जिला उपायुक्त का रवैया बदला हुआ था तथा उन्होंने किसानों को न केवल बिना बात के वहां से भगा दिया बल्कि रात को ही बातचीत के लिए गए किसानों के खिलाफ थाना सदर बल्लभगढ़ में रेलवे विभाग के अधिकारियों की तरफ से सरकारी काम में बाधा व जान से मारने की धमकी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज करा दिया। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए सत्यवीर डागर ने कहा कि आज भी किसानों को न तो पूरा मुआवजा मिला है और न ही किसानों से किए गए अन्य वायदे पूरे किए गए हैं फिर जिला प्रशासन पुलिस का खौफ दिखा कर किसानों से उनकी जमीन को हथियाना चाहता है जिसको किसान सहन नहीं करेगें। उन्होंने कहा कि किसान कोई नई मांग नहीं कर रहे हैं किसानों की एक ही मांग है कि जो वायदे रेलवे विभाग ने जमीन अधिग्रहण से पहले किए थे उनको पूरा किया जाए। डागर ने आश्चर्य व्यक्त किया कि इस प्रोजेक्ट को बनाने वाली जापान की कंपनी जायका ने भी किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए उन मांगो को पूरा करने की बात न केवल रेलवे विभाग के अधिकारियों से कही है बल्कि किसानों से भी वायदा किया था, लेकिन आज जिला प्रशासन अपनी तानाशाही पर आकर किसानों को जेल भेज कर उनकी उपजाउ जमीन हथियाने के प्रयास में लगा है। श्री डागर ने कहा कि अब किसान और लूटने पिटने को तैयार नहीं है तथा अपने हितों की रक्षा करना जानता है इस कारण इस क्षेत्र के सभी किसान चाहे वह किसी भी प्रकार से सरकार से पीडित हो आगामी 11 फरवरी को बल्लभगढ के गांव फतेहपुर बिल्लौच में एकत्रित होकर आपस में पंचायत कर सरकार के खिलाफ एक संयुक्त आंदोलन की रुपरेखा बनाएंगें ताकि किसानों के हितों की रक्षा की जा सके। उन्होंने सरकार से भी अपील की है कि इस क्षेत्र के किसान देश के विकास के लिए हमेशा सरकार के साथ खडे हैं पर तानाशाही तथा अपने हितों पर कुठाराघात किसान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहंी करेंगें, इस कारण सरकार किसानों के हितों की रक्षा के अपने वायदे को निभाए तथा विभिन्न प्रोजेक्टों में जो किसानों को ठगने का काम किया जा रहा है उसको बंद करे। पत्रकार वार्ता को फतेहपुर से फरीदाबाद किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष मकरंद शर्मा, नवादा से राज नागर, नीमका से राजवीर, खेड़ी से प्रकाश, ऋषिराज त्यागी आदि किसान नेताअेां ने भी संबोधित किया।

Posted by: | Posted on: February 8, 2018

32वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय हस्त षिल्प मेले में कवियों ने मेला चैपाल में आयोजित हास्य कवि सम्मेलन के अंतर्गत हास्य व्यंग की अनूठी काव्य रचनाओं से सजाया

सूरजकुण्ड ( विनोद वैष्णव ) |32वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय हस्त षिल्प मेले की सात तारीख की सांस्कृतिक संध्या को सात बजे देष के सात विख्यात कवियों ने मेला चैपाल में आयोजित हास्य कवि सम्मेलन के अंतर्गत हास्य व्यंग की अनूठी काव्य रचनाओं से सजाया। पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीष बी.बी. प्रसून ने बतौर मुख्य अतिथि दीपषिखा प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। फरीदाबाद के जाने-माने हास्य कवि एवं व्यंगकार सरदार मनजीत ंिसह ने इस कवि सम्मेलन का संचालन किया।
इंदौर से पधारी कवियित्री डा0 अनिता सोनी ने माॅ शारदे की वंदना ष्जय-जय हंस वाहिनी शारदे मैया, जय-जय वीणा पाणीष्श् जैसी मनमोहक व सुरीली वंदना गाकर कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके अलावा उन्होंने श्रृंगार रस से भरी अपनी काव्य रचना को गाकर पेष किया-
कांटो पे चलके आज तेरा प्यार पा लिया,
हर बूंद को लहू का सितारा बना लिया,
पतझड मिला था मुझे लेकिन प्यार से उसे सावन बना लिया,
खुद फूल बन गए और मुझे खूषबू बना लिया।
दिलीप शर्मा ने राजनीति पर कुछ इस तरह से कटाक्ष किया-
हो गई मैली पुरखों की माटी, खून बहाया घाटी-घाटी,
कुर्सी की लाज बचाउं कैसे, जाके बापू से नजरे मिलाउं कैसे।
लखनउ से पधारे डा0 सुरेष अवस्थी ने देष की व्यथा को कुछ यूं बयां किया-
आजादी के अर्थ हमें कुछ इतने भा गए,
सन 47 से चले थे, एके 47 तक आ गए,
महारानी लक्ष्मी बाई से चले थे, जलेबी बाई तक आ गए।
दिल्ली से आए जाने-माने हांस्य कवि अरूण जैमिनी ने ठेठ हरियाणवी चुटकुलों की फुलझडियों के बीच पुलिस अफसर और सिपाही के सेब खरीदने के संवाद को अपनी काव्य रचना के माध्यम से पेष किया-
अरे राधेष्याम सेब खरीद के ल्या दे सौ ग्राम,
साहब सेब खरीदने जाने का मेरा क्या काम,
सेब खरीदने तो खास ही जाता है, आम तो सेब का ठेला ही लगाता है।
डा. सुरेन्द्र दुबे ने पहले तो श्रोताओं को अपने चुटकुलों से खूब गुदगुदाया और फिर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की बढती वैष्विक अनूठी शान पर कुछ यूं फरमाया-
बहुत फर्क पडा है मोदी जी के आने से,
आज अमेरिका भी फक्र समझता है उन्हें बुलाने से।
इस कवि सम्मेलन का संचालन करते हुए फरीदाबाद के ही सुप्रसिद्ध कवि सरदार मंजीत ंिसह ने एक बेटी की सुरक्षा बारे चिंतित पिता की पीडा का बखान अपनी काव्य शब्द लडियों से किया-
है जलती आग सीने में जला रहता हूं अंदर से,
मगर हूं बाप बेटी का डरा रहता हूं अंदर से,
अंत में देष के सुविख्यात हास्य कवि डा. सुरेन्द्र शर्मा ने पिता-पुत्र के प्रेम की भावना को अपनी कविता के सुन्दर शब्दों से कुछ इस अंदाज में पेष किया-
मेरा सुख यह नहीं कि बेटा अमेरिका जाकर पंाच लाख कमा रहा है,
मेरा सुख इसमें है वह दिल्ली में ही रहकर बेषक 50 हजार कमा रहा है,
पर शाम का खाना मेरे साथ बैठकर खा रहा है।
उक्त सभी विद्वान कवियो ने लोगों को देष के प्रति जिम्मेदारियों का एहसास कराते हुए हास्य व्यंग से जुडी अपनी खूबसूरत काव्य रचनाएं प्रस्तुत की और चुटकुलों की हास्य लडियों से उनका भरपूर मनोरंजन किया।
इस कवि सम्मेलन में मौजूद पृथला हलका के विधायक टेकचंद शर्मा, भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष अनीता शर्मा, भाजपा नेता नारायण शर्मा, मेला प्रषासक सुधांषु गौतम, मेला अधिकारी राजेष जून व समाज सेवी संस्था लोक उत्थान क्लब के संस्थापक अध्यक्ष आरपी हंस सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों तथा मेला चैपाल पर भारी संख्या में उपस्थित लोगों ने भरपूर आनंद लिया।
Posted by: | Posted on: February 8, 2018

गायक बिग ढिल्लों के नए गीत “गुस्सा” का हुआ राजधानी में प्रमोशन

Vinod Vaishnav | प्रसिद्ध पंजाबी गायक बिग ढिल्लों और खूबसूरत टेलीविज़न अभिनेत्री नीति टेलर ने अपने नए गीत “गुस्सा” का राजधानी में प्रमोशन किया ।गायक बिग ढिल्लों ने कई प्रसिद्ध हिंदी और पंजाबी गानो के पीछे अपनी आवाज दी है जिसमें एमटीवी के स्पोकन वर्ड गीत “स्टैंड अप” और “देसी हिप होप” भी शामिल हैं और कई आकर्षक पंजाबी सॉन्ग जैसे “लक्क” विद फज़ीलपुरीया और ‘हैप्पी सिंगल’ विद रफ़्तार ।बिग ढिल्लों अब दीपक नंदल द्वारा निर्मित अपने नए ट्रैक “गुस्सा” के साथ आए हैं जिसमे खूबसूरत टेलीविज़न अभिनेत्री “नीति टेलर” फीचर कर रही है जो की कई टेलीविज़न सीरियल  में अभिनय कर चुकी हैं । यह गीत 1 फरवरी को लॉन्च किया गया था और युवाओं के बीच पहले से ही चर्चा में आ गया है और यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा हैं।