फतेहपुर बिल्लौच मंिदर के पुजारी से तेंदुए की पुरानी खाल की बरामद

(विनोद वैष्णव )| थाना सदर बल्लबगढ पुलिस ने चरण सिंह वन्य निरीक्षक की शिकायत पर फतेहपुर बिल्लौच जाटव मोहल्ला मैन रोड मंदिर में छापामारी की गई। छापेमारी मे मंदिर के पुजारी मंहत रामदास के कब्जे से तेदुए की पुरानी खाल बरामद कर वन अधिनियम के तहत पुजारी को गिरफतार कर थाना सदर बल्लभगढ़ में मुकदमा दर्ज किया गया गया है।पुछताछ के दौरान पुजारी ने बताया कि वह करीब पिछ्ले 7 साल से इस मंदिर में पुजारी का कार्य कर रहा है और तेदुंए की खाल को में बैठने के लिए आसन के रुप में इस्तेमाल कर रहा है । पुजारी ने बाताया की तेदुए की खाल पुर्व में जो उसका गुरु था वो भी इसको आसन के रुप में इस्तेमाल करता था।तेदुंए की खाल को बरामद कर पुजारी को गिरफतार करके निमका जेल भेज दिया गया है।