Monday, February 12th, 2018

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: February 12, 2018

अमित शाह के बेटे को भी बेचने चाहिए पकौड़े : कृष्ण अत्री

फ़रीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। आज हरियाणा एनएसयूआई के प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री के नेतृत्व में प० जवाहरलाल नेहरु कॉलेज के सामने बेरोजगारी के खिलाफ “पकौड़ा प्रदर्शन” किया गया । इस दौरान मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष सुनील मिश्रा, विकास फागना, मोहित त्यागी अभिषेक वसिष्ठ, अजित त्यागी मौजूद थे ।इस दौरान एनएसयूआई फ़रीदाबाद के कार्यकर्ताओं ने पकौड़े बनाकर बेचे तथा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी करके रोष जताया । इस दौरान प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री ने कहा कि आज चार साल बीत जाने के बाद भी नरेंद्र मोदी अपने वायदे अनुसार 2 करोड़ युवाओ को रोजगार नही दे  पाये है । और जब मोदी जी से रोजगार के बारे में सवाल पूछा जाता है तो वो रोजगार उपलब्ध कराने की जगह पकौड़े बेचने की राय देते है । अत्री ने कहा कि पकौड़े बेचने की राय देने वाले अकेले नरेंद्र मोदी ही नही है बल्कि साथ मे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी है जिन्होंने इसका समर्थन किया है ।अत्री ने कहा कि मोदी जी के घोषणा पत्र के अनुसार 4 साल बीत जाने पर 8 करोड़ युवाओ को रोजगार मिल जाना चाहिए था लेकिन यहाँ तो उल्टा हुआ है रोजगार मिलने की जगह रोजगार छिन गए है ।इस दौरान सुनील मिश्रा और अजित त्यागी ने सामूहिक रूप से कहा कि यह हमारे देश के युवाओ का दुर्भाग्य है जिन्हें वोट देने के बाद ऐसा दिशाहीन प्रधानमंत्री मिला । उन्होंने कहा कि भारत देश आज बेरोजगारी के मामले में पूरी दुनिया मे पहले नंबर पर आ चुका है । जहा आये दिन लाखो लोग बेरोजगार हो रहे है और हमारे देश की सत्तासीन बीजेपी सरकार को इस बात की बिल्कुल भी चिंता नही है । ऐसे में प्रधानमंत्री पद पर बैठे हुए नरेंद्र मोदी को पद की गरिमा को।ध्यान में रखते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए । क्योंकि आज देश मे ऐसा कोई भी वर्ग नही है जो मोदी जी की कार्यप्रणाली से खुश हो ।इस मौके पर मुख्य रूप से गुलशन कौशिक, सचिन चौधरी, रूपेश झा, ललित मौर्या, विनीत पाण्डेय, रोहित जाजरू, अभिषेक शर्मा, सोनू, गौरव कौशिक, सौरभ देशवाल मौजूद थे ।
Posted by: | Posted on: February 12, 2018

मानव रचना इंटरनेशनल स्कूलों के छात्रों ने दी अलग-अलग विषयों पर प्रस्तुति

फरीदाबाद, ( विनोद वैष्णव ) |मानव रचना यूनिवर्सिटी  में मानव रचना इंटरनेशनल स्कूलों के छात्रों ने एक कार्यक्रम पेश किया। इस कार्यक्रम में NCR में स्थित सभी मानव रचना इंटरनेशनल स्कूलों के करीब 500 छात्रों ने हिस्सा लिया। इसका विषय था ‘Crest on Stage’ दरअसल, मानव रचना के सभी स्कूलों के पहली से पांचवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए एक खास करिकुलम है, जिसेCREST कहा जाता  है। ये मानव रचना इंटरनेशनल स्कूलों का यूनीक करिकुलम है। इसके तहत छात्रों को ऑडियो और वीजुअल माध्यम से पढ़ाया जाता है। CREST एक तरह का सब्जेक्ट है लेकिन इसका कोई एग्जाम नहीं होता है, सिर्फ बच्चों को जो सिखाया जाता है और आखिर में उसका प्रदर्शन करते हैं।इस कार्यक्रम में छात्रों ने अलग-अलग विषयों पर प्रस्तुति दी। पहली प्रस्तुति MRIS सेक्टर-14 फरीदाबाद की ओर से दी गई, जिसमें इजिप्ट की सबसे पुरानी सभ्यता के बारे में बताया गया। दूसरी प्रस्तुति MRIS नोएडा के छात्रों ने संचार माध्यमों को लेकर दी। MRISसेक्टर-21C फरीदाबाद के छात्रों ने दुनिया के अलग-अलग देशों में दूसरे देशों के लोग क्यों रहते हैं इसे लेकर अपनी प्रस्तुति दी। इसके बाद MRIS सेक्टर-46 गुरुग्राम के छात्रों ने नदियों को बचाने का संदेश दिया, पांचवीं प्रस्तुति MRIS सेक्टर-51 गुरुग्राम के छात्रों ने दी, जिसमें सबड़े बड़े शो मैन वॉल्ड डिज्नी की जिंदगी दिखाई गई। आखिरी प्रस्तुति MRIS चार्मवुड के छात्रों ने दी, जिसमें उन्होंने संगीत कहां से शुरू हुआ उसके बारे में बताया। इन सभी प्रस्तुतियों को देखकर हर कोई झूम उठा।इस कार्यक्रम में मानव रचना शैक्षणिक संस्थान की संरक्षक सत्या भल्ला, एमएम कथूरिया, मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज के वीसी डॉ. एनसी वाधवा, MRIS सेक्टर-14 की ईडी दीपिका भल्ला, MRIS चार्मवुड और सेक्टर-21C की ईडी निशा भल्ला, अकैडमिक स्टाफ कॉलेज और एडमिनिस्ट्रेशन की डायरेक्टर  गोल्डी मल्होत्रा के साथ-साथ सभी स्कूल्स की प्रिंसिपल ने हिस्सा लिया।इस मौके पर MREI की संरक्षक सत्या भल्ला ने सभी छात्रों को आशीर्वाद दिया और कहा कि उन्हें खुशी है कि हस साल बच्चे इस कार्यक्रम के जरिए उन चीजों के बारे में बताते हैं जिनके बारे में शायद बड़े भी नहीं जानते हैं।

Posted by: | Posted on: February 12, 2018

84 कोस  बृज परिक्रमा मार्ग का सौदर्यीकरण व विकास  के संदर्भ में अधिकारियों व पलवल बृज कल्याण समिति के सदस्यों के साथ एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया

पलवल( विनोद वैष्णव )। लघु सचिवालय के सभागार में सोमवार को मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला व उपायुक्त मनीराम शर्मा ने मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत 84 कोस  बृज परिक्रमा मार्ग का सौदर्यीकरण व विकास  के संदर्भ में अधिकारियों व पलवल बृज कल्याण समिति के सदस्यों के साथ एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को उनसे संबंधित कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह सौरोत,अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती अंजू चौधरी ,होडल की उपमण्डल अधिकारी (ना.) प्रीति, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी दीपक यादव ,कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग ए.के. सिंगला, कार्यकारी अभियंता पंचायती राज एफ.सी बतरा, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता संजीव दूहन,निगरानी समिति पलवल के चेयरमैन मुकेश सिंगला सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी तथा पलवल बृज कल्याण समिति के सदस्यगण एवं सरपंच मौजूद थे। पलवल बृज कल्याण समिति के विशिष्ट सदस्य दीपक मंगला ने कहा कि बृज परिक्रमा मार्ग में पेयजल व्यवस्था, बॉयो टॉयलेट,सोलर लाईट, बैठने के लिए बैंच आदि के कार्य प्राथमिकता से किए जाए। उन्होंने कहा कि बृज परिक्रमा मार्ग में उत्तर प्रदेश-हरियाणा की सीमा पर सुन्दर स्वागत द्वार बनाया जाए। इसके अतिरिक्त परिक्रमा मार्ग को सुन्दर, चौड़ा, मजबूत तथा सुगम मार्ग बनाया जाए । उन्होंने कहा कि परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण करके उचित स्थान चिन्हित कर निश्चित करे ताकि उन स्थानों पर यात्रियों को ठहरने के लिए आधुनिक एव सुसज्जित ढंग से स्थलों पर निर्माण किया जा सकेे ताकि यात्रा के दौरान यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।  उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को 84 कोस बृज परिक्रमा मार्ग में छायादार वृक्ष लगाने, बॉयोटॉयलेट,पेयजल व्यवस्था, परिक्रमा मार्ग को सुन्दर व मजबूत बनाने, लाईट की व्यवस्था करने, मुख्य स्थानों पर विश्राम स्थल बनाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में  आगामी मई मास में मल मास में होने वाली परिक्रमा के दौरान स्वास्थ्य सेवाएं, पुलिस सुरक्षा उपलब्ध करवाने के बारे में भी आवश्यक विचार-विमर्श किया गया । इस अवसर पर दा बृज फाउडेंशन संस्था के अध्यक्ष विनित नारायण ने कहा कि कलात्मकता के साथ कार्य किया जाए तभी उसमें सौन्द्रयता आती है। सौन्दर्य बोध के साथ ही बृज चौरासी कोस परिक्रमा के रखरखाव कार्य को किए जाने का सुझाव दिया। दा बृज फाउडेंशन संस्था के प्रोजैक्टर कॉडिनेटर गौरव गोला ने बृज चौरासी कोस परिक्रमा को और अधिक सुन्दर ढंग से कैसे विकसित किया जा सकता है की प्रजेन्टेशन दी।

Posted by: | Posted on: February 12, 2018

क्राईम ब्रांच 56 ने कमला फार्म हाउस में चोरी करने वाले 3 आरेापियांे को दबोचा बरामद की पीतल की मुर्ति।

( विनोद वैष्णव )|  13 जनवरी 2018 को यशपाल रावत पुत्र रंजित सिंह रावत निवासी निजामुदीन दिल्ली मैनेजर कमला फार्म हाउस की शिकायत पर थाना सै0 55 में मुर्ति चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपियांे की धर पकड के लिए क्राईम ब्रांच 56 को निर्देंश दिए गए थे।पुलिस आयुक्त फरीदाबाद के दिशा निर्दंेश पर क्राईम ब्रांच 56 के प्रभारी और उसकी टीम ने धौज चैकी के अन्तर्गत आलमपुर गांव स्थित कमला फार्म हाउस से पीतल की मुर्ति चोरी करने वाले 3 आरोपियांे को गिरफतार कर चोरीशुदा पीतल की मुर्ति बरामद कर भेजा जेल।गिरफतार आरोपियों का विवरणः-

1. अरसद पुत्र जान मोहम्मद निवासी गांव आलमपुर सै0 55 फरीदाबाद।

2. आसफ अली पुत्र शहीद निवासी गांव आलमपुर सै0 55 फरीदाबाद।

3. शाहरुख पुत्र मुबिन निवासी गांव धौज सै0 55 फरीदाबाद।

सुत्रों से मिली सुचना के आधार पर दिनांक 8 जनवरी को दो आरोपियांे अरसद और आसफ अली को गिरफतार कर तीन दिन का पुलिस रिमाण्ड लिया गया।पुछताछ के दौरान आरेापियांे ने बताया कि दिनांक 11/12-01-18 की रात को पीछे से दीवार कुदकर कमला फार्म हाउस में घुसकर पीतल की एक बडी मुर्ति चोरी की थी। जिसको आरोपियांे ने दो- तीन टुकडे करके धौज मे रहने वाले शाहरुख नाम के कबाडी को बेच दिया था।चोरी की मुर्ति खरीदने वाले कबाडी शाहरुख के कब्जे से चोरीशुदा मंुर्ति बरामद कर कबाडी को भी गिरफतार किया गया। तीनों आरोपियों का पुलिस रिमाण्ड खत्म होने के बाद आज निमका जेल भेजा गया है।

Posted by: | Posted on: February 12, 2018

अवेकनिंग फेस्ट 2018 :-सतयुग दर्शन कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टे1नोलॉजी

( विनोद वैष्णव ) |सतयुग दर्शन कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टे1नोलॉजी , सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र व् सतयुग दर्शन कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन एंड रिसर्च द्वारा च्च्अवेकनिंग फेस्ट २०१८ज्ज् का सतयुग दर्शन वसुंधरा में आयोजन धूमधाम व् हर्षोउल्हास सहित किया गया । इस फेस्ट में विभिन प्रतियोगताओं समूह नृत्य , रंगोली , एकल गायन, पोस्टर मेकिंग , नुक्कड़ नाटक , भाषण एवं कविता पाठ का आयोजन किया गया ढ्ढ इस फेस्ट में हरियाणा एवं एनसीआर के बी एड , इंजीनियरिंग एवं डिग्री के २५ कॉलेजेस के लगभग २५० प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । भाग लेने वाले कॉलेजो में दयानन्द कॉलेज , अग्रवाल कॉलेज , डी ए वी , राव लाल सिंह कॉलेज , रावल कॉलेज , लिंगयास विद्यापीठ , जे बी नॉलेज पार्क , अरावली इंजीनियरिंग कॉलेज प्रमुख रूप से थे । यह आयोजन मानवता विकास 1लब जोकि सतयुग दर्शन ट्रस्ट की इकाई है के निर्देशन में सतयुग दर्शन वसुंधरा के ऑडिटोरियम में किया गया ।अवेकनिंग फेस्ट २०१८ सतयुग दर्शन ट्रस्ट (रजि।) के मानवता विकास 1लब के मार्गदर्शन में तीन संस्थानों द्वारा आयोजित एक अनूठे इंटर कॉलेज की प्रतिभा हंट कार्यक्रम था ढ्ढइस फेस्ट का उद्देश्य युवाओं को मानवीय गुणों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना था, यह एक अवधारणा है जो समाज के लिए नि: स्वार्थ काम करने के लिए ट्रस्ट के जनादेश का एक प्रतिबिंब है।अवेकनिंग फेस्ट का उद्घाटन कार्यक्रम के मु2य अतिथि आदरणीय डॉ राजबीर सोलंकी जी, कुलपति, चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद द्वारा किया गया । इस अवसर पर सतयुग दर्शन ट्रस्ट के मार्गदर्शक श्री सजन जी भी उपस्थित थे । इस अवसर पर समारोह के सममानित मेहमान , पं राजेन्द्र गंगानी जी, एक विशिष्ट कलाकार, एक कोरिओग्राफर, एक संगीतकार और श्री कुमार विशुजी, प्रसिद्ध भक्ति गायक भी उपस्थित थे एवं उन्होंने प्रतिभागियों को अपने अमूल्य श4दों के साथ प्रेरित किया ।सतयुग दर्शन ट्रस्ट के मार्गदर्शक माननीय श्री सजन जी ने गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया और दर्शकों को अपने आशीर्वचनों से अनुग्रहित किया और कहा कि ये कार्यक्रम छात्रों में छिपी क्षमता और समाज के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया और कहा कि इस कलयुग में, मनुष्य की मानवता के प्रति प्रतिबद्धता में कमी आ रही हैं जबकि यह हमारी शिक्षा प्रणाली को तैयार करने एवं प्रोत्साहित करने के लिए अनिवार्य है ।इन प्रतियोगिताओं का निर्णय निर्णायक मंडल के सममानित पैनल श्री अनिल बेताब, डॉ दीपिका लोगानी, पीएचडी संगीत, श्री के.के. डांग, टीवी कलाकार एवं ज़ी मीडिया, सुश्री सविता शर्मा, एचओडी, एमवीएन स्कूल द्वारा किया गया ।यह दिन वास्तव में मानवता के लिए सेवा के रूप में दूसरों के प्रति एकजुटता व् परस्पर स्नेह से मिश्रित रंगों का त्योहार था। अंत में बी एड की प्रधानाचार्य डॉ. सुनीता अरोरा जी ने आये हुए अतिथियों को धन्यवाद दिया । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया । कार्यक्रम की सभी के द्वारा सराहना की गयी ।

Posted by: | Posted on: February 12, 2018

फैशन एंड लाइफस्टाइल एग्जीबिशन रेडिसन ब्लू में 13 फरवरी को :-नूपुर गुप्ता

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। ड्रीम विंडो इवेंट्स की ओर से मथुरा रोड स्थित होटल रेडिसन ब्लू में 13 फरवरी को शहर की सबसे बड़ी फैशन एंड लाइफस्टाइल एग्जीबिशन आयोजित की जाएगी। इस एग्जीबिशन में 40 से ज्यादा डिजाइनर अपने प्रोडक्ट्स का प्रदर्शन करेंगे। डीवीम विंडो इवेंट की निदेशक नूपुर गुप्ता ने बताया कि इस एग्जीबिशन में ज्वेलरी, होम डेकोर, डिजाइनर ड्रेसेस, इंपोर्टेड परफ्यूम और लग्जरी आइटम उपलब्ध होंगे। हिंदी सिनेमा के कॉस्ट्यूम डिजाइनर एवं क्रिएटिव प्रोडूसर पवन नागपाल इस एग्जीबिशन के सह आयोजक हैं। इस एग्जीबिशन का उद्घाटन हरियाणा के उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल द्वारा किया जाएगा।बिग बॉस 9 के प्रतिभागी कमलजीत सिंह और बिग बॉस 2007 के विजेता रोहित एवं बिग बॉस सीजन 2 के विजेता आशुतोष कौशिक भी सहित दीपशिखा लुगानी, निकिता खत्री, लावण्या मदान, ज्योत्सना अत्री, रुचिका अग्रवाल, कविता अग्रवाल, पब्लीन गुजराल आदि कई अन्य सिने सेलिब्रिटी भी उद्घाटन कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। एग्जीबिशन में डॉली नागपाल का कासा डी डुरो, ग्रेटर कैलाश की प्रीति मखीजा का फैशन जोन, बनारसी ताना-बाना, साकेत से रॉक ए बेलो क्रिएशन, पुष्पांजलि ज्वेलर्स, दी टेन बेस, हौज खास से निर्वी आदि स्थानों के प्रतिभागी डिजाइनर ड्रेसेस, फुटवियर, ज्वेलरी, होम डेकोर आदि का प्रदर्शन करेंगे। सुबह 11 बजे से शुरू एग्जीबिशन में प्रवेश निशुल्क रहेगा।
Posted by: | Posted on: February 12, 2018

Gracy Singh celebrated Maha Shivratri on Juhu beach

( Mumbai)Vinod Vaishnav/Ruby Singh|Gracy Singh along with Prajapita Brahmakumari Institute celebrated Shivratri on Juhu beach.  On this auspicious occasion Brahmakumaris has organised a three day festival where everyone will get to see the 12 shivlingam of different places of India. Those 12 shivlingam which is made of sand and made by a sand artist. People gathered in large number to see this beautiful creation they were offering their prayers too.Gracy said, “I am very happy to be invited to today’s Shivratri celebration by the Brahma Kumaris Isvariya Vishwa Vidalaya with whom I’m associated with like a family for a long long time. The Brahma Kumaris believe in the Vasudhaiva Kutumbhika…the whole world is one family and we are very happy to all assemble here today as one spiritual family.Till today we have worshipped the 12 Jyotirlingams with a lot of devotion but today we will actually get to understand their true spiritual  significance”.These celebration will continue from 11th February to 13th February 2018 . Brahmakumaris has worldwide followers and yesterday 3 people from Moscow were also there to celebrate the festival. After felicitation to the guests the festival started with lighting of a lamp with Gracy Singh and other dignitaries.