( विनोद वैष्णव ) |सतयुग दर्शन कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टे1नोलॉजी , सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र व् सतयुग दर्शन कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन एंड रिसर्च द्वारा च्च्अवेकनिंग फेस्ट २०१८ज्ज् का सतयुग दर्शन वसुंधरा में आयोजन धूमधाम व् हर्षोउल्हास सहित किया गया । इस फेस्ट में विभिन प्रतियोगताओं समूह नृत्य , रंगोली , एकल गायन, पोस्टर मेकिंग , नुक्कड़ नाटक , भाषण एवं कविता पाठ का आयोजन किया गया ढ्ढ इस फेस्ट में हरियाणा एवं एनसीआर के बी एड , इंजीनियरिंग एवं डिग्री के २५ कॉलेजेस के लगभग २५० प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । भाग लेने वाले कॉलेजो में दयानन्द कॉलेज , अग्रवाल कॉलेज , डी ए वी , राव लाल सिंह कॉलेज , रावल कॉलेज , लिंगयास विद्यापीठ , जे बी नॉलेज पार्क , अरावली इंजीनियरिंग कॉलेज प्रमुख रूप से थे । यह आयोजन मानवता विकास 1लब जोकि सतयुग दर्शन ट्रस्ट की इकाई है के निर्देशन में सतयुग दर्शन वसुंधरा के ऑडिटोरियम में किया गया ।अवेकनिंग फेस्ट २०१८ सतयुग दर्शन ट्रस्ट (रजि।) के मानवता विकास 1लब के मार्गदर्शन में तीन संस्थानों द्वारा आयोजित एक अनूठे इंटर कॉलेज की प्रतिभा हंट कार्यक्रम था ढ्ढइस फेस्ट का उद्देश्य युवाओं को मानवीय गुणों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना था, यह एक अवधारणा है जो समाज के लिए नि: स्वार्थ काम करने के लिए ट्रस्ट के जनादेश का एक प्रतिबिंब है।अवेकनिंग फेस्ट का उद्घाटन कार्यक्रम के मु2य अतिथि आदरणीय डॉ राजबीर सोलंकी जी, कुलपति, चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद द्वारा किया गया । इस अवसर पर सतयुग दर्शन ट्रस्ट के मार्गदर्शक श्री सजन जी भी उपस्थित थे । इस अवसर पर समारोह के सममानित मेहमान , पं राजेन्द्र गंगानी जी, एक विशिष्ट कलाकार, एक कोरिओग्राफर, एक संगीतकार और श्री कुमार विशुजी, प्रसिद्ध भक्ति गायक भी उपस्थित थे एवं उन्होंने प्रतिभागियों को अपने अमूल्य श4दों के साथ प्रेरित किया ।सतयुग दर्शन ट्रस्ट के मार्गदर्शक माननीय श्री सजन जी ने गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया और दर्शकों को अपने आशीर्वचनों से अनुग्रहित किया और कहा कि ये कार्यक्रम छात्रों में छिपी क्षमता और समाज के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया और कहा कि इस कलयुग में, मनुष्य की मानवता के प्रति प्रतिबद्धता में कमी आ रही हैं जबकि यह हमारी शिक्षा प्रणाली को तैयार करने एवं प्रोत्साहित करने के लिए अनिवार्य है ।इन प्रतियोगिताओं का निर्णय निर्णायक मंडल के सममानित पैनल श्री अनिल बेताब, डॉ दीपिका लोगानी, पीएचडी संगीत, श्री के.के. डांग, टीवी कलाकार एवं ज़ी मीडिया, सुश्री सविता शर्मा, एचओडी, एमवीएन स्कूल द्वारा किया गया ।यह दिन वास्तव में मानवता के लिए सेवा के रूप में दूसरों के प्रति एकजुटता व् परस्पर स्नेह से मिश्रित रंगों का त्योहार था। अंत में बी एड की प्रधानाचार्य डॉ. सुनीता अरोरा जी ने आये हुए अतिथियों को धन्यवाद दिया । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया । कार्यक्रम की सभी के द्वारा सराहना की गयी ।
Related Posts
देश की महिलाओ की उड़ान के लिए कॉफी विद रुचि सचदेवा ने की शुरुरात की
नई दिल्ली( विनोद वैष्णव ) । दादा झुंगी हाउस शाहपुर जाट,में रुचि सचदेवा ने महिला शसक्तीकरण को लेकर ,काफी विद…
रिलायंस बिग टीवी ने अपने एचडी डीटीएच सेट-टॉप बॉक्स के लिए महाराष्ट्र और गोवा के 12,000 इंडिया पोस्ट कार्यालयों से हाथ मिलाया
नई दिल्ली ( विनोद वैष्णव ) | 130 करोड़ भारतीयों को शून्य लागत पर मनोरंजन की पेशकश की घोषणा के बाद, रिलायंस…
फैनकाइंड के साथ करण जौहर का अभियान एक्शन ऐड एसोसिएशन के साथ ग्रामीण भारत में बच्चों की शिक्षा में देगा योगदान
मुंबई (विनोद वैष्णव/रूबी सिंह ) | अंशुला कपूर के ऑनलाईन फंडरेजि़ंग प्लेटफॉर्म ‘फैनकाइंड’ ने जाने-माने फिल्म डायरेक्टर करण जौहर के…