पलवल( विनोद वैष्णव )। लघु सचिवालय के सभागार में सोमवार को मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला व उपायुक्त मनीराम शर्मा ने मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत 84 कोस बृज परिक्रमा मार्ग का सौदर्यीकरण व विकास के संदर्भ में अधिकारियों व पलवल बृज कल्याण समिति के सदस्यों के साथ एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को उनसे संबंधित कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह सौरोत,अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती अंजू चौधरी ,होडल की उपमण्डल अधिकारी (ना.) प्रीति, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी दीपक यादव ,कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग ए.के. सिंगला, कार्यकारी अभियंता पंचायती राज एफ.सी बतरा, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता संजीव दूहन,निगरानी समिति पलवल के चेयरमैन मुकेश सिंगला सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी तथा पलवल बृज कल्याण समिति के सदस्यगण एवं सरपंच मौजूद थे। पलवल बृज कल्याण समिति के विशिष्ट सदस्य दीपक मंगला ने कहा कि बृज परिक्रमा मार्ग में पेयजल व्यवस्था, बॉयो टॉयलेट,सोलर लाईट, बैठने के लिए बैंच आदि के कार्य प्राथमिकता से किए जाए। उन्होंने कहा कि बृज परिक्रमा मार्ग में उत्तर प्रदेश-हरियाणा की सीमा पर सुन्दर स्वागत द्वार बनाया जाए। इसके अतिरिक्त परिक्रमा मार्ग को सुन्दर, चौड़ा, मजबूत तथा सुगम मार्ग बनाया जाए । उन्होंने कहा कि परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण करके उचित स्थान चिन्हित कर निश्चित करे ताकि उन स्थानों पर यात्रियों को ठहरने के लिए आधुनिक एव सुसज्जित ढंग से स्थलों पर निर्माण किया जा सकेे ताकि यात्रा के दौरान यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को 84 कोस बृज परिक्रमा मार्ग में छायादार वृक्ष लगाने, बॉयोटॉयलेट,पेयजल व्यवस्था, परिक्रमा मार्ग को सुन्दर व मजबूत बनाने, लाईट की व्यवस्था करने, मुख्य स्थानों पर विश्राम स्थल बनाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में आगामी मई मास में मल मास में होने वाली परिक्रमा के दौरान स्वास्थ्य सेवाएं, पुलिस सुरक्षा उपलब्ध करवाने के बारे में भी आवश्यक विचार-विमर्श किया गया । इस अवसर पर दा बृज फाउडेंशन संस्था के अध्यक्ष विनित नारायण ने कहा कि कलात्मकता के साथ कार्य किया जाए तभी उसमें सौन्द्रयता आती है। सौन्दर्य बोध के साथ ही बृज चौरासी कोस परिक्रमा के रखरखाव कार्य को किए जाने का सुझाव दिया। दा बृज फाउडेंशन संस्था के प्रोजैक्टर कॉडिनेटर गौरव गोला ने बृज चौरासी कोस परिक्रमा को और अधिक सुन्दर ढंग से कैसे विकसित किया जा सकता है की प्रजेन्टेशन दी।
Related Posts
न्यूज़ पोर्टल प्रेस क्लब के सरक्षक बने वरिष्ठ पत्रकार महावीर गोयल एवं प्रधान बने पत्रकार विनोद वैष्णव को बधाई देने पहुंचे आप पार्टी के वरिष्ठ नेता ओपी वर्मा
फरीदाबाद : फरीदाबाद में सर्वसम्मति से न्यूज़ पोर्टल प्रेस क्लब रजि (02080) का गठन किया गया । जिसमें सरक्षक बने…
धोखाधड़ी और जालसाज़ी के मामले में पीवीआर को चंडीगढ़ हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत
गुरुग्राम Vinod Vaishnav : उच्च न्यायालय चंडीगढ़ ने सोमवार को पीवीआर लिमिटेड के आरोपी निदेशकों को कोई भी राहत देने से…
एमवीएन विश्वविद्यालय में फिजियोथेरेपी के छात्रों के लिए विशेष दीक्षांत समारोह का आयोजन
फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) | एमवीएन विश्वविद्यालय पलवल में भौतिक चिकित्सा विभाग द्वारा अपने बैचलर आफ फिजियोथेरेपी प्रथम बैच…