Tuesday, February 26th, 2019

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: February 26, 2019

लिंग्याज विद्यापीठ में “प्रभावी परामर्श के लिए उन्नत कौशल” पर अतिथि लेक्चर का आयोजन

लिंग्याज विद्यापीठ में स्कूल आफ एजुकेशन, विभाग “प्रभावी परामर्श के लिए उन्नत कौशल” पर एक अतिथि लेक्चर का आयोजन डा0 श्वेता दुबे, एसोसिएट प्रोफेसर, मानव विकास, गृह विज्ञान संकाय, वनस्थली विद्यापीठ राजस्थान द्वारा किया गया। मुख्य वक्ता ने “प्रभावी परामर्श के लिए उन्नत कौशल” विषय पर अपने महत्वपूर्ण विचार प्रकट किये। बड़ी संख्या में स्नातक और स्नाकोत्तर छात्रो तथा विभिन्न संकाय सदस्यों ने इस महत्वपूर्ण लेक्चर में भाग लिया।इस आयोजन की शुरूआत स्वागत संबोधन और माँ सरस्वती वन्दना द्वारा की गयी। इस अवसर पर लिंग्याज विद्यापीठ के डीन एकेडमिक्स, डा0 पामेला चावला ने अपने भाषाण में विद्यार्थियों को अपने जीवन में आगे अग्रसर होने के लिए किन-किन दौर से गुजरना पड़ता है तथा वह कैसेअपने कौशल को आगे बढ़ा सकते हैं इस पर अपने विचार व्यक्त किये।इस लेक्चर में मुख्या वक्ता डा0 श्वेता दुबे ने विद्यार्थियों को विभिन्न उन्नत कौशलो के बारे में जानकारी दी। जिसमें जीवन मूल्य, शैक्षिक चुनौतियां, शिक्षाविदों में कठिनाईयाँ, माता-पिता और साथियों के साथ तनावपूर्ण संबंध, आत्म-सम्मान के मुद्दे, शरीर की छवि के मुद्दे, एक संभावित कैरियर मार्ग चुनने में समस्याएं, तनाव, अवसाद, चिंता, अकेलापन, आत्मघाती विचार, मादक द्रव्यों का सेवन आदि के बारे में बताया गया। साथ ही उन्होने इस बारे में बताया कि हमें किस प्रकार से अपने काम्यूनिकेशन स्किल्स को बेहतर बनाना चाहिए तथा प्रोफेशनल काम्यूनिकेशन स्किल्स, पांइट टू पांइट बात करना और बात करने के दौरान सिर्फ बोलने पर ही ध्यान न देना बल्कि दूसरों के बातो को भी सुनना इत्यादि के बारे में जानकारी दी। डा0 श्वेता दूबे ने लेक्चर के दौरान विद्यार्थियों को ध्यान केंद्रित गतिविधियों, प्रभावी परामर्श तकनीको जैसे- सेंड टेक्नीक्स, संगीत्य उपचार, ड्रीम विश्लेषण, जोड़ तोड़ गतिविधियों इत्यादि के बारे में बताया। उन्होने प्रभावी परामर्श पर विद्यार्थी प्रस्तुतिकरण भी करवाया।विद्यार्थियो ने इस लेक्चर के दौरान किस प्रकार एक शिक्षक प्रभावी परामर्श कौशल के साथ बाल मनोविज्ञान को भी समझ सकता है तथा बालकों के व्यक्तित्व को समझकर उनमें समावेशी शिक्षा विकसित कर सकता है इसके बारे में जानकारी प्राप्त की।कार्यक्रम के अन्त में डाॅ0 सुषमा रानी, विभागाध्यक्ष, स्कूल आफ एजुकेशन, ने इस ज्ञानपूर्ण लेक्चर का सराहना की तथा डा0 श्वेता दूबे का आभार व्यक्त किया। अतिथि लेक्चर के दौरान स्कूल आॅफ एजुकेशन के विभिन्न फैक्ल्टी मेम्बरस- श्वाती नैथानी, मि. उपासनाचौधरी , मि.अन्नु राठी, मि. महिमा व मि. पी. लावण्या भी उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: February 26, 2019

अनमोल इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड ने मनाया 25वें साल का जश्न

नई दिल्ली( विनोद वैष्णव )| भारत के एफएमसीजी में अग्रणी तथा सबसे तेज़ी से विकसित होती कंपनियों में से एक अनमोल इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड ने 25 कामयाब सालों की ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। आगामी विस्तार योजनाओं एवं नई रणनीतियों के ऐलान तथा आगामी निवेश योजनाओं पर चर्चा करने के लिए अनमोल नें प्रेस क्लब ऑफ इण्डिया दिल्ली में एक प्रेस मीट का आयोजन किया पैनल में शामिल दिग्गजों जैसे रजनीश शर्मा, जीएम सेल्स एण्ड मार्केटिंग, अनमोल इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड ने इस मौके पर अपनेअनुभवों तथा कंपनियों की उपलब्धियों को साझा किया।देश का चैथा सबसे बड़ा बिस्कुट ब्राण्ड उत्तरी, पूर्वी, दक्षिणी पश्चिमी क्षेत्रों में फैला है। अपनी 25 सालों की यात्रा में अनमोल को कईचुनौतियों का सामना करना पड़ा। किंतु आखिरकार कंपनी ने यह सफलता हासिल कर ली है श्री गोबिंद राम चैधरी, मैनेजिंगडायरेक्टर ने कहा, ‘‘हम हमेशा से अनमोल को उपभोक्ता उन्मुख ब्राण्ड के रूप में विकसित करना चाहते थे और कंपनी से जुड़े सभीहितधारकों के बीच अपनी सशक्त साख बनाना चाहते थे।’’अनमोल इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के कारोबार की सफलता सिर्फ आंकड़ों तक ही सीमित नहीं है। बंगाल आधारित यह फर्म देश के विभिन्न राज्यों में तेज़ी से विस्तार कर रही है और अब अन्तर्राष्ट्रीय विस्तार के चलते आज यह बेकरी कैटेगरी में न केवल राष्ट्रीय बल्कि विश्वस्तरीय खिलाड़ी बन चुकी है।25 सालों की यह कामयाब यात्रा कड़ी मेहनत, सकारात्मक दृष्टिकोण और अच्छे मूल्यों का ही परिणाम है। टीम अनमोल के लिए यह रजत जयंती एक नई यात्रा की शुरूआत है। यह एक प्रेरणा है जो हमें नए लक्ष्यों को हासिल करने, नए क्षेत्रों में विस्तार करने तथा लाखों लोगों तक पहुंचने के लिए प्रोत्साहित करेगी।अनमोल इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के बारे में1993 में सिर्फ एक मैनुफैक्चरिंग युनिट तथा 4-5 उत्पादों से शुरू हुई अनमोल आज ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर चुकी है। आज यह भारतीय एफएमसीजी उद्योग में अग्रणी है, जिसे उत्पादों की गुणवत्ता और इनोवेशन्स के लिए जाना जाता है। उत्तरी और पूर्वी भारत में अपने आप को मजबूती से स्थापित करने के बाद अब यह दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्रों में भी अपना विस्तार कर रही है।वर्तमान में इसका कारोबर 25 राज्यों में फैला है, यह 6 आधुनिक निर्माण सुविधाओं के माध्यम से बिस्कुट, केक एवं कुकीज़ के क्षेत्र में 80 विभिन्न उत्पाद पेश करती है। 6000 से अधिक साझेदारों के वितरण नेटवर्क, 15 लाख से अधिक रीटेल आउटलेट्स में मौजूदगी और 5000 से अधिक लोगों की टीम के साथ अनमोल इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड आज देश का चैथा सबसे बड़ा बेकरी ब्राण्ड है।

Posted by: | Posted on: February 26, 2019

डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दूसरा वार्षिकोत्सव ‘नमामि गंगे’

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )|डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दूसरा वार्षिकोत्सव ‘नमामि गंगे’ स्कूल के वार्षिकोत्सव ‘नमामि गंगे’ में गंगा को स्वच्छ रखने की सभी ने ली शपथ |  डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी ऑडिटोरियम में ‘नमामि गंगे’ वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित व कक्षा 7 वीं के विद्यार्थियों की मनमोहक ईश्वर प्रस्तुति के द्वारा किया गया। इस पावन अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य अलका अरोड़ा ने मुख्य अतिथि अमितवा राय (जी.एम. एनटीपीसी) व विद्यालय के प्रबंधक डॉ. सतीश आहूजा (प्रधानाचार्य, डीएवी शताब्दी कॉलेज), मैनेजर डीएवी एनटीपीसी एवं स्कूल के वार्षिक उत्सव में आए अन्य अतिथियों व अभिभावकों का स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती अलका अरोड़ा ने हार्दिक आभार प्रकट करते हुए सभी के समक्ष विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। स्कूल के इस वार्षिक उत्सव ‘नमामि गंगे’ का मंच संचालन का संपूर्ण कार्य विद्यालय की कोऑर्डिनेटर श्रीमती अम्बिका शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। स्कूल के समारोह में नन्हे मोती विंग के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत कक्षा एल.के.जी और यू.के.जी के विद्यार्थियों की बचपन की पाठशाला की प्रस्तुति से सभी के पैर थिरकने लगे, वहीं दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों के महाराष्ट्र के सुप्रसिद्ध मछुवारा लोक नृत्य की प्रस्तुति ने भी सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। नन्हें मोती विंग की कोऑर्डिनेटर श्रीमती निशी अरोड़ा की अध्यक्षता में सागर गोयल के सहयोग से प्रस्तुत गंगा एक्ट व ‘नमामि गंगे’ ‘गंगा जीवन दायिनी रखना सुरक्षित धर्म हमारा’ की सर्वोत्तम प्रस्तुति ने सभी को गंगा के प्रदूषित होने हो जाने पर उसकी दशा को सभी के समक्ष रखते हुए सभी को गंगा की स्वच्छता के बारे में सोचने के लिए विवश कर दिया। तदोपरांत विद्यार्थियों, अतिथियों व अभिभावकों के साथ गंगा को स्वच्छ रखने की प्रतिज्ञा भी ली गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों में एस.के.चट्टोपाध्याय, एस.एस. चौधरी (पूर्व प्रधानाचार्य डीएवी सैक्टर-14), हरलीन सचदेवा (डीजीएम एनटीपीसी, सीआईएसएफ, सहायक कमांडर के.के. बोलियां द्वारा कक्षा एल.के.जी. से दूसरी कक्षा के विभिन्न कौशलों में निपुण विद्यार्थियों को ट्रॉफी व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा विभिन्न डीएवी विद्यालय के प्रधानाचार्यों के द्वारा कक्षा तीसरी से 12वीं कक्षा तक के सभी शैक्षिक अंतर सदन प्रतियोगिता में विजयी विद्यार्थियों तथा जिला क्षेत्रीय राष्ट्रीय स्तर पर विजय तीरंदाजी बॉक्सिंग और एथलेटिक खिलाडिय़ों को ट्रॉफी व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अंतरसदन प्रतियोगिताओं में विजयी हंसराज हाउस को सत्र 2018-19 में हेक्टिक बनाने पर ट्रॉफी व पुरस्कार के द्वारा सम्मानित किया गया। हंसराज हाउस को हेक्टिक बनाने में अहम रोल अदा हाउस की हैड और स्कूल की अध्यापिका मीना का रहा एवं टीम के अन्य सदस्यों में टीचर गुरलीन, बिकिन और जितेंद्र आदि ने अपना सहयोग दिया। इस अवसर पर विद्यालय के मैनेजर सतीश आहुजा ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डीएवी एनटीपीसी के सभी अधिकारियों और स्कूल की प्रधानाचार्य अरोड़ा को ‘नमामि गंगे’ कार्यक्रम को आयोजित करने पर अपनी ओर से और स्कूल के ऑडिटोरियम में मौजूद सभी की तरफ से शुभ शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अमितवा राय ने भी समारोह की सफलता पर स्कूल की प्रधानाचार्य को बधाई दी। इस अवसर पर डॉ सतीश आहुजा ने कहा कि ‘नमामि गंगे’ कार्यक्रम को हम सबके समक्ष प्रस्तुत करके स्कूल की प्रधानाचार्य अलका अरोड़ा एक मिसाल कायम की है। उन्होंने ‘नमामि गंगे’ कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने पर कोऑर्डिनेटर निशी अरोड़ा व सागर गोयल को अपनी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दी। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के द्वारा किया गया।

Posted by: | Posted on: February 26, 2019

एन जी एफ कालेज में दो दिवसीय इंटर कॉलेज फेस्ट ‘ Rhythm-2019′ का आयोजन हुआ

पलवल( विनोद वैष्णव )| एन जी एफ कालेज में  कॉलेज का दो दिवसीय इंटर कॉलेज  फेस्ट ‘ rhythm-2019′ का आयोजन हुआ।  दो दिन तक चलने वाले वार्षिकोत्सव के पहले दिन तकनीकी कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जिसमें  बिजनेस आइडिया , साइबरलिग,  रोबो वार,  डेवलपर्स डेट मॉडल आर्किटेक्ट , इनोवेशन आईडियाज  पब्जी ,फेस पेटिंग, पोसटर मेकिंग आदि शामिल है।इन समस्त कार्यक्रमों में दिल्ली एनसीआर की भिन्न-भिन्न कॉलेज के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा  लिया।दूसरे दिन कल्चरल कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई जिसमें गायन,नृत्य, नुक्कड़ नाटक, फैशन शो, मिस्टर और  मिस रिदम जैसे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य रूप से कॉलेज के सीईओ मिस्टर अश्वनी प्रभाकर ,डायरेक्टर डॉ शरद कौशिक, डिप्टी डायरेक्टर डॉ मनप्रीत कौर एवं कॉलेज के सभी लोग उपस्थित थे ।मिस्टर रिदम का टाइटल  मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के मोहम्मद अबुबाकर को और मिस रिदम का टाइटल कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट की परी को मिला। अंत में विजेताओं को सर्टिफिकेट और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

Posted by: | Posted on: February 26, 2019

शहीद संदीप के गांव अटाली में जाकर वीरांगना गीता को 2.51 लाख की सहायता राशि दी

फरीदाबाद अटाली (विनोद वैष्णव ) | हरियाणा राज्य बल कल्याण परिषद् चंडीगढ़ के मानद महासचिव कृष्ण ढुल ने फरीदाबाद दौरे के दौरान जिला फरीदाबाद व् हरियाणा के वीर सपूत पुलवामा में आंतकी मुठभेड़ में शहीद संदीप के गांव अटाली में जाकर वीरांगना गीता के शोकाकुल परिवार को ढांढ़स बंधाया और शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और साथ ही हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् की तरफ से 2.51 लाख की सहायता राशि वीरांगना गीता व  परिवार को दिया और साथ ही  ये भरोसा दिलाया की बच्चो की  पढाई का खर्च भी हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् ही देगा  | इस मोके पर उनके साथ जिला बाल कल्याण अधिकारी चंडीगढ़ कमलेश शास्त्री,जिला बाल कल्याण अधिकारी पलवल सुरेखा , जिला बाल कल्याण अधिकारी फरीदाबाद सुरेंदर लाल ,गॉव अटाली के पंच एवं सरपंच, आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे 

Posted by: | Posted on: February 26, 2019

लिंग्याज विद्यापीठ फरीदाबाद में तकनीकी उत्सव-2K19का आयोजन

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | लिंग्याज विद्यापीठ फरीदाबाद में टेक-फेस्ट को आयोजन किया गया। इस वर्ष के टेक-फेस्ट का विषय “सतत विकास के लिए हरित प्रौद्योगिकी” था। रवि पी. सिंह, अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, पावर ग्रिड काॅरपोरेशन आफ इंडिया (नवरत्न पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग) कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे और उन्हें इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए “पर्यावरण मित्र” पुरस्कार प्रदान भी किया गया है। टेक-फेस्ट 2k19में 150 से अधिक ग्रीन टेक्नोलाॅजी प्रोजेक्ट दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के विभिन्न काॅलेजों और विश्वविद्यालयों के छात्रों द्वारा प्रदर्शित किए गये। सभी परियोजनाओं के बीच लिंग्याज विद्यापीठ को ष्टर्बो शोध परियोजना को प्रथम पुरस्कार मिला। लिंग्याज विद्यापीठ के ष्कार्बन पृथक्करणष् परियोजना को दूसरा पुरस्कार मिला। वाईएमसीए फरीदाबाद को ष्बुक फ्लैश ग्लास रीडर परियोजना के लिए तीसरे पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया गया। । इसके अतिरिक्त आगन्तुकों के आकर्षण को आकर्षित करने वाली अन्य नवीन परियोजनाएं थी- क्वाडकाॅप्टर के उपयोग से पर्यावरण निगरानी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके सोलर रिमोट कंट्रोल्ड स्टेप रोवर और ई-वेस्ट मैनेजमेंट। टेक-फेस्ट 2K19के अंत में विजेताओ को नकद पुरस्कार और योग्यता प्रमाण पत्र द्वारा प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर लिंग्याज विद्यापीठ के कुलाधिपति, डाॅ0 पिचेश्वर गड्डे, कुलपति, डाॅ0 डी.एन. रावव के.के. शर्मा, टेक-फेस्ट 2019 के संयोजक भी उपस्थित थे।