फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | लिंग्याज विद्यापीठ फरीदाबाद में टेक-फेस्ट को आयोजन किया गया। इस वर्ष के टेक-फेस्ट का विषय “सतत विकास के लिए हरित प्रौद्योगिकी” था। रवि पी. सिंह, अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, पावर ग्रिड काॅरपोरेशन आफ इंडिया (नवरत्न पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग) कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे और उन्हें इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए “पर्यावरण मित्र” पुरस्कार प्रदान भी किया गया है। टेक-फेस्ट 2k19में 150 से अधिक ग्रीन टेक्नोलाॅजी प्रोजेक्ट दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के विभिन्न काॅलेजों और विश्वविद्यालयों के छात्रों द्वारा प्रदर्शित किए गये। सभी परियोजनाओं के बीच लिंग्याज विद्यापीठ को ष्टर्बो शोध परियोजना को प्रथम पुरस्कार मिला। लिंग्याज विद्यापीठ के ष्कार्बन पृथक्करणष् परियोजना को दूसरा पुरस्कार मिला। वाईएमसीए फरीदाबाद को ष्बुक फ्लैश ग्लास रीडर परियोजना के लिए तीसरे पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया गया। । इसके अतिरिक्त आगन्तुकों के आकर्षण को आकर्षित करने वाली अन्य नवीन परियोजनाएं थी- क्वाडकाॅप्टर के उपयोग से पर्यावरण निगरानी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके सोलर रिमोट कंट्रोल्ड स्टेप रोवर और ई-वेस्ट मैनेजमेंट। टेक-फेस्ट 2K19के अंत में विजेताओ को नकद पुरस्कार और योग्यता प्रमाण पत्र द्वारा प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर लिंग्याज विद्यापीठ के कुलाधिपति, डाॅ0 पिचेश्वर गड्डे, कुलपति, डाॅ0 डी.एन. रावव के.के. शर्मा, टेक-फेस्ट 2019 के संयोजक भी उपस्थित थे।
Related Posts
सरस्वती मॉडर्न पब्लिक स्कूल मोहना की 12वीं कक्षा की छात्रा अनीता कादियान ने केमिस्ट्री विषय में 100 में से 100 अंक लेकर स्कूल का नाम रोशन किया
मोहना स्थित सरस्वती मॉडर्न पब्लिक स्कूल की छात्रा अनीता कादियान ने केमिस्ट्री व शारीरिक शिक्षा में 100 में से 100…
जानिए अब तक भारत वर्ष के किन- किन राज्यो में कितने लोग हुए कोरोना वायरस से प्रभावित।
कोरोना वायरस के कहर के कारण अब श्रीकृष्ण जन्मभूमि में नहीं बंटेगा बालभोग-भंडारा 11 मार्च को, WHO ने नोवेल कोरोनावायरस…
केसीएम वर्ल्ड स्कूल की कीर्ति ने एमबीबीएस की परीक्षा में पूरे देश में ली 17 वीं रैंक
पलवल (विनोद वैष्णव) : एमबीबीएस के लिए नीट की परीक्षा में केसीएम वर्ल्ड स्कूल के 11 छात्रों ने 600 से…