लिंग्याज विद्यापीठ फरीदाबाद में तकनीकी उत्सव-2K19का आयोजन

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | लिंग्याज विद्यापीठ फरीदाबाद में टेक-फेस्ट को आयोजन किया गया। इस वर्ष के टेक-फेस्ट का विषय “सतत विकास के लिए हरित प्रौद्योगिकी” था। रवि पी. सिंह, अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, पावर ग्रिड काॅरपोरेशन आफ इंडिया (नवरत्न पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग) कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे और उन्हें इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए “पर्यावरण मित्र” पुरस्कार प्रदान भी किया गया है। टेक-फेस्ट 2k19में 150 से अधिक ग्रीन टेक्नोलाॅजी प्रोजेक्ट दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के विभिन्न काॅलेजों और विश्वविद्यालयों के छात्रों द्वारा प्रदर्शित किए गये। सभी परियोजनाओं के बीच लिंग्याज विद्यापीठ को ष्टर्बो शोध परियोजना को प्रथम पुरस्कार मिला। लिंग्याज विद्यापीठ के ष्कार्बन पृथक्करणष् परियोजना को दूसरा पुरस्कार मिला। वाईएमसीए फरीदाबाद को ष्बुक फ्लैश ग्लास रीडर परियोजना के लिए तीसरे पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया गया। । इसके अतिरिक्त आगन्तुकों के आकर्षण को आकर्षित करने वाली अन्य नवीन परियोजनाएं थी- क्वाडकाॅप्टर के उपयोग से पर्यावरण निगरानी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके सोलर रिमोट कंट्रोल्ड स्टेप रोवर और ई-वेस्ट मैनेजमेंट। टेक-फेस्ट 2K19के अंत में विजेताओ को नकद पुरस्कार और योग्यता प्रमाण पत्र द्वारा प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर लिंग्याज विद्यापीठ के कुलाधिपति, डाॅ0 पिचेश्वर गड्डे, कुलपति, डाॅ0 डी.एन. रावव के.के. शर्मा, टेक-फेस्ट 2019 के संयोजक भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *