March, 2019

now browsing by month

 
Posted by: | Posted on: March 25, 2019

बॉक्सिंग प्रतियोगिता में आदित्य इंटरनेशनल स्कूल के छात्र मोहित ने ब्रॉन्ज मेडल हांसिल किया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | आदित्य इंटरनेशनल स्कूल गढख़ेड़ा के खिलाडी मोहित ने जबलपुर में आयोजित ओपन बॉक्सिंग प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल हांसिल किया। मोहित का आदित्य इंटरनेशनल स्कूल में पहुंचने पर मिठाई खिलाकर व फूलमालाऐं डालकर जोरदार स्वागत किया गया। बॉक्सिंग खिलाडी मोहित ने बताया कि वह गांव चंदावली के रहने वाले है और आदित्य इंटरनेशनल स्कूल गढख़ेड़ा में कक्षा आठवीं में पढते है। उन्होंने बताया कि पढाई के साथ साथ खेलने का भी शौक है। चंदावली में ही बॉक्सिंग कोच उमाशंकर से पिछले 7 महीने से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे। स्कूल में भी खेल की गतिविधियों में शामिल रहते है। जबलपुर में हुई ओपन बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 42 से 44 किलोग्राम भार वर्ग में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में स्पार्टन बॉक्सिंग क्लब की तरफ से खेलने का मौका मिला और  अपनी प्रतिभा को दिखाते हुए ब्रॉन्ज मेडल हांसिल किया है। उन्होंने बताया कि उनके पिता जी धनराज सिहं दुकानदार है जबकि मां गृहणी है। उनका मकशद बॉक्सिंग में अपना नाम रोशन करना और देश के लिए मेडल हांसिल करना है। स्कूल के एकेडमिक डायरेक्टर सर्वेश चंद्र मोहित को हार्दिक शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि मोहित प्रतिभाशाली छात्र है। पढाई के साथ साथ खेल में भी अव्वल रहा है। उन्होंने कहा कि आदित्य इंटर नेशनल स्कूल नए स्वरूप में आ रहा है। स्कूल में पढाई पर विशेष फोकस किया जा रहा है। पढाई के साथ साथ शारीरिक व मानसिक विकास के लिए स्कूल में खेल की गतिविधियां करवाई जा रही है। स्कूल की तरफ से कई एकेडमियों के साथ अनुबंध किया गया है ताकि स्कूल के विद्यार्थीयों की छुपी प्रतिभाओं को निखारा जा सके। 

Posted by: | Posted on: March 23, 2019

दयानंद बैंदा हो सकते हे बीजेपी के उम्मीदवार

दीपक शर्मा : फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस और बीजेपी में टिकट की मारामारी मची हुई है। कांग्रेस के जहां कई दिग्गज अवतार भडाना, करण सिंह दलाल, महेंद्र प्रताप, जेपी नागर, सुभाष कौशिक, यशपाल नागर, सुभाष चौधरी, ललित नागर आदि दिग्गज टिकट के लिए जूझ रहे हैं। सूत्रों से पता चला है कि बीजेपी में सर्वे रिपोर्ट के आधार पर मौजूदा सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर को कमजोर बताया गया है, वहीं पूर्व सांसद स्व. रामचंद्र बैंदा के पुत्र दयानंद बैंदा का पहले नंबर पर जीत के लिए नाम दर्शाया गया है, वहीं दूसरे नंबर पर हरियाणा के मंत्री विपुल गोयल का नाम दिखाया गया है। कृष्णपाल गुर्जर को तीसरे नंबर पर दिखाया है। भाजपा में सर्वे रिपोर्ट के आधार पर उत्तरप्रदेश, राजस्थान में तमाम टिकटे बदल दी गई हैं। बीजेपी सूत्रों ने यह भी बताया कि फरीदाबाद में सबसे ज्यादा जाट मतदाता होने के कारण यहां भाजपा भी किसी जाट को टिकट देने पर विचार कर रही है। जिसमें दयानंद बैंदा फिट बैठते हैं और उनके पिताजी भी 3 बार फरीदाबाद से लोकसभा का चुनाव जीते थे।

Posted by: | Posted on: March 22, 2019

फरीदाबाद की प्रीति अनेजा ने एक बार फिर शहर का नाम रोशन किया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | फरीदाबाद की प्रीति अनेजा ने एक बार फिर शहर का नाम रोशन किया ! और इस बार किया एक गीतकार के रूप में ! जी हॉं , ALT BALA JI की webseries-“Kehne ko Humsafar Hain” (season -2)में प्रीति अनेजा उभर कर आई एक गीतकार के रूप में ! गीत “ Teriya Gallan” जिसको संगीत दिया है Music Director Parivesh Singh जी ने !
प्रीति अनेजा अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने गुरुदेव,परिवारजन, एकता कपूर ( ALT BALA JI )अभिनेत्री मोना सिंह और संगीत निर्देशक परिवेश सिंह जी को देती हैं ! उनका कहना है कि “मेरे शब्दों को Alt Balaji जैसा platform मिलना और mona singh की आवाज़ मिलना, यक़ीनन मेरे लिए एक बड़ी उपलब्धि है। ये ऐसे ही है कि जैसे जागती आंखों का देखा सपना पूरा होना।”हालाँकि प्रीती ख़ुद अपनी webseries एवं फ़िल्में लिख चुकी हैं और परदे पर आने का इंतज़ार कर रही हैं, पर साथ ही उन्होंने क़रीब १५० गीतों की रचना भी की है !जल्द ही वो अपना एक YouTube Channel शुरू करने वाली हैं जिस पर उनके द्वारा लिखे गीत,म्यूज़िक वीडियो एल्बम के रूप में दर्शाए जाएँगे !

Posted by: | Posted on: March 22, 2019

पूर्व सांसद अवतार भड़ाना ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) |पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना ने बुधवार को सेक्टर-19 स्थित अपने कार्यालय का उद्घाटन कर एक भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डा. अशोक तंवर ने भड़ाना के कार्यालय का रिबन काटकर उद्घाटन किया और भड़ाना सहित समूचे क्षेत्र की जनता को होली की बधाई दी। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश की जनता ने राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने की ठान ली है। चुनाव का डंका बज चुका है, कांग्रेस अपनी पुरानी उपलब्धियों और मौजूदा सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर जनता के बीच में जाएगी, हरियाणा में लोकसभा की सभी दसों सीटें जीतकर विजयी परचम लहराएगी। उन्होने कहा कि कांग्रेस में कोई गुटबंदी नहीं है, सभी नेता देश व प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए एकजुट है। आगामी 26 से 30 मार्च तक एक रथ में सभी प्रदेश के नेता सवार होकर पूरे हरियाणा का दौरा करेंगे और इस यात्रा की शुरुआत फरीदाबाद जिले से होगी। यात्रा की तैयारियों को लेकर 23 मार्च को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दिल्ली स्थित कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया है, जिसमें विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, पूर्वमंत्री सहित संगठन के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है। इस मौके पर पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना ने कहा कि उन्होंने फरीदाबाद के रुप में अपने घर में वापसी की है, बेशक वह भाजपा में जरुर चले गए थे परंतु उनका मन हमेशा कांग्रेस में ही रहा है। उन्होंने कहा कि समाज की छत्तीस बिरादरी उनके माता-पिता है और उनकी सेवा करने के उद्देश्य से वह यहां आए और क्षेत्र के दलित, पिछड़ों व गरीबों के हितों के लिए संघर्ष करने का रास्ता चुना है।  श्री भड़ाना ने कहा कि वह अब एक कार्यकर्ता के रुप में कांग्रेस की सेवा करेंगे और उनका लक्ष्य प्रदेश की सभी दसों लोकसभा सीटें पार्टी को जितवाने का है, जिसको लेकर उन्होंने एक पॉलिसी बनाकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को सौंपी थी, जिस पर काम शुरु हो गया है और 26 मार्च से उन सभी सत्तापक्ष के लोगों का मुंह बंद हो जाएगा, जो यह कहते नहीं थकते कि कांग्रेस में गुटबाजी है। पूर्व सांसद भड़ाना ने कहा कि जहां तक बात लोकसभा चुनाव की है, पार्टी जिसे भी प्रत्याशी के रुप में चुनावी मैदान में उतारेगी वह उसके साथ तन-मन-धन से समर्थन करते हुए उसे जिताने का कार्य करेंगे। इस दौरान अवतार भड़ाना ने केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर व उनके मामा पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि उनकी लचर कार्यशैली के चलते आज फरीदाबाद क्षेत्र विकास के मामले में पिछड़ गया है परंतु अब समूची कांग्रेस एकजुट है और जब कांग्रेस एकजुट हो जाती है तो कोई भी उसके सामने नहीं टिक पाता। उन्होंने कहा कि इस बार फरीदाबाद में छठे चरण में चुनाव है और इन मामा-भांजे को इस बार अच्छी तरह सबक सिखाने का काम क्षेत्र की जनता करेगी। इससे पहले पूर्व सांसद अवतार भड़ाना, उनकी धर्मपत्नी ममता भड़ाना व बेटे अर्जुन भड़ाना ने सभी आगुंतकों का तिलक लगाकर व फूलों से भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर पूरे लोकसभा क्षेत्र से आए सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं, मौजिज सरदारी, सामाजिक धार्मिक संगठन के लोगों सहित गांवों के पंच-सरपंच सहित आम लोगों ने भाईचारे के प्रतीक होली के त्यौहार को मिलजुलकर मनाया। इस अवसर पर पूर्वमंत्री ए.सी. चौधरी, पूर्व विधायक आनंद कौशिक, मोहम्मद बिलाल, पूर्वमंत्री महेंद्र प्रताप के पुत्र विवेक प्रताप, योगेश गौड़, भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषिपाल अंबावला, विकास चौधरी, सुमित गौड़, बलजीत कौशिक, राकेश भड़ाना, सरदार परमजीत सिंह गुलाटी, डा.राधा नरुला, सतबीर डागर, प्रवेश मेहता, पलवल के पूर्व जिलाध्यक्ष हरेंद्र पाल राणा,  पूर्व महापौर राजेंद्र भामला, इंद्रपाल दलाल, डा. हरप्रसाद अत्री, सीमा जैन, सविता चौधरी, प्रहलाद शर्मा, पप्पी चेयरमैन, पुष्कर सरपंच, राजेश खटाना, विकास वर्मा नंबरदार, आजाद भड़ाना, महंत कैलाशनाथ हठयोगी, सुनील बीसला, नेत्रपाल अधाना, सुनील चेयरमैन, नीरज गुप्ता, अहसान कुरैशी, हरेंद्र नागर, सुरेश अधाना, आस मोहम्मद, धीरज सरपंच, ओमबीर चौधरी, शिवशंकर भारद्वाज सहित समूचे लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस कार्यकर्ता व मौजिज लोग मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: March 22, 2019

कुन्दन ग्रीन वैली स्कूल देगा होनहार छात्रों को छात्रवृत्ति

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | कुंदन ग्रीनवैली के निर्देशक भारत भूषण शर्मा सिर्फ एक नाम ही नहीं एक सोच हैए सोच जो शिक्षा जगत के सभी आवामों को बदलने का जज्बा रखती है। सोच जो केवल कुंदन ग्रीन वैली ही नहीं अपितु पूरे बल्लबगढ क्षेत्र के विद्यार्थियों को हर प्रकार से सफल बनाने की सोचए देश को संस्कार वान एवं प्रतिभावान नागरिक देने की। कुंदन ग्रीनवैली एक ऐसा विद्यालय है जो केवल विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए प्रयासरत है इसी सन्दर्भ में कुंदन ग्रीन वैली स्कूल में सायंकाल एवम् प्रातः बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए अतिरिक्त कक्षाओं का निशुल्क प्रबंध किया जाता रहा है।
स्कूल डायरेक्टर भारत भूषण शर्मा से हुए भेंट के दौरान उन्होने बाताया की मेरी तमन्ना रही है कि बल्लभगढ़ के विद्यार्थियों को हर प्रकार की सुविधा मिलनी चाहिए जिसमें वे अभी तक वंचित थे। मैं स्वम् इसी क्षेत्र से हूँ और मैने भी इन असुविधाओं को जिया हैए उन्होने बताया कि मैं प्रणबद्ध हूँ कि सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए हर प्रकार की सुविधा कुंन्दन ग्रीनवैली में उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत हूँ। इसी कडी को आगे बढ़ाते हुए न केवल ग्रीन वैली के छात्रों के लिए अपितु पूरे बल्लभगढ़ के विद्यार्थों के लिए शिक्षा के नये आवामों को स्थापित करने के लिए एक श्विद्या मंथनश् परिक्षा की शुरूआत की है और हमेशा कि तरह यह 31 मार्च 2019 को 10 बजे से स्कूल प्रांगण में आयोजित कि जायेगी। यह परीक्षा कक्षा 11वीं में आने वाले विद्यार्थी जो साईंसए कॉमर्स एवम् कला संकाय आदि के लिए आयोजित की जाती है इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को विभिन्न प्रकार के कैस प्राईज के साथ पूरे साल की स्कूल फी फ्री हो जाती है। यह परीक्षा उन विद्यार्थीयों के लिए अत्यन्त उपयोगी है जो विद्यार्थी आर्थिक रूप से कमजोर होते है एवम् जिनके माता.पिता अच्छे स्कूलों के फीस जमा करने में असमर्थ होते है। कक्षा 10वीं में पढने वाले विद्यार्थी इस परीक्षा के अपना रजिस्ट्रेशन 30 मार्च 2019 तक करा सकते हैं।
जैसे भारत जी ने बताया कि यह सपना है उनका और सपने का कोई मूल्य नहीं होता। इसी बात को चरितार्थ करते हुए भारत जी ने बोर्ड की परीक्षाओं के साथ प्रतियोगी कक्षाओं का आयोजन पूर्ण रूप से निशुल्क किया है। यह स्कूल का अतुल्य योगदान है। बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए इस तरह के कक्षाएं प्रतिवर्ष चलती रहेंगी। कोई भी प्रतिभावान विद्यार्थी इन कक्षाओं का लाभ उठाकर अपने भविष्य को उज्जवल बना सकता है।

Posted by: | Posted on: March 18, 2019

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल ने दी 7 लाख की स्कॉलरशिप

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) |। विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-2 में ग्रेजुएशन डे धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों को स्कूल की ओर से 7 लाख से अधिक की स्कॉलरशिप दी गई। जिन बच्चों को स्कॉलरशिप दी गई | उसमें इश्वी, अरवी, शिवान, राघव, अयान, प्रशांत, कनिष्क, आशी, सात्विक, आदित्य, हिमांक, भव्य, सोना व अन्य बच्चे शामिल थे। कक्षा 4 एवं 5 के छात्रों ने सुंदर सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप प्रख्यात कवि दिनेश रघुवंशी एवं स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रघुवंशी ने स्कॉलरशिप मिलने वाले बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्कॉलरशिप देने का स्कूल प्रशासन का यह प्रयास सराहनीय है और इससे बच्चों को मोटीवेशन मिलेगा जिससे वे और मेहनत और लगन से पढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा अपने चारों ओर की चीजों को सीखने की एक प्रक्रिया है। यह हमें किसी भी वस्तु या परिस्थिति को आसानी से समझने, किसी भी तरह की समस्या से निपटने और पूरे जीवनभर विभिन्न आयामों में सन्तुलन बनाए रखने में मदद करती है। शिक्षा सभी मनुष्यों का सबसे पहला और सबसे आवश्यक अधिकार है। बिना शिक्षा के हम अधूरे हैं, और हमारा जीवन बेकार है। इसलिए यह आसानी से समझा जा सकता है विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल जो शिक्षा की अलख जगा रहा है वह समाज के लिए कितना महत्त्पूर्ण है।रघुवंशी ने कहा कि उन्हें स्कूल के ग्रेजुएशन डे में शामिल होकर काफी खुशी हुई है और जैसा कि यह स्कूल का फोर्थ ग्रेजुएशन डे है तो उनकी यह कामना है कि स्कूल यूं ही आगे बढ़ता रहे और शिक्षा का प्रसार करता रहे। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव ने कहा कि उनका हमेशा से ही प्रयास रहा है कि जीवन में सफलता, सम्मान और पहचान प्राप्त करने के लिए, शिक्षा सभी के लिए आवश्यक यंत्र है। शिक्षा सभी के जीवन में महान भूमिका निभाती है क्योंकि यह मनुष्य के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव लाती है। यह निश्चिन्तता प्राप्त करने और परिस्थितियों का समाना करने के लिए सकारात्मक और नकारात्मक दोनों आयामों पर सोचने की क्षमता प्रदान करती है। यह अपने ज्ञान को बढ़ाने और संसार का स्पष्ट दृष्टिकोण रखने के कौशल को विस्तृत करने के लिए सबसे आसान रास्ता है। यह हम में, हमारे जीवन के रास्ते में आगे बढऩे के लिए रुचि पैदा करती है और इस प्रकार, देश में वृद्धि एवं विकास होता है। इसलिए यह बात स्पष्ट है कि शिक्षा का प्रसार ही देश और समाज का विकास सुनिश्चित करता है इसलिए उनका हमेशा से ही प्रयास रहा है कि सभी को शिक्षा मिले और समान रूप से मिले ताकि समाज का हर वर्ग आगे बढ़े। इसलिए स्कूल प्रशासन हर वर्ष एकेडमी के टॉपर बच्चों को १० लाख से अधिक की छात्रवृत्ति वितरित करता है। स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव ने दो महत्त्वपूर्ण उपलब्धियां बताते हुए कहा कि अब स्कूल को ८वीं कक्षा तक अपग्रेड कर दिया गया है। इसके साथ-साथ स्कूल में ताइक्वांडो की अकादमी भी शुरू कर दी गई है। इस अवसर पर कहा कि लड़कियों की शिक्षा देश की वृद्धि के लिए अत्यंत आवश्यक है क्योंकि लड़कियां समान अवसर मिलने पर बेहतर काम कर सकती हैं। आजकल लड़कियों की शिक्षा जरूरी है और यह अनिवार्य भी है क्योंकि महिलाएं देश का भविष्य हैं। भारत को सामाजिक और आर्थिक रूप से विकसित करने के लिए लड़कियों की शिक्षा आवश्यक है। शिक्षित महिलाओं ने पेशेवर क्षेत्रों जैसे चिकित्सा, रक्षा सेवाओं, विज्ञान और प्रौद्योगिकी में अपने योगदान से भारतीय समाज पर सकारात्मक प्रभाव डाला है। महिलाएं व्यवसाय अच्छे तरीके से करती हैं और अपने घर और कार्यालय को संभालना अच्छी तरह से जानती हैं। बेहतर अर्थव्यवस्था और बेहतर समाज लड़कियों की शिक्षा का ही नतीजा है। इसलिए स्कूल द्वारा लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए स्कूल में उनके लिए एडमीशन फ्री रखा गया है। कार्यक्रम को बच्चों ने सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके मनमोहक बना दिया। इस अवसर बच्चों के अभिभावकों के अतिरिक्त अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम को स्कूल की डॉयरेक्टर सुनीता यादव एवं प्रिंसिपल ज्योति चौधरी ने भी संबोधित किया।

Posted by: | Posted on: March 18, 2019

विश्व विख्यात कवि कुमार विश्वास ने कांव्याजलि में जमाया देशभक्ति का अनोखा रंग

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) |विश्व विख्यात कवि कुमार विश्वास ने कांव्याजलि में जमाया देशभक्ति का अनोखा रंग  ‘है नमन उनको जिनके सामने बौना हिमायल, जो धरा पर गिर पड़े वो आसमानी हो गए..’फरीदाबाद। फरीदाबाद के ऐतिहासिक दशहरा मैदान में बीती देर रात आयोजित देश के अमर शहीदों को समर्पित ‘सैन्य-शौर्य और सरहद को सलाम’ नामक काव्यांजलि में विश्व विख्यात कवि डा. कुमार विश्वास द्वारा पढ़ी गई रचनाओं ने हजारों-हजारों की तादाद में श्रोताओं की आंखों को नम कर दिया। बडखल की विधायक सीमा त्रिखा द्वारा आयोजित देशभक्ति के इस कार्यक्रम का शुभारंभ हाल ही में पुलवामा हमले में शहीद हुए अटाली के जाबांज कमांडो संदीप की धर्मपत्नी सहित जिले की उन सभी अमर शहीदों के परिजनों व 1971, 1965 व कारगिल में हुए युद्ध में भाग लेने वाले पूर्व सैनिकों ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर किया, जबकि कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह प्रांत प्रमुख गंगाशरण मिश्र, महापौर सुमन बाला, भाजपा के प्रदेश महासचिव संदीप जोशी विशेष रूप बतौर मुख्यातिथि मौजूद थे। समारोह में खास बात यह रही कि कार्यक्रम की आयोजक बडखल की विधायक सीमा त्रिखा दर्शकों में सबसे पिछली वाली सीट पर बैठी। काव्यांजलि कार्यक्रम में विश्व विख्यात कवि डा. कुमार विश्वास ने जब अपने काव्य पाठ की शुरुआत ‘है नमन उनको जिनके सामने बौना हिमायल, जो धरा पर गिर पड़े वो आसमानी हो गए.. ‘हम तो करते है वेतन के लिए काम, लेकिन जवान करता है वतन के लिए काम’ पढऩा शुरु किया तो खचाखच भरा पंडाल देश भक्ति वातवरण के साथ तालियों की गडगडाहट से गूंजामय हो गया वहीं हजारों आंखें एक साथ नम हो गई। उन्होंने दूसरी कविता पढ़ते हुए ‘उसी की दी हुई दौलत उसी के नाम करता हूं, हवा का काम है चलना, दिये का काम है जलना, वो अपना काम करती है मैं अपना काम करता हूं’ तुम्हारी ओर मेरी रात में फर्क इतना है कि तुम्हारी सो के गुजरी है, हमारी रो के गुजरी है’ ‘ऐसी जवानी का क्या फायदा, बिना कथानक के कहानी का क्या फायदा’ के बोल पर जहां देश के अमर शहीदों को नमन करते हुए लोगों में देशभक्ति का जज्बा भरने का काम किया वहीं अपनी सुप्रसिद्ध रचना ‘कोई दीवाना कहता है, कोई पागल समझता है’ ‘खून के बदले खून चाहिए कहता है इजरायल, अलग है छत्तीस इंच के सीने वाले का स्टाईल, दिनभर रैली करे बम की बौछार’ पर युवाओं को खूब जोडऩे का काम किया। वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व सोनिया गांधी पर भी जमकर व्यंग कस लोगों को लोटपोट कर दिया। डॉ.कुमार विश्वास ने राजनीतिक तीर छोड़ते हुए श्रोताओं के दिलों पर असर किया तो कवि सम्मेलन में एकमात्र महिला कवि डॉ.सरिता ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कर अनोखी छाप छोड़ी। ऐसे ही मंच संचालन करते हुए कवि दिनेश रघुवंशी ने शहीदों को नमन किया और प्रभावशाली मुक्त प्रस्तुत किए। सुदीप भोला ने भी अपनी प्रस्तुति से खूब रंग जमाया। काव्यांजलि कार्यक्रम के अंत में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर व कार्यक्रम की आयोजक विधायक सीमा अश्विनी त्रिखा ने वीरांगनाओं व युद्ध सैनिकों को स्मृति चिन्ह देकर बडखल क्षेत्र की जनता की ओर से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में खास बात यह रही कि बेशक यह कार्यक्रम बडखल की भाजपा विधायक सीमा त्रिखा द्वारा आयोजित किया गया, लेकिन समूचे कार्यक्रम में कही भी राजनैतिक रंग देखने को नहीं मिला और यह पूरा कार्यक्रम देशभक्ति को समर्पित रहा, लेकिन कार्यक्रम में जिस प्रकार से हजारों-हजारों की संख्या मेें लोगों का हजूम उमड़ा, उससे सीमा त्रिखा की लोकप्रियता को जरुर चांद चार लगे है। त्रिखा के श्रोताओं में सबसे पिछली सीट पर बैठकर सुनना जहां लोगों को खूब भाया वहीं उच्च कोटि के कवि कुमार विश्वास सहित सभी कवियों ने अपने अंदाज में इसे देश का अनोखा कार्यक्रम बताया। वहीं केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने अपने समापन भाषण में कहा कि देश आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुरक्षित हाथों में है और जब भी पाकिस्तान कोई भी नापाक कोशिश करेगा, उसका भारतीय सेना द्वारा मुंह तोड़ जवाब दिया। उन्होंने फरीदाबाद की पावन धरती पर शहीदों की याद में आयोजित इस काव्यांजलि कार्यक्रम में पहुंचे देश के अलग-अलग प्रांतों से आए कवियों का आभार भी व्यक्त किया। इस मौके पर उपमहापौर मनमोहन गर्ग, शिक्षाविद सीबी रावल, भाजपा नेता आरके चिलाना, शम्मी कपूर, पार्षद अजय बैंसला, सरदार जसवंत सिंह, सुनील भड़ाना टैम्पू, आनंदकांत भाटिया, राजीव चावला, राकेश धुन्ना, पलवल के पार्षद प्रवीन ग्रोवर सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: March 18, 2019

प्रदेश में युवाओं के बराबर देंगे महिलाओं को रोजगार:-नैना चौटाला

पानीपत (विनोद वैष्णव )। आजादी के आठ दशक बाद भी प्रदेश की महिलाओं को राजनीति और नौकरियों में उन्हें बराबरी का हक नहीं मिल रहा है। जब तक महिलाओं को उनका वाजिब हक नहीं मिलेगा तब तक न तो हमारा समाज तरक्की कर सकता है और न ही देश-प्रदेश। मैं प्रदेश में महिलाओं में राजनैतिक और सामाजिक रूप से चेतना जगाने का बीड़ा उठाया है और यह मुहिम अब रूकेगी नहीं। प्रदेश के कोने-कोने में जाकर हरी चुनरी की चौपाल के माध्यम से महिलाओं को जागरूक कर रही हूं और चुनावों के दौरान और चुनावों के बाद भी यह सिलसिला चलता रहेगा। यह बात डबवाली की विधायक नैना चौटाला ने गांव सिवाह में आयोजित हरी चुनरी की चौपाल कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता कही। यहां उमड़ी हजारों महिलाओं की भीड़ को संबोधित करते हुए डबवाली की विधायक ने कहा कि महिलाओं को सामाजिक व राजनैतिक रूप से जागरूक होना होगा। महिलाएं राजनीति में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने के लिए अपने कदम बढ़ाएं, उनके हाथ में सरकार बनाने की ताकत है। वे प्रदेश के विकास के लिए जेजेपी का साथ देकर अपने वोट की ताकत का सही प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि दुष्यंत को आगे बढ़ाने के लिए मां-बहनों के आशीर्वाद और समर्थन की जरूरत है। नैना चौटाला ने कहा कि आज पार्टी को महिलाओं के साथ की जरूरत है, मौका आने पर मैं स्वयं महिलाओं के काम और उनके हितों के लिए हर कदम पर आगे खड़ी मिलूंगी, उन्हें किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी।
मंच से नैना चौटाला ने ऐलान किया कि जेजेपी के सत्ता में आने पर प्रदेश में शिक्षित बेटियों को बराबर का रोजगार दिया जाएगा। घरेलू महिलाओं की आमदनी बढ़ाने के लिए गांवों में लघु और ग्रामोद्योग लगाए जाएंगे जहां महिलाएं सुबह 10 से 4 बजे तक के खाली समय में काम करके आमदनी बढ़ा सकें।
उन्होंने कहा कि निजी उद्योगों को हम जमीन, बिजली और अन्य सुविधाएं देते हैं तो रोजगार फिर प्रदेश से बाहर के लोगों को क्यों। निजी क्षेत्र में प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार सुनिश्चित करने के लिए 75 प्रतिशत आरक्षण लागू किया जाएगा। वृद्धावस्था पेंशन के लिए महिलाओं के लिए न्यूनतम आयु 60 वर्ष से घटा कर 55 वर्ष व पुरूषों की आयु 58 वर्ष की जाएगी। किसान, कमेरे और मजदूर के कर्ज माफ होंगे, टयूबवलैन के कनेक् शन बहाल किए जाएगे, फसल पर 100 रूपये प्रति क्विंटल बोनस दिया जाएगा और बुढ़ापा पेंशन बढ़ा कर तीन हजार रूपये दी जाएगी। डाक्टर व इंजीनियरिंग के पाठ्यक्रमों में लड़कियों की फीस आधी की जाएगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है और पार्टी प्रत्याशी को विजयी बनाने के लिए महिलाएं भी मेहतन कर पार्टी संगठन को मजबूत करें। मंजिल तक जाने के लिए चप्पल जरूरी | नैना चौटाला ने जेजेपी के चुनाव चिन्ह चप्पल पर पहली प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि चप्पल किसान, कमेरे, गरीब, अमीर, मजदूर, व्यापारी कर्मचारी, दुकानदार को उनकी मंजिल तक पहुंचाने के लिए हर कदम पर साथ देती है। उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि जेजेपी को मंजिल तक पहुंचने के लिए हमें चप्पल के चुनाव निशान के रूप में साथ मिला है। जनसभा को पूर्व स्पीकर चौ. सतबीर सिंह कादियान, पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष फूलवती, महिला प्रदेशाध्यक्ष शीला भ्याण, महिला जिला प्रधान गीता पलड़ी, राजेंद्र लितानी, कपिला कादियान सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया इस अवसर पर जिला प्रधान सुरेश काला, कुलदीप दिवाना संतोष पलड़ी, नसीम आरा, सुमन नरवाल, शीला चहल, कविता शर्मा, सीमा कादियान, सुमन नरवाल, प्रीति दहिया, सुमन, महिपाल, बलकार निंबरी सहित भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।

Posted by: | Posted on: March 18, 2019

किसानों की खुशहाली का रास्ता सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस पार्टी प्रतिबद्ध है :-किरण चौधरी

भिवान(विनोद वैष्णव )च। किसानों की खुशहाली का रास्ता सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस पार्टी प्रतिबद्ध है और इसके लिए जो भी कार्य करना पड़ेगा कांग्रेस पार्टी पीछे नहीं हटेगी। ये बात हरियाणा विधायक दल की नेता किरण चौधरी ने आज भिवानी विधानसभा के गांव रूपगढ़ व प्रहलादगढ़ में अपने कार्यकर्ता संवाद के तहत ग्रामीणों से कही। किरण चौधरी ने कहा कि किसानों की कर्जमाफी कांग्रेस पार्टी का पहला संकल्प है और इस संकल्प को पंजाब, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस पार्टी सरकार बनते ही पहली कलम से पूरा कर चुकी है। उन्होंने कहा कि अब बारी देशभर समुचे कृषक वर्ग की है लोकसभा चुनाव और उसके पश्चात प्रदेश के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस सरकार बनते ही किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा। विधायक दल की नेता ने कहा कि मोदी सरकार किसान बीमा योजना के नाम पर किसानों को गुमराह कर अपने पुंजीपत्ती साथियों की जेब भरने में लगी हुई है। किसान बीमा योजना की आड़ में किसानों के बजाऐं पुंजीपत्तियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है। किरण चौधरी ने कहा कि कांग्रसे सरकार बनने पर किसान बीमा योजना में पारदर्शिता लाई जाएगी जिसके तहत बीमा योजना की प्रीमियम राशि भी खुद सरकार वहन करेंगी ताकि किसानों को सही मायनों में इसका लाभ मिल सकें।  विधायक दल की नेता ने कहा कि किसानों को सशक्त बनाने के लिए गांवों को शहरों से जोडऩे वाले सडक़ सम्पर्कों में सुधार, गोदामों व कोल्ड स्टॉरेज की सुविधाओं की स्थापना, फसलों का उचित दाम, समय पर खाद् उपलब्ध करवाना, पानी और बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करना उन प्रमुख मुद्दों में शामिल है जिन्हें कांग्रेस पार्टी सरकार बनते ही लागू करेंगी। किरण चौधरी ने कहा कि कांग्रेस की नीति बिल्कुल स्पष्ट है कि कृषि की प्रगति और इस क्षेत्र पर प्राथमिकता से काम कर कृषि प्रधान देश की अवधारणा को स्पष्ट करना है। किरण चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार ने देश की जनता के साथ धोखा किया है। देश की जनता ने झुठ और जुमलोबाजों को सबक सिखाने की पूरी तैयारी कर ली है। आम जनता की जेबों से पैसे निकाल पुंजीपत्तियों की झोली भरी जा रही है जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा बिग्रेड बिचौलिये की भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाथ गरीब, किसान, मजदूर और आम आदमी के साथ है और इन्ही के मुद्दों पर वह चुनाव लडऩे जा रही है। इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता अशोक बुवानीवाला, रामप्रताप शर्मा, देवराज महत्ता, अमर सिंह, परमजीत मड्डू, पूर्व सरपंच रामकुमार, पूर्व पंच रामअवतार, धर्मपाल जांगड़ा, अनिल, रणधीर, पप्पु शर्मा, शेर सिंह, कालिया, अजय कुमार, पूर्व सरपंच औम प्रकाश, धर्मपाल, सुंदर यादव, विनोद सरपंच, पूर्व सरपंच सुबे सिंह, युवा कांग्रेस प्रधान कोणार्क बुवानीवाला, एनएसयूआई प्रदेश सचिव विवेक बुल्ला, मुकेश राजा भार्गव, शेरजंग, अशोक ढोला, मनोज रोहिल्ला, मास्टर राजबीर आर्य, राहुल बुंदेला, पारस खान, अजय शर्मा, मुकेश, प्रदीप कड़वासिया, रामभगत यादव, रामप्रसाद, नरेन्द्र नंदगांव, कर्मबीर नंदगांव, मनोज यादव सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

Posted by: | Posted on: March 16, 2019

डलसा (जिला विधिक सेवा प्राधिकरण) पलवल के तत्वाधान में एमवीएनयू स्कूल ऑफ़ लॉ के विद्यार्थियों द्वारा विधि का सरल भाषा में जागरूकता अभियान चलाया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | डलसा (जिला विधिक सेवा प्राधिकरण) पलवल के तत्वाधान में एमवीएनयू स्कूल ऑफ़ लॉ के विद्यार्थियों द्वारा विधि का सरल भाषा में जागरूकता अभियान जिले के चार ग्रामों (वहरोला, अटोहा, बेड़ा पट्टी और बांसवा) में सरपंचो (कृष्णा सिंह नरवीर सिंह, रघुवीर प्रसाद और दलवीर) क्रमशः और समस्त ग्रामीणों के सहयोग से सफलतापूर्क किया गया।इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ राहुल वार्ष्णेय ने बताया कि हमारे देश में विधि की भूल क्षम्य नहीं है और इस आधार पर किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाता है। समाज का वह वर्ग जो आर्थिक, सामाजिक व मानसिक रूप से सशक्त है वह कमजोर, असहाय व निर्धन वर्ग के कानूनी हक को नहीं छीन सकता है। इसी क्रम में स्थापित न्याय व्यवस्था के समानांतर एक नई व्यवस्था, विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, 1987 के द्वारा स्थापित की गई है। जिसके द्वारा समाज के अनुसूचित जाति, जनजाति, स्त्रियां व बच्चे, शारीरिक व मानसिक रूप से ग्रसित व्यक्ति, सामूहिक आपदा, जातीय हिंसा, बाढ़, अकाल, भूकंप, दंगा पीड़ित आदि से पीड़ित व्यक्ति, औद्योगिक कामगार, स्वतंत्रता सेनानी या आश्रित व्यक्ति, वरिष्ठ नागरिक, किन्नर समुदाय से संबंधित व्यक्ति या ऐसे व्यक्ति जिनकी वार्षिक आय 3 लाख से कम है, अपने कानूनी अधिकारों को डलसा, हलसा और नालसा के माध्यम से मुफ्त कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए पलवल जिला स्तर पर 01275 -297003 और हरियाणा राज्य स्तर पर 1800 180 2057 टोल फ्री नंबर उपलब्ध है।कार्यक्रम के संयोजक डॉ रामवीर सिंह ने बताया कि इस व्यवस्था के तहत पात्र व्यक्ति को मुफ्त कानूनी सहायता के लिए सरकारी खर्चे से वकील, कोर्ट फीस, गवाहों का खर्च, फैसले की नकल प्राप्त करना, टाइप आदि की उपलब्धता व व्यवस्था की जाती है। वहीं प्रवक्ता डॉ अनु मेहरा ने ग्रामीणों को भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त शिक्षा, पर्यावरण व स्वास्थ्य से संबंधित मौलिक अधिकारों के बारे में विस्तृत रूप से समझाया।दूसरी ओर प्रवक्ता अजय कुमार ने मौलिक कर्तव्यों को बताते हुए यह समझाया कि अधिकार और कर्तव्य सिक्के के दो पहलू हैं। अगर बच्चों का शिक्षा का अधिकार है तो वहीं माता-पिता का यह कर्तव्य है कि वह अपने बच्चों को पढ़ने से ना रोके और नियमित रूप से स्कूल भेजें।इस अवसर पर जगबीर सौरौत, हर्षिता अग्रवाल, श्वेता शर्मा, मुवीन, कृष्णा सौरौत, साहून, विकास, प्रिया शर्मा, पूनम, अनुपमा गुप्ता, मोहम्मद आविद, अजहरुद्दीन व सुरभि तिवारी ने स्वच्छता, पर्यावरण प्रदूषण व उसकी समस्याएं, शिक्षा, किशोर यौन शोषण, घरेलू हिंसा आदि पर समस्त ग्रामीण निवासियों से चर्चा या परिचर्चा कर कानून की जागरूकता का प्रचार प्रसार किया।इस अवसर पर अन्य प्रवक्ता शबाना, प्रेरणा सिंह, कविता गुप्ता, दुष्यंत सिंह सहित छात्र अंकित भानवाला, दीपेंद्र पोसवाल, लोकेश सौरौत, भूपेंद्र सौरौत, यशवीर डागर, शिवकुमार शर्मा, सोनाली अग्रवाल, मनीषा चौधरी, योगेश, सलीम, खुशबू अग्रवाल, रवि, सुमन, प्रिया, नेहा यादव आदि लोगों ने इस कार्यक्रम में भाग लेकर सफल बनाया।