कुन्दन ग्रीन वैली स्कूल देगा होनहार छात्रों को छात्रवृत्ति

Posted by: | Posted on: March 22, 2019

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | कुंदन ग्रीनवैली के निर्देशक भारत भूषण शर्मा सिर्फ एक नाम ही नहीं एक सोच हैए सोच जो शिक्षा जगत के सभी आवामों को बदलने का जज्बा रखती है। सोच जो केवल कुंदन ग्रीन वैली ही नहीं अपितु पूरे बल्लबगढ क्षेत्र के विद्यार्थियों को हर प्रकार से सफल बनाने की सोचए देश को संस्कार वान एवं प्रतिभावान नागरिक देने की। कुंदन ग्रीनवैली एक ऐसा विद्यालय है जो केवल विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए प्रयासरत है इसी सन्दर्भ में कुंदन ग्रीन वैली स्कूल में सायंकाल एवम् प्रातः बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए अतिरिक्त कक्षाओं का निशुल्क प्रबंध किया जाता रहा है।
स्कूल डायरेक्टर भारत भूषण शर्मा से हुए भेंट के दौरान उन्होने बाताया की मेरी तमन्ना रही है कि बल्लभगढ़ के विद्यार्थियों को हर प्रकार की सुविधा मिलनी चाहिए जिसमें वे अभी तक वंचित थे। मैं स्वम् इसी क्षेत्र से हूँ और मैने भी इन असुविधाओं को जिया हैए उन्होने बताया कि मैं प्रणबद्ध हूँ कि सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए हर प्रकार की सुविधा कुंन्दन ग्रीनवैली में उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत हूँ। इसी कडी को आगे बढ़ाते हुए न केवल ग्रीन वैली के छात्रों के लिए अपितु पूरे बल्लभगढ़ के विद्यार्थों के लिए शिक्षा के नये आवामों को स्थापित करने के लिए एक श्विद्या मंथनश् परिक्षा की शुरूआत की है और हमेशा कि तरह यह 31 मार्च 2019 को 10 बजे से स्कूल प्रांगण में आयोजित कि जायेगी। यह परीक्षा कक्षा 11वीं में आने वाले विद्यार्थी जो साईंसए कॉमर्स एवम् कला संकाय आदि के लिए आयोजित की जाती है इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को विभिन्न प्रकार के कैस प्राईज के साथ पूरे साल की स्कूल फी फ्री हो जाती है। यह परीक्षा उन विद्यार्थीयों के लिए अत्यन्त उपयोगी है जो विद्यार्थी आर्थिक रूप से कमजोर होते है एवम् जिनके माता.पिता अच्छे स्कूलों के फीस जमा करने में असमर्थ होते है। कक्षा 10वीं में पढने वाले विद्यार्थी इस परीक्षा के अपना रजिस्ट्रेशन 30 मार्च 2019 तक करा सकते हैं।
जैसे भारत जी ने बताया कि यह सपना है उनका और सपने का कोई मूल्य नहीं होता। इसी बात को चरितार्थ करते हुए भारत जी ने बोर्ड की परीक्षाओं के साथ प्रतियोगी कक्षाओं का आयोजन पूर्ण रूप से निशुल्क किया है। यह स्कूल का अतुल्य योगदान है। बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए इस तरह के कक्षाएं प्रतिवर्ष चलती रहेंगी। कोई भी प्रतिभावान विद्यार्थी इन कक्षाओं का लाभ उठाकर अपने भविष्य को उज्जवल बना सकता है।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *