April, 2019

now browsing by month

 
Posted by: | Posted on: April 22, 2019

डी डेवलॅपमेंट इंजिनियर लिमिटेड के द्वारा आज छत्रपति स्पोर्ट्स अकादमी सेक्टर 63 मे डी प्रीमियर लीग क्रिकेट मेच का आयोजन किया

फरीदाबाद ( रूबी सिंह ) | डी डेवलॅपमेंट इंजिनियर लिमिटेड के द्वारा आज छत्रपति स्पोर्ट्स अकादमी सेक्टर 63 मे डी प्रीमियर लीग क्रिकेट मेच का आयोजन किया | कंपनी के जनरल मैनेजर एम मदान ने बताया कि हर साल कंपनी के द्वारा मैच कराया जाता हे कंपनी की अपनी आठ टीमें के मध्य में ये मैच खेला जाता हे | जीतने वाली टीम के हर खिलाड़ी को 3100 रुपए नगदी एवं शील्ड दी जाती हे और फर्स्ट रनरप टीम के खिलाड़ी को 2100 सो रुपए एवं शील्ड के रूप में पुरस्कार के साथ दिए जाते हैं | आज की कुल राशि 84200 की थी | एम् मदान ने यह भी बताया कि 22 अप्रैल को कंपनी के चेयरमैन के एल बंसल का जन्मदिवस भी होता है इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित कर्मचारियों ने फूल मालाओ एवं करतल ध्वनि से बंसल का अभिवादन किया | आज ही के दिन कंपनी के चेयरमैन ने आस-पास के गांव के गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले गरीब परिवारों की 28 लड़कियों को पूरे वर्ष की फीस एवं स्कॉलरशिप के रूप में 400000 की राशि प्रदान की और कंपनी हर वर्ष सामाजिक कार्य में खास कर के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को साकार करने में लगी हे साथ ही एम मदान ने बताया यह सयोंग हे आज हमारे कंपनी के डायरेक्टर बंसल का भी जन्म दिवस भी आज हे और विश्व अर्थ डे भी आज ही के दिन मनाया जाता है इस मौके पर बंसल ने वृक्षारोपण किया एवं समस्त स्टाफ के लिए खाने-पीने के सभी समुचित व्यवस्था भी कराई

Posted by: | Posted on: April 22, 2019

‘अर्थ डेÓ पर विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने दिया धरती को बचाने का संदेश

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )। विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-2 में ‘अर्थ डेÓ मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न स्लोगनों और कार्यक्रमों के माध्यम से धरती के संरक्षण और उसे बचाने का संदेश दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कार्यक्रम में बच्चों को अर्थ डे के बारे में बताते हुए श्री यादव ने कहा कि 22 अप्रैल को मनाए जाने वाले पृथ्वी दिवस की शुरुआत एक अमेरिकी सीनेटर गेलॉर्ड नेल्सन ने सांता बारबरा, कैलिफोर्निया में 1969 के भारी तेल रिसाव की बर्बादी को देखने के बाद की थी। पहले पृथ्वी दिवस को ‘यूनाइटेड स्टेट्स एनवॉयरमेंट प्रोटेक्शन एजेंसी की स्थापना हुई और क्लीन एयर, क्लीन वाटर एंड एंडेंजर्ड स्पीसेज (स्वच्छ वायु, स्वच्छ जल व लुप्तप्राय जीव) से जुड़े कानून को स्वीकृति दी गई। पृथ्वी दिवस दुनिया के सबसे बड़े स्तर पर मनाए जाने वाले नागरिक कार्यक्रमों में से एक है, जो करीब 1 अरब लोग हर साल मनाते हैं। श्री यादव ने कहा कि इस महान अभियान में हम सभी अपना योगदान दे सकते हैं, और सबसे बड़ी बात कि उसके लिए आपको कोई बहुत बड़ा कदम नहीं उठाना है। आप अपने छोटे-छोटे कामों से एक बड़ा बदलाव ला सकते हैं। एक पेड़ लगाएं, अपनी खुद की पानी की बोतल और अपना खुद का किराने का थैला साथ लेकर चलें, शाकाहारी बनें, स्थानीय स्तर पर उगाई जाने वाली सब्जियां खरीदें, प्रिंट कम निकालें, पैदल चलें, साइकल चलाएं। साथ ही याद रखें कि पृथ्वी दिवस मनाने की जरूरत हर दिन है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव ने कहा कि बहुत से लोग पर्यावरणीय चेतना से जुड़े पृथ्वी दिवस को अमरीका की देन मानते हैं। लेकिन उनके प्रयासों के बहुत साल पहले महात्मा गाँधी ने भारतवासियों से आधुनिक तकनीकों का अन्धानुकरण करने के विरुद्ध सचेत किया था। गाँधीजी मानते थे कि पृथ्वी, वायु, जल तथा भूमि हमारे पूर्वजों से मिली सम्पत्ति नहीं है। वे हमारे बच्चों तथा आगामी पीढयि़ों की धरोहरें हैं। हम उनके ट्रस्टी भर हैं। हमें वे जैसी मिली हैं उन्हें उसी रूप में भावी पीढ़ी को सौंपना होगा। गाँधी जी का उक्त कथन पृथ्वी दिवस पर न केवल भारत अपितु पूरी दुनिया को सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। वह विकास की मौजूदा परिभाषा को संस्कारित कर लालच, अपराध, शोषण जैसी अनेक बुराईओं से मुक्त कर संसाधनों के असीमित दोहन और अन्तहीन लालच पर रोक लगाने की सीख देता है। वह पूरी दुनिया तथा पृथ्वी दिवस मनाने वालों के लिये लाइट हाउस की तरह है। पृथ्वी दिवस की कल्पना में हम उस दुनिया का ख्वाब साकार होना देखते हैं जिसमें दुनिया भर का हवा का पानी प्रदूषण मुक्त होगा। समाज स्वस्थ और खुशहाल होगा। नदियाँ अस्मिता बहाली के लिये मोहताज नहीं होगी। धरती रहने के काबिल होगी। मिट्टी, बीमारियाँ नहीं वरन सोना उगलेगी। सारी दुनिया के समाज के लिये पृथ्वी दिवस रस्म अदायगी का नहीं अपितु उपलब्धियों का प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने तथा आने वाली पीढिय़ों के लिये सुजलाम सुफलाम शस्य श्यामलाम धरती सौंपने का दस्तावेज़ होना चाहिए। इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर पृथ्वी संरक्षण के संदेश दिया। स्कूल में मुख्य रूप से स्लोगन राइटिंग, पोस्टर मेकिंग, लेख, भाषण एवं कविता प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम को स्कूल की डॉयरेक्टर सुनीता यादव, प्रिंसिपल ज्योति चौधरी व अन्य गणमान्य लोगों ने भी संबोधित किया।

Posted by: | Posted on: April 22, 2019

कमला नेहरु पब्लिक स्कूल में पृथ्वी दिवस मनाया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | कमला नेहरु पब्लिक स्कूल में पृथ्वी दिवस मनाया गया । इस अवसर पर विद्यालय की एक्टिविटी इंचार्ज सिंधु बाला सुब्रमण्यम ने विद्यार्थियों को पृथ्वी को बचाने के उपाय और उनमें सहयोग करने के लिए हमारे योगदान पर बल दिया ।विद्यार्थियों को बताया गया कि हम जल एवं बिजली बचाएं तथा पेड़ पौधे लगाएं और यदि हमारे लिए पेड़ पौधे लगा पाना संभव ना हो तो जो लगे हुए हैं उनका संरक्षण करें, इधर उधर कूड़ा ना फैलाएं । इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विद्यालय प्रांगण में पौधे लगाकर इस अवसर को यादगार बनाने का संकल्प लिया ।पर्यावरण संरक्षण समिति के अध्यक्ष प्रेम कुमार मित्तल एडवोकेट इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे और उन्होंने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के उपाय बताए । अंत में विद्यालय की प्राचार्य ज्योति आर्य ने ग्लोबल वार्मिंग से बचने के उपाय विद्यार्थियों को बताएं और उन्हें प्रेरणा दी कि ये सब बातें हमारे दैनिक क्रियाकलाप में सम्मलित होनी चाहिए।

Posted by: | Posted on: April 20, 2019

भाजपा सरकार में बेरोजगारी का दंश झेलने को मजबूर हो रहे है युवा : ललित नागर

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) |कांग्रेस प्रत्याशी ने दर्जनों गांवों का तूफानी दौरा कर भाजपा सरकार पर बोला जमकर हल्ला कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी एवं तिगांव के विधायक ललित नागर ने आज अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान कई गांवों का तूफानी दौरा करते हुए भाजपा सरकार के पांच वर्षो के कार्यकाल को पूरी तरह से असफल करार दिया। शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी ललित नागर ने गांव प्रहलादपुर, बड़ौली, बुढैना, भतौला, फरीदपुर, सदपुरा, मंझावली, लहडौला, घुड़ासन, बेला, चांदपुर, इमामुद्दीनपुर, फैजपुर, अरुआ, मोटूका, कौशली, बहादरपुर, मिर्जापुर आदि गांवों में सभाओं के माध्यम से भाजपा सरकार की नीति और नीयत पर जमकर हल्ला बोला। जनसंपर्क अभियान के दौरान युवाओं का जोश देखते ही बनता था और उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी ललित नागर को अपने कंधों पर उठाकर गांव से सभा स्थल तक लेकर आए, जहां गांवों की मौजिज सरदारी ने उनका चांदी का मुकुट व बड़ी फूल मालाओं से उनका स्वागत कर उनके कंधे से कंधा मिलाकर पूर्ण समर्थन देने का विश्वास दिलाया। सभाओं में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए ललित नागर ने कहा कि भाजपा ने पांच वर्षो के लोगों को केवल झूठे वायदे व जुमले सुनाकर बरगलाने का काम किया है। चुनाव से पूर्व भाजपा ने हर वर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वायदा किया था परंतु आज फरीदाबाद ही नहीं अपितु प्रदेश व देश का युवा बेरोजगारी का दंश झेलने को मजबूर हो रहा है। युवाओं को दो करोड़ रोजगार देने तो दूर बल्कि सरकार ने युवाओं को बेरोजगार करने का काम किया है और हाल ही में आंकड़े जारी हुए है, जिसमें बताया गया है कि नोटबंदी से 50 लाख लोगों को रोजगार से हाथ धोना पड़ा है। नागर ने कहा कि 2014 के चुनावी एजेंडे में भाजपा ने जो वायदे जनता से किए थे, 5 सालों का कार्यकाल बीतने के बाद इस एजेंडे पर कोई काम नहीं किया गया बल्कि कांग्रेस के प्रोजेक्टों के नाम बदलकर उनका उद्घाटन करके झूठी वाहवाही लूटी गई। उन्होंने कहा कि आज समूचे फरीदाबाद के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोग बिजली,पानी व सडक़ों जैसे बुनियादी सुविधाओं की मार झेल रहे है, जिले को स्मार्ट सिटी के नाम पर लूटा गया और आज हालात इतने बदत्तर है कि हर जगह लगे गंदगी के ढेर भाजपा के स्वच्छता अभियान को पलीता को उसकी सच्चाई को उजागर कर रहे है। ललित नागर ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में खुशहाली का दौर था, जहां रोजगार के अपार अवसर थे, वहीं किसान, मजदूर हर वर्ग प्रसन्नचित था परंतु भाजपा ने नोटबंदी व जीएसटी जैसे काले कानून लागू कर देश की अर्थव्यवस्था पर चोट पहुंचाई है, जिससे लोग अब तक नहीं उभर पाए है। नागर ने कहा कि आज जनता भाजपा के कुशासन से तंग आकर परिवर्तन चाहती है और फरीदाबाद में 12 मई को वोट की चोट सेें परिवर्तन कर का बिगुल बजाएगी। इस अवसर पर उनके साथ मुख्य रुप से हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव पंडित राजेंद्र शर्मा, प्रदेश सचिव सुमित गौड़, सुनील भाटी चेयरमैन, सूरजपाल भूरा, केहर नागर, गौरव नागर, रिछपाल पंडित सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: April 20, 2019

दीनानाथ पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने बच्चों के साथ अपना अनुभव साझा किया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | दीनानाथ पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने बच्चों के साथ अपना अनुभव साझा किया.| गोयल ने कहा कि आज आपके बीच आ कर बचपन के दिन याद आ गए…उन्होंने छात्र-छात्राओं के लिए भविष्य की तैयारी अभी से करने पर ज़ोर दिया| गोयल ने छात्र जीवन को सभी के लिए स्वर्णिम युग कहा, लेकिन इसी के साथ अभी से जीवन में लक्ष्य तय करने की सलाह भी दी…कैबिनेट मंत्री गोयल ने इस अवसर पर स्कूलों में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक बताया…उन्होंने महापुरुषों की जिंदगी और उनके संघर्ष से सीख लेने की नसीहत दी…स्कूल के एनुअल-डे पर आमंत्रित करने पर गोयल ने सभी का आभार व्यक्त किया…कैबिनेट मंत्री गोयल ने समाज में जारी प्रतिस्पर्धा के लिए हमेशा तैयार रहने के साथ अपने जीवन का लक्ष्य तय करने को कहा । गोयल ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए “मिसाइल मैन” डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। गोयल ने कई मुहावरों के साथ उनका अर्थ भी समझाया…।

Posted by: | Posted on: April 20, 2019

कमला नेहरू पब्लिक स्कूल में हुआ प्रतिभा खोज कार्यक्रम एवं डिजिटल कम्प्युटर लैब का उद्घाटन

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) |संजय गांधी मैमोरियल नगर फरीदाबाद के कमला नेहरू पब्लिक स्कूल में प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्ति जिला एवं सत्र न्यायाधीष प्रणव कुमार झा एवं अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीष सत्य भूषण आर्य ने प्रतिभावान् विधार्थियों को अपना आषीर्वाद एवं आगे बढने की प्रेरणा दी । विधालय की ओर से एक निशुल्क कम्प्युटर लैब का भी उद्घाटन करके उसे विधार्थियों को सौंपा गया । विधालय के विधार्थियों ने शिक्षा के महत्व पर विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत कर अभिभावकों एवं विधार्थियों का मोह लिया । प्रणव कुमार झा ने विधार्थियों को अपना आषीर्वाद देते हुए उन्हे सदैव अनुशासन में रहने की प्रेरणा दी । अन्त में विधालय की प्राचार्या ज्योति आर्या ने विधालय की रिपोर्ट एवं गतिविधियों के बारे में जानकारी दी ।

Posted by: | Posted on: April 19, 2019

पर्वतारोही नरेंद्र सिंह मंत्री विपुल गोयल ने मुंह मीठा करा कर उन्हे इस उपलब्धि के लिए बधाई दी

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) |हरियाणा के गुरुग्राम निवासी युवा पर्वतारोही नरेंद्र सिंह की विशिष्ट उपलब्धियों के लिए हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने प्रदेश और देश का नाम रोशन करने पर नरेंद्र सिंह का मुंह मीठा करा कर उन्हे इस उपलब्धि के लिए बधाई दी…पर्वतारोही नरेंद्र सिंह ने इस अवसर पर गोयल को दक्षिण अमेरिका महाद्वीप की सबसे ऊँची चोटी आकंकागोहा की दुर्लभ तस्वीर भेट की… गोयल ने कहा कि युवाओं को इनसे नसीहत लेनी चाहिए कि जब इंसान कुछ ठान लेता है तो बड़े से बड़ा पहाड़ भी उसके सामने बौना साबित होता है…उन्होंने कहा कि नरेंद्र सिंह ने पर्वतारोहण में जो मुकाम हासिल किया है वो हम सब के लिए गर्व की बात है…आपको बतादें कि 2 मार्च की शाम का वक्त गवाह बना इस महान उपलब्धि का और इसी के साथ नरेंद्र सिंह के नाम पाँच महाद्वीपों में स्थित पर्वतों की चोटियों पर तिरंगा लहराने का रिकार्ड भी दर्ज हो गया। नरेंद्र सिंह ने अपनी इस उपलब्धि को पुलवामा के शहीदो के नाम समर्पित किया है…। यह अभियान 19 फ़रवरी से 10 मार्च तक चला । नरेंद्र सिंह के साथ दुनियाभर से कुल आठ पर्वतारोही इस अभियान में शामिल हुए थे, यह अभियान आकंकागोहा नेशनल पार्क से शुरू होकर कौन-फुंसियां से प्लाजा दा मुलाज बेस कैम्प पहुँचा । बेहद ठंड व तेज़ हवाओं ने अभियान को मुश्किल व जोखिम भरा बना दिया था लेकिन नरेंद्र सिंह हिम्मत नहीं हारे इस अभियान को महज 2 पर्वतारोही ही पूरा कर पाए…इसके माध्यम से ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ व ‘स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत’ का संदेश दिया गया है। गोयल ने युवा पर्वतारोही नरेंद्र सिंह को उनके उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं, इस मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष जीतेंद्र चौधरी ने भी नरेन्द्र सिंह को माला पहना कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।

Posted by: | Posted on: April 19, 2019

भाजपा उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर ने सादगीपूर्वक दाखिला किया अपना नामांकन फरीदाबाद

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं हरियाणा प्रभारी डा. अनिल जैन शुक्रवार को केंद्रीय राज्यमंत्री एवं भाजपा उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर का नामांकन दाखिल करवाने फरीदाबाद पहुंचे। इस दौरान सेक्टर-12 स्थित जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार द्विवेदी को भाजपा उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर ने सादगीपूर्वक नामांकन पत्र सौंपा। इस मौके पर उद्योगमंत्री विपुल गोयल, विधायक सीमा त्रिखा, मूलचंद शर्मा, टेकचंद शर्मा, नगेंद्र भड़ाना, केहर सिंह रावत, चेयरमैन अजय गौड़, जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, सुरेंद्र तेवतिया, धनेश अदलक्खा, मुख्य रुप से मौजूद थे। इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव डा. अनिल जैन ने कहा कि हरियाणा की सभी दसों लोकसभा सीटों पर भाजपा विजयी परचम लहराएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि पिछली में कृष्णपाल गुर्जर की हरियाणा में सबसे बड़ी जीत थी और इस बार देश की सबसे बड़ी जीत होगी और वह पहले के भी ज्यादा मार्जिन से चुनाव जितेंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने आठ राज्यों का दौरा किया है और उससे प्रतीत हुआ है कि पिछली बार भाजपा 282 से ज्यादा सीटें लेकर आई थी और इस बार एनडीए 350 का आंकड़ा पार करेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा जनता के बीच देश की सुरक्षा, मान-सम्मान, स्वाभिमान, आतंकवाद पर करारी चोट, आतंकवाद की जड़ पर प्रहार व राष्ट्रवाद जैसे मुद्दे को लेकर जनता के बीच जा रही है इसके अलावा सबका साथ-सबका विकास, बिना भेदभाव के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में हुआ है। आजादी के बाद ये पहली ऐसी सरकार का कार्यकाल है, जिनमें योजना बनाई गई, क्रियान्वित हुई और रिजल्ट भी आया, जबकि पूर्व की सरकार में केवल योजनाएं कागजों में बनती थी। उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उनकी चार पीढिय़ां हो गई और वो कहते है गरीबी हटाओ परंतु गरीबी हटाने का किसी सरकार ने मुकम्मल काम किया है तो वह है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। उन्होंने कहा कि अमेठी से नामदार हारेंगे। गठबंधन पर डा. अनिल जैन ने कहा कि यह गठबंधन महामिलावट और शुद्धता के बीच की लड़ाई का है, जो शुद्धता को चुन रहे है, जबकि महामिलावट को नकार रहे है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि उत्तरप्रदेश में पहले उनकी 73 सीटें आई थी और इस बार भी उत्तरप्रदेश में भाजपा का लक्ष्य 76 प्लस सीटों का है। उन्होंने बसपा-सपा पर तंज कसते हुए कहा कि कभी एक दूसरे के खिलाफ लडऩे वाले आज एक साथ चुनाव लड़ रहे है परंतु उनके परिवार की सीटें भी सुरक्षित नहीं है, केवल नेताजी की सीट छोड़ दी जाए तो सभी सीटों पर गठबंधन के उम्मीदवारों की हालत पलती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व में आजादी के बाद भारत को सम्मान दिलाने का काम किया है। हम कहते है गरीबी हटाओ, वो कहते है मोदी हटाओ, हम कहते है भ्रष्टाचार, परिवारवाद, तुष्टिकरण हटाओ वह कहते है मोदी हटाो, यह कोई कार्यपद्धति नहीं है।  इस मौके पर भाजपा उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि उनका चुनाव प्रचार दिन-प्रतिदिन तेजी पकड़ता जा रहा है। पांच सालों के मोदी-मनोहर सरकार के कार्यकाल में जितना विकास फरीदाबाद का हुआ है, उसे देखकर जनता भाजपा में आस्था जता रही है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार आम आदमी के लिए देश जरुरी है, उसी प्रकार देश के लिए नरेंद्र मोदी जरुरी है। उन्होंने कहा कि भाजपा का एजेंडा विकास का मुद्दा है और इसके अलावा देश की एकता, अखंडता, देश के खजाने व सीमा की सुरक्षा के विषय पर भी पार्टी अपनी सार्थक सोच जतला चुकी है। उन्होंने कहा कि पिछली बार वह टॉप दस में चुनाव जीते थे और इस बार उनका प्रयास ऊपर से तीन नंबरों में आने का रहेगा और उन्हें विश्वास है कि फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र की जनता उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएगी। इस मौके पर नगर निगम की महापौर सुमन बाला, पूर्व विधायक रामरत्न, वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी, उपमहापौर मनमोहन गर्ग, वरिष्ठ भाजपा नेता नयनपाल रावत, जिला परिषद के चेयरमैन विनोद चौधरी, पलवल के भाजपा जिलाध्यक्ष जवाहर सौरोत, हरेंद्र सिंह राणा, अजय बैंसला, ओमप्रकाश रक्षवाल, ठाकुर अनिल प्रताप सिंह सहित पूरे लोकसभा क्षेत्र के भाजपा नेता व समूचे कार्यकर्ता मौजूद थे। 

Posted by: | Posted on: April 19, 2019

रतन कॉन्वेंट स्कूल मे स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | रतन कॉन्वेंट स्कूल में भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली , अपोलो व सबदर्जन अस्पताल के जाने माने डॉक्टरो के सहयोग से एक हैल्थ चेकअप कैंप विद्यालय के भवन में आयोजित किया गया । जिसमे ड़ॉ॰ मो दानिस अहमेद (अपोलो अस्पताल) , ड़ॉ॰ पूजा (एम्स) , ड़ॉ॰ डी एस मोहर (एम्स) , ड़ॉ॰ सायरा बानो (अपोलो अस्पताल) व ड़ॉ॰ मरुलिनी सोमकुमार (एम्स) आदि लगभग २५ डॉक्टरों की टीम तथा पथोलोजिस्ट व तकनीकी साहायकों ने छात्र व छात्राओं के स्वास्य्ु का निरीक्षण किया । इस निरिक्षण के अंतर्गत ऊंचाई , वजन , आँख , दांत , नाक , कान , गला , त्वचा , मूत्र , माइग्रेन , जोड़ो का दर्द और रक्त्चार आदि सम्पूर्ण रूप से आंतरिक व बाह्य बीमारियों का विधिवत निरिक्षण किया । निरिक्षण करके स्वास्थय संबन्धी उचित खान पान का तौर तरीका बताया तथा उन्हें डाइट चार्ट भी उपलब्ध कराया । इसके अतिरिक्त डॉक्टरों ने छात्र व छात्राओ के रक्त मूत्र व थूक की जाँच करके तुरंत उसकी रिपोर्ट छात्रों को उपलब्ध कराई और रिपोर्ट के आधार पर समुचित निर्देश भी दिया ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार जी ने बताया कि इसी तरह का स्वास्थ्य परीक्षण समय समय पर देश के कुशल डॉक्टरों की टीम बुलाकर स्वास्थय निरिक्षण कराया जाता रहा है । और आगे भी कराया जाता रहेगा । जिसका उद्देश्य छात्रों छात्रों व शिक्षकों को स्वस्थ रखना है । जिससे छात्र स्वस्थ जीवन जी सके और एकाग्रचित होकर पढाई करके देश का नाम रोशन कर सकें ।

Posted by: | Posted on: April 19, 2019

लिंग्याज विद्यापीठ में ‘निर्णायक स्मार्ट और स्थायी शहर’ पर अतिथि व्याख्यान

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | लिंग्याज विद्यापीठ के स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर विभाग द्वारा नवोदित वास्तुकारों व इंजीनियरों के लिए व्यवहारिक प्रदर्शन और सहभागिता को अत्यधिक महत्व देने के उद्देश्य से शीर्ष उद्योग के प्रख्यात वक्ता प्रो. चित्रा चिदम्बरम, आर्किटेक्चर, शारदा विश्वविद्यालय, दिल्ली को अपने विचारों व अनुभवों को प्रकट करने के लिए लिंग्याज विद्यापीठ में आमंत्रित किया।मुख्य वक्ता ने ‘निर्णायक स्मार्ट और स्थायी शहर’ विषय पर अपने महत्वपूर्ण विचार प्रकट किये। बड़ी संख्या में स्नातक और स्नाकोत्तर छात्रों तथा विभिन्न संकाय सदस्यों ने इस महत्वपूर्ण लेक्चर में भाग लिया।इस अवसर पर कुलपति डॉ. डी.एन. राव, डीन आर्किटेक्चर स्कूल, प्रो. एसएन सहगल विभागाध्यक्ष, एआर कविता नागपाल, संकाय सदस्य और विभाग के छात्र भी शामिल थे। सत्र की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई।व्याख्यान के अध्यक्ष प्रो. चित्रा चिदम्बरम थे, जो वर्तमान में बैंगलोर में आर्किटेक हैं, जिन्होंने स्टटगार्ट विश्वविद्यालय से इंफास्ट्रक्चर प्लानिंग में विशेषज्ञता के साथ ही डीएसटी, एचयूडीसीओ, एफआईसीससीआई, यूएनडीपी आदि सहित कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय निकायों के साथ विभिन्न क्षमताओं में 30 वर्षों का समग्र पेशेवर अनुभव है। मुख्य प्रवक्ता प्रो. चित्रा चिदम्बरम नें इस व्याख्यान में स्मार्ट सीटी के मिशन पर ध्यान दिया तथा किस प्रकार स्मार्ट इंडिया इस दिशा में एक नया कदम होगा, पर बल दिया। प्रो. चिदम्बरम ने वर्तमान परिदृश्य को लागू करने पर ध्यान केंद्रित करने के साथ स्थायी व समावेशी शहरों के कोर इन्फ्रास्ट्राचेक्टर, नागरिकों को स्वच्छ व टीकाऊ वतावरण में स्मार्ट समाधान के अनुप्रयोग तथा प्रदूषण की जांच के लिए सिविल इंजीनियरस व अर्किटेक्स को सामाग्री के उपयोग में योगदान हेतु विभिन्न तत्वों पर प्रकाश डाला जिससे हम अपने देश को एक स्मार्ट और सस्टनेबेल सिटीज का दर्जा दे सकें।इस अवसर पर कुलपति डा. डीएन राव ने प्रवक्ता डा. चित्रा चिदंबरम का आभार व्यक्त किया। तथा शहरीकरण और आधुनिकीकरण पर अपने विचार प्रकट किया। उन्होंने महानगरीय शहरोपतन के विभिन्न कारको के बारे में भी बताया। साथ ही उन्होंने स्मार्ट शहरों के नामकरण, इमारतों के डिजाइन तथा सड़कों के डिजाइन इत्यादि द्वारा छात्रों को अवगत कराया।स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर के डीन प्रो. एस.एन. सहगल ने आर्किटेक्चर और सिविल इंजीनियारों के छात्रों के लिए किस प्रकार यह व्याख्या कि एक स्मार्ट सिटी संरचना तैयार करने में महत्वपूर्ण होगा, के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने सिविल इंजीनियर व अर्किटेक्चर विषयों को निर्माण उद्योग के क्षेत्र में प्रभावशाली व सफल उपयोग बनाने पर भी प्रकाश डाला। अंत में विभाग के प्रमुख ए.आर. कविता नागपाल ने प्रतिष्ठित शिक्षाविदों व सभी संकाय सदस्यों का धन्यवाद दिया।