Thursday, May 16th, 2019

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: May 16, 2019

कर्मभूमि स्कूल के बच्चो ने 12वीं हरियाणा बोर्ड परीक्षाओ में मारी बाजी

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| कर्मभूमि सी.सै. स्कूल, नंगला रोड, एनआईटी फरीदाबाद का 12वीं का बोर्ड परीक्षा परिणाम 97 प्रतिशत रहा। जिसमें 25 विद्यार्थियों ने मैरिट में स्थान प्राप्त किया व 1०1 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में आकर अपने विद्यालय, गुरूजनो व माता पिता का नाम रोशन किया है। विद्यालय में कु. सोनम ने 453 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, सचिन ने 448 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, व कृतिका ने 447 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इनके अलावा मुस्कान ने 445, श्रृति 445, रंजना 443, रोशनी 438, अनु 435, चांदनी 432, सिमरन 427, मोनू 427, हिमांशु 425, सिमरन 425, सुनीता 421, भारती 418, अंकुश 415, दीपाशु 411, प्रकाश 411, संध्या 4०7, हिमांशु 4०7, खुशबू 4०6, शीजल 4०4, काजल 4०3, भावना 4०1, प्रितीत 4०1, व सानू 4०० अंक प्राप्त किये है।
विद्यालय के संस्थापक नंदराम पाहिल व मुख्याध्यापक जनक रावत व मुकेश कटारिया ने सभी बच्चो का फलू मालाा पहनाकर व मिठाई खिलाफ बधाई दी। व सभी बच्चो के उज्जवल भविष्य की के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी।

Posted by: | Posted on: May 16, 2019

यौन शोषण करने वालों पर कार्रवाई करे सरकार – लखन सिंगला

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )|हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य लखन कुमार सिंगला ने स्थानीय सरकारी कॉलेज में बच्चियों के यौन शोषण पर सरकार को आड़े हाथ लिया है। सिंगला ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा भी जुमला निकला है। यहां शिक्षा के मंदिर में बेटियों को पास करने के ऐवज में यौन शोषण से गुजरना पड़ रहा है लेकिन शासन को जैसे सुध ही नहीं है। उन्होंने कॉलेज के आरोपी शिक्षक व अन्य को तुरंत बर्खास्त करने और सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।लखन कुमार सिंगला ने कहा कि लोग अपनी बेटियों को इन शिक्षा के मंदिरों में पढऩे के लिए भेजते हैं। लेकिन यहां पर हवस के भूखे लोग निश्चिंत होकर उनका शोषण करने में लगे हैं। इस भाजपा की खट्टर सरकार में इन दरिंदों की इतनी हिम्मत बढ़ गई है कि यह देवियों का रूप माने जाने वाली बेटियों को पास करने के ऐवज में अपनी हवस की मांग पूरी करने की शर्त रखते हैं। सिंगला ने कहा कि इस मामले में एक एसोसिएट प्रोफेसर और 2 अन्य नॉन टीचिंग स्टाफ सदस्यों पर आरोप लगा है लेकिन कॉलेज प्रबंधन किसी की शह पर इन्हें बचाने की कोशिश कर रहा है जबकि कॉलेज की हर लडक़ी शर्मसार और सहमी हुई है। वह लोगों को कैसे बताएंगी कि वह उसी कॉलेज में पढ़ती है जहां पर यह कांड अंजाम दिया जा रहा है।कांग्रेस नेता ने कहा कि शिकायतकर्ता लडक़ी ने इस मामले में अन्य पीडि़ताओं के होने की भी बात कही है जिससे पता चलता है कि यह पूरा गिरोह है जो छोटी छोटी बच्चियों को उनके कैरियर का डर दिखाकर अपने मंसूबे पूरे कर रहा है। जिसकी सीबीआई जांच की जानी चाहिए। लेकिन इस मामले में स्थानीय से लेकर प्रदेश स्तर तक सत्ताधारी दल के नेताओं को जैसे सांप सूंघ गया है और प्रशासनिक दखल भी नहीं दिखाई दे रहा है। जिससे न्याय की मांग धूमिल होती नजर आ रही है। सिंगला ने कहा कि जल्द इस मामले में सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस जोरदार प्रदर्शन कर राज्य की खट्टर सरकार की चूलें हिलाने का काम करेगी।

Posted by: | Posted on: May 16, 2019

Sneh Vidya Niketan Sr. Sec. School के बच्चों ने बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम है उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन किया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )|एसजीएम नगर स्थित Sneh Vidya Niketan Sr. Sec. School के बच्चों ने बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम है उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन किया | स्कूल के डायरेक्टर वीरेंद्र चंदीला ने सभी विजई छात्रों को बधाई दी और उन्होंने बताया कि विज्ञान संकाय में सुरजीत ने 84% ,सुमित ने 82%,रोहित ने 80%, अंक प्राप्त कर किए | वाणिज्य संकाय में अंशुल ने 83 % आरती व कोमल ने 80% अंक प्राप्त किए| आर्ट्स संकाय में काजल ने 81% और पूजा ने 80% अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया |

Posted by: | Posted on: May 16, 2019

जल ही जीवन के तहत अरावली इंटरनेशनल स्कूल के बच्चो ने चेताया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )|अरावली इंटरनेशनल स्कूल की ओर जल बचाओ अभियान के तहत विद्यार्थियों द्वारा साप्ताहिक जल सर्वेक्षण अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होंने सामुदायिक अभियान द्वारा पांच घरों में जाकर पीने योग्य व घरेलू कार्यों के लिए उचित मात्रा व समय पर पानी ना मिलने के कारणों को समझा | इस दौरान उन्होंने लोगों को पानी बचाने के अनेक उपायों से अवगत कराया तथा जिस परिवार ने इस अभियान से प्रेरित होकर पानी का समुचित उपयोग किया उस परिवार को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। नुक्कड़ नाटक व विभिन्न स्वरचित कविताओं के द्वारा इस तथ्य से रूबरू कराया कि जल हमारे लिए कितना अनमोल है। छात्रों को जल के महत्व से परिचित कराने के लिए जल संचयन प्रबंधन विषय पर अनुच्छेद व स्वरचित कविता प्रतियोगिता का आयोजन भी करवाया गया। विद्यालय के चेयरमैन धन सिंह भड़ाना ने विद्यार्थियों व अध्यापकों की ओर से किए जा रहे इन इस प्रयासों की प्रशंसा की।

Posted by: | Posted on: May 16, 2019

HC पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल मंझावली का घोषित बारहवीं कक्षा का परिणाम 100 % रहा

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )|HC पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल मंझावली का घोषित बारहवीं कक्षा का परिणाम 100 % रहा | जिसमें कॉमर्स संकाय में मोनिका ने 454 अंक लेकर प्रथम व बिजनेस स्टडी में 100 % अंक प्राप्त किए ,सिमरन ने 426 अंक लेकर द्वितीय वह नीलम ने 425 अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया | आर्ट्स संकाय , में राखी ने 442 अंक लेकर प्रथम ,शीतल ने 440 अंक लेकर द्वितीय व ममता ने 428 अंक लेकर स्थान प्राप्त किया | इस मौके पर प्रधानाचार्य दयानचन्द शर्मा ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों व अध्यापकों को बधाई दी |

Posted by: | Posted on: May 16, 2019

वेणु नेत्र संस्थान दिल्ली के ” रम तेरा की टीम ” के द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन पटेल पब्लिक हाई स्कूल में किया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )|बल्लभगढ़ ” वेणु नेत्र संस्थान दिल्ली के ” रम तेरा की टीम ” के द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन बल्लभगढ़ की राजीव कॉलोनी इस्थित पटेल पब्लिक हाई स्कूल में किया गया| जिसका उद्घाटन संयुक्त रूप से पूर्व पार्षद जगन डागर, बल्लभगढ़ प्राइवेट स्कूल के अध्यक्ष चंद्र सेन शर्मा,डॉक्टर सत्येंद्र डागर नरेंद्र चौहान एवं , स्कूल के चेयरमैन संजय नागर ने किया कैंप में सभी मरीजों की निशुल्क जांच के साथ-साथ दवाइयां भी फ्री दी गई| इस कैंप कुल 312 मरीजों की जांच की गई तथा जिन से 22 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चुना गया जिन्हें बस द्वारा विष्णु नेत्र स्थान दिल्ली ले जाया गया जहां उनका निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा इस अवसर लल्लन राम, जेपी राम, सुरेश वशिष्ठ ,संजय तिवारी ,लवकेश डागर ,संजय,संदीप नागर,सुमन देवी ,अमृत नागर श्वेता, दीपक शर्मा एवं स्कूल एवं समस्त स्टाफ इस अवसर पर उपस्थित रहा | अंत में प्रिंसिपल एमएस नागर ,संजय नागर ने सभी का धन्यवाद किया

Posted by: | Posted on: May 16, 2019

चौधरी हीरालाल स्कूल ने किया कमाल

चौधरी हीरालाल मैमोरियल सी0 सै0 स्कूूल, छज्जूनगर में बारहवीं कक्षा सत्र 2018-19 का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। विद्यालय के छात्र निखिल कुमार ने 89 प्रतिषत अंक लेकर प्रथम स्थान, विशाल बाल्यान और अरूण लोहिया ने 88 प्रतिषत अंक लेकर द्वितीय स्थान, सौरव और कमल ने 84 प्रतिषत अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। मनीश, आकाश कौशिक , सिमरन, आकाष बैंसला, बंटी, राहुल, पूजा, निधी व निषा ने मैरिट में स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के चैयरमैन धर्मवीर सिंह, उपचैयरम ब्रहमदत्त शर्मा व प्रधानाचार्य आलोक रावत ने परीक्षा में मैरिट प्राप्त छात्रों को व उनके अध्यापकों को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। विद्यालय के चैयरमैन धर्मवीर सिंह जी ने इस सफलता का श्रेय छात्रों, अध्यापकों की कडी मेहनत तथा अभिभावकों को दिया।

Posted by: | Posted on: May 16, 2019

शिवानी ने हरियाणा में गौरवान्वित किया फरीदाबाद जिले का नाम : नयनपाल रावत

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )|  भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य एवं पृथला विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा प्रत्याशी नयनपाल रावत ने कहा है कि आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कमतर नहीं है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की बेटियों ने शिक्षा, खेल सहित हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा देश सहित पूरे विश्व में मनवाया है और आज प्रदेश की बेटियां देश के लिए एक मिसाल बनकर उभर रही है। श्री रावत गुरुवार को गांव पन्हेड़ा खुर्द में हरियाणा शिक्षा बोर्ड की 12वीं परीक्षा में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल करने वाली शिवानी वत्स को बधाई देने के उपरांत उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान रावत ने शिवानी को फूलों का बुक्का भेंट कर उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इस बेटी ने पृथला क्षेत्र का नाम पूरे हरियाणा में शिखर पर पहुंचाने का काम किया है। रावत ने कहा कि मोदी-मनोहर सरकार के ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान के सार्थक परिणाम अब नजर आने लगे है, आज बेटियां शिक्षा के क्षेत्र में नए-नए आयाम स्थापित करके ऊंचाईयों को छू रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की बेहतर शिक्षा नीति के चलते आज मामूली गांव की बेटियां भी अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है। रावत ने कहा कि शिवानी भविष्य में भी इसी प्रकार बेहतर पढ़ाई करके अपने गांव व जिले का नाम ऐसे ही रोशन करती रहे, ऐसी उनकी कामना है। उल्लेखनीय है कि गांव पन्हेडा खुर्द की बेटी शिवानी ने 98.8 फीसद अंक लेकर प्रदेश में संयुक्त रुप से पहला स्थान प्राप्त किया है। शिवानी एसडी मैमोरियल सीनियर सैकेंडरी स्कूल मोहना की छात्रा है और उसने आट्र्स संकाय में 500 में से 494 अंक हासिल किए है।

Posted by: | Posted on: May 16, 2019

एस. पी. कान्वेंट सीनियर सेकंड्री स्कूल में 12वी कक्षा में शत प्रतिशत परिणामों के साथ अव्वल रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )|एस. पी. कान्वेंट सीनियर सेकंड्री स्कूल विजय नगर बल्लभगढ़ में वीरवार को 12वी कक्षा में शत प्रतिशत परिणामों के साथ अव्वल रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य वरिष्ट शिक्षाविद राजकुमार सिसोदिया ने विद्यार्थियों, अभिभावकों और अध्यापकों को हर वर्ष की तरह उत्कर्ष परिणामों के लिए दिए गये उनके योगदान के लिए धन्यवाद किया और विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए उनके के उज्जवल भविष्य की कामना की | विद्यालय की 12वी कक्षा में प्रथम स्थान आरती, दूसरा स्थान चंचल और तीसरा स्थान ज्योति ने प्राप्त कियाI अनके साथी विद्यार्थियों में पारुल, गोरव, मंजू, आदि ने भी जिले में अपने परिवार और विद्यालय का नाम रोशन किया इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों ने वरिष्ट शिक्षाविद राजबाला सिसोदिया, सुमन चौधरी, नरेश भारद्वाज, कंचन गौतम,प्रियंका चौहान, ममतेश ठाकुर, प्रियंका गुप्ता आदि सभी अध्यापकों का आशीर्वाद लेकर धन्यवाद कियाI

Posted by: | Posted on: May 16, 2019

वृन्दा इंटरनेशनल स्कूल में पूल पार्टी का आयोजन किया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| वृन्दा इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा प्री नर्सरी से दूसरी कक्षा तक के बच्चों के लिए विषय ” बीट दा हीट ” को मुख्य रखते हुए पूल पार्टी का आयोजन किया गया। बच्चों के लिए इस पार्टी के दौरान पूल को रंग.बिरंगी बॉल्स, खिलौनों और छतरियों से सजाया गया। बच्चे रंग.बिरंगे स्विम सूट में दिखाई दिए। नाच.कूद कर बच्चों ने अलग.अलग धुनों पर पूल पार्टी का आनंद लिया। ताज़ा पेय और स्वस्थ नाश्ते ने उनकी खुशी को और बढ़ाया। बच्चों ने इक नई ऊर्जा और ताक़त के साथ नए शैक्षणिक वर्ष का सामना करने के लिए गर्मी की छुट्टियों के बाद वापिस आने का वादा किया। स्कूल की निर्देशिका विजयलक्ष्मी शर्मा ने बच्चों को गर्मी की छुट्टियों को आनंदमई तथा ज्ञानवर्धक ढंग से बिताने का संदेश दिया।