फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )|एस. पी. कान्वेंट सीनियर सेकंड्री स्कूल विजय नगर बल्लभगढ़ में वीरवार को 12वी कक्षा में शत प्रतिशत परिणामों के साथ अव्वल रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य वरिष्ट शिक्षाविद राजकुमार सिसोदिया ने विद्यार्थियों, अभिभावकों और अध्यापकों को हर वर्ष की तरह उत्कर्ष परिणामों के लिए दिए गये उनके योगदान के लिए धन्यवाद किया और विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए उनके के उज्जवल भविष्य की कामना की | विद्यालय की 12वी कक्षा में प्रथम स्थान आरती, दूसरा स्थान चंचल और तीसरा स्थान ज्योति ने प्राप्त कियाI अनके साथी विद्यार्थियों में पारुल, गोरव, मंजू, आदि ने भी जिले में अपने परिवार और विद्यालय का नाम रोशन किया इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों ने वरिष्ट शिक्षाविद राजबाला सिसोदिया, सुमन चौधरी, नरेश भारद्वाज, कंचन गौतम,प्रियंका चौहान, ममतेश ठाकुर, प्रियंका गुप्ता आदि सभी अध्यापकों का आशीर्वाद लेकर धन्यवाद कियाI
एस. पी. कान्वेंट सीनियर सेकंड्री स्कूल में 12वी कक्षा में शत प्रतिशत परिणामों के साथ अव्वल रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया
