November, 2019

now browsing by month

 
Posted by: | Posted on: November 14, 2019

कुंदन ग्रीन वैली स्कूल की छात्रा शिखा नरवाल ने ऐशियन चैम्पियनशिप जीता गोल्ड

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | कुन्दन ग्रीन वैली स्कूल की छात्रा शिखा नरवाल ने 14वीं एशियाई चैम्पियनशिप में पिस्टल शुटिंग गेम्स में टीम स्पर्धा में गोल्ड एवम् एकल में सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता कतर देश के दोहा शहर में आयोजित कि गई थी। शिखा नरवाल कुंदन ग्रीन वैली स्कूल मे कक्षा 9वीं की छात्रा है । शिखा नरवाल इससे पहले भी राष्ट्रीय पदक जीत चुकीं है । स्कूल प्रशासन ने शिखा नरवाल का स्वागत करते हुए एक भव्य रैली का आयोजन किया जिसमे शिखा नरवाल का रोड शो बल्लबगढ़ मैन बाजार से लेकर कुंदन ग्रीन वैली स्कूल तक किया। शिखा की इस सफलता पर स्कूल मे हर्ष एवं उल्लास का माहोल है , स्कूल पहुँचने पर शिखा का भव्य तरीके से स्वागत हुआ । ढोल एवं नगाड़ो की थाप पर सभी ने शिखा नरवाल की जीत का जश्न मनाया । इस मोके पर स्कूल के चेयरमैन भारत भूषण शर्मा ने शिखा नरवाल के माता-पिता एवम् उनके साथ आये सगे सम्बधियों को फूल माला पहनाकर सभी को सम्मानित किया एवम् मिठाई खिलाकर मुँह मिठा करवाया। शिखा को अपनी शुभ-कामनायें देते हुए उनका उत्साह बढ़ाया और उनको बधाइयाँ दी। इस सफलता के पीछे उन्होंने शिखा की लगन , दृढ़ निश्चय और सभी की म्हणत को सराहा । उन्होने आगे बाताया की शिखा हमारे विद्यालय का चमकता सितारा है उन्होंने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा की शिखा ने हमारे विद्यालय का हरियाणा राज्य का ही नहीं अपितु पुरे भारत देश का नाम रोशन किया है। शर्मा जी ने बताया हमारे स्कूल की बेटीयाँ भी खेलकूद में आगे आ रहीं है। जोकि एक अच्छे देश एवम् समाज होने का संकेत है। स्कूल प्रशासन ने शिखा नरवाल का स्वागत करते हुए एक भव्य रैली का आयोजन किया जिसमे शिखा नरवाल का रोड शो बल्लबगढ़ मैन बाजार से लेकर कुंदन कोलोनी तक किया । ताकि शिखा नरवाल की उपलब्धियों से प्रोत्साहित होकर और भी छात्र एवम् छात्रा देश का नाम रोशन कर सके और अपना उज्जवल भविष्य बना सके । इस सफलता के मुकाम के पीछे स्कूल ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। स्कूल के समस्त बच्चे एवं स्टाफ इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है । आगे स्कूल की उपनिर्देशिका कमल अरोडा ने शिखा को बधाई देते हुए फूल मालाओ और मिठाई खिला कर स्वागत किया। और स्कूल के अन्य बच्चों में मिठाई वितरण की। अंततः कहा की हर बच्चे में छुपी हुई प्रतिभा होती है आवश्यकता है उस प्रतिभा को उभारने की है एवं उस पर कार्य करने की है । और इस काम को कुंदन ग्रीन वैली स्कूल भली भाँति निभा रहा है ।

Posted by: | Posted on: November 14, 2019

बाल दिवस को रयान इंटरनेशनल स्कूल ने खास बताया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | “हम अपने आज का बलिदान करें ताकि हमारे बच्चों का कल बेहतर हो सके।” हमारे पूर्व राष्ट्रपति डॉ०एपीजे अब्दुल कलाम के ये शब्द अद्भुत रूप से बच्चों के कल्याण में माता-पिता, स्कूल के शिक्षकों, बुजुर्गों, नेताओं और समाज की अहमियत और महत्व को उजागर करते हैं। हमारे नन्हे फरिश्ते , हमारे बच्चे जीवन में महत्वपूर्ण कार्यों के लिए वास्तव में सक्षम हैं, अगर उन्हें विकास के सही अवसर और उचित वातावरण प्रदान किया जाए। आज हर कोई पारिवारिक जीवन की भागदौड़ और बच्चों के लिए घटते हुए समय के साथ वित्तीय प्रतिभूतियों के बीच संघर्ष करता दिखाई दे रहा है। माता-पिता के जीवन में अपनी प्राथमिकताओं को जानने का यह उचित समय है। एक बच्चे पर ध्यान देने की आवश्यकता होती है और वह माता-पिता के प्रेम को महसूस करना चाहता है। ’बच्चों के साथ गुणवत्ता का समय बिताना महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे उनमें सुरक्षा की भावना जागृत होती है और उनका आत्म-विश्वास जगाने में मदद मिलती है। इस अमूल्य समय को मोबाइल फोन, टीवी या कंप्यूटर द्वारा प्रतिस्थापित न करें। यहां तक कि साधारण चीजें जैसे छोटे छोटे कामों को एक साथ मिलकर करना या उन्हें कहानियाँ सुनाने से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है और उन्हें यह महसूस होता है कि वे भी मूल्यवान हैं। मनोविज्ञान हमें बताता है कि मस्तिष्क का विकास बचपन के दौरान अपने उच्चतम शिखर पर होता है जहाँ बच्चे इन शुरुआती वर्षों के दौरान तेजी से सीखते हैं। वे चीजों को अवशोषित करने के लिए तैयार स्पंज की तरह हैं। माता-पिता का मूल्यवान समय , घर पर बातचीत और स्कूल में प्रारंभिक वर्षों के दौरान शिक्षकों का व्यक्तिगत ध्यान उनके भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
बाल दिवस हमारे प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को उनके प्यार और मार्गदर्शन के लिए श्रद्धांजलि के रूप में मनाया जाता है। भले ही वह कद में बहुत वरिष्ठ थे, लेकिन वे बच्चों के प्रिय थे और उनके बीच चाचा नेहरू के रूप में लोकप्रिय थे। उन्होंने चाहा कि प्रत्येक बच्चा उचित शिक्षा और उपयुक्त वातावरण के माध्यम से एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में विकसित हो। वह चाहते थे कि बच्चे जीवन में समृद्ध हों और अपने सपनों को पूरा करें। हम पंडित जवाहरलाल नेहरू को इस महत्वपूर्ण दिन पर याद करते हैं,और उनकी इच्छाओं की पूर्ति का प्रयास करते हैं। आइए हम एक साथ मिलकर अपने देश में बच्चों के अधिकारों, देखभाल और शिक्षा की ओर अपना ध्यान आकर्षित करें। आइए हम आज निश्चित करें कि हमारे बच्चों का कल बेहतर हो। हमें उनके बचपन को खुशहाल जीवन के अधिकार से वंचित कर उनके भविष्य को बर्बाद नहीं करना चाहिए। स्वस्थ और सुरक्षित पर्यावरण, प्यार और देखभाल सभी की ज़रूरत है। हमारे देश में, 260 मिलियन से अधिक युवा छात्र हैं तथा हमारी स्कूली शिक्षा प्रणाली दुनिया में सबसे बड़ी है। हमें अपने बच्चों को सुरक्षित रखने ,उन्हें स्कूल जाने और उन लोगो के लिए उचित अवसर और माहौल मुहैया कराने की जरूरत है। “आपको अपने बच्चों से बेइंतहा प्यार करना है। यह कठिन है, लेकिन यह एकमात्र तरीका है।” ”बारबरा बुश, पूर्व यूएस फर्स्ट लेडी “के ये शब्द हर माता-पिता और शिक्षक के लिए शक्तिशाली, रचनात्मक, एकीकृत और भावनात्मक रूप से स्वस्थ भावी नागरिकों को तैयार करने के तथ्य के बारे में गहराई से बताते हैं।
आपकी ओर से बच्चों को सिखाने के लिए, आपको प्रदान किए गए हर अवसर का भरपूर लाभ उठाना चाहिए। हम आपको बच्चों को मूल्यों, महत्वपूर्ण सोच, सहयोगात्मक रवैया और टीम वर्क कौशल, समय प्रबंधन और संचार कौशल का आनंद लेने और एक खुशहाल जीवन जीने के लिए भावनात्मक रूप से मजबूत व्यक्तित्वके रूप में में विकसित करने का आग्रह करते हैं । भगवान के अमूल्य उपहार बचपन के लिए उसके आभारी रहें ।उन्होंने आपको आशीर्वाद दिया है। उन लोगों के लिए प्रार्थना करें जिनके भाग्य में स्कूल जाना नहीं है। उन्हें भी अध्ययन करने और सम्मान का जीवन जीने का अवसर मिल सकता है। याद रखें कि आप अद्वितीय, विशेष और यीशु के अद्भुत बच्चे हैं।
आपको बाल दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं!

Posted by: | Posted on: November 13, 2019

टैगोर पब्लिक स्कूल का प्रांगण गुरू नानक देव जी के 550वीं गुरपरब के उपलक्ष में शब्द कीर्तन की मधुर ध्वनि से गुंजायमान हो उठा

पलवल(विनोद वैष्णव ) | टैगोर पब्लिक स्कूल का प्रांगण गुरू नानक देव जी के 550वीं गुरपरब के उपलक्ष में शब्द कीर्तन की मधुर ध्वनि से गुंजायमान हो उठा। हर तरफ एक दिव्यता छाई हुई थी। समारोह का आरम्भ पंज प्यारों के नेतृत्त्व में नगर कीर्तन से हुआ। एस. छाबड़ा ने गुरू नानकदेव जी के अद्भुत् जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने जपजी साहिब के मूलमंत्र ‘इक ओंकार, सतनाम, करतापूरख’ का महत्त्व बताया और कहा कि ‘ईश्वर एक है, ईश्वर सत्य है, सर्वव्यापी है, निर्भय है, निरबैर और अमर है। गरू नानक जी का मानना था कि स्त्री माँ के रूप अपना सबकुछ बलिदान कर देने वाली सर्वोच्च शक्ति है।प्रशासिका नीलम गाँधी ने ‘Kirat Karo, Naam Japo, Vand Chakko’ के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि लंगर की पंरपरा स्वयं से पहले सेवा के भाव को प्रेरित करती है।छात्रों ने मुधर शबद गायन द्वारा उस सर्वशक्तिमान ईश्वर से सन्मार्ग पर चलने की प्रार्थना की। उत्सव का समापन वाहे गुरूजी दा खालसा, वाहे गुरूजी जी फतेह के पवित्र उच्चारण के साथ हुआ। सभी छात्रों में कडाह प्रसाद वितरित किया गया।विद्यालय की निदेशिका मनोरमा अरोड़ा ने इस पावन अवसर पर सभी छात्रों और अभिभावकों को बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रषित कीं।लोगो बिजली -पानी की सुविधा दी गयी

Posted by: | Posted on: November 9, 2019

नूंह में बाल महोत्सव 2019 का शुभारंभ

नूंह (विनोद वैष्णव )| जिला बाल कल्याण परिषद नूंह के तत्वाधान में बुधवार को सरदार गुरुमुख सिंह ममोरियल पब्लिक स्कूल नूंह में बाल महोत्सव 2019 का शुभारंभ अतिरिक्त उपायुक्त विवेक पदम सिंह ने मॉं सरस्वती  की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी सुरजभान ने की। अतिरिक्त उपायुक्त ने प्रतिभागियों का उत्सावर्धन करते हुए कहा कि बच्चों की प्रस्तुति काबीले तारीफ है, बच्चों ने जो मेहनत की है उसके लिए वे बधाई के पात्र है और इस मेहनत के लिए उनके अध्यापक भी बधाई के पात्र है। जिन्होंने इन बच्चों को शानदार कार्यक्रम की प्रस्तुति के लिए तैयार किया है। कार्यक्रम में बच्चों के साथ-साथ उनके  टीचर का भी अपनापन भी देखने को मिला। विद्यार्थी जीवन सीखने के लिए बहुत अच्छा समय होता है और प्रतियोगिताओ में भागीदारी कर अव्वल रहने की प्रेरणा विद्यार्थी जीवन से ही मिलती है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के मंच से बच्चों को आगे बढने का मौका मिलता है और विद्यार्थी जीवन से सीखने के बाद ही हम अलग-अलग क्षेत्रों में ख्याती प्राप्त कर जाते है। उन्होंने कहा कि बच्चे अच्छी-अच्छी बातों को ग्रहण करें और समाज में फैली बुराईयों से बचे रहें। एडीसी ने कहा कि जिले के 20 स्कूलों के लगभग 500 विद्यार्थीयों ने अलग-अगल गु्रपों में अपनी कला का प्रर्दशन मंच के माध्यम से किया है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाना बड़ी बात नही है बल्कि प्रतियोगिता में भागीदारी करना बड़ी बात है। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वे इस प्रकार कि गतिविधियों में बढचढ कर भाग ले ताकि जीवन में कुछ नया सीखने को मिले। एडीसी ने बाल महोत्सव के दौरान आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का निरिक्षण किया तथा बच्चों का उत्सावर्धन किया।जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने बताया कि जिला स्तरीय बाल प्रतियोगिता 09 नवम्बर तक चलेगी तथा 14 नवम्बर को पारितोषिक वितरण माननीय उपायुक्त महोदय के कर कमलो से किया जाएगा। वीरवार के कार्यक्रम में एसडीएम नूंह बतौर मुख्यतिथि शिरकत करेगें। 
बॉक्स:- प्रतियोगितओं के परिणाम इस प्रकार रहें:- 
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में दिपालय पब्लिक स्कूल घूसपैठी से मीनाक्षी प्रथम, स्वामी विवेकानंद स्कूल तावडू़ से आरती सिंगला द्वितीय, मेवात मॉडल स्कूल तावडू़ की आसमीन तृतीय, एच.एस.एस.एस की मनीषा चौथे स्थान पर रही। ग्रुप डांस (1 से 5)प्रतियोगिता में:- स्वामी विवेकानंद स्कूल तावडू़ की टीम प्रथम, मदर प्राईड स्कूल नूंह की टीम द्वितीय, मेवात मॉडल स्कूल नूंह की टीम तृतीय तथा दीपालय पब्लिक स्कूल घूसपैठी की टीम चौथे स्थान पर रही। 
दीया मोमबती सजावट प्रतियोगिता (6 से 8):- दीपालय पब्लिक स्कूल घूसपैठी प्रथम, मेवात मॉडल स्कूल तावडू़ द्वितीय, अरावली पब्लिक स्कूल फिरोजपुर-झिरका तृतीय, मेवात मॉडल स्कूल पुन्हाना चौथे स्थान पर रहें। चित्रकला प्रतियोगिता :- जिन्नत मेवात मॉडल स्कूल तावडू़ प्रथम, दीपालय पब्लिक स्कूल घूसपैठी से प्रतिम द्वितीय, अपरोज खान मदर प्राईड स्कूल नूंह तृतीय व अमीत शर्मा मॉर्डन हिन्द स्कूल खोरी कला चौथे स्थान पर रहें। ग्रुप डांस (6 से 8)प्रतियोगिता में:- मदर प्राईड स्कूल नूंह प्रथम, सरदार गुरुमुख स्कूल नूंह द्वितीय, स्वामी विवेकानंद स्कूल तावडू़ की टीम तृतीय, मेवात मॉडल स्कूल तावडू़ की टीम चौथे स्थान पर रही।
फैन्सी ड्रैस (5 साल)प्रतियोगिता में:-  मॉर्डन हिन्द स्कूल तावडू़ृ की विश्वनवी प्रथम, मार्डन मदर प्राईड स्कूल नूंह की हिंमाशी द्वितीय, सरदार गुुुरुमुख सिंह स्कूल की निव्या जैन तृतीय, स्वामी विवेकानंद स्कूल तावडू़ की त्रिरसा यादव चौथे स्थान पर रही।इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी सुरज भान, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी सुरेश गुप्ता, बीईओ नूंह अब्दूल मजीद, सरदार जीएस मलिक, मंच संचालक प्रवकता अशरफ हुसैन, बाल कल्याण समीति के चैयरमैन राजेश छौकर व सदस्य दिनेश सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहें। 

Posted by: | Posted on: November 9, 2019

लिंग्याज विद्यापीठ के दो दिवसीय वार्षिक कार्यक्रम ‘जेस्ट-2019’ जज्बा का आगाज का उद्घाटन में फिल्म अभिनेता राहुल रॉय पहुंचे

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )| लिंग्याज विद्यापीठ में शुक्रवार को दो दिवसीय वार्षिक कार्यक्रम ‘जेस्ट-2019’ जज्बा का आगाज हुआ। मुख्य अतिथि फिल्म अभिनेता राहुल राय ने दीप प्रज्ज्वलित कर जेस्ट की शुरुआत की। इसके बाद पंजाबी भंगड़े पर प्रतिभागियों ने शानदार प्रस्तुति दी। फैशन शो, दक्षिण भारतीय नृत्य, लोक नृत्य, पश्चिम नृत्य, नाट्य रूपांतर तथा अन्य संगीतमय कार्यक्रमों से बच्चों ने समां बांध दिया। इस दौरान विभिन्न तरह की इंटर कालेज प्रतियोगिताएं भी हुईं। जेस्ट में छात्रों का उत्साह देखते ही बन रहा था। समारोह का समापन ‘म्यूजिकल स्टार नाइट के साथ शनिवार को होगा। इसमें प्रसिद्ध गायिका आस्था गिल अपनी स्वरलहरियों से समां बांधेंगी। लिंग्याज विद्यापीठ के चांसलर डा. पिचेश्वर गड्डे के अनुसार दो दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में लिंग्याज ग्रुप के अलावा अन्य कालेजों के भी छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं।

न्यूज़ 21 टीवी के संपादक विनोद वैष्णव की लिंग्याज यूनिवर्सिटी में आये फिल्म अभिनेता राहुल रॉय से खास बातचीत में कहा ऐसे युवाओं का निर्माण करें जो देश व समाज में सहभागिता निभा सकें: राय

फिल्म अभिनेता राहुल राय ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और इन्हें संस्कारित करना समाज के बाद शिक्षक वर्ग की जिम्मेदारी है। इसलिए ऐसे शिक्षित युवाओं का निर्माण करें जो देश व समाज में अपनी सहभागिता ईमानदारी से निभा सकें। लिंग्याज विद्यापीठ में आयोजित कार्यक्रम में पत्रकारों से राय ने कहा कि माता-पिता व गुरुजनों का सम्मान तथा आज्ञा पालन ही सबसे बड़ा ईश्वरीय वरदान है। उन्होंने कहा कि जिंदगी में ऐसे कार्य करने चाहिए जिन्हें लोग और समाज याद रखे और हर पल को हमें खुशी के साथ बिताना चाहिए।

Posted by: | Posted on: November 4, 2019

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने संभाला पदभार

चंडीगढ़ (विनोद वैष्णव ) |। हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को चंडीगढ़ स्थित सचिवालय में अपना पदभार ग्रहण कर लिया। दुष्यंत चौटाला आज करीब दोपहर एक बजे हरियाणा सचिवालय पहुंचे और पांचवें फ्लोर स्थित कार्यालय में अपना कार्यभार संभाला | मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दुष्यंत चौटाला को पदभार ग्रहण करवाया और शुभकामनाएं दी। दुष्यंत चौटाला ने मुख्यमंत्री को लड्डू खिलाकर उनका मुंह मीठा करवाया। इस अवसर पर जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डॉ. केसी बांगड़ आदि मौजूद थे।इससे पूर्व पार्टी प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दिशा में सरकार ने काम करना शुरू कर दिया है। हरियाणा में निजी व सरकारी नौकरियों में हरियाणा के युवाओं की 75 प्रतिशत भागेदारी सुनिश्चित की जाएगी। इस विषय में सरकार जल्द ही बिल लाने जा रही है।डिप्टी सीएम दुष्यंत ने बताया कि भाजपा-जेजेपी गठबंधन सरकार आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, उत्तराखंड, हिमाचल, महाराष्ट्र, गुजरात में लागू बिल का अध्ययन कर रही है। उन्होंने बताया कि गठबंधन सरकार एक सर्वश्रेष्ठ बिल लाएगी जिसके तहत हरियाणा मूल निवासियों को हर रोजगार में 75 प्रतिशत रोजगार का अधिकार सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हरियाणा को प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए हर दिशा व हर क्षेत्र में बेहतर काम करेगी।

Posted by: | Posted on: November 4, 2019

पूर्व मुख्यमंत्री के विधायक दल का नेता बनने पर लखन सिंगला ने दी बधाई

फरीदाबाद /दिल्ली (विनोद वैष्णव ) | कांग्रेस हाईकमान द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा को विधायक दल का नेता एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर कांग्रेसियों में एक नए जोश का संचार हुआ है। इसी कड़ी में आज फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी लखन कुमार सिंगला ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के दिल्ली स्थित निवास पर जाकर फूलों का गुलदस्ता भेंट करते हुए उनका मुंह मीठा कराते हुए उन्हें बधाई दी। इस दौरान श्री हुड्डा ने भी लखन सिंगला के साथ-साथ उनके साथ आए सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चुनाव में जी तोड़ मेहनत करने पर उनका मुंह मीठा कराते हुए उनकी हौंसला अफजाई की। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ‘सोनिया गांधी जिंदाबाद’ ‘राहुल गांधी जिंदाबाद’ ‘भूपेंद्र हुड्डा जिंदाबाद’ ‘कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद’ के गगनचुंबी नारे लगाकर पूरे माहौल को कांग्रेसमय कर दिया है। उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि विधानसभा चुनावों में भाजपा का 75 पार का नारा पूरी तरह से जनता ने नकार दिया और भाजपा को उसकी जमीनी हकीकत दिखाने का काम किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि भले ही प्रदेश मेें कांग्रेस पार्टी सरकार बनाने से चूक गई हो, लेकिन कांग्रेस पार्टी मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाते हुए जनता के हक-हकूक की आवाज को बुलंद करने का काम करेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि निराश होने की जरुरत नहीं है बल्कि कार्यकर्ता भाजपा सरकार की कार्यशैली पर पैनी नजर रखकर जनता के हकों के लिए संघर्ष करें। श्री हुड्डा ने कांग्रेसी नेता लखन सिंगला द्वारा 44 हजार वोट हासिल करने पर उनकी पीठ थपथपाते हुए कहा कि उन्होंने इस चुनाव को पूरी ताकत से साथ लड़ा, जनता ने उन्हें असीम समर्थन दिया है, इसके लिए वह जनता के बीच रहकर उनकी आवाज बनने का काम करें। इस अवसर पर कांग्रेसी नेता लखन सिंगला ने श्री हुड्डा को विश्वास दिलाया कि फरीदाबाद में एक-एक कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का डटकर विरोध करेगा और इन पांच सालों के दौरान जनता की आवाज बनकर भाजपा सरकार को नींद से जगाने का काम करेगा। इस मौके पर पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री रेनू चौहान, आरडी वर्मा, कुंवर बालू सिंह अधिवक्ता, बालकिशन वशिष्ठ पूर्व चेयरमैन, संदीप वर्मा, आकाश सैनी, सोताश गुर्जर, सतीश ठाकुर, कर्मबीर खटाना, गोबिंद कौशिक, टीकाराम, संजय शर्मा सीही, विरेंद्र शर्मा प्रधान सेक्टर-8, गयालाल गुप्ता, कपिल गुप्ता, मोंटू सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: November 4, 2019

धीरज नगर में धूमधाम से छठ पूजा मनाई गई :-प्रियंका शर्मा

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | धीरज नगर में धूमधाम से छठ पूजा मनाई गई, जिसमें स्वच्छता और सामाजिक एकता को विशेष तौर पे पूजा में दर्शाया गया। पूजा समिति के सदस्यों ने मिलकर विशेष तौर पे छठ घाट की सफाई की,, डीडीसी स्कूल की प्रिंसिपल और छठ पूजा समिति की विशिष्ट कार्यकारिणी सदस्य प्रियंका शर्मा ने महिला मण्डली के साथ मिलकर समग्र घाट पर रंगोली बनाई तथा साज सज्जा में विशेष भागीदारी निभाई।
इस अवसर पर छठ पूजा समिति के मुख्य कार्यकारिणी सदस्य राकेश शर्मा जी ,नीरज झा ,अरविंद गुप्ता, सतीश झा,राजेश झा,गुड्डू खान,मिंटू झा ने मिलकर सांस्कृतिक कार्यक्रम और बच्चो को प्रोत्साहित करने का कार्यक्रम संपादन किया,वही समिति के ही सदस्य राजीव रंजन ने नवरतन खिचड़ी बनाकर सामूहिक भोज और समेकित संस्कृति को आगे बढ़ाने की कोशिश की।समस्त पर्वैतियों और छठ श्रद्धालुओं के लिए आस्था और सेवा का भाव रखने वाले छठ सेवा समिति के ही सदस्य राकेश जी ने दूसरे दिन के अर्घ्य में आने वाले समस्त श्रद्धालुओं को चाय पिलाई । प्रियंका शर्मा ने हुई बातचीत में बताया कि छठ पूजा के पहली अर्घ्य से दूसरी अर्घ्य तक का हर क्रम हमे हमारे जीवन के हर नकारात्मक से सकारात्मक बदलाव की ओर बढ़ता हर पहलू, जीत के साथ हार वाले क्षणों में आशा की किरण जगाता ,ये छठ हमें बहुत कुछ सीखा जाता है।इसलिए हम हमेशा अपने जीवन के अस्त और उदय होते हुए हर पल का स्वागत करें और अपने अंत समय तक आशा की किरण जगा के रखें।