लिंग्याज विद्यापीठ के दो दिवसीय वार्षिक कार्यक्रम ‘जेस्ट-2019’ जज्बा का आगाज का उद्घाटन में फिल्म अभिनेता राहुल रॉय पहुंचे

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )| लिंग्याज विद्यापीठ में शुक्रवार को दो दिवसीय वार्षिक कार्यक्रम ‘जेस्ट-2019’ जज्बा का आगाज हुआ। मुख्य अतिथि फिल्म अभिनेता राहुल राय ने दीप प्रज्ज्वलित कर जेस्ट की शुरुआत की। इसके बाद पंजाबी भंगड़े पर प्रतिभागियों ने शानदार प्रस्तुति दी। फैशन शो, दक्षिण भारतीय नृत्य, लोक नृत्य, पश्चिम नृत्य, नाट्य रूपांतर तथा अन्य संगीतमय कार्यक्रमों से बच्चों ने समां बांध दिया। इस दौरान विभिन्न तरह की इंटर कालेज प्रतियोगिताएं भी हुईं। जेस्ट में छात्रों का उत्साह देखते ही बन रहा था। समारोह का समापन ‘म्यूजिकल स्टार नाइट के साथ शनिवार को होगा। इसमें प्रसिद्ध गायिका आस्था गिल अपनी स्वरलहरियों से समां बांधेंगी। लिंग्याज विद्यापीठ के चांसलर डा. पिचेश्वर गड्डे के अनुसार दो दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में लिंग्याज ग्रुप के अलावा अन्य कालेजों के भी छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं।

न्यूज़ 21 टीवी के संपादक विनोद वैष्णव की लिंग्याज यूनिवर्सिटी में आये फिल्म अभिनेता राहुल रॉय से खास बातचीत में कहा ऐसे युवाओं का निर्माण करें जो देश व समाज में सहभागिता निभा सकें: राय

फिल्म अभिनेता राहुल राय ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और इन्हें संस्कारित करना समाज के बाद शिक्षक वर्ग की जिम्मेदारी है। इसलिए ऐसे शिक्षित युवाओं का निर्माण करें जो देश व समाज में अपनी सहभागिता ईमानदारी से निभा सकें। लिंग्याज विद्यापीठ में आयोजित कार्यक्रम में पत्रकारों से राय ने कहा कि माता-पिता व गुरुजनों का सम्मान तथा आज्ञा पालन ही सबसे बड़ा ईश्वरीय वरदान है। उन्होंने कहा कि जिंदगी में ऐसे कार्य करने चाहिए जिन्हें लोग और समाज याद रखे और हर पल को हमें खुशी के साथ बिताना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *