फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | कुन्दन ग्रीन वैली स्कूल की छात्रा शिखा नरवाल ने 14वीं एशियाई चैम्पियनशिप में पिस्टल शुटिंग गेम्स में टीम स्पर्धा में गोल्ड एवम् एकल में सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता कतर देश के दोहा शहर में आयोजित कि गई थी। शिखा नरवाल कुंदन ग्रीन वैली स्कूल मे कक्षा 9वीं की छात्रा है । शिखा नरवाल इससे पहले भी राष्ट्रीय पदक जीत चुकीं है । स्कूल प्रशासन ने शिखा नरवाल का स्वागत करते हुए एक भव्य रैली का आयोजन किया जिसमे शिखा नरवाल का रोड शो बल्लबगढ़ मैन बाजार से लेकर कुंदन ग्रीन वैली स्कूल तक किया। शिखा की इस सफलता पर स्कूल मे हर्ष एवं उल्लास का माहोल है , स्कूल पहुँचने पर शिखा का भव्य तरीके से स्वागत हुआ । ढोल एवं नगाड़ो की थाप पर सभी ने शिखा नरवाल की जीत का जश्न मनाया । इस मोके पर स्कूल के चेयरमैन भारत भूषण शर्मा ने शिखा नरवाल के माता-पिता एवम् उनके साथ आये सगे सम्बधियों को फूल माला पहनाकर सभी को सम्मानित किया एवम् मिठाई खिलाकर मुँह मिठा करवाया। शिखा को अपनी शुभ-कामनायें देते हुए उनका उत्साह बढ़ाया और उनको बधाइयाँ दी। इस सफलता के पीछे उन्होंने शिखा की लगन , दृढ़ निश्चय और सभी की म्हणत को सराहा । उन्होने आगे बाताया की शिखा हमारे विद्यालय का चमकता सितारा है उन्होंने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा की शिखा ने हमारे विद्यालय का हरियाणा राज्य का ही नहीं अपितु पुरे भारत देश का नाम रोशन किया है। शर्मा जी ने बताया हमारे स्कूल की बेटीयाँ भी खेलकूद में आगे आ रहीं है। जोकि एक अच्छे देश एवम् समाज होने का संकेत है। स्कूल प्रशासन ने शिखा नरवाल का स्वागत करते हुए एक भव्य रैली का आयोजन किया जिसमे शिखा नरवाल का रोड शो बल्लबगढ़ मैन बाजार से लेकर कुंदन कोलोनी तक किया । ताकि शिखा नरवाल की उपलब्धियों से प्रोत्साहित होकर और भी छात्र एवम् छात्रा देश का नाम रोशन कर सके और अपना उज्जवल भविष्य बना सके । इस सफलता के मुकाम के पीछे स्कूल ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। स्कूल के समस्त बच्चे एवं स्टाफ इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है । आगे स्कूल की उपनिर्देशिका कमल अरोडा ने शिखा को बधाई देते हुए फूल मालाओ और मिठाई खिला कर स्वागत किया। और स्कूल के अन्य बच्चों में मिठाई वितरण की। अंततः कहा की हर बच्चे में छुपी हुई प्रतिभा होती है आवश्यकता है उस प्रतिभा को उभारने की है एवं उस पर कार्य करने की है । और इस काम को कुंदन ग्रीन वैली स्कूल भली भाँति निभा रहा है ।
Related Posts
फ़िल्म गोल्ड की शूटिंग पूरी होने पर टीम ने मनाया जश्न
Vinod Vaishnav | फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने टीम के साथ अपनी अगली फ़िल्म गोल्ड की शूट खत्म होने…
डी डेवलॅपमेंट इंजिनियर लिमिटेड के द्वारा आज छत्रपति स्पोर्ट्स अकादमी सेक्टर 63 मे डी प्रीमियर लीग क्रिकेट मेच का आयोजन किया
फरीदाबाद ( रूबी सिंह ) | डी डेवलॅपमेंट इंजिनियर लिमिटेड के द्वारा आज छत्रपति स्पोर्ट्स अकादमी सेक्टर 63 मे डी…
राजकीय माध्यमिक विद्यालय मंझावली के छात्र-छात्राएं गांव के पास ही बाल कल्याण पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में निर्धारितखेलो के लिए गए
फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )|राजकीय माध्यमिक विद्यालय मंझावली के छात्र-छात्राएं गांव के पास ही प्राइवेट स्कूल (बाल कल्याण पब्लिक सीनियर…