पलवल (विनोद वैष्णव ) | एमवीएन विश्वविद्यालय के तत्वाधान से गांव गुधराना के राजकीय स्कूल मे विश्व मधुमेह दिवस के उपलक्ष्य में मुफ्त जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार की जांच रक्त शर्करा जांच, रक्तचाप, रुधिर वर्णिका जांच, शरीर द्रव्यमान सूचकांक इत्यादि को किया गया| विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ० जे०वी० देसाई ने कहा कि प्रतिवर्ष 14 नवंबर को विश्व मधुमेह दिवस के रूप में मनाया जाता है जिसकी शुरुआत 1991 में पहली बार विश्व स्वास्थ्य संगठन ने की थी| उन्होंने बताया कि यह प्रतिवर्ष 14 नवंबर को ही मनाया जाता है क्योंकि फ्रेडरिक बैटिग जिन्होंने इंसुलिन की खोज की उनका जन्म भी 14 नवंबर को ही हुआ था| विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ० राजीव रतन ने बताया कि विश्वविद्यालय इस प्रकार के सामाजिक कार्यों को विभिन्न गांवों में लोगों की भलाई के लिए कराता रहता है! फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० तरुण विरमानी ने बताया कि मधुमेह एक प्रकार की बीमारी है जिसमें रक्त शर्करा का स्तर उच्च रहता है और जिस के लक्षण अधिक प्यास लगना, अधिक पेशाब आना, अधिक नींद आना, अधिक भूख लगना एवं किसी घाव को भरने में अधिक समय लगना इत्यादि है| उन्होंने इसके लिए कुछ घरेलू उपचार भी बताए| इस शिविर में लगभग 253 विद्यार्थियों एवं गांव के लोगों की जांच की गई और गांव के लोगों ने इस प्रकार के शिविर भविष्य में लगाते रहने के लिए आग्रह भी किया| विश्वविद्यालय के प्रबंधक ने स्कूल के प्रधानाचार्य श्री सतवीर सिंह, सह अध्यापक नरेश कुमार, अतर सिंह धनकड़ और गांव के सरपंच डॉ० राकेश बघेल का धन्यवाद किया|इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एमवीएन विश्वविद्यालय के शिक्षकगण डा0 राहुल वाष्र्णेय, साहिल शर्मा, अश्वनी शर्मा, विनोद शर्मा, गिरीश मित्तल जी ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया।
Related Posts
हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड फरीदाबाद की सलाहकार समिति की बैठक में सदस्य एवं जजपा नेता मनोज गोयल ने कहा की व्यापारीयो को समस्या नहीं आने दी जायेगी
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | जिला एम एस एम ई . केंद्र फरीदाबाद की अध्यक्षता में हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड…
जयपुरियर विद्यालय में गुरू पूर्णिमा पर्व का आयोजन किया गया :-रेखा साहा
नवी मुंबई (रूबी ) | गुरू का हम सभी के जीवन में बहुत महत्व है। गुरू पूर्णिमा का पर्व आषाढ…