Monday, January 27th, 2020

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: January 27, 2020

भारती ग्लोबल एजुकेशन सोसायटी में आज गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )। जीवन नगर नहरपार स्थित भारती ग्लोबल एजुकेशन सोसायटी में आज गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में सोमप्रकाश चैरीटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष सचिन शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सोसायटी के चेयरमैन दुष्यंत सैनी उपस्थित थे। कार्यक्रम के सफल संचालन में सोसायटी के सदस्यों नीरज कुमार, नगमा, किरण, शिल्पी, आरती, सरिता, वर्षा, सुनंदा का सराहनीय योगदान रहा।इस अवसर पर सोसायटी के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें देशभक्ति से ओतप्रोत गीत, कविता के साथ-साथ नृत्य का भी आयोजन किया गया। बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मुख्यातिथि द्वारा पारितोषिक भी वितरित किया गया।वहीं इस मौके पर मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथि सचिन शर्मा व दुष्यंत सैनी ने समारोह में उपस्थित बच्चों व उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और गणतंत्र का अर्थ है गणें यानी मानव के लिय बनाया गया तंत्र। इसमें सरकार व प्रशासनिक अधिकारी गणतंत्र के मुताबिक ही अपनी सेवाओं से समाज को ऊपर उठाने के लिए संघर्षरत रहते हैं।

Posted by: | Posted on: January 27, 2020

टैगोर पब्लिक स्कूल पलवल में 71वें गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन हुआ

पलवल(विनोद वैष्णव ) |सैक्टर-2 पलवल स्थित टैगोर पब्लिक स्कूल में विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी 71वें गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन किया गया। समारोह की परम्परा को निभाते हुए प्रधानाचार्या कपिला इंदु ने ध्वजारोहण के साथ समारोह का शुभांरभ किया। विद्यालय के होनहार छात्र मयंक चैहान ने पूर्ण उत्साह तथा अनूठे अंदाज में कमांड देते हुए परेड निकाली। प्रधानाचार्या ने मयंक चैहान को सम्मानित किया तथा अपने प्रेरणादायक वचनों से छात्रों को संबोधित किया।समारोह में नन्हें कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए राजस्थान, असम तथा हरियाणवी नृत्यों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। किशोर विद्यार्थियों ने दिल को छूने वाले देशभक्ति के गीतों से समां बाँध दिया। समकालीन शैली में देशभक्ति के गीतों पर नृत्य ने वातावरण को उल्लास से भर दिया।छात्रों को गणतंत्र दिवस से संबंधित महत्त्वपूर्ण तथ्यों से अवगत कराने के लिए एक अनूठी प्रस्तुति दिखाई गई। इसके द्वारा छात्रों ने संविधान के बनने की प्रक्रिया तथा गणतंत्र से संबंधित विभिन्न तथ्यों को समझा।स्कूल की निदेशिका मनोरमा अरोड़ा एवं प्रशासिका नीलम गाँधी ने छात्रों और उनके परिवारों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी एवं छात्रों को देश पर गर्व करने तथा देश को गौरवान्वित करने के लिए प्रेरित किया। राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ।

Posted by: | Posted on: January 27, 2020

स्लम के बच्चों के साथ युवा कांग्रेसी नेता गौरव चौधरी ने गणतंत्र दिवस मनाया

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव |नया सवेरा वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसायटी द्वारा स्लम बस्तियों रह रहे बच्चों को फरीदाबाद के सेक्टर-12 स्थित टाउन पार्क में पिकनिक पर ले जाया गया। जहां बच्चों को झूले पर बैठाया, गेम्स खिलाई गई तथा साथ ही सभी को खाने के लिए अच्छे-अच्छे व्यंजन दिए गए।स्लम बस्तियों के बच्चों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचे युवा कांग्रेसी नेता गौरव चौधरी ने कहा कि आप बच्चे ही इस देश का आने वाले भविष्य हो, आप सभी मन लगा कर पढ़ाई करो एवं अपने माता-पिता व देश की सेवा करने का प्रण लों । चौधरी ने कहा कि बच्चे मन के सच्चे होते है और बच्चो में ईश्वर स्वयं वास करते हैं। साथ ही चौधरी ने संस्था की संस्थापक मोनिका तंवर एवं उनकी पूरी टीम को इस नेक कार्य को निरंतर रूप से करने के लिए बधाई दी एवं और कहा कि आप जो कार्य कर रहे हैं वो बहुत ही नेक एवं पुनीत कार्य है। आज की इस व्यस्थ जीवनशैली के बावजूद आप लोग इन गरीब एवं स्लम बस्तियों के बच्चों के लिए इतना कुछ कर रहे हैं। नया सवेरा वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसायटी संस्था शहर में निरंतर गरीब एवं स्लम बस्तियों के बच्चों को नि:शुल्क पढ़़ाने एवं उन्हें भविष्य में एक अच्छा इंसान बनने के लिए जागरूक एवं प्रेरित करने में लंबे समय से कार्यरत हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से मोनिका तंवर, कुसुम, ज्योति शर्मा, पूजा राठौर, सरिता, अनीता, चांदनी आदि उपस्थित रहे।