Tuesday, November 17th, 2020

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: November 17, 2020

आर्य केंद्रीय सभा एवं महर्षि दयानंद शिक्षण संस्थान के तत्वाधान में आर्य समाज नेहरू ग्राउंड में ऋषि निर्वाण दिवस मनाया गया

आर्य केंद्रीय सभा एवं महर्षि दयानंद शिक्षण संस्थान के तत्वाधान में आर्य समाज नेहरू ग्राउंड में ऋषि निर्वाण दिवस मनाया गया

फरीदाबाद (दीपक शर्मा /बिजेंदर सिंह )।आर्य समाज नेहरू ग्राउंड, आर्य केंद्रीय सभा एवं महर्षि दयानंद शिक्षण संस्थान के तत्वाधान में आर्य समाज नेहरू ग्राउंड में ऋषि निर्वाण दिवस मनाया गया lकार्यक्रम का संचालन आर्य केंद्रीय सभा के मंत्री कर्मचन्द शास्त्री ने किया lइस अवसर पर मुख्य वक़्ता आर्य वीर दल के सेनापति आचार्य देवव्रत ने अपने विचार प्रकट किए lइस अवसर पर ऋषि के जीवन पर गुरुकुल इंद्रप्रस्थ से आए हुए आचार्य ऋषि पाल ने प्रकाश डाला l कार्यक्रम के अंत में महर्षि दयानंद शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष आनंद मेहता ने आए हुए अतिथि को दिवाली की शुभकामनाएं दी एवं आभार प्रकट किया l कार्यक्रम के समापन पर शिव कुमार टुटेजा जी ने अतिथियों का धन्यवाद दिया l

Posted by: | Posted on: November 17, 2020

राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में मनाया गया दीपावली उत्सव

राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में मनाया गया दीपावली उत्सव

फरीदाबाद (एस पी सिंह /ब्रजेश भदौरिया )।राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद के प्रांगण में भारतीय संस्कृति व गौरव परम्परा का प्रतीक दीवाली त्यौहार पर “दीवाली हाट” उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हरियाणा राज्य महिला आयोग की कार्यवाहक अध्यक्ष प्रीति भारद्वाज दलाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि त्यौहार हमारी जीवन की खुशियों का अहम हिस्सा हैं। जो हमें जीवन में नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने का उत्साह व प्रेरणा देते हैं। युवाओं को त्योहारों के अवसर पर अपने अंदर छिपी प्रतिभाओं को इसी प्रकार प्रतिभाओं के मंचो पर लाकर अपनी प्रतिभा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते रहना चाहिए।उन्होंने अपनी ओर से युवाओं को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए उनके उत्साह वर्धन किया और युवा शक्ति का आह्वान किया कि वे समाज के नवनिर्माण में इसी प्रकार अपनी महती भूमिका का निर्वाह करते रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम.के. गुप्ता ने अतिथि के कार्यक्रम में पहुँचने पर स्वागत किया। महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्या वी.के. शर्मा, डॉ. प्रीता कौशिक विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे। प्राचार्य डॉ. एम.के. गुप्ता ने इस हाट महोत्सव के माध्यम से छात्रों को आत्मनिर्भर बनने और व्यापार के क्षेत्र में नई संभावनाएं खोजने के लिये राह बनाने का सन्देश दिया और कई हज़ार युवाओं के प्रतिनिधि होने के नाते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की आत्मनिर्भर भारत की योजना को साकार रुप दिया। दीवाली हाट मेले के पारितोषिक वितरण से पूर्व अतिथियों द्वारा सभी स्टॉल का अवलोकन व छात्रों के मेहनत और निष्ठा की तारीफ करते हुए छात्रों का मनोबल बढाया।महाविद्यालय के सभी स्टाफ सदस्य व छात्रों ने कोरोना महामारी में दो गज दूरी का पालन करते हुए आन्नद व उत्साह के साथ दीवाली हाट मेले का आनंद लिया। इस मौके पर विद्यार्थियों के प्रोत्साहन के लिये पारितोषिक वितरित किये प्रथम पुरस्कार-मिठाई स्टॉल, द्वितीय पुरस्कार-होटरीकल्चर, तृतीय पुरस्कार-खादी कुरते निकाले गए और प्राचार्या डॉ. एम.के. गुप्ता, डॉ. प्रीता कौशिक, डॉ. सविता डूडेजा, डॉ. नरेंद्र, डॉ. राजपाल, डॉ. रुचिरा खुल्लर, डॉ. तरुण, डॉ. अरुण, प्रॉमिला, काजल ने विद्यार्थियों को बधाई दी। इस दीवाली हाट को सफल बनाने में डॉ. वीना, डॉ. विमल, डॉ. विशाल, डॉ. दुर्गेश शर्मा, डॉ. विशाल सिंह, डॉ. राजेन्द्र, सीता डागर, राजपाल ने विशेष भूमिका निभाई और विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों को सहयोग सर्वोपरि रहा। कुशल संचालन डॉ. प्रतिभा चौहान ने किया।

Posted by: | Posted on: November 17, 2020

विधायक प्रवीण डागर ने हरियाणा रोडवेज बस को झंडी दिखा रवाना किया

विधायक प्रवीण डागर ने हरियाणा रोडवेज बस को झंडी दिखा रवाना किया

पलवल(योगेश शर्मा /बबलू)।पलवल 16 नवंबर। हथीन के विधायक प्रवीण डागर ने सोमवार को गांव मंडकोला में हरियाणा रोडवेज की एक बस जो सुबह मंडकोला से सोहना व वाया इंद्री, व वापिस मंडकोला, हथीन, गहलब कौंडल, मानपुर वाया बहीन होडल के लिए हरी झंडी दिखाई । उन्होंने बताया कि यह बस सुबह 6:30 बजे मंडकोला से सोहना व वापिस होडल के लिए रोजाना चलेगी तथा पलवल से नूंह वाया मंडकोला एक अतिरिक्त बस का संचालन भी किया गया है।उन्होंने कहा कि इन दोनों बसों के संचालन से पलवल से नूंह, हथीन व आस पास के गांवों के आमजन व कर्मचारियों को सोहना, गुरुग्राम व अन्य जिलों में जाने आने में सुविधा होगी। हथीन क्षेत्र में परिवहन सुविधाओं का कोई अभाव नहीं होने दिया जाएगा प्रत्येक गांव के लिए परिवहन की कनेक्टिविटी को ध्यान में रखते हुए परिवहन सुविधाएं उपलब्ध कराने की सरकार की कोशिश रहेगी।इस अवसर पर विधायक ने कहा कि कि हरियाणा रोडवेज पूरे भारतवर्ष में आवागमन का सबसे अच्छा साधन है जो हरियाणा प्रदेश के साथ-साथ प्रदेश से लगते हुए राज्य उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में भी निरंतर सेवा दे रही है।इस अवसर पर ग्रामीणों ने विधायक प्रवीण डागर व जीएम रोडवेज एनके गर्ग जी का दोनों बसों के संचालन पर धन्यवाद किया। इस मौके पर जी.एम. रोडवेज पलवल एन.के. गर्ग, डी.आई. रोडवेज पलवल डिपो मांगेराम चालक, पूर्व सरपंच वीर सिंह ग्राम मंडकोला, सरपंच प्रतिनिधि देवी सिंह, प्रताप सरपंच मंडोरी, नरेंद्र सरपंच गांव बिचपुरी, करतार डागर, मुकेश डागर एडवोकेट, नेपाल डागर, नरेश डागर, महेंद्र महाशय जी, आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: November 17, 2020

पलवल के धार्मिक स्थलों में कोविड से बचाव के लिए संदेश दिए

पलवल के धार्मिक स्थलों में कोविड से बचाव के लिए संदेश दिए

लवल(योगेश शर्मा /बबलू)।उपायुक्त नरेश नरवाल के मार्गदर्शन में जिला आयुष विभाग पलवल में कोविड से बचाव के लिए जनसामान्य में संदेश प्रसारित किए जा रहे हैं। जिला आयुष अधिकारी डॉ जसवीर अहलावत ने बताया कि नगर परिषद् पलवल की कूड़ा उठाने वाली गाडिय़ों के माध्यम से कोविड़ से बचाव के संदेशों से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। यह संदेश 18 नवंबर तक लगातार लोगों में प्रसारित किए जाएंगे।उन्होंने बताया कि जिला के मंदिर,गुरुद्वारों व मस्जिद के माध्यम से लोगों में कोविड़ बचाव की अपील की जा रही हैं। पलवल में लक्ष्मीनारायण मंदिर,जंगेश्वर मंदिर,खोटा मंदिर,गुरुद्वारा सिंह सभा व हथीन क्षेत्र की कई मस्जिदों में कोविड़ से बचाव के संदेश माइक द्वारा दिए जा रहे हैं।डॉ सुनील तथा डॉ राजकुमार ने पुलिस लाइन में आयुर्वेदिक दवा वितरित की शहर के प्रमुख स्थानों पर जागरूकता होर्डिंग भी लगाए गए हैं। जिला आयुष अधिकारी डॉ जसवीर अहलावत ने अपील की सभी लोग सरकार द्वारा बताएं गए तीन महत्वपूर्ण दिश निर्देशों का पालन करें,आपस में दो गज की दूरी बना कर रखे। मुंह को कपड़े या मास्क से ढके। साफ सफाई का ध्यान रखें। साथ ही दिनचर्या में योग का शामिल करें,तुलसी,अदरक,लहसुन,आमला व गर्म पानी का सेवन करें।