फरीदाबाद (दीपक शर्मा /बिजेंदर सिंह )।आर्य समाज नेहरू ग्राउंड, आर्य केंद्रीय सभा एवं महर्षि दयानंद शिक्षण संस्थान के तत्वाधान में आर्य समाज नेहरू ग्राउंड में ऋषि निर्वाण दिवस मनाया गया lकार्यक्रम का संचालन आर्य केंद्रीय सभा के मंत्री कर्मचन्द शास्त्री ने किया lइस अवसर पर मुख्य वक़्ता आर्य वीर दल के सेनापति आचार्य देवव्रत ने अपने विचार प्रकट किए lइस अवसर पर ऋषि के जीवन पर गुरुकुल इंद्रप्रस्थ से आए हुए आचार्य ऋषि पाल ने प्रकाश डाला l कार्यक्रम के अंत में महर्षि दयानंद शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष आनंद मेहता ने आए हुए अतिथि को दिवाली की शुभकामनाएं दी एवं आभार प्रकट किया l कार्यक्रम के समापन पर शिव कुमार टुटेजा जी ने अतिथियों का धन्यवाद दिया l
आर्य केंद्रीय सभा एवं महर्षि दयानंद शिक्षण संस्थान के तत्वाधान में आर्य समाज नेहरू ग्राउंड में ऋषि निर्वाण दिवस मनाया गया
